*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा दिन*

*पुरूष वर्ग में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से जीता सैमी फाईनल*

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पुरूष वर्ग में सीजर्स क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल के बीच निपुन अकैडमी ढकौली में सैमी फाईनल मैच खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। विजेता टीम के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे। 

महिला वर्ग में रोयल क्रिकेट अकैडमी और सीसीए लांडरा की टीम में क्वाटर फाईनल मैच सेंट सोल्जर क्रिकेट  ग्राउंउ पंचकूला में खेला गया जिसमें सीसीए लांडरा की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। सीसीए लांडरा की नैनसी शर्मा को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट विद नागेश अकैडमी और शिमला डीसीए के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  क्रिकेट विद नागेश अकैडमी ने 55 रन से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तैशा मनचंदा मैन आॅफ मैच रही। 

महिला वर्ग में तीसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट इंस्टिटयूट लांडरा और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने 9 विकेट  से जीत दर्ज की और विजेता टीम की निकिता नैन को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। चौथा क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी और चकवाल गल्र्स-।। के बीच सेंट सोल्जर क्रिकेट ग्राउंड पंचकूला में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम की टाईगरधीरज सिंह मैन आॅफ द मैच रही।

उक्त सभी मैच निपुन क्रिकेट अकैडमी ढकौली, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने खण्ड मोरनी के गांव थाना में भूस्खलन से मकानों में आई दरारों का लिया जायजा

– श्री कौशिक ने ग्रामीणों को प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खण्ड मोरनी के गांव थाना में भूस्खलन से मकानों में आई दरारों का जायजा लेने के लिए दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने गांव के मकानों में भूस्खलन से हुए नुकसान का प्रत्येक घर में जाकर जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम, वन विभाग, राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की सहायता के लिए प्रस्ताव बना कर जल्द ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों की जल्द से जल्द सहायता की जा सके।  
इस अवसर पर थाना गांव के पीड़ितों (विधि चंद, बाला देवी, तोता राम, सतनाम, रमेश, राजेश, रोशन लाल व अजीत) ने मकान बनाने में आर्थिक मदद के लिए आर्थिक मदद और गांव में चैपाल व धर्मशाला बनाने की भी उपायुक्त सेे गुहार लगाई।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मण्डल अधिकारी राघवेन्द्र, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी, भूरि गांव की सरपंच कमला देवी, ज्वाला सिंह सहित गांव के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने 8 फरवरी 2023 को होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

-अधिकारियों को शिकायतों का तीन दिन में निपटारा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज कैंप कार्यालय में 8 फरवरी 2023 को होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तीन दिन में निपटारा करने व उनके सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, नगर निगम कालका व पंचकूला, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर चंडीगढ़, जनस्वास्थ्य व अभियंत्रिकी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को पब्लिक की शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


जिला परिषद के सीईओ श्री गगनदीप सिंह ने सभी शिकायतों की रिपोर्ट बारी-बारी से उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की। जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर ने बताया कि हमने मोरनी के शिकायतकर्ता की शिकायत पर खराब मोटर व बुस्टर को बदल दिया है और कंडेला में छोटे पाईप की जगह बड़े पाईप लगाकर कार्य को पूरा कर दिया है और शिकायतकर्ता ने कार्य का संतुष्टि पत्र भी लिखकर दें दिया है।
उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पार्षद नरेंद्र लुबाना के साथ जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, नगर निगम कालका के ईओ जनरैल सिंह, आईटी विभाग की अधिकारी रेणू गर्ग, प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ सुधीर मोहन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राजकीय महाविद्यालय कालका में कानूनी साक्षरता सेल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में कानूनी साक्षरता सेल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कानूनी साक्षरता सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र अटवाल और आयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरू, डॉक्टर पूजा सिंगल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषय मानव अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, यौन उत्पीड़न, शिक्षा का अधिकार रहा। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्र बलबीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र देवेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्षित, आरजू और मनिंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में देवेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में मनिंदर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर सुनीता चैहान और प्रोफेसर डॉ गीतांजलि रही। नारा लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीतू चैधरी, डॉक्टर बिंदु रानी और डॉक्टर यशवीर रहे। ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या डॉक्टर रागिनी, असिस्टेंट प्रोफेसर स्वाति, डॉ इंदु रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर मीनू ख्यालिया डॉक्टर कविता,  असिस्टेंट प्रोफेसर नवनीत नैंसी रही। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आए विद्यार्थी 6 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां दिन
 

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे। उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों के परिचय किया और उनका मनोबल बढाया।
इस मैच में पीडीसीए की टीम 28 रन से विजयी रही। विजेता टीम के अनुभव कौशिक को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यानय सेक्टर 6 पंचकूला और चैंपीयन इलेवन की टीमों के बीच क्वाटर फाईनल मैच खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। चैंपीयन इलेवन के आर्यन मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच एसडी क्रिकेट अकैडमी और सनराईजर क्रिकेट अकैडमी के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सनराईजर्स क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की।  मनजीत पटेल को मैन आॅफ द मैच चुना गया। दिन का तीसरा क्वाटर फाईनल मैच सोपिन्स स्कूल और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम 32 रन से विजयी रही। सोपिन्स स्कूल के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे।
उक्त सभी मैच निपुण स्पार्टस अकैडमी ढकौली और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हुई बैठक

-अभिभावकों की सहमति से दें बच्चों को दवाई-अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला, 2 फरवरी-     10 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला को कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई व आयरन की गोलियां बंटवाने के संबंधित अधिकरियों को दिशा-निर्देश दिये।
    राष्ट्र कृमि मुक्ति व अनीमिया की नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डाॅ शिवानी ने विस्तार से अतिरिक्त उपायुक्त एवं सभी संबंधित विभागोें के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन बीमारियो के बारे में बताया। उन्होंने कृमि व अनीमिया के लक्षणों में पेट में कीड़े होना और चक्कर आना, थकान, कम उर्जा, जल्दी-जल्दी बीमार होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, खेल व पढने में आलस्य, इत्यादि बताए। उन्होंने आयरन व फाॅलिक ऐसिड की खुराक लेने के बाद उनके फायदों के बारे में बताया। इससे एचबी की सही मात्रा, रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी, एकाग्रता और अच्छी याददाश्त, साॅलिड बाॅडी और दुरूस्त दीमाग होता है। उन्होंने आईएफए की गोलियां खाली पेट न खाने की भी सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि निजी स्कूलों व कई सरकारी स्कूलों में बच्चों के अभिभावक उन्हें पेट के कीड़े की गोलियां व आयरन व फाॅलिक एसिड की गोलियां देने से मना करते हैं इसलिए ये गोलियां सभी स्कूलों में सही ढंग से वितरित नहीं हो पाती हैं।


    अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकारी व निजी स्कूलों के प्रिसीपल व अध्यापकों को बताया कि वे बच्चों के अभिभावकों को इन बीमारियों के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं और उनकी सहमति लें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 5 से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को कृमि नियंत्रण दवाई एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को दवाई को चबा-चबा कर खाने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को ये गोलियां यदि संभव हो तो अभिभावकों के सामने ही खिलाई जाएं। उन्होंने बच्चों को अनीमिया से बचाने के लिए आयरन और फाॅलिक एसिड की खुराक अध्यापकों को अपनी निगरानी में खिलाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों की रोकथाम के लिए अपने घर व आस-पास सफाई को प्राथमिकता दें। अपने रोजमर्राह के भोजन में पोष्टिक आहार लें। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 5वीं तक पढने वाले बच्चों को आईएफए की गुलाबी गोली 6वीं से 12वीं तक पढने वाले सभी बच्चों को आईएफए की नीली गोली सप्ताह में एक बार मिड-डे-मील या दोपहर के खाने के बाद खिलाने के लिए कहा ताकि बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके।  


    इमुनाईजेशन अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि खसरा/जर्मन खसरा नामक बीमारी को पूर्ण रूप से खतम करने के लिए भारत सरकार से 2023 तक का लक्षय निर्धारित किया है, जिसके लिए जिला में बच्चों को 95 प्रतिशत से अधिक पहली व दूसरी खुराक पिलाई जानी है। उन्होंने कहा कि बच्चे को 9 महीने व डेढ साल की आयु में एमआर-1 और एमआर-2 वैक्सीनेशन जरूर करवाएं चाहिए ताकि इस बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके।


    इस अवसर पर एसएमओ कालका डाॅ. राजीव नरवाल, एसएमओ पिंजौर डाॅ. राजेश ख्यालिया, एचएमओ रायपुररानी डाॅ. शिल्पा, बीईओ रायपुररानी पूनम गुप्ता, बीईओ बरवाला, एएमओ डाॅ. विधि सिंगला, डाॅ. संजीव गांधी, डाॅ. बिंदु बंसल, जिला के विभिन्न सरकारी व प्राईवेट स्कूलो के प्राचार्य व अध्यापकों, डब्ल्यूसीडी की डीपीओ बलजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कुरुक्षेत्र, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 6 फरवरी को की जाएगी आयोजित

*पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की करी जायेगी सुनवाई *

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी-     उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कुरुक्षेत्र, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 6 फरवरी को सुुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यकारी अभियंता, आप्रेशन डिविजन, फ्लेट नंबर- 517 -518, ग्राउंड फलोर, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, फेस-2 पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी।  


          इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  


         उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने जिला सचिवालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शुरू की गई ‘‘अपणी रसोई’’ का किया उद्घाटन

‘‘अपणी रसोई’’ के माध्यम से गरीब महिलाएं न केवल अपनी आय में बढोतरी कर पाएंगी बल्कि समाज में बदलाव की एक नई मिसाल पेश करेंगी-उपायुक्त

कैंटीन में आने वाले आगंतुकों और कर्मचारियों को उचित मूल्य पर खाने-पीने का सामान होगा उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शुरू की गई ‘‘अपणी रसोई’’ का उद्घाटन किया।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगराधीश श्री गौरव चैहान भी उपस्थित थे।


    उपायुक्त ने अपणी रसोई की सराहना करते हुए कहा कि यह हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बेहतरीन पहल है। इसके माध्यम से अनेक गरीब महिलाएं न केवल अपनी आय में बढोतरी कर पाएंगी बल्कि समाज में बदलाव की एक नई मिसाल पेश करेंगी।


    जिला मिशन निदेशक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही ‘‘अपणी रसोई’’ एक माॅडल के तौर पर उभर कर आएगी, जिसकी मिसाल दूसरे लोग भी देंगे।
    इस कैंटीन का संचालन ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित  स्वयं सहायता समूह के चुने हुए सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस तरह से यह कैंटीन न केवल यहां आने वाले आगंतुकों और कर्मचारियों को उचित मूल्य पर खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवायेंगी बल्कि इसके जरिए लगभग 10 से 12 महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।


    जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि इन महिलाओं को कार्यक्रम के जरिए होटल मैनेजमेंट संस्थान, पर्यटन विभाग व अन्य संस्थाओं से प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। साथ ही इन महिलाओं द्वारा अलग-अलग राज्यों में भारत सरकार द्वारा लगाए जाने वाले फूड फेस्टीवल में भी भाग लिया गया है।


    इस कैंटीन में रोटी, चावल, दाल व सब्जी मात्र 40 रूपए, चाय मात्र 8 रूपए, शेक व जूस, गोल गप्पे, दही भल्ले 30 रूपए, चाउमीन 30 रूपए, काॅफी 20 रूपए में आमजन के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

12वीं योग्य व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का किया आयोजन

-अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-250 में से 70 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के अंतिम दौर के लिए किया शॉर्टलिस्ट

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी-           जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पंचकूला द्वारा हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में 12वीं योग्य व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  
     इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जॉब फेयर से उनकी अपेक्षाओं को जानने के लिए छात्रों और नियोक्ताओं के साथ बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि डीपीसी कार्यालय ने जॉब फेयर का आयोजन करके संभावित कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों को सही मंच प्रदान किया है।


     जिला परियोजना समन्वयक कुलभूषण शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा की जा रही रोजगार पहलों को गति देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने स्कूल स्तर पर एनएसक्यूएफ के तहत विभिन्न योजनाओं के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत कराया। सौंदर्य और संस्कृति, ऑटोमोबाइल, कृषि, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा, स्वास्थ्य देखभाल, आईटी/आईटीईएस, शारीरिक शिक्षा और खेल पर्यटन और आतिथ्य में छात्रों के चयन के लिए 12वीं पास लगभग 300 बच्चों और उनके चयन के लिए रिलायंस डिजिटल और रिटेल, मारुति एजेंसी केयरटेकर, लक्मे ब्यूटी सैलून, रामगढ़ फोर्ट, ई-क्लकर्स, शास्त्रांग मार्शल आर्ट अकादमी, पारस और मैक्स अस्पताल, शाइन और स्टैंडर्ड आउटसोर्सिंग एजेंसी सहित 9 विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 15 नियोक्ताओं को आमंत्रित किया गया था।


इसके संबंध में पहले एनएसक्यूएफ कार्यक्रम के तहत छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए टूल किट प्रदान किए गए थे और स्कूलों में पढ़ाए जा रहे कौशल से संबंधित कामकाजी मॉडल प्रदर्शित करने के लिए एक कौशल उत्सव भी आयोजित किया गया था।


मेले में आए बच्चों में से 250 से अधिक 12वीं पास उत्तीर्ण छात्र रोजगार मेला के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 70 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के अंतिम दौर के लिए नियोक्ताओं द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक समग्र शिक्षा श्रीमती इंदु दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संजू शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. कुलभूषण शर्मा, कोंपोनेंट इंचार्ज अनु शर्मा भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन खेले गए चार मैच

For Detailed

पंचकूला, 1 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के चैथे दिन चार मैच खेले गए।  


सेक्टर 19 स्कूल और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच प्री क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल से 10 विकेट से जीत दर्ज की तथा टीम के निखिल कुमार मैन ऑफ द मैच रहे। इसी प्रकार क्वाटर फाईनल मैच पीडीसीए पंचकूला तथा आरजी क्रिकेट अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें पीडीसीए पंचकूला की टीम ने 48 रन से जीत हासिल की और टीम के दीपेन्द्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


तीसरा मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और चैंपीयन इलेवन के बीच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन ने 10 विकेट से जीत दर्ज की और चैंपीयन इलेवन के आर्यन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। चैथा मैच सनराईजर क्रिकेट अकैडमी और चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें सनराईजर क्रिकेट अकैडमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 23 रन से मैच जीत लिया और टीम के विमल सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।


उक्त सभी मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा। 

s://propertyliquid.com