Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के चौथे  चरण के अंतिम मेला का खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में किया गया आयोजन

रायपुररानी के 172  पात्र लाभार्थियों ने उठाया सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय में बढोतरी करना-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से जिला में आयोजित चौथे  चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के दौरान आज रायपुररानी के लाभार्थियों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय रायपुररानी में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 172 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया और उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख रूपए से कम है, को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आय में बढोतरी करना है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टाॅल लगा कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए गए और उन्हें संबेधित बैंकों को भेजा गया ताकि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं व अपने परिवार की आय बढा सके। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधि भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

जिन विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदाना किया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर, विकास और पंचायत विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी परमनंदन, सीएमजीजीए अनुकुल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला में डोर टू डोर गारबेज के लिये 75 पिकअप और 43 ट्रैक्टर ट्रालियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-पंचकूला को स्वच्छता में नंबर वन बनाना लक्ष्य-गुप्ता


-पंचकूला को हरा भरा, साफ सुथरा, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये जिलावासियों से करी अपील-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 9 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज एमडीसी सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र से पंचकूला में डोर टू डोर गारबेज के लिये 75 पिकअप और 43 ट्रैक्टर ट्रालियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी गाडियां पंचकूला के सभी सेक्टरों से डोर टू डोर कूडा उठाने का कार्य करेंगी और पंचकूला को साफ सुथरा व स्वच्छ बनानें में सहयोग करेंगी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों व जिलावासियों को महाराणा प्रताप जयंति की बधाई एवं शुभकामनायें दी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूलावासियों से अपील की कि आप सभी पंचकूला को हरा भरा, साफ सुथरा रखने में सरकार व प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करेंगे तभी पंचकूला देश का नंबर एक शहर बन सकेगा।
श्री गुप्ता आज एमडीसी सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंचकूला में डोर टू डोर गारबेज इक्ट्ठा न होना भी पंचकूला को कुछ मायनों में पीछे ले जाता था। देश के बड़े शहर नागपुर, इंदौर, पुणे व चंडीगढ़, पंचकूला के लिये विशेष चैलेंज हैं। हमें पंचकूला को चंड़ीगढ़ से भी साफ सुथरा व हरा भरा बनाना है। उन्होंने बताया कि पंचकूला की सड़कों को ठीक करने के लिये 85 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है, जिनसे पंचकूला की सड़कें, ग्रील व लाईटें और अन्य चीजों को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल ही मुझे मेरा एक पुराना परिचित मिला जोकि इग्लैंड में रहता है। उसने मुझे बताया कि मैं पांच साल बाद पंचकूला में आया हूं और मुझे पंचकूला नया नया व बदला हुआ लगता है और हमारे कई विधायक भी पंचकूला आते है तो पंचकूला की साफ सफाई व व्यवस्था को देखकर उसकी तारीफ करते है।


उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनकी पंचकूला में मैडिकल काॅलेज की मांग को स्वीकृत कर लिया है और सेक्टर-32 में 30 एकड़ भूमि में मैडिकल काॅलेज बनेगा।  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सरकार पंचकूला में मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पूरी तरह से गंभीर है और जल्द ही यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं। सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कालेज के साथ जोड़ा जाएगा। इससे जहां लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति को पक्की छत मिले और इसे पूरा करने के लिये केंद्र व राज्य सरकारों की कई योजनायें भी अमल में लाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे है।


स्थानीय पार्षद श्री नरेंद्र लुबाना ने एमडीसी सेक्टर-6 में मंदिर बनाने व अन्य कई मांगे विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एक विकास पुरूष है। उन्होंने पंचकूला के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी, लगभग 5 हजार करोड़ के विकास कार्य पंचकूला में करवायें है और वो हर वक्त पंचकूला के विकास के लिये तत्पर रहते है। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील की कि सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके दें। इसके लिये नगर निगम ने अलग अलग कूड़ादान सभी घरों में बांटे है।  


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, हरेंद्र मलिक, अपूर्व चैधरी सोनिया सूद, सुमित सिंगल, सुरेश वर्मा, राकेश वाल्मिकी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में एनुअल जर्नल बाॅडी की बैठक की गई आयोजित

-ताउ देवी स्टेडियम सेक्टर 3 में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर बैडमिंटन खुलने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता का जताया आभार

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की वैबसाईट की लॉंच

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक श्री ज्ञानचंद गुप्ता और अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह आईएएस (सेवानिवृत) की अध्यक्षता में आज पंचकूला के एक निजी होटल में हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की एनुअल जर्नल बाॅडी की बैठक आयोजित की गई।


हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन  के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह ने बैठक में पहुंचने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन की वैबसाईट भी लॉंच की।


बैठक में निर्णय लिया गया कि सीनियर स्टेट चैंपीयनशिप अंडर-19 और महिला और पुरूष स्टेट चैंपीयनशिप का आयोजन बहादुरगढ़ में किया जाएगा। इसके अलावा अंडर-15 और अंडर 17 सब जुनियर बैडमिंटन चैंपीयनशिप रेवाड़ी में और अंडर-11 और अंडर-13 बैडमिंटन चैंपीयनशिप रोहतक में खेली जाएगी। मास्टर्स बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया जाएगा।


बैठक में हरियाणा की प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ी गोल्डन गर्ल अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा, देविका सिहाग की उनके बेहतर प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की गई। इसके साथ-साथ ऐसोसिएशन ने ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में सेंटर आॅफ एक्सीलेंस फाॅर बैडमिंटन खुलने पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।


इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संरक्षक डाॅ. अमित भल्ला, महासचिव अजय कुमार सिंघानिया, खजांची विनय कुमार, संयुक्त सचिव जतिंदर महाजन सहित हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

9 मई को की जाएंगी उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 7 मई, – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 9 मई, 2023 को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएंगी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

पानी चोरी की रोकथाम के साथ जल संरक्षण का चलायेगे अभियान- राजेन्द्र कुमार

बिजली पानी थाने बनेगे जल संरक्षण अभियान के वाहक-पुलिस महानिरीक्षक

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- जलवायु परिवर्तन के दौर में वैश्विक जल संकट बढता जा रहा है, वन क्षेत्र कम हो रहा है। वर्षा कम हो रही है, भू-जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में खेती-किसानी का राज्य हरियाणा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से कैसे निपटे? इसके लिए सकारात्मक पहल करनी होगी। मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का ऐलान कर दिया है। अमृत सरोवरों का जीर्णोंद्धार, नदियों के महत्व के प्रति जागरण अभियान, जल स्रोतों को धार्मिक महत्व से जोडना, नई पीढी को जागृत करने के लिए ज्ञान के मंदिरों में प्रकृति ज्ञान केन्द्र का संचालन जैसी गतिविधियां निश्चित ही नयी पीढ़ी को प्रकृति प्रहरी व जल प्रहरी बनाने में महती भूमिका निभाएगें।


पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ने समीक्षा बैठक में बताया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर जी के मार्गदर्शन में विभिन्न विभाग जल संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। हम सबको विदित ही है कि एक युनिट बिजली बनाने में 850 ग्राम कोयला और 1.8 लीटर पानी की जरूरत होती है। इसलिए हम सबका भी नैतिक दायित्व है कि बिजली-पानी थानों के माध्यम से बिजली-पानी का दुरूपयोग होने से रोककर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक हरियाणा के सभी जिलों में 311 शिकायते दर्ज की गई। जिसमें सर्वाधिक 149 शिकायतें हिसार बिजली पानी थाना में दर्ज हुई। दूसरे नम्बर पर फरीदाबाद बिजली-पानी थाना के अन्तर्गत कुल 135 शिकायतें दर्ज हुई है, वहीं रोहतक बिजली पानी-थाना क्षेत्र में 16 शिकायतें और जींद क्षेत्र में 5 एवं करनाल तथा रेवाड़ी क्षेत्रों में 3-3 शिकायतें दर्ज हुई है। अम्बाला और गुरूग्राम क्षेत्र मंे पानी की एक भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है।  इससे यह महसूस किया गया कि हिसार और फरीदाबार क्षेत्र में पानी की महत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाना होगा।
इसी प्रकार बिजली चोरी की रोकथाम के अभियानो का समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि 1 जनवरी, 2023 से अब तक बिजली के कुल 24187 मामले दर्ज किये गये है, जिनमें से अंबाला-1641, करनाल-1619 रोहतक-2349, जींद-2711, हिसार-4637, रेवाड़ी-4528, गुरूग्राम-4216 और फरीदाबाद-2486 है। इस संदर्भ में यह बताना आवश्यक है कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन  में सभी बिजली पानी थाना ðारा 1 जनवरी, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक 64.47 करोड़ का राजस्व संग्रह सराहनीय पहल है। बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली अपूर्ति की चुनौती बढ़ेगी, ऐसे में उपभोक्ताओं, नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बिजली के महत्व एवं उसके संरक्षण पर  विशेष जोर देना होगा।  इस अवसर पर  श्री करण गोयल पुलिस अधीक्षक एवं अधीक्षण अभियंता श्री वैभव अरोड़ा सहित हरियाणा के बिजली-पानी थानों के निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक उपस्थित थे।

बिजली संरक्षण के लिए विद्यार्थियों के लिए चलेगा विशेष अभियान


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीश्मकालीन अवकाश मई, जून में विद्यार्थियों से एजुसेट, विद्युत प्रवाह यु- टयूब चैनल एवं गुगल मीट के माध्यम से वेबिनार श्रृंखला एवं संवाद आयोजित किया जाएगा। स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा के संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर श्रृंखलाबद्ध विमर्श का आयोजन किया जाएगा। इस प्रयास में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, अभियंता, वैज्ञानिक क्रमशः हरियाणा की नई पीढ़ी से संवाद करेंगे। रागिनी, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य विधाओं के माध्यम से बिजली एवं प्रकृति रक्षा के लिए जन- जागरण  अभियान चलाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

-हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथ के रूप में करेंगे शिरकत

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि

कार्यक्रम में राज्य के 22 जिलों की रेडक्रास शाखा के सचिव उपस्थित होंगे तथा प्रत्येक जिला की ओर से उनकी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 7 मई- भारतीय रैडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा द्वारा 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथ के रूप में शिरकत करेंगे जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।


यह जानकारी हरियाणा राज्य रेडक्रास सोसायटी के महासचिव श्री मुकेश अग्रवाल ने आज पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रास शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती सुशमा गुप्ता भी उपस्थित थी।


उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य के 22 जिलों की रेडक्रास शाखा के सचिव उपस्थित होंगे तथा प्रत्येक जिला की ओर से उनकी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जिलों की स्टालों को क्रमशः 1 लाख, 75 हजार तथा 50 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि 8 मई कसे रैडक्रास आन्दोलन के जन्मदाता सर जीन हेनरी ड्यूना की वार्षिक जयन्ती होती है। सैलफ्रीनों की युद्व भूमि में हजारों सैनिकों की दुःखभरी कराहट को सुन कर ड्यूना के मन में यह प्रश्न बार बार उठा – ‘क्या कोई ऐसी संस्था नही बनाई जा सकती जो घायल सैनिकों की बिना किसी भेदभाव के सहायता कर सकें ताकि सैनिकों के अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। इसी के परिणाम स्वरूप 1863 में रैडक्रास का शुभारम्भ हुआ। तभी से रैडक्रास मानव सभ्यता से जुडें लोगो के दुःखों को कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।


उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान रैडक्रास व सैंटजाॅन के स्वयंसेवकों द्वारा यूथ रैडक्रास व जुनियर रैडक्रास के साथ मिलकर मानवता की सुरक्षा के लिए किया गया कार्य प्रशंसनीय है। स्वैच्छिक रक्तदान सेवा के क्षेत्र में हरियाणा राज्य रैडक्रास हमेशा अग्रणीय रही है और इसका मुख्य उद्देश्य है की  हरियाणा राज्य में कोई भी व्यक्ति जरुरत पड़ने पर खून की कमी महसूस न करें। वर्ष 2021-22 में 2992 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन द्वारा 1,59,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वर्ष 2022-23 में 4,568 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन द्वारा आज तक के सर्वाधिक 3,20,993 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए।


उन्होंने बताया कि आपदा के समय जरुरतमन्द/पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने के उद्देष्य से सैंटजान द्वारा शैक्षिणक व अन्य संस्थाओं में ब्रिगेड डिविजनों, आपदा प्रबन्धन टीमों का गठन किसी भी आपदाग्रस्त व्यक्ति के जीवन को बचाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। वर्ष 2021-22 में चालक का लाईसैंस बनवाने वाले 4,59,513 अभ्यर्थियों, उद्योगों में कार्यरत 15,713 कर्मचारियों को तथा 9,021 सामान्य लोगों को प्राथमिक सहायता एवं गृहपरिचर्या का प्रषिक्षण प्रदान किया गया है। इसके साथ ही हृदय की गति रुकने पर हृदय को पुनः चालू करने की विधि सीआरपी में 317 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया।


उन्होंने बताया कि हरियाणा रैडक्रास द्वारा प्रदेश में दिव्यांगों के कल्याण हेतु 11 जिलों में पुर्नवास केन्द्र एवं कृत्रिम अंगों व उपकरणों को बनाने के लिए कार्यशालाएं चलाई जा रही है। दिव्यांग लोगों को निःशुल्क कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का वितरण अल्मिको कानपुर के सहयोग से तथा रैडक्रास द्वारा स्वयं के संसाधनों से किया जाता है।  वर्ष 2022-23 में जिला रैडक्रास शाखाओं के माध्यम से 10,73,85,235 रुपए की राशि के कृत्रिम अंग 27,622 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

बीडीपीओ कार्यालय बडागुढा में तीन दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेला सम्पन्न, 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत

सिरसा, 06 मई।

For Detailed


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढा में आयोजित तीन दिवसीय मेले में खंड के 533 चिन्हित लाभार्थियों के आवेदन योजनाओं का लाभ देन के लिए स्वीकार किए गए। इस मेले में पहले दिन 243, दूसरे दिन 158 तथा तीसरे दिन 132 पात्र व्यक्तियों ने योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। इस तीन दिवसीय मेले में 19 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभाग से संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।


अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंृखला में जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति की आय के साधन बढ़ाने के लिए ही किया जा रहा है। मेलों के माध्यम से मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं लाभ प्रदान किया जा रहा है। मेले के लिए चिन्हित आमंत्रित पात्र परिवार या व्यक्ति इन मेलों में जरूर आए और सरकार की अंत्योदय की भावना को चरितार्थ करें। उन्होंने बताया कि मेले में विभागों द्वारा काउंसलिंग स्टॉल भी लगाई जा रही है, साथ ही विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से भी मेले में आने वाले चिन्हित लाभपात्रों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।


मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का शैड्यूल


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद व नगर पालिका ऐलनाबाद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 8 मई से 10 मई तक बीडीपीओ कार्यालय ऐलनाबाद में, कालांवाली नगर पालिका क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 11 मई को एमसी कार्यालय कालांवाली में, खंड ओढां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 12 व 13 मई को कम्यूनिटी सैंटर सिरसा रोड़ ओढां में, खंड रानियां व नगर पालिका रानियां क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 15 से 18 मई तक बीडीपीओ कार्यालय रानियां में, सिरसा नगर परिषद क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 19 व 20 मई को श्री दलबीर सिंह स्टेडियम डबवाली रोड़ सिरसा में, खंड नाथूसरी चोपटा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 23 व 24 मई को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में, खंड सिरसा क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 25 से 27 मई तक श्री दलबीर सिंह स्टेडियम सिरसा में तथा खंड डबवाली व नगर परिषद डबवाली क्षेत्र के लाभपात्रों के लिए 29 मई से 2 जून तक स्टेडियम सिरसा रोड़ डबवाली में कैंप लगाए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सिविल हस्पताल सैक्टर-6 का किया दौरा

*जिला में अवैध रूप से चलाए जा रहे तीन पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों से की मुलाकात*

*श्री गुप्ता ने गांव मडावाला में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों में अनियमितांए के मामलें में गृह और स्वास्थ्य मत्री श्री अनिल विज से  की मुलाकात, श्री विज ने दिया विजिलैंस जांच का आश्वासन*

*मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी शीघ्र करेंगे मुलाकात*

*प्रत्येक जिले में 100 बेड का नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र खोलने का करेंगे अनुरोध- श्री गुप्ता*

For Detailed

पंचकूला- 6 मई हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिंजौर के गांव मडावाला में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों में भारी अनियमितांए पाए जाने के मामलें में कल उन्होने हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज से मुलाकात की और उन्हे इस संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी। श्री विज ने उन्हे पूरे मामलें की विजिलैंस जांच करवाने का आश्वासन दिया है। 

श्री गुप्ता ने यह जानकारी आज सिविल हस्पताल सैक्टर-6 में जिला में अवैध रूप से चलाए जा रहे तीन पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों से मुलाकात करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इससे पूर्व उन्होनें मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।कल ही बरवाला, मौली और बतौड में संचालित अवैध पुर्नवास केंद्रों पर छापेमारी कर 43 मरीजों को रिहा करवाया गया।  

*एक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों  का किया जाए निरिक्षण*

श्री गुप्ता ने कहा कि श्री विज से मुलाकात में उन्होंने कहा है कि इस पूरें मामलें की तह तक जांच होनी चाहिए और इसमें जो भी दोषी पाया जाता है, उस पर सख्त कारवाई की जानी चाहिए। इन केंद्रों के संचालकों को किसका संरक्षण मिल रहा है , इसके जाँच होनी चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों  का निरिक्षण किया जाए। उन्होने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से भी मुलाकात कर आग्रह करेंगे कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में 100 बेड का नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र खोला जाये और ऐसे निजी केंद्रों पर बैन लगाया जाए। 

*अवैध नशा मुक्ति केंद्र लोगों को नशे से मुक्त करवाने की बजाय उन्हे नशे का  आदि बना रहे हैं*

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें दुख है कि अवैध नशा मुक्ति केंद्रों में लेागों को नशे से मुक्त करवाने की बजाय उन्हे नशे का  आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार रिहेबिलिटेशन सैटर्स  को टार्चर सैंटर्स बनाया जा रहा है, जंहा मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है और उन्हे  यातनाएं दी जाती हैं। उन्होने बताया कि पिंजौर के गांव मडावाला में नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों में औचक निरिक्षण के दौरान उन्होने पाया कि वंहा मरीजों  को ऐसी दवाईयां दी जा रही थी, जिससें वे इन दवाईयों के आदि हो जाते थे। इसके अलावा बिना किसी चिकित्सक के परामर्श के प्रतिबंधित दवाईया दी जा रही थी। मार्किट में जो दवाई 140 रुपये में उपलब्ध है, इस केंद्र में 390 रूप्ये में बेची जा रही थी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने यह भी पाया कि वंहा उपस्थित 20 से 25 व्यक्ति इन दवाईयों को लेने के आदि हो चुके हैं। इनमें ट्रक ड्राईवर व मजदूर भी शामिल हैं।

*जिला में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों का नियमित निरिक्षण किया जाए*

श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक भारत को नशा मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कल ही हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के कार्यक्रम की शुरूआत की हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होने पंचकूला के लिए जो सात सरोकार दिए हैं उनमें पंचकूला को नशा मुक्त बनाना सर्वोपरी है। उन्होने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन विशेषकर पुलिस की अहम भूमिका है। उन्होने निर्देश दिए कि जिला में संचालित सभी नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्रों का नियमित निरिक्षण किया जाए। यदि फिर भी इन केंद्रों  में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

*पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया*

अवैध पुर्नवास केंद्रों से मुक्त करवाए गए मरीजों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि वंहा से निकल कर उन्हें एक नया जीवन मिला हैं। अपनी  आपबीती सुनाते हुए उन्होने श्री गुप्ता को बताया कि पुर्नवास केंद्रों की आड में उन्हे मारपीटा जाता था और अनेकों यातनांए दी जाती थी। इसके अलावा उनसे खाना बनाने से  लेकर साफ सफाई तक का कार्य करवाया जाता था। एक ही कमरे में लगभग 20 लोगों को रखा जाता था, ना बाहर जाने की इजाजत थी और ना ही किसी से मिलने दिया जाता था। उन्हे ताला लगाकर कमरे में ही कैद रखा जाता था। ना ही कोई चिकित्सक था और ना ही किसी प्रकार की कोई दवा उन्हें दी जाती थी।

*किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधि समस्या होने पर  अपने नजदीकी सरकारी हस्पताल में जाए*

श्री गुप्ता ने मरीजों से बातचीत की और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि युवा अपनी उर्जा को खेलों में लगााकर नशे से दूर रह सकते हैं। नशा न केवल सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है, बल्कि जिंदगी तबाह कर देता हैं। उन्होने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की। उन्होने कहा कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधि समस्या होने पर वे अपने नजदीकी सरकारी हस्पताल में जाए। उन्होने कहा कि सरकारी हस्पतालों में मरीजों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई जाती है। 

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त  श्री सुमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त  वर्षा खांगवाल, सिविल सर्जन पंचकूला डाक्टर मुक्ता कुमार, डाक्टर गगन सिंगला, पार्षद हरेंद्र मलिक, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य श्री बीबी सिंघल सहित सिविल हस्पताल के डाक्टर व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित मेलों के चौथे चरण में अम्बेडकर भवन कालका में मेले का किया गया आयोजन

-कालका नगर परिषद  क्षेत्र के 80 पात्र लाभार्थियों ने उठाया सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ

-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य 1.8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की आय में बढोतरी करना-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अति गरीब परिवारों की सालाना आय बढाने के उद्देश्य से जिला में आयोजित चौथे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के चौथे दिन आज  कालका नगर परिषद क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए अम्बेडकर भवन कालका में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 80 पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया और उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की एक अहम योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य अति गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1.8 लाख रूपए से कम है, को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार और कौशल विकास के माध्यम से उनकी आय में बढोतरी करना है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभागों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों द्वारा भी स्टाॅल लगा कर लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करवाए गए और उन्हें संबेधित बैंकों को भेजा गया ताकि लाभार्थी शीघ्र अति शीघ्र ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर स्वयं व अपने परिवार की आय बढा सके। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लाभार्थियों के कौशल विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने संबंधि भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

इन विभागों द्वारा मेलों में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ

जिन विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्रदाना किया गया उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर, विकास और पंचायत विभाग और हरियाणा कौशल रोजगार निगम शामिल हैं।

8 मई को बरवाला में आयोजित किया जाएगा मेला

उन्होंने बताया कि 8 मई को बरवाला के लाभार्थियों के लिए महाराणा प्रताप सामुदायिक केन्द्र बरवाला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा।  
इस अवसर पर जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सिंह सांगवान, सीएमजीजीए अनुकुल  सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

मुख्यमंत्री ने अपना 70वां जन्मदिन पंचकूला के शिषु गृह में मनाया

भारत माता की जय के नारों से बच्चों ने मुख्यमंत्री को किया गदगद

मुख्यमंत्री ने बच्चों को पढाई जारी रखने को कहा

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपना 70वां जन्मदिन पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित शिषु गृह में बड़ी सादगी से मनाया और बच्चों को पढाई जारी रखने की नसीहत दी। बच्चों ने भारत माता की जय के नारों के साथ मुख्यमंत्री को गदगद किया।


मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव के साथ हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के शिषु गृह में जाकर बच्चों को आर्शीवाद दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए। उन्होंने शिषु गृह का दौरा किया तथा विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने 6वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए चलाए जा रहे वर्चुअल क्लास रूम के बारे में भी जानकारी ली। वर्तमान में 50 बच्चे वर्चुअल क्लास में पढ रहे हैं। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने मुख्यमंत्री को उनकी माता का चित्र भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी।


इस अवसर पर उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह तथा जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/