पंचकूला 31 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियां कारगर साबित हो रही है। इसलिए लोगों को इनका प्रयोग करना चाहिए।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-31 17:27:392020-07-31 17:27:42कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा व ऐलनाबाद संबंधित कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।
सिरसा के वार्ड नम्बर 7 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 7, एमसी कॉलोनी नजदीक दास क्लॉथ हाउस मुख्य गली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राम ङ्क्षसह के घर से श्रीमती अनुदीप के घर तक (एक तरफ) व दुकान सत्ता एसडीटी से सुमन कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एमसी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए भारत सैनिक स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज बिजेंद्र कुमार (94162-47987) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रोहताश कुमार (90503-82922) व अध्यापक अजय शर्मा (99915-32428) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 12 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 12 प्रीत नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 1 में कोरोना संक्रमण के चार मामलें सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में मोहन लाल के घर से मै. प्रवीन किरयाणा स्टोर तक (एक तरफ) व दूसरी तरफ मै. दास 86 आयरन फैक्ट्री तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व प्रीत नगर वार्ड नम्बर 12 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलबीर सिंह (99963-24011) व पीजीटी मुनीश कुमार (94165-45500) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 28 में बने कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 28, बी-ब्लॉक में एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में रुप चंद मेहता के मकान नम्बर 182/1 से अशोक कुमार वर्मा के मकान नम्बर 184 तक एक तरफ व इन घरों के सामने पार्क तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा बी-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम गोपाल कृष्ण (94166-45655) व ईएसएचएम राम सिंह (98965-18290) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
रानियां के वार्ड नम्बर 6 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रानियां के वार्ड नम्बर 6 नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा हिमांशु के घर से खाली प्लॉट तक एक तरफ व बंगा के खाली प्लॉट से विद्याधर के खाली प्लॉट तक दूसरी तरफ तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 6 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए फायर ब्रिगेड कैंपस रानियां (01698-250316) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार (94160-76246) होंगे। इसके अलावा डेंटल सर्जन डा. अजय गुप्ता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सरोज कंबोज सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी ओम प्रकाश (94660-92545) व पीजीटी सुरेश कुमार (93556-56318) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-31 16:53:012020-07-31 16:53:04कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहूति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।
वे आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त बिढ़ान ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी भी मौजूद थे।
https://propertyliquid.com/
उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है और इस मौके पर डेरा बाबा भूमण शाह में रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने युवाओं को आह्वïान किया कि वे शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके पदचिह्नïों पर चलते हुए देश व राष्टï्र को मजबूत करने में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे असंख्य महान शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। ऐसे शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इन्हें हमेशा नमन करना चाहिए।
उपायुक्त बिढ़ान ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में इस नेक काम में अधिक से अधिक लोगों, विशेष कर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसार में वैज्ञानिक आजतक रक्त का पर्याय नहीं खोज पाएं हैं, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति में किसी प्रकार की कोई कमजारी नहीं आती व स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता। आप द्वारा किया हुआ रक्तदान मृत्यु शैया पर जुझ रहे अनेक व्यक्तियों की जिन्दगी को बचाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वïान किया कि उन्हें हर छह महिने बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान को स्टोर करके रक्तकोष में रखा जाता है, जिसे जरुरतमंद व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य तथा निस्वार्थ सेवा है। निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जनसेवा है। जिस व्यक्ति को अपने जीवन में ऊंचा उठना हो उसे गरीबों व बेसहारा लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल मनुष्य को जीवन में अवश्य मिलता है।
इससे पूर्व उपायुक्त ने डेरा बाबा भूमणशाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी किया। उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह पौधारोपण का अनुकूल समय है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें, क्योंकि यह प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बेहद जरुरी है।
इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उपायुक्त के गनमैन हंसराज सहित अनेकों रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 66 यूनिट रक्त दान किया। उपायुक्त ने बाबा ब्रह्मïादास सहित सभी रक्तदाताओं बैज लगा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़़ान व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को शॉल व स्मृति चिह्नï प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अश्विनी शर्मा, डा. हरजिंद्र कंबोज, ओम प्रकाश, गीता रानी, जिला रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-31 16:41:032020-07-31 16:41:07शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लें राष्टï्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें युवा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान
पंचकूला वासियों को अनाप शनाप आ रहे संपत्ति कर के नोटिसों पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने सख्ती दिखाई है। बृहस्पतिवार को उन्होंने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को विधान सभा सचिवालय बुलाया और मामला उनके संज्ञान में लाया। गुप्ता ने कहा कि संपत्ति कर की अदायगी के बावजूद शहरवासियों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। यह मामला गंभीर अनियमितताओं की ओर से संकेत करता है, जिसकी उपयुक्त अधिकारियों से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने संपत्ति कर की अदायगी में दो माह की छूट और देने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों के लिए विज्ञापन दरें संशोधित करने के आदेश भी दिए।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि शहरवासियों से शिकायत मिली है कि शहरी निकाय विभाग की ओर से संपत्ति कर की अदायगी के बावजूद लोगों को नोटिस थमाए जा रहे हैं। अनेक ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें संपत्ति मालिक अदायगी की रसीद लेकर विभाग के कार्यालय जाते हैं तो वहां कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता। कर्मचारी इस पर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाते।
गुप्ता ने कहा कि आशियाना फ्लैट में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी संपत्ति कर के नोटिस थमाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 50 वर्ग गज तक की संपत्ति को करमुक्त किया है। ऐसे में 30 गज के फ्लैट में रहने वाले लोगों से संपत्ति कर मांगना, विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
गुप्ता ने शहरी निकाय विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल को शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लगने वाले विज्ञापन की दरों में संशोधन करने को भी कहा। उन्होंने कहा है विज्ञापन की दरें ज्यादा होने के कारण कारोबारी इनमें रूचि नहीं ले रहे, जिस कारण अधिकतर स्थान खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में विज्ञापन की दरें दिल्ली और गुरुग्राम जैसे मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर निर्धारित की गई है, जो तर्कसंगत नहीं है। विज्ञापन दरें तर्कसंगत की जानी चाहिए, जिससे कि नगर निगम को आमदनी हो सके।
काउटंर पर नकदी जमा करवाने वालों को ज्यादा दिक्कत
शहरी निकाय विभाग को संपत्ति कर की अदायगी तीन प्रकार से की जाती हैं। ज्यादातर लोग विभाग के कार्यालय में नकदी या बैंक में कर की राशि जमा करवाते हैं। अब कुछ लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट करनी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दिक्कत विभाग के कार्यालय में नगदी जमा करवाने वालों को ज्यादा हो रही है। आशंका है कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने नगदी लेने के बाद उसका रिकॉर्ड नहीं संभाला। इस वजह से लोगों को दोबारा नोटिस दिए जा रहे हैं।
कंपनी की कार्यशैली पर संदेह, जांच के आदेश
पंचकूला में संपत्ति कर के संग्रहण के लिए शहरी निकाय विभाग ने एक कंपनी से अनुबंध किया था। इसके बदले विभाग कंपनी को मोटी अदायगी भी कर चुका है। अब विधान सभा अध्यक्ष का कहना है कि कंपनी के काम में इतनी खामी थी तो उसे अदायगी कैसे कर दी गई। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गुप्ता का कहना है कि इससे जहां लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं आर्थिक नुकसान का भी अंदेशा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक रहते हैं और कर्मचारियों की इस प्रकार की कार्यशैली से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-30 17:47:192020-07-30 17:47:24संपत्ति कर नोटिसों की जांच होगी
पंचकूला 28 जुलाई- केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री रत्नलाल कटारिया ने कल अंबाला पहुंच रहे पांच रफैल विमानों की बधाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी को दी ।
उन्होने रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब चीन और पाकिस्तान दोनों के साथ सरहदों पर तनाव का सामना करना पड़ रहा है, तब भारतीय वायुसेना को अंबाला में राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने से बड़ी ताकत मिलेगी । इससे हवाई युद्ध क्षमताओं में देश की फायर पावर में बढ़ोतरी होगी।
श्री कटारिया ने बताया कि दुश्मन के विमानों को 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर ही मार गिराने की क्षमता इस विमान में हैं । राफेल अपनी बहुक्षमताओं के साथ दुश्मन के किसी भी विमान पर आसानी से हवा में निशाना लगा सकता है ।
केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि देश मोदी जी के कुशल नेतृत्व में सुरक्षित है हमारे किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं कि हमें आंख उठा कर देख सके जब भी किसी ने हमारी सीमा की तरफ कदम बढ़ाने की कोशिश की तो उसको मुंह की खानी पड़ी है ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-28 16:23:302020-07-28 16:23:33रक्षा मंत्री को बधाई देते हुए केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया।
विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले कृषि अनुदान का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान के लिए पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा दर्ज करवाना जरूरी कर दिया है।
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि महानिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से हिदायत जारी की गई है कि किसी भी स्कीम के कृषि यंत्र व मशीनों पर अनुदान प्राप्त करने के पोर्टल पर फसल का ब्यौरा दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।
इंजीनियर डी0 एस0 यादव ने बताया कि किसान यदि पोर्टल पर अपनी फसल का रजिस्ट्रेशन दर्ज नही करवाता है तो उसे अनुदान के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से आह्नान किया है कि वे अपना रजिस्टेशन मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर समय रहते करवालें, ताकि वे कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान राशि का लाभ उठा सकें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-27 13:11:502020-07-27 13:11:52कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य : डी.एस यादव
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को प्रात: 12 बजे स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल करेगी। उन्होंने बैठक से संबंधित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बैठक में निश्चित स्थान व तय समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-24 15:59:302020-07-24 15:59:37सांसद सुनिता दुग्गल की अध्यक्षता में 29 जुलाई को होगी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
The Interdisciplinary Center for Swami Vivekananda Studies organised a web lecture on the topic Thought and Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth by Prof.A. Palainswamy, Chairperson of the department of Physical Education and Coordinator Center for Vivekananda Studies, Bharathidasan University Tiruchirappalli,Tamil Nadu.
Prof.Palaniswamy through the illustrated talk threw light on the relevance of thought and philosophy of Swami ji for the youth of today. Through different quotes of Swamiji he emphasized the importance of positive energy in life which help us to transcend impermanence. The fourfold mantra of Swami ji physical, social, intellectual and spiritual quest will elevate us to lead ideal life. He said young population of India will help India emerge as a global leader.The youth of the country is it’s strength and the success of the nation depends on the success of youth.Youth should follow the philosophy of this great Saint to excel in life and have faith in themselves.They should strive to be good human beings and do good to others in society.
Prof.Nandita Singh Dean International Students presided over the lecture and said that Swamiji had a magnetic personality and commanding intellect.His teachings are relevant for all of us in the present times.
Prof.RenuThakur Coordinator ICSVS introduced the speaker and Dr Monika Aggarwal conducted the proceedings of today’s Web lecture.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-23 17:25:492020-07-24 17:56:20Philosophy of Swami Vivekananda for the Youth discussed at PU webinar
सिरसा,21 जुलाई……..जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 16 जुलाई 2020 को शहर को किर्ती नगर क्षेत्र में एक कार सवार व्यक्ति से पिस्टल प्वाइंट पर 3250 रुपये की नगदी लूटने की घटना के दो और आरोपियों को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर सिरसा प्रभारी सुखबीर सिंह ने बाताया कि लूट की इस वारदात में एक आरोपी को शहर थाना पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त गाडी बरामद कर ली थी। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ के.आर. पुत्र छबीलदास निवासी प्रेम नगर सिरसा व इशू कुमार उर्फ काली पुत्र बृजमोहन निवासी अग्रसेन कालोनी सिरसा के रुप में हुई है । पकड़े गए आरोपियों को रिमाण्ड़ पर लिया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर लूट की वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व हथियार बरामद किये जाएगें । थाना प्रभारी ने बताया की इस संबधं में उमेश पुत्र सुरेश कुमार निवासी शक्ति नगर की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होने बताया कि थाना शहर सिरसा की पुलिस टीम घटना के समय से ही आरोपियों की धर-पकड के लिए लगातार दबिश दे रही थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 09:26:462020-07-21 09:30:13लूट की घटना के दो और आरोपी गिरफ्तार
सिरसा,21 जुलाई…….जिला की शहर डबवाली थाना पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती रात्री वार्ड न.6 मंण्डी डबवाली क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हए शहर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर मनदीप सिंह ने बताया है कि इस संबंध में घटना के दोनों आरोपी युवकों को तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरमित उर्फ दाना पुत्र रौनक सिंह निवासी मौजगढ व सिधार्थ उर्फ गंजा पुत्र जगदीश निवासी वार्ड़ न.6 मंण्डी डबवाली के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता भारु राम पुत्र जयाना राम वार्ड़ न.6 मंण्डी डबवाली, सिरसा की शिकायत पर थाना शहर डबवाली में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने से इंकार नहीं किया जा सकता ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-21 09:23:432020-07-21 09:23:45मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के दो आरोपी काबू