जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण के दिशा निर्देशन इन गतिविधियों का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय वार्ड नंबर 18 स्थित इंद्रपुरी मौहल्ला के आंगनवाड़ी केंद्र में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को नशा के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया तथा उन्हें स्वयं नशा न करने व दूसरों को भी नशा छुड़वाने की शपथ भी दिलवाई गई।
सीडीपीओ सरोज कंबोज ने बताया कि जागरूकता कैंप में नशे से हो रही बर्बादी पर एक विचार गोष्ठïी का भी आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर व महिलाओं को कहा कि वे अपने घरों, आसपास जो भी नशा करता है, उन्हें समझाएं व नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में काउंसलिंग करवाएं क्योंकि नशा करने से घर, समाज व समुदाय में बुरा असर पड़ता है। इसके लिए हमें मिलकर सामूहिक प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें। इसके अलावा माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष्ष ध्यान दें, उन्हें समय दें व संस्कारी बनाएं। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर बिंदु रानी, सहायिका किरण बाला, वीरपाल कौर सहित महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-28 11:11:382020-09-28 11:11:41आंगनवाड़ी केंद्र में नशे से होने वाली बर्बादी पर विचार गोष्ठी का आयोजन, नशा छुड़वाने बारे ली शपथ
पंचकूला 27 सितम्बर- शहीद भगत सिंह जागरण मंच की ओर से सैक्टर 11व 15 के चैक पर शहीद भगत जंयती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की। उन्होंने मंच द्वारा आॅनलाईन शहीद भगत सिंह स्क्रेच प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद भगत सिंह महान क्रान्तिकारी थे, जिन्होंने देश को आजाद करवाने का प्रण लिया। छोटी आयु में कुर्बानी देेने की ठान कर वे क्रांतिकारियों से मिले। शहीद भगत ंिसहं के मन में देश के प्रति अथाह राष्ट्रप्रेम ओर देशभक्ति उनके जेहान में कूट कूट कर भरी हुई थी। इसलिए उनके मन में देश को आजाद करवाने की ज्वाला धधक उठी। उन्होंने हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमा और देश के लिए शहादत दी। आज पूरा देश उन्हें शहीदे आजम भगत सिंह के नाम से जानता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे सरीखे असंख्या रणबांकुरों की कुर्बानी से देश आजाद हो गया। वर्तमान में देश के युवाओं को कुर्बान होने की नहीं बल्कि देश के लिए जीने की आवश्यकता है। पडौसी मुल्क निगाह गड़ाए हुए है और सीमा हमारी सेनाएं सजग प्रहरी के रूप में हमारी रक्षा कर रही है। हमें ऐसे वीर सैनिकों पर गर्व हैं जिनसे हमारी सीमाएं महफूज है। ऐसे वीर सैनिकों को शत् शत् नमन है।
श्री गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा में कई संगठन कार्य कर रहे हैं लेकिन शहीद भगत ंिसहं जागरण मंच बलिदानियांे की स्मृति हमारी युवा पीढी तक पहंुचाने का कार्य कर रहा है। प्रत्येक युवा को शहीदों की प्रेरणा का संदेश पहुंचे यह मंच का मुख्यध्येय है। इसके लिए उन्होंने अपने एच्छिक कोष से 2 लाख एक हजार रुपए देने की घोषणा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने आॅनलाईन प्रतियोगिता के विजेता संस्कृति स्कूल के छात्र राहुल, रीना, सारिका, सार्थक स्कूल के विपुल, साक्षी, सिमरन, चमनलाल स्कूल की वंशिका, खुशी, ईशा, सुरभि, आदिति व राजकीय उच्च विद्यालय बिल्ला के छात्र खुशबु, मनिन्दर व सागर को सम्मानित किया।
शहीदी दिवस समारोह में शिक्षक भीमसिंह, डोली, जयचंद, बलरूप चैहान को भी मंच की ओर पुरस्कृत किया गया। मंच द्वारा शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। शहीद भगत ंिसह मंच के अध्यक्ष जगदीश, एम एम जुनेजा सहित मंच के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-27 17:36:592020-09-27 18:37:40शहीद भगत सिंह जागरण मंच की ओर से सैक्टर 11व 15 के चैक पर शहीद भगत जंयती समारोह का आयोजन किया गया।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि जिला को नशा, गंदगी व बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। सकारात्मक सोच के साथ किया गया कार्य हमेशा सफल होता है। प्रशासन द्वारा जिला को अग्रणी बनाने की मुहिम में सामाजिक संस्थाएं व प्रबुद्ध लोग जुड़कर अपना योगदान दें।
उपायुक्त रविवार को स्थानीय अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क के सामने यंग इंडिया ऑरगेनाइजेशन द्वारा आयोजित डस्टबीन वितरण समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने चाय दुकानदार, रेहड़ी चालक व सब्जी विक्रेताओं को डस्टबीन देकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक नरेंद्र ढिंगरा, नगर परिषद सचिव ऋषिकेश, संस्था के चेयरमैन मोहित सोनी, डा. तुषार, हर्ष मारोडिया, संदीप, विष्णु, हेमंत कक्कड आदि मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि आज के समय जिला की तीन मुख्य समस्याएं हैं, जिनमें नशा, गंदगी व सड़कों पर घुमते बेसहारा पशु है। इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है। नगर परिषद द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर बेसहारा पशुओं को नंदीशाला भेजा जा रहा है। इसके साथ ही लोगों को अपने दुधारू पशुओं को खुला न छोडऩे के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। लेकिन इस मुहिम में अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है, इसके लिए सभी संस्थाओं व समाजसेवी लोगों का सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा नशा के खिलाफ प्रभावी मुहिम चलाई गई थी, जिससे नशा रोकने की दिशा में बेहतर परिणाम भी सामने आए। कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग के कारण मुहिम धीमी पड़ गई थी। अब फिर दोबारा से इस दिशा में प्रभावी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान में सामूहिक प्रयास की अहम भूमिका होती है। नशा एक ऐसी बीमारी है, जिससे पैसा और व्यक्ति दोनों बर्बाद हो जाते हैं। नशा किसी व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे समाज को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि हमें आंख मंूदकर नहीं बैठना है, क्योंकि आज यह किसी दूसरे के बच्चे को बर्बाद कर रहा है, तो कल को तुम्हारे बच्चे को भी बर्बाद कर सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को नशा मुक्ति अभियान की मुहिम के साथ जुड़कर जिला से इसे जड़मूल से खत्म करने में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति बेझिझकर होकर नशा बेचने वाले की सूचना प्रशासन द्वारा दिए टोल फ्री नम्बर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है और प्रशासन द्वारा पांच व्यक्तियों को नशा छुड़वाने वाले को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थता के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। जहां स्वच्छ वातावरण होगा, वहां बीमारी नहीं होगी। वातावरण को सबसे अधिक प्रदूषित करने में पोलिथीन व प्लास्टिक की अधिक भूमिका है। पोलिथीन एक ऐसी वस्तु है, जोकि थल व जल दोनों को प्रदूषित करता है। यह गलता नहीं है और बारिश के पानी को धरती में नीचे जाने में अवरूद्ध पैदा करता है। इसलिए लोग पोलिथीन का प्रयोग न करें। कपड़े या जूट के बनें पोलिथीन का ही प्रयोग करें। दूसरी ओर सड़कों पर कूड़ा करकट डालने के के कारण अस्वच्छता फैलती है। यदि सड़क पर कूड़ा-करकट न हो तो पूरा शहर स्वच्छता के मामले में अग्रणी होगा। लोग कूड़ा-करकट के लिए विशेषक दुकानदार व रेहड़ी चालक अपने पास डस्टबीन रखें।
रेहड़ी चालक व दुकानदार कूड़ा-करकट के लिए रखें दो डस्टबीन :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण कहा कि प्राय: देखने में आया है कि दुकानदार, रेहड़ी चालक कूड़ा-करकट को सड़क पर फैंक देते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने पास दो डस्टबीन रखें, जिनमें गिला व सूख कचरा अलग-अलग करके डालें। उन्होंने कहा कि मौके पर उपस्थित नगर परिषद सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि अगले सप्ताह से कमर्शियल एरिया में भी दुकानों व रेहडिय़ों से भी कूड़ा-करकट उठाया जाए। इसके साथ-साथ इन्हें गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया जाए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-27 17:07:322020-09-27 18:36:48जिला को नशा, गंदगी व बेसहारा पशु मुक्त बनाने में सामाजिक संस्थाएं व प्रबुद्ध व्यक्ति दें योगदान : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण
पंचकूला 26 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि व्यक्ति का उत्कृष्ट होना समाज ही नहीं बल्कि देश के लिए भी फलदायक होता है। इसलिए युवाओं को सदैव अच्छे नागरिक बनने की ओर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अग्रणीय रहने वाले विद्यार्थियों की कैरियर कांउसलिंग के लिए कार्य किया जाएगा ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके ओर वे अपने जीवन में आगे बढकर देश के होनहार नागरिक बन सकें।
उपायुक्त ने कहा कि इन साधारण परिवारों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक ही प्राप्त नहीं किए बल्कि मेहनत और जज्बे के साथ परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए इनके अभिभावक बहुत मेहनत करते हैं और शिक्षकों ने भी अहम रोल अदा किया है। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के इन छात्रों ने अपने परिश्रम से -तप कर सोना भी कुन्दन बन जाता है -वाली कहावत को चरितार्थ किया है।
उपायुक्त ने विद्यार्थियों से उनके विचार एवं भविष्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यक्रम में अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिला के 9 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जो जिला स्तर पर अव्वल रहे। इनमें कक्षा दसवीं की परीक्षा में शुभम प्रथम, मनीषा द्वितीय व शुभा तृतीय शामिल है। इसके अलावा कक्षा बारहवीं के कामर्स संकाय में कनिका, दीपिका, दुशाली, रोशनी व आर्ट संकाय में सुरेन्द्र व खुशबु को सम्मानित किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-26 18:39:562020-09-26 18:39:59विद्यार्थियों के लिए कैरियर कांउसलिंग की व्यवस्था- उपायुक्त
केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में किसानों के हितार्थ लाए गए तीन कृषि बिलों के समर्थन में शनिवार को जिला के किसान उत्पादक संघ, प्रगतिशील किसान संगठन व सहकारी किसान संगठन ने संयुक्त रूप से उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण को ज्ञापन सौंपा। किसान संगठनों ने उक्त बिलों के समर्थन में ज्ञापन सौंप उपायुक्त के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार व्यक्त किया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सोहन कैरावाली, सोनू रंधावा, लखा राम रानियां, बलदेव सिंह मम्मड़ खेड़ा सहित अनेक किसान साथ थे।
तीनों सगठनों की ओर से कर्ण बेनीवाल ने उपायुक्त को बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ये जो तीन बिल कृषि क्षेत्र में किसानों की उन्नति के लिए लाए गए हैं, हम इसका समर्थन करते हैं और इस ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक आजादी के लिए उठाया गया यह सही कदम है। अब किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेचने के लिए आजाद है। इससे किसान को न केवल अपनी फसलों का भाव तय करने की छूट मिली है, बल्कि इससे किसानों के खुशहाली के रास्ते खुलेंगे और किसान आर्थिक रूप से सुदृढ होगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को बिलों के विरोध के लिए भ्रमित किया जा रहा है। यदि किसान इन बिलों को एक बार पढ ले तो वह इसका समर्थन करेगा। किसानों को यह कहकर भी भ्रमाया जा रहा है कि इन बिलों से एमएसपी व मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी, लेकिन सरकार द्वारा एक अक्तूबर से फसलों की खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही यह भ्रम भी दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों संगठन बिलों को शीघ्र कानून का रूप दिए जाने को लेकर अपने समर्थन से सहमति की मुहर लगाते हैं।
किसान विनोद कुमार ने कहा कि इन तीनों बिलोंं में किसानों को अपनी फसल बिक्री के लिए छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि सही मायने में किसान को अब आर्थिक आजादी मिली है। किसान अपनी ऊपज किसी भी राज्य में ले जाकर बेचने की आजादी होगी। उन्होंने कहा कि किसान अब अपनी फसल मंडी तक ले जाने की बाध्यता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो किसान किसी के भ्रम में आकर इन बिलों का विरोध कर रहा है, उसे एक बार इन बिलों के बारे में जरूर पढ लेना चाहिए। इन बिलों के बारे में जानने से किसान की सभी भ्रांतियां अपने आप दूर हो जाएंगी।
इसी प्रकार किसान सोहन लाल ने भी कहा कि केंद्र सरकार ने इन बिलों को लाकर किसानों को सही मायने में आर्थिक आजादी दी है। उन्होंने कहा कि जो किसान दूसरे लोगों के बहकावे में आकर इन बिलों का विरोध कर रहे हैं। वो किसान थोड़ा आत्म मंथन करते हुए इन बिलों के बारे में एक बार अवश्य जान तो लें। उन्होंने कहा कि पहले किसान जिन आर्थिक बंदिशों में बंदा था, इन बिलों से वो आजाद हुआ है। किसान विनोद जांगड़ा ने कहा कि ये बिल किसानों के हित में है। ये बिल किसानों की आर्थिक उन्न्नति के द्वार खोलने वाले हैं। किसान अब अपनी फसल चाहे मंडी में बेचे या बाहर कहीं पर भी इसके लिए उसे पूरी छूट मिलेगी। इन बिलों से किसान आर्थिक रूप से आजाद होगा और वो अपने उत्पादों को अपनी मर्जी के हिसाब से बेच सकेगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-26 18:18:292020-09-26 18:18:32प्रगतिशील किसान संगठनों ने कृषि बिलों को किया समर्थन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
पंचकूला, 25 सितम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 29 सितम्बर, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
उन्होने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए 29 सितम्बर, को सुुबह 10.30 कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला पहंुचकर लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 17:47:452020-09-25 17:47:48उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 29 सितम्बर, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।
पंचकूला 25 सितम्बर – हरियाणा सरकार ने किसान के्रडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्र्र्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की है ताकि किसान पशुओं की किसी आकस्मिक जोखिम एवं बीमारी के समय में भी पशुओं का उचित ईलाज एवं देखभाल कर सकें।
ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में हुए किसानों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने गांव चरनियां के 5 किसानों को अपने कर कमलों से पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर अभियान का शुभारम्भ किया। इनमें परमजीत कौर, सुरजीत ंिसह, रणजीत, करमजीत, सर्वजीत शामिल हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिला के 500 किसानांें को 5 करोड़ 81 लाख रुपए की कार्ड जारी किए जा चुके है। इस योजना में एक लाख 60 हजार रुपए तक की राशि के लिए कोई सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं हैं तथा इससे उपर तीन लाख रुपए तक सिक्योरिटी ली जाएगी। उन्हांेने बताया कि इस राशि में 7 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा जिसमें किसान लगातार भरेंगें तो उनका 3 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार की ओर से सबसिडी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार केवल 4 प्रतिशत राशि पर किसानों को पशुओं की उचित देखभाल के लिए यह राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई किसान 3 लाख रुपए से अधिक की राशि लेना चाहता है तो उसे 10 प्रतिशत ब्याज पर प्रदान करवाई जाएगी। इसके लिए उसे सबसिडी का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार के निर्णय अनुसार किसान को एक भैंस पर 60 हजार रुपए, गाय पर 40 हजार रुपए, भेड़ व बकरी पर 4 हजार रुपए तथा सुअर पर 16 हजार रुपए की राशि से क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं।
एलडीएम पीनएबी बृजेश ंिसंह ने बताया कि अब तक जिला के 5549 किसानों ने पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन किया है जिसमें से 1361 किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि एक्सिस, एचडीएफसी व एसबीआई जैसे बैंक इस योजना में सक्रिय सहयोग नहीं कर रहे। इसलिए उनसे अनुरोध है कि वे किसानों को लाभ देने के लिए आए हुए आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें ताकि किसान पशुधन योजना के कार्ड बनाकर उपलब्ध करवाए जा सकें।
इस मौके पर उपनिदेशक पशुपालन सुखदेव राठी, चरनियां बैंक से गोबिंद सिंह भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 17:33:082020-09-25 17:33:12अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक किसानों को पशुधन किसान के्रेडिट कार्ड वितरित करते हुए।
हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी अफसरों के साथ की बैठक, विकास कार्यों को लेकर कड़े निर्देश
शहर में लंबित विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विधान सभा सचिवालय में आयोजित बैठक में शहर में जारी प्रोजेक्टों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान अतिक्रमण हटाने, एचएसवीपी संपत्ति की नीलामी, धर्मार्थ संस्थानों के लिए निर्धारित साइटों की स्थिति पर भी चर्चा हुई।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर 23 में बनने वाले मैरिज पैलेस और उसके साथ लगते पार्क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर 24 और 26 के पास निर्माणाधीन घग्गर के पुल का विस्तार से ब्योरा लिया। गुप्ता ने कहा कि शहरवासी इस पुल के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां पुल न होने से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सेक्टर 28 में प्राइमरी स्कूल और सेक्टर 31 में सामुदायिक केंद्र के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
ज्ञान चंद गुप्ता ने शहर में हो रहे अतिक्रमण पर काफी सख्ती दिखाई दी। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी की प्रत्येक संपत्ति से अवैध कब्जे हटा कर उनका ठीक से बंदोबस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की मार्केटों में दैनिक स्तर पर होने अतिक्रमण को रोकने की हिदायत भी जारी की गई हैं। गुप्ता के मुताबिक कई स्थानों पर कोविड 19 प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हुए बड़ी संख्या में विक्रेता और ग्राहक जुटते हैं, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने एचएसवीपी अफसरों को निर्देश दिए कि जहां सामान बेचने की अनुमति नहीं है, ऐसे स्थानों पर रेहड़ी फड़ी लगाने की अनुमति न दी जाए। इस पर एचएसवीपी अफसरों ने आश्वासन दिया कि अतिक्रमण हटाने के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा। बैठक में एचएसवीपी के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक पंकज यादव, प्रशासक महावीर कौशिक, इस्टेट ऑफिसर अनिल दून, अधीक्षक अभियन्ता संजीव चौपड़ा मौजूद रहे।
बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी अफसरों को बताया कि शहर में अनेक स्थानों पर प्राधिकरण की ऐसी संपत्ति पड़ी जिससे सरकार का राजस्व बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार की दरों की ज्यादा दाम होने के कारण इन संपत्तियों की नीलामी नहीं हो पा रही है। इसके लिए उन्होंने एचएसवीपी अधिकारियों से कहा कि इन संपत्तियों के दाम बाजार की मौजूदा दरों के अनुसार संशोधित किए जाए, ताकि इन्हें बेच कर एचएसवीपी का राजस्व बढ़ावा जा सके। इस राजस्व से शहर में विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।
तय होगी ठेकों की जगह, ठेकेदार बदलने पर भी नहीं बदलेगी साइट
विधान सभा अध्यक्ष ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि शहर में शराब के ठेके के लिए स्थान चिह्नित करें। इन निर्धारित साइटों पर एचएसवीपी अपने खर्चे पर पक्के निर्माण करवाएं। ऐसा होने से अन्य किसी भी स्थान पर ठेकों का निर्माण व शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदार के बदलने पर दूसरे ठेकेदार को यह स्थान अलॉट कर दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 17:14:272020-09-25 17:15:35अतिक्रमण हटाने के लिए हररोज चलेगा अभियान
मूक-बधिर व्यक्ति सांकेतिक भाषा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में सामान्य जन से सहज रूप से वार्तालाप कर सकता है। सांकेतिक भाषा मूक-बधिर व्यक्ति के लिए सामान्य जन से जुडऩे का सशक्त माध्यम है। यह बात आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्तजन कल्याण केंद्र के अध्यक्ष एवं उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने सांकेतिक भाषा जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर कही। इस दौरान केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने उपायुक्त को सांकेतिक भाषा संबंधी पोस्टर भी भेंट कर जागरूकता सप्ताह की शुरूआत की।
उपायुक्त ने कहा कि केंद्र द्वारा चलाए जा रहे भारतीय सांकेतिक भाषा जागरूकता सप्ताह से मूक-बधिर व्यक्तियों को इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस जागरूकता सप्ताह के दौरान लोगों को भारतीय सांकेतिक भाषा के बारे में जानकारी दी जाएगी। केेंद्र के सभी कर्मचारी अलग-अलग विभागों में जाकर लोगों को सांकेतिक भाषा के बारे मेंं जागरूक कर रहे हैं।
केंद्र के सहायक निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि सप्ताह अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस स्टेशन सदर, सिविल लाइंस स्टेशन, सिविल अस्पताल के सीएमओ, एमडीके इंटरनेशल स्कूल के प्रिंसिपल तथा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल के स्टाफ के सदस्यों के साथ मिलकर भारतीय सांकेतिक भाषा की जानकारी दी गई। लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि मूकबधिर व्यक्ति भी समाज की मुख्यधारा मेंं अपनी भारतीय सांकेतिक भाषा के माध्यम से सामान्य जन की तरह वार्तालाप कर सकते हैं। जहां भी केंद्र के कर्मचारी लोगों से मिले तो उन्होंने भारतीय सांकेतिक भाषा को सीखने मेंं दिलचस्पी दिखाई। केंद्र के सभी कर्मचारियों ने जिसमें श्रीमती रेनू ग्रोवर, श्रीमती सुमन वाला, श्रीमती सुनीता सक्सेना, कुमारी भावना व रजनीश कुमार तिवारी ने अलग-अलग जगह पर जाकर भारतीय सांकेतिक भाषा के बारे में लोगों को जागरूक किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 13:18:292020-09-25 13:18:32सांकेतिक भाषा मूक-बधिर के लिए सामान्य जन से जुडऩे का सशक्त माध्यम : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण
A webinar on ‘National Education Policy 2020: Introducing coding at young age’ was organized by the Department of Computer Science and Applications, Panjab University and Vidya Bharti today.
The webinar started with the welcome address by Dr. Rohini Sharma, Chairperson where she discussed that Coding is a basic literacy in this digital age and this idea of introducing coding at young age can be achieved by joint efforts of all the stakeholders.
PU Vice-Chancellor Prof. Raj Kumar, in his address stressed upon the collaborative efforts of various stakeholders to implement the ideas proposed in NEP. He added that the reforms will open many doors of opportunities not only for students but also for the country as a whole to become a global knowledge superpower. It will change the perception of the Indian education system from the school level onwards by allowing every student to pursue their interests and excel in the field they desire.
PU VC opined that Introducing coding and increasing exposure to technology at a young age will go a long way in helping future generations lead the way to a new world of innovation and creativity, thus, giving children the opportunity to set their own goals and reach new heights debarred of old teaching systems to pull them down. The secret of success for a student lies in making the best use of his capability and capacity to think. Previously the student used to think through the mind of the teacher and follow their thought process. Coding helps to blossom every single unit of the child’s brain whether being logical thinking or through art integration, mechanics, or analytical thinking. It enables children to enter the world of new-age technology by giving them an arena to develop apps and games or work in the field of robotics and artificial intelligence.
Sh. Vijay Nadda, Organizing Secretary North Zone, Vidya Bharti was the chief guest who talked on the role of a good teacher in shaping the future of students, as it is the teacher whose hand the student holds in his journey to success. . He shared his thoughts on the new ‘Shiksha Neeti’ and how it marks an important step by the government to help brighten the future of the nation.
.
The keynote speaker Prof. Sanjeev Sofat from PEC, Chandigarh talked on the benefits of learning coding at a young age like development of analytical and computational thinking and problem solving skills. It will lead to algorithmic and structural thinking in kids, that is, they will get the ability to define clear steps to solve a problem and learn how problems can be divided into smaller modules for efficient solutions. Coding concepts inculcate the habit of curiosity and will push the students to ask questions.
.
Dr. Parminder Duggal, Principal Ankur School also expressed her views on the topic and Prof. Anu Gupta concluded the webinar by proposing a vote of thanks. The webinar concluded on a positive note that introducing coding in schools will bring positive change in the way kids think about problems.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 11:00:082020-09-25 13:05:22Benefits of Learning Coding at Young Age discussed at a Webinar by PU Computer Science