Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

अब रात्रि 9.30 बजे तक खुले रहेंगे सड़क किनारे बने ढाबे

सिरसा, 21 जुलाई।

नगर परिषद / पालिका की सीमा में रेस्तरां व होटलों के नियमों में बदलाव


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रेस्टरा, होटल में शराब परोसने की हिदायतों में बदलाव किया गया है। विभाग द्वारा जारी नई हिदायतों के अनुसार नगर परिषद / पालिका की सीमा के अंदर होटल व रेस्तरां में शराब परोसने के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि नए बदलावों के अनुसार आबकारी विभाग की अनुमति लेकर रेस्टरां (रेस्टोरेंट) में शराब परोसी जा सकती है, हालांकि बार बंद रहेंगे। इसके अलावा राज्य की आबकारी नीति के अनुसार अनुमति लेकर होटलों में कमरों व रेस्तरां में शराब परोसी जा सकेगी। कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं की इकाइयां बंद रहेंगी। आदेशों के अनुसार जिला सिरसा की नगरपालिका सीमा के भीतर सभी होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं इकाइयां जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे ढाबों को बंद करने का समय रात्रि 9.30 बजे होगा। इन होटलों और रेस्तरांओं पर साप्ताहिक बंद लागू नहीं होगा, सड़क किनारे ढाबों पर लागू श्रम कानूनों का पालन भी शामिल है। सभी संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्रों में रात्रि 10.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक नाइट कफ्र्यू की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com/


                    डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक व सभी उपमंडलाधीश इन आदेशों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी / बिक्रीकर), जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त व शहरी स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी / सचिव संबंधित उपमंडलाधीश को सहयोग करेंगे। सभी भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेंगे।


                आदेशों की उल्लंघना करने वाले के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 तथा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

USES OF PHYSICS IN MEDICINE DISCUSSED IN PU

Chandigarh July 17, 2020

The Centre for Medical Physics jointly with the Centre for Nuclear Medicine, Panjab University organized a webinar on “USES OF PHYSICS IN MEDICINE” today.

For Detailed News-

Dr. Arun S. Oinam, Associate Professor, Department of Radiotherapy, PGIMER, Chandigarh. He spoke about different applications of Physics in the Cancer treatment machines around the world. Currently, large rectangular fields were replaced by smaller fields to obtain the Optimize Dose constraints using IMRT and VMAT and Particle Beam treatment in order to deliver the non-uniform dose distributions. Motion management, DICOM Image Research, Radiation Dosimetry, Precise Radiation Dose delivery and Dosimetry has been a challenging task of physicists to implement the safe radiotherapy treatments. The future and innovative method of radiotherapy treatment still lies in the hands of three basic different roles of three different professionals viz Clinician, Physicist and Technician.

https://propertyliquid.com/

 Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics concluded the webinar and thanked all the participants. Dr. Vivek also said that after Apollo Cancer Centre in Chennai, Kharghar’s Tata Memorial centre will be second to offer proton beam therapy—one of the world’s most  sophisticated cancer treatment -in the country and the entire Southeast Asia region. Using precision oncogenomics will be the future of cancer treatments.

More than 55 medical physicists, faculty, foreign scientists, M.Sc./PhD. students of the centres  attended the webinar.

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

PU Results

Chandigarh July 13, 2020

  It is for the information of the general public and students of Panjab
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following
examinations have been declared:-

For Detailed News-


        1. Post Graduate Diploma in Nutrition & Dietetics-Ist Semester,Dec-19
        2. Bachelor of Engineering (Electrical & Electronics)-4th Semester,Dec-19
        3. .Bachelor of Engineering (Electrical & Electronics)-6th Semester,Dec-19
        4. Bachelor of Engineering (Electronics & Communications Engineering    )-Ist
        Semester, Dec-19
        5. Bachelor of Architecture-3rd Semester, Dec-19
        6. Master of Computer Applications-6th Semester, May-2020

https://propertyliquid.com/


The students are advised to see their result in their respective
Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना

पंचकुला:

For Detailed News-

आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना है। आयुष्मान खुराना मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

MTv रोड़ीज के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर आने वाले आयुष्मान खुराना अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अपनी मौलिक शिक्षा और लंबा समय चंडीगढ़ में व्यतीत करने वाले आयुष्मान खुराना ने पंचकूला को अपने आशियाने के रूप में चुना है।

जिसके चलते खुराना सोमवार को सेक्टर 6 के मकान नंबर 21 की रजिस्ट्रेशन के लिए पंचकूला तहसील कार्यालय पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने करीब 9 करोड़ में पंचकूला में यह घर खरीदा है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी मौजूद रही।

https://propertyliquid.com/

आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869.50 स्केयर मीटर है। यह कोठी नौ करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6 लाख 75 हजार रुपये टीडीएस दिया। रजिस्ट्री के समय 2 करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिए।

आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर-1109 सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर-2 में रुके थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह ने सेक्टर-8 में डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई।

तहसील कार्यालय के बाहर आयुष्मान खुराना के फैन्स का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को शहर से लोग उमड़े पड़े। आयुष्मान खुराना करीब एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे और कागजी कार्रवाई पूरी की। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनका घर है। बचपन से वह पंचकूला या इसके आसपास रहना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने पंचकूला में घर खरीदा है।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संकट ने लाखों लोगों को प्रभावित किया

पंचकूला 3 जुलाई- कोविड 19 महामारी के कारण वर्तमान में चल रहे स्वास्थ्य संकट ने लाखों लोगों को प्रभावित किया है, मानसिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव शारीरिक बीमारी के रूप में गंभीर है। ऐसे समय में, मजबूत प्रतिरक्षा और स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य होना तेजी से फैलने वाली बीमारी से लड़ने की कुंजी है। योग और आयुर्वेद मिलकर प्रतिरक्षा को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं और कोविड-19 के नकारात्मक प्रभावों से लड़ने के लिए प्रभावी, सुलभ और किफायती साधन प्रदान करते हैं।

For Detailed News-


अध्यक्ष योग परिषद् जयदीप आर्य ने अपने विचार को व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म और अभ्यास को अपने सामाजिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्थान के लिए करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग व्यक्तिवाद से सार्वभौमिकता तक की यात्रा करवाता है और लोगों को उनकी विविधता और मतभेदों के बावजूद एकजुट करता है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान दुनिया में जहां समाज, संस्कृतियों और राष्ट्रों के बीच संघर्ष चल रहा है, यह सार्वभौमिक भाईचारा और शांति स्थापित करने के लिए एक प्रभावी उपकरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अष्टांग योग का अनुसरण करते हुए आध्यात्मिक दुनिया की यात्रा सफलतापूर्वक प्राप्त की जा सकती है। यह हमारी इंद्रियों को नियंत्रित करता है और हमें संतुलित जीवन जीने की शिक्षा देता है। इसका अभ्यास सभी को अपने और मानवता के हित में करना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


श्री आर्य ने कहा कि गुरुकुल प्रणाली को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है जो बच्चे को भावनात्मक, सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित करने के लिए सच्चे अर्थों में शिक्षा देती थी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना की चुनौती को चुनौती देने का समय था। हम बेकार नहीं बैठ सकते थे। इसलिए चिंतन करने के बाद हमने तय किया कि योग और ध्यान पर एक रिफ्रेशर कोर्स वर्तमान समस्या का एक मजबूत सकारात्मक समाधान हो सकता है जब लाखों लोग कई मानसिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों का सामना कर रहे हैं। शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण होते हैं और युवा पीढ़ियों को विशेष रूप से संकट की अवधि में शिक्षण, मार्गदर्शन और मार्गदर्शन करके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है।

For Detailed News-

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। सरकार ने अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी है। जबकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

माता मनसा देवी भण्डारा समितियों के प्रधान व पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 27 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्राकृतिक आपदा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान स्वंय सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं एवं राजनेतिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठनों एवं लोगों ने भी जरूरतमंद एवं गरीब, दिहाडीदार लोगों की तन, मन, धन से मदद की ओर बढचढ कर सहयोग किया जिसके लिए वे बधाई की पात्र हैं इसलिए उनका कोटि कोटि आभार एवं अभिनन्दन हैं।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड के सभागार में विभिन्न भण्डारा कमेटियों के पदाधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने बोर्ड व अपनी ओर से भी सभी 27 से अधिक पदाधिकारियों को दो दो प्रंशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत ही नहीं पूरे विश्व के लोग पीडित हैं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपनी दूरगामी सोच के कारण हमारे देश में कोरोना का मुकाबला बडे अच्छे ढंग से करने में सफल हुए है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की कि लाॅकडाउन के दौरान बुहत सी संस्थाओं का सहयोग मिला और हम पंचकूला में मजदूर, रेहडी, फड़ी, दिहाड़ीदार व अन्य जो प्रतिदिन रोजी से गुजारा चला रहे थे ऐसे लोगों को हर रोज सूखा राशन व फूड पैकेट देने में अग्रण्ीाय रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लगभग 30 हजार से अधिक फूड पैकेट एवं सूखा राशन लेकर लोगों के बीच पहंुचे। इस प्रकार गरीब व्यक्ति भी स्वंय को सुरक्षित समझने लगे ओर हमने किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देने का संकल्प भी पूरा किया।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस संकट की घडी में संस्थाओं के साथ जिला प्रशासन, चिकित्सक, पुलिस, सफाई कर्मचारी भी मुस्तैदी से लगे रहे जिनके सिर पर कोरोना का संकट सदैव मंडरा रहा था। इस प्रकार उनके सेवाभाव के कार्य के लिए पूरा जिला प्रशासन भी बधाई का पात्र है।


उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ है ओर अनलोक’-1 के दौरान निरन्तर पोजिटिव मामले बढ रहे है। इसे लेकर सरकार चिंतित है और प्रत्येक नागरिक भी भयभीत है। फिर भी हम सभी मिलकर इसका मुकाबला करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5 सूत्रों पर पूर्ण अमल करना है। इनमें शारीरिक डिस्टेंस का पालन करना, मास्क का उपयोग करना, फोन मंे आरोग्य सेतू अपलोड करना, स्वच्छता अभियान मेें सक्रिय होकर साबुन से हाथ धोना तथा लोगों को नियमित तौर पर जागरूक एवं सचेत करना है। तभी इस महामारी पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकता है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि कोविड के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया जिसमें झुग्गी झौपड़ियों, दैनिक मजदूरों को समय पर भोजन पहुंचाना विशेष रहा। इस कार्य में भण्डारा समितियां आगे आई। विशेषकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने 7 लाख से अधिक फूड पैकेट वितरित किए। इसके अलावा शैल्टर होम में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए ये भण्डारा समितियों अच्छा भोजन मुहैया करवाने में न केवल खरे उतरे बल्कि सम्मानजनक ढंग से बड़ा ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्राईन बोर्ड की संस्थाओं ने 7 लाख 9 हजार से अधिक फूड पैकेट, 7392 सूखे राशन की किट व 200 किलोग्राम मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया। इसके अलावा 10 करोड रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का प्रशंसन्नीय कार्य किया है। इनमें माता मनसा देवी भण्डारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट गे्रन मार्केट, श्री महामाई मनसा देवी चेरिटेबल भण्डारा कमेटी पटियाला वाले, श्री माता मनसा देवी सेव दल धर्माथ भण्डारा कमेटी, भण्डारा श्री काली माता मंदिर, पंचकूला गौशाला ट्रस्ट, श्री मामा मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला शामिल है।


इस अवसर पर सीईओ एमएस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, प्रथ्वी कालका, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक सहित भण्डारा समितियों के प्रधान एवं पदाधिकारी, बोर्ड के सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

गृह मंत्रालय ने ITBP को कोविड केयर सेंटर की जिम्मेदारी सौंपी।

दिल्ली में 10000 बेड का COVID-19 केयर आज से शुरू

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार से दिल्ली के छतरपुर में 10000 बेड का नया कोविड-केयर सेंटर (COVID-19 Care Centre) काम करना शुरू कर देगा। एशिया में सबसे बड़े कोविड सेंटर के रूप में विकसित किए गए अस्पताल (Corona Hospital) के संचालन का जिम्मा इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी (ITBP) को दिया गया है।

For Detailed News-

छतरपुर के राधास्वामी सत्संग व्यास केंद्र में बने इस सेंटर का नोडल एजेंसी के तौर पर ITBP ने आज कार्यभार संभाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के निर्देश पर तैयार किए गए इस केयर सेंटर पर मरीजों की देखरेख की सारी तैयारियां कर ली गई हैं।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

राजधानी दिल्ली NCR में टिड्डियों के दल ने बोला धावा

नई दिल्ली:  देश की राजधानी दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर टिड्डियों के बढ़ते झुंड को देखते हुए विशेष अलर्ट जारी किया गया है।एयरपोर्ट के विशेष सूत्रों के मुताबिक तमाम एयरलाइंस कंपनियों को विमानों के उड़ान भरने से पहले और उनकी लैंडिंग से पहले टिड्डियों द्वारा होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया है। साथ ही इससे सतर्क रहने को भी कहा गया है। 

For Detailed News-

इस मामले की जानकारी एयरपोर्ट पर काम करने वाली सुरक्षा व्यवस्था समेत सिविक एजेंसी, डायल सहित तमाम एजेंसियों को दी गई है। जिससे कि विमानों के टेक ऑफ और लैंड करने के वक्त कोई हादसा न हो सके। इसके तहत सतर्कता बरतते हुए एयरपोर्ट के आस-पास के गांव और खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है, जिससे टिड्डियों (Locusts) का दल एयरपोर्ट के आसपास नहीं आ सके।

Watch This Video Till End….

दिल्ली में कई महत्वपूर्ण विभागों में इस मसले पर चर्चा शुरू हो गई है कि कैसे इस टिड्डी दल से छुटकारा पाया जा सके। इसके समाधान के लिए कृषि मंत्रालय से लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय तक में विमर्श जारी है।

https://propertyliquid.com/

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय के मार्गदर्शन में एक टीम इस मुद्दे पर लगातार कई अन्य विभागों के संपर्क में है. शनिवार सुबह टिड्डियों के दल को हरियाणा के गुरुग्राम में देखा गया, जो कई झुंड में यहां अलग-अलग इलाके में देखे गए। इन्हें यहां काफी खेत-खलिहानों और फसलों के ऊपर उड़ते हुए भी देखा गया।

कई आवासीय कॉलोनी में जब लोगों ने लाखों की संख्या में टिड्डियों को आसमान में उड़ते देखा तो वो परेशान होकर एक-दूसरे को इसकी जानकारी देने लगे। तो वहीं कुछ लोग मोबाइल से टिड्डियों के झुंड का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दिखे।

Watch This Video Till End….

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

GH10 and IH interacted with Students

Chandigarh June 23, 2020

Panjab University  Neerja Bhanot Hall, Girls Hostel number 10 and
International Hostel organised an interactive session today on the topic
“Student Reflection: My life during Covid-19”. Wardens, Dr.Archana
Chauhan ,Girls Hostel 10, Dr.Harveen Kaur International Hostel ,
Dr.Ravneet Kaur (GH3),Dr. Sanjeev Gautam Boys Hostel 3, Dr.Varinder Negi
.Boys Hostel 2 coordinated the session.

For Detailed News-


The session started with the address by the Dean Student Welfare (Women)
Prof. Sukhbir Kaur. She assured the students that the Panjab University
authorities are well aware of the difficulties faced by the students and
will take the decision keeping in view the safety and well-being of the
students.

https://propertyliquid.com/


During this session, Students representatives such as Manpreet Mahal
(Council secretary-2019-20), Paramveer, Kanurpiya, Amandeep Kaur and
Diskha Bhanot along with others interacted with the residents of the
hostels. The representatives thanked the authorities for starting the
webinar and interactive session series as they feel connected with the
University. They also expressed their satisfaction on the measures taken
by the PU authorities towards the students during this pandemic.
  Following this, students shared their experiences as well their
perspective during the lockdown in wake of COVID pandemic. Different
aspects of students’ lives and how the lockdown and the COVID pandemic
has affected their life was dealt upon by the students in this
interactive session. The issues discussed by the students ranged from
self-introspection during lockdown, spending quality time with parents,
missing Panjab University campus life, to social issues like stress
management during Covid, emotional turmoil etc. Students shared that
they took full advantage of the lockdown to pursue their hobbies like
cooking, painting, embroidery, story writing etc apart from studying
their subjects. They also expressed their happiness that the pandemic
allowed them to spend quality time with their families which otherwise,
they could not have imagined.
Around 100 number of Student participated.