*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

राजकीय महाविद्यालय कालका में विद्यार्थियों को दिलाई गई तंबाकू विरोधी शपथ

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या  कामना के कुशल नेतृत्व में तंबाकू नियंत्रण समिति द्वारा विद्यार्थियों को तंबाकू विरोधी शपथ दिलाई गई । विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की तंबाकू का सेवन ना खुद करेंगे ना अपने जानने वालों को करने देंगे। सभी विद्यार्थियों ने एक स्वर में यह शपथ ली। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि फेफड़ों के कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू को ही माना जाता है। इसमें मौजूद केमिकल  दिल की दर बढ़ाने और पूरे शरीर में रक्त वाहिकाओं को कसकर हृदय रोग या स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा देते है। मजबूत इच्छाशक्ति से इस बुरी आदत से बचा जा सकता है। यह कार्यक्रम तंबाकू नियंत्रण समिति के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉक्टर गीता प्रोफेसर नीतू चौधरी और प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा पठन कौशल की कार्यशाला आयोजित

For Detailed

पंचकूला मार्च 18: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में साहित्यिक क्लब शब्द शिल्प द्वारा आयोजित कार्यशाला के द्वितीय दिवस अंग्रेजी और पंजाबी भाषा के गद्य और काव्य की पठन कौशल की बारीकियां विद्यार्थियों को समझाई गयी। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पठन कौशलों का शिक्षण भाषा सीखने का एक महत्वपूर्ण पहलू है। वाचन की जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यकता होती है। वाचन कौशल ज्ञान उपार्जन का साधन है। सामाजिक कुशलता के लिए पठन कौशल का विशेष महत्व है।वाचन की कला में कुशल व्यक्ति महान वक्ता बन सकता है ।मौखिक तथा लिखित अभिव्यक्ति के विकास के लिए पठन कौशल आवश्यक है। प्रस्तुत कार्यशाला में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर डॉ गीतांजलि, डॉक्टर पूजा सिंगल, डॉक्टर यशवीर और पंजाबी विभाग के प्रोफेसर जगपाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों को पठन कौशल का ज्ञान दिया गया।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल स्वछता सहयोग संगठन द्वारा सोसियोलॉजिस्ट की  एक दिवसीय प्रशिक्षण  कार्यशाला का किया गया  आयोजन

जल जीवन मिशन  को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की अहम  भूमिका- निदेशक  श्री राजीव बातिश

For Detailed

पंचकूला  18 मार्च : हरियाणा  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता एवं जल स्वछता सहयोग संगठन के निदेशक श्री राजीव बातिश की अध्यक्षता में सेक्टर 3 स्थित एक निजी होटल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नवनियुक्त  आई एस ऐ ( इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसीज़ ) के तहत लगे सोसियोलॉजिस्ट के प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के आरम्भ में पंचकूला जिला के जिला  सलाहकार आरजु  चौधरी ने  निदेशक  श्री राजीव बातिश  का बुके देकर स्वागत किया ।इस अवसर पर  जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग पंचकूला के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर,  वासो कार्यकारी अभियंता संकेत शर्मा, लक्ष्मी कांत भाटिया, प्रतिभा चौधरी, सीनियर लैब कैमिस्ट अमित राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 श्री राजीव बातिश  ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना को आमजन तक पहुंचाने में आईएसए और वासो की  अहम भूमिका है। दोनों को सामूहिक प्रयास करके जल जीवन मिशन  की कामयाबी सुनिश्चित करनी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन को सफल बनाने और देश में सबसे पहले जल जीवन मिशन के दिये लक्ष्य को इस वर्ष हासिल करना है। उन्होंने आईएसए को विभाग से जोड़कर लगन और मेहनत से कार्य करने और इस लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान किया ।
 इस कार्यशाला में ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) बरवाला नरेंद्र मौदगिल सहित कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, पानीपत के सभी जिला सलाहकार व ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर (बी आर सी) ने भाग लिया।  राज्य मुख्यालय से  राज्य सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत भाटिया ,श्री राजू नायर, श्री कामेश् शर्मा ने अपने संबोधन में  प्रतिभागियों को पूरी तन्मयता एवं उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया । आज की इस कार्यशाला को सफल बनाने में मुख्य रूप से पंचकूला टीम की विशेष भागीदारी रही । 

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा ब्रिगेड अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरंभ

For Detailed

पंचकूला 17 मार्च :- रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़कर ही आज का युवा वर्ग प्राकृतिक आपदा में समाज की सेवा कर सकता है और यह तभी संभव है जब रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा समय-समय पर लगाए जा रहे हैं विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण शिविर में युवा वर्ग भाग ले।
यह उदगार सेंट जॉन एंबुलेंस दिल्ली ब्रिगेड के आयुक्त आर. के खेर ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में बने लक्ष्मी भवन में सेंट जॉन एंबुलेंस हरियाणा राज्य शाखा द्वारा ब्रिगेड अधिकारी हेतु 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी वह मंच है जहां सभी वर्ग के लोग समान विचारधारा से जुड़कर राष्ट्र एवं समाज की सेवा करता है।
हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों के ब्रिगेड अधिकारियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस पर हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक संजीव धीमान ने सभी प्रतिभागियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने से सभी प्रतिभागियों में अनुशासन नजर आएगा इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के बारे में बताया ।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग के लिए आवेदकों को ircsfa.org पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा जिसके लिए उन्हें 1500 रुपए शुल्क के रूप में ऑनलाइन जमा कराने होंगे।
इस अवसर पर एनडी इंफोसिस से आए प्रतिनिधि द्वारा सभी जिला प्रशिक्षण अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं होम नर्सिंग पायलट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित ब्रिगेड अधिकारी प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रदेश के 19 जिलों के जिला प्रशिक्षण अधिकारियों सहित 85 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण सुपरवाइजर रमेश कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं आपस में परिचय करवाया गया।
इस पअवसर पर राष्ट्रीय शाखा के मास्टर ट्रेनर दर्शन भाटिया मीनू कौशल ईशान कौशिक डॉ सुनीता के अतिरिक्त रिसोर्स पर्सन टेकचंद सहायक चंद्रमोहन रणजीत एवं विजय कुमार विशेष उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

एफ एल एन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग हेतु सभी अधिकारीगणों हेतु कार्यशाला सम्पन्न

प्रभावी मॉनिटरिंग को मिलेगा बल

For Detailed

पंचकूला मार्च 17: विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारीगणों -जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य डाइट, उप जिला शिक्षा अधिकारी समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त बी आर सी, समस्त डाइट प्रवक्ता, ए पी सी हेतु कार्यशाला का आयोजनडाइट पंचकूला में किया गया जिसमें एल एल एफ, संपर्क फाउंडेशन के सहयोग से सभी मॉनिटर्स को निपुण हरियाणा एवं एफ एल मिशन का परिचय, लक्ष्य, कार्ययोजना एवं गुणवत्तापूर्ण मेंटोरिंग के गुर सिखाए गए |
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या मलिक, डाइट प्रधानाचार्य डॉ महा सिंह सिंधु ने सभी मॉनिटर्स को गुणवत्ता पूर्ण मॉनिटरिंग हेतु अभिप्रेरित किया व जिले में एफ एल एन प्रगति के लिए इस कार्यशाला के महत्व के विषय में बताया |
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि इसकार्यशाला से सभी मॉनिटर्स को जिले के विद्यालयों में एफ एल एन के बेहतरीन क्रियान्वयन को बल मिलेगा |
इस अवसर पर एल एल एफ से श्री अली, श्री हरीश, स्वामी, संपर्क फाउंडेशन से श्री दुर्गा प्रसाद,श्री सत्यदेव व श्री प्रमोद ने सभी अधिकारी गणों को प्रशिक्षण प्रदान किया |

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

आगजनी की घटना से निपटने के लिए की गई मॉक ड्रिल

For Detailed

पंचकूला मार्च 17: आग लगने की घटना से निपटने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से आईओएजीऐल, सिंगला फिलिंग स्टेशन सेक्टर 5, एमडीसी पंचकूला में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।
मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन के साथ साथ, स्वास्थ्य , अग्निशमन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने भाग लिया। जिला प्रशासन की और से नगराधीश श्री गौरव चौहान, और परियोजना अधिकारी (आपदा प्रबंधन) श्री सौरभ धीमान ओवरऑल इंचार्ज थे ।


मॉक ड्रिल के दौरान गैस रिसाव का परिदृश्य दिखाया गया जिसमें सीएनजी गैस के अधिक रिसाव के कारण विस्फोट होता है । पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन और अन्य लाइन विभागों के साथ मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । नगराधीश श्री गौरव चौहान द्वारा कमियों के साथ-साथ सकारात्मक बिंदुओं को इंगित किया गया। जिला प्रशासन पंचकूला, एनडीआरएफ की टीम और सभी लाइन विभागों के बीच एक अच्छा समन्वय देखा गया।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

-आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत-विजय दहिया

-100 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने वर्कशाॅप में लिया भाग

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव श्री विजय सिंह दहिया ने आज कौशल विकास और उद्यमिता निदेशालय हरियाणा और कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में आज सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में अपरेंटिस जागरूकता पर आयोजित वर्कशाप का परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया और कहा कि आज हमें छोटे और बड़े स्तर पर बच्चों को उद्यौगों की मांग के अनुसार तैयार करने की जरूरत है।
इस अवसर पर कौशल विकास एवं ओद्यौगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, भेल (भारतीय हैवी उद्यौग) की सहायक महाप्रबंधक दीपा वाजपेई, पंचकूला चैंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान अशोक सिंगला, आरएसडी की क्षेत्रीय निदेशक स्वाती सेठी, एएसआईएम के प्रधान विक्रम चैधरी ने अपने विचार सांझा किए।
श्री दहिया ने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान व व एचएसडीएम के विद्यार्थियों को नई मशीनरी की जानकारी देकर अपने उद्यौगों की मांग क के अनुसार ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं।
उन्हांेने कहा कि अप्रेंटिस वर्कशाॅप अंबाला व पंचकूला जिलो के सभी बच्चों के लिये उद्यौगों से जुड़ी मांग के अनुसार नये अनुभव लेने का एक प्लेटफार्म है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे कंपनियों के साथ जुड़कर और अनुभव प्राप्त करके ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तलाशें। उन्होंने उद्यौगों के प्रतिनिधियों से कहा कि आईटीआई के बच्चो को अपने बड़े व छोटे उद्योगों में नई आधुनिक व बड़ी मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों की मांग पर खरे उतर सकें। उन्होंने उद्यौगों से जुड़े प्रतिनिधियों से कहा कि वे हमें अपने उद्यौगों की मांग के अनुसार सूची बना कर दें ताकि हम बच्चों को मांग के अनुसार विशेष ट्रेनिंग करवांए और उद्यौगों से जुड़े हुए तकनीकी लोग हमारे ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों की ट्रेनिंग को चैक करें ताकि बच्चे उनकी मांग के अनुसार ट्रेन्ड हो सकें।
इस कार्यशाला में टरमिलनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी पंचकूला, एल ट्रस्ट पंचकूला, इंडिया सीकेटी, डिजाइन ऐयर, पंचकूला स्टड, कंफर्ट टैक्नोलाॅजी ब्लयू स्टेट, राजा गियर, लैबट्रोनिक, श्री राम ग्लासिज एण्ड प्लाईवुड, बैंक आॅफ बड़ोदा, स्टाईलान, सीएनसी प्रीसेशन, युनाईटेड गियर, रेमंड, स्काई व्यूह फैनेस्ट्रेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड हरियाणा कमिशन, सीएएस मोटर, टीडीएम प्लेसमेंट, आॅटो काॅल, ली एलीगेंश, अबाउट यू, अमरटैक्स व टीबीआरएल चंडीगढ इत्यादि लगभग 100 से अधिक कंपनियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 के प्रधानाचार्य श्री यशपाल ढांडा, बिटना स्थित कालका आईटीआई के प्रधानाचार्य मनदीप बेनीवाल, आईटीआई अंबाला के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सांगवान, पंचकूला उद्यौग ऐसोसिएशन के पूर्व प्रधान सीबी गोयल, तथा अन्य उद्यौगों के प्रतिनिधियों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

21 मार्च, 2023 को होगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 17 मार्च- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 21 मार्च, 2023 को सुबह 11.30 बजे अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पहली मंजिल, एससीओ नंबर-96, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 31 मार्च को जी-20 प्रतिनिधि मंडल के पंचकूला दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-पिंजौर के गांव चिक्कन पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा परंपरागत ढंग से किया जाएगा प्रतिनिधि मंडल का स्वागत

-प्रतिनिधि मंडल के सदस्य गांव में नैट हाउस, पोली हाउस और खेतों का करेंगे भ्रमण

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने 31 मार्च को जी-20 प्रतिनिधि मंडल के पंचकूला दौरे के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में बागवानी विभाग के निदेशक डाॅ. अर्जुन सिंह सैनी भी उपस्थित थे।


श्री माहवीर कौशिक ने बताया कि 31 मार्च को विभिन्न देशों के लगभग 180 प्रतिनिधि सर्वप्रथम पिंजौर के गांव चिक्कन का दौरा करेंगे और उसके पश्चात उनके लिए ऐतिहासिक यादविन्द्रा गार्डन में रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।


बागवानी विभाग के निदेशक डाॅ. अर्जुन सिंह सैनी ने बताया कि गांव चिक्कन पहुंचने पर प्रतिनिधि मंडल का किसानों और ग्रामीणों द्वारा परंपरागत ढंग से स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव में विभिन्न स्टाॅल लगाए जाएंगे जहां प्रतिनिधि मंडल के सदस्य किसानों से पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में अपनाइ जा रही कृषि पद्धति, आधुनिक फल रोपण पद्धति, आधुनिक कोल्ड स्टोर, मशरूम उत्पादन और काले चावल के उत्पादन आदि विषयों पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा उन्हें नैट हाउस, पोली हाउस और खेतों का भ्रमण भी करवाया जाएगा और सूक्षम सिंचाई प्रणाली के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
श्री महावीर कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिनिधि मंडल के गांव चिक्कन और यादविन्द्रा गार्डन दौरे के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे किए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि गांव चिक्कन और यादविन्द्रा गार्डन में सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त मोबाइल मेडिकल युनिट की व्यवस्था की जाए।  


श्री महावीर कौशिक जो कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक भी हैं ने बताया कि विदेशी मेहमानों का पारंपरिक वाद्य यंत्रों-बीन और नगाड़े से खास स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को हरियाणा की स्मृद्ध संस्कृति से रू-बरू करवाने के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, एसीपी कालका राम कुमार, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, डिप्टी एसएमओ डाॅ. विकास गुप्ता, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर मार्टिना महाजन, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

*Municipal Corporation reviews adoption of Haryana Fire Safety Act for Chandigarh; Committee keen on strengthening city safety measures*

डाॅ0 आर0 एस0 सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक(सांख्यिकी) हरियाणा ने की जिला किसान कल्ब की मासिक बैठक की अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 16 मार्च- डाॅ0 आर0 एस0 सोलंकी, अतिरिक्त निदेशक(सांख्यिकी) हरियाणा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय में जिला किसान कल्ब की मासिक बठैक सम्पन्न हुई।


इस अवसर पर उन्होंने ने कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तारपूर्वक  जानकारी देते हुए प्राकृतिक खेती अपनाने पर बल दिया, जो कि किसानों व मृदा स्वास्थ्य के लाभ के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्राकृतिक खेती के दूरगामी परिणाम होंगे।  


श्री जय प्रकाश, विषय विशेषज्ञ ने कृषि विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे “मेरी फसल मेरा ब्यौरा”, “मेरा पानी मेरी विरासत”, “प्रकृतिक खेती” बारे विस्तार से बताया। उन्होंने हरी खाद के रूप में ढैंचे के प्रयोग तथा दलहनी फसलों से भूमि की उर्वरकता शक्ति पर पडने वाले प्रभावों के बारे में बताते हुए उपस्थित किसान सदस्यों को इन्हें अपनाने पर बल दिया गया।


श्री राहुल बरकोदिया, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी, पंचकूला ने मृदा परीक्षण के लाभ तथा मृदा नमूना लेने की विधि बारे बताते हुए किसानों को आहवान किया कि हर किसान को अपने खेत की भूमि का परीक्षण कराना चाहिए ताकि किसानों को अपने खेत के मृदा स्वास्थय बारे जानकारी उपलब्ध हो सके तथा उसी के आधार पर विभिन्न फसलों में कृषि सामग्री का समुचित प्रयोग करते हुए अत्यधिक खर्चों से बचा जा सके।


श्री राजन खोरा, जिला मत्स्य अधिकारी, मत्स्य विभाग, पंचकूला ने मछली पालन कार्यों से होने वाले लाभों के बारे में  बताते हुए अनुरोध किया कि ग्राम पंचायतों, किसान समुहों, स्वयं सहायता समूहों और  किसान द्वारा मछली पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहिए, जो कि आय के अच्छे स्त्रोत के साथ-2 भूमि की उपजाऊ शक्ति बढाने व भूमि जल-स्तर को बढाने में भी सहायक है।


किसान सदस्यों के पूछने पर नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के उपस्थित प्रतिनिधि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान के अंतर्गत किसानों को 3 एच0 पी0 से 10 एच0 पी0 क्षमता के सोलर पम्प पर 75 प्रतिशत सब्सिडी देने की योजना है।


फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम पर चर्चा के दौरान डा0 सुरेन्द्र सिंह, उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंचकूला द्वारा अवगत कराया गया है कि जो किसान फसल अवशेषों जैसे पराली व फाने को खेत में ना जला कर इनका अन्य विधियों (इन-सीटू/एक्स-सीटू) से प्रबंधन करते है विभाग द्वारा उन किसानों को 1000 रूपया प्रति एकड की दर से अनुदान राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने किसान क्लब के उपस्थित सदस्यों को आहवान किया कि उक्त स्कीम के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान हितेषी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/