श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त-      श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड की सीईओ श्रीमती निशा यादव ने बताया कि श्री माता मनसा देवी (मुख्य मन्दिर, पटियाला मन्दिर व सती मन्दिर), पंचकूला, श्री काली माता मन्दिर, कालका व श्री चण्डीमाता मन्दिर, चण्डीमन्दिर मंदिर में देवी को चोला अर्पित करने के लिये ऑनलाईन बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
श्रीमती निशा यादव ने बताया कि इस प्रक्रिया के माध्यम से माता को दिनांक 21.08.2025 से  4.10.2025 की अवधि के दौरान चोला अर्पित करने के लिये 18.08.2025 से ऑनलाइन बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आरम्भ होगी। सभी इच्छुक श्रदालु लाभ उठाने के लिए पूजास्थल बोर्ड की वैबसाईट www.mansadevi.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

राज्यसभा सांसद ने प्रमाण पत्र को प्रजापति समाज के सम्मान की गारंटी व भविष्य की सुरक्षा की नीवं बताया

श्रीमती रेखा शर्मा ने प्रजापति समाज के 50 लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित

प्रजापति समाज मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद-राज्यसभा सांसद

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि प्रजापति समाज के लिए भूमि आबंटन पात्रता प्रमाण पत्र सम्मान की गारंटी हैं,  भविष्य की सुरक्षा की नींव हैं और काम को आगे बढ़ाने के लिए, नई पीढ़ी को इस हुनर से जोड़ने के लिए सरकार का पूरा योगदान प्रजापति समाज के साथ है।  
श्रीमती रेख शर्मा लघु सचिवालय के मिटिंग हाॅल में आज आयोजित प्रजापति भूमि आबटन पात्रता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोल रही थी।

  उन्होंने भूमि आबंटन प्रमाण पत्र पाने वाले सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह यह प्रमाण पत्र आपको न केवल भूमि के उपयोग का अधिकार देता है, बल्कि आपके काम को बिना किसी रूकावट के कार्य करने की कानूनी ताकत भी देता है। उन्होनंे कहा कि सदियों से आपने मिट्टी को आकार दिया है, मिट्टी में जान भरी है। आपके हाथों की कारीगरी से बने हर एक बर्तन, हर एक दीये में हमारी संस्कृति, हमारी आस्था और हमारे जीवन का प्रतिबिंब दिखता है। लेकिन, बीते कई दशकों में, इस हुनर को वह सम्मान नहीं मिला, वह अवसर नहीं मिला, जिसके आप हकदार थे।

उन्होंने कहा कि हमारे से पहले की सरकारों ने इस ओर ध्यान भी नहीं दिया। उन्होंने प्रजापति समाज को अपने बनाए हुए दीये, सुराई और घडे व अन्य सामानों को आॅनलाईन बेचकर ज्यादा कमाई करने की सलाह दी। उन्होंने ये भी कहा कि युवा पीढी को इस कार्य से जोडकर व अपने सामान की माकेटिंग कर उसको अच्छे दामों पर बेचकर लाभ कमाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की मन्सा है पंक्ति में खडे अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी नीतियों का लाभ पंहुचे और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार यह लाभ पंहुचाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री की ओर से प्रजापति समाज को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

उन्होंनें कहा कि प्रजापति समाज मेहनती, ईमानदार और हुनरमंद समाज है। मिट्टी को आकार देकर जीवन को संवारना और अपनी कला से समाज को सजाना, यह आपकी पहचान है। सदियों से आपने अपने हुनर का परिचय दिया है, लेकिन कई बार संसाधनों की कमी ने आपको आगे बढ़ने से रोका है। आज जो पात्रता प्रमाण पत्र आपको मिल रहे हैं, वे आपके सम्मान की गारंटी हैं, आपके भविष्य की सुरक्षा की नींव हैं।

उन्होंने आज प्रजापति समाज के तीन ब्लाॅको बरवाला, रायपुररानी व मोरनी के 50 लोगों को प्रजापति पात्रता प्रमाण पत्र वितरित किए और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त ने इस अवसर पर प्रजापति समाज के सभी लाभार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुम्हार समाज के बनाए हुए दीयो से ही दीपावली का त्योहार पूर भारतवर्ष में दीये जलाकर खुशी से मनाया जाता है। उन्होंने भी राज्यसभा सांसद द्वारा दी गई सलाह का अनुमोदन करते हुए प्रजापति समाज को आॅनलाईन माकेटिंग अपनाकर अपने सामान को अच्छे दामों पर बेचने की सलाह दी ताकि आॅनलाईन माकेटिंग से बनाए गए सामान व आपकी मेहनत का अच्छा मुनाफा मिल सके।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के जिला प्रधान अजय मित्तल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा, मौली की सरपंच अनिता कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Paras Health Panchkula Drives Organ Donation Awareness to Save Lives Across India

The campaign aims to educate the public, dispel myths, and inspire more people to register as organ donors, supporting the growing culture of life-saving transplants

For Detailed

Panchkula, August 13, 2025: Paras Health Panchkula has launched a dedicated awareness campaign to highlight the life-saving potential of organ donation. As part of the initiative, the hospital is conducting community education programs, myth-busting sessions, and digital outreach to explain who can donate, how the process works, and how to register.

Despite remarkable progress in medical science and transplantation, awareness around organ donation remains crucial. According to the National Organ & Tissue Transplant Organisation (NOTTO), India continues to make steady advancements in organ transplantation, with over 18,900 transplants performed in 2024[1] . Thousands of patients are on waiting lists for organs like kidneys and livers, underscoring the importance of informed public participation.

“Every organ donor can save multiple lives and give patients a real chance to regain their health and independence. Many people wait months or years for a transplant, and timely donations can make the difference between life and death. By giving clear information and encouraging open conversations, we hope more people take the step to register as organ donors and make a meaningful impact for families who are waiting,” said Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health Panchkula.

The hospital’s campaign also addresses common questions and hesitations about organ donation, including myths, cultural considerations, and the donation process itself. By building public trust and clarifying the steps involved, Paras Health Panchkula aims to encourage informed action.

Through this initiative, the hospital seeks to strengthen the culture of empathy, informed decision-making, and community support around organ donation. Individuals and families are encouraged to learn more, have open conversations about organ donation, and register as organ donors to give the ultimate gift of life.

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*MC Chandigarh conducts Har ghar Tiranga Har ghar Swachhata rally in Sector 44, Chandigarh*

*Chandigarh, August 13:-*

For Detailed

In line with the national campaign “Har Ghar Tiranga, Har Ghar Swachhata”, the Municipal Corporation Chandigarh organized an awareness rally today in Sector 44, Chandigarh. The rally was led by area Councillor Sh. Jasmanpreet Singh, in collaboration with the Resident Welfare Association (RWA) of the area.

The rally saw active participation from local residents, RWA members, volunteers, and sanitation workers, all united in promoting the twin ideals of patriotism and cleanliness. With the Indian tricolor held high, participants marched through the locality, spreading messages of civic responsibility and environmental sustainability.

A key highlight of the event was a live demonstration on home composting techniques, where experts educated residents on how to convert kitchen waste into compost using simple, eco-friendly methods. This initiative aimed to empower citizens with practical knowledge to adopt sustainable waste management at the household level, directly contributing to a cleaner and greener city.

Speaking on the occasion, Sh. Jasmanpreet Singh emphasized the importance of community-led initiatives in achieving the goals of Swachh Bharat. He urged citizens to not only show their patriotism by hoisting the national flag but also by adopting responsible practices like waste segregation and home composting in their daily lives.

While speaking about the initiative, MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that cleanliness is not just a one-day campaign; it is a habit that must begin at home. Through such initiatives, the Municipal Corporation aims to build a self-reliant, aware, and environmentally conscious society.

The event concluded with a pledge by all participants to continue their active role in keeping their surroundings clean and contributing to the vision of a Swachh, Swasth, and Swabhimaani Bharat.

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*मोरनी क्षेत्र में बनेंगे तीन पुल, पिंजौर की मुख्य सड़क होगी फोर लेन — विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अतिरिक्त मुख्य सचिव से की मुलाकात*

पंचकूला, 13 अगस्त 

For Detailed

कालका विधानसभा की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बुधवार को चंडीगढ़ में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल से मुलाकात कर मोरनी क्षेत्र में बनने वाले तीन पुलों और पिंजौर की मुख्य सड़क को फोर लेन बनाने का मुद्दा रखा।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मोरनी दौरे के दौरान उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा था, जिसमें मोरनी क्षेत्र की सड़कों, पुल और पुलिया निर्माण की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री ने इन मांगों को मंजूरी दे दी थी। इसी क्रम में  विधायक ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत कराते हुए कार्यों की शीघ्र शुरुआत के लिए आग्रह किया। अनुराग अग्रवाल ने सभी प्रस्तावित कार्यों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। इरीगेशन विभाग मोरनी के तीन बड़े पुलों का निर्माण करेगा, जबकि लोक निर्माण विभाग पिंजौर–कालका मुख्य सड़क को फोर लेन करने का कार्य करेगा।

निर्माण योजना के तहत—

गांव ढाडवाली, खोपर, इन्दिरावाली और खेड़ी को जोड़ने के लिए एक पुलिया बनेगी।

गांव बांशवाला, बल्दवाला से कैंसल माता भूड़ मुख्य सड़क तक एक पुल का निर्माण होगा।

गांव सिरमाडा, ब्रांच, मरोग सोग और अमड़ी को जोड़ने के लिए दो पुलिया बनाई जाएंगी।

साथ ही, कालका स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा।

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हर विधानसभा क्षेत्र में बराबर विकास कार्य हो रहे हैं और हरियाणा तेज गति से प्रगति कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोरनी और आसपास के क्षेत्रों में जल्द ही इन विकास कार्यों का असर धरातल पर दिखाई देगा।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

*Government Committed to Make Haryana Drug-Free under Nasha Mukt Bharat Abhiyaan – CM*

*In five years, the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan has grown into a mass movement of awareness and social participation, says CM*

 *Youth are the nation’s greatest strength – keeping them away from drugs and engaging them in constructive activities is the key to national progress, CM*

 *CM urges parents to guide and spend time with children to keep them on the right path*

For Detailed

Panchkula, August 13 – Haryana Chief Minister, Sh. Nayab Singh Saini said that the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan is not merely a government initiative but a people’s movement, requiring active participation from youth, women, children, educational institutions, voluntary organisations, saints, and social bodies. Once the youth are freed from the grip of drugs, nothing can stop India from becoming a developed nation.

  The Chief Minister was addressing the state-level function in Panchkula as the chief guest on the 5th anniversary of the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan on Wednesday. Today, around 3 lakh people took an oath of de-addiction at various district-level programs across Haryana.

  Sh. Nayab Singh Saini said that on the initiative of the Prime Minister, Sh. Narendra Modi, the Ministry of Social Justice and Empowerment launched the Nasha Mukt Bharat Abhiyaan on August 15, 2020, to lead the country towards a healthy, prosperous, and bright future and unite people against drug abuse.

He said that the state government has resolved to make Haryana drug-free. Recently, a Cyclothon was organised in which lakhs of youth participated, pledging to stay away from drugs. The campaign has emerged as a large-scale mass movement, drawing participation from youth, women, children, educational institutions, and voluntary organisations, with support from saints and Khap panchayats.

 The Chief Minister stated that under the leadership of the Prime Minister, Sh. Narendra Modi, India is progressing rapidly, becoming the world’s fourth-largest economy, showcasing its strategic strength through ‘Operation Sindoor’, and achieving major successes in sports. The Prime Minister has set the goal of making India a developed nation by 2047, and Haryana is contributing to this journey by touching new heights of development, he said.

 Sh. Nayab Singh Saini emphasised that to sustain and accelerate national progress, it is essential to keep youth away from drugs and engage them in productive work. The campaign has, in the last five years, spread awareness and inspired society to break free from addiction, he said.

The Chief Minister said the government enacts strict laws against drug trafficking and ensures the harshest punishment for offenders. To strengthen enforcement, Haryana has established an inter-state secretariat in Panchkula with seven other states to share intelligence and coordinate anti-drug efforts. However, he noted, eliminating drugs from society cannot be achieved by law alone – public awareness, social participation, and especially youth engagement are essential, said Sh. Nayab Singh Saini.

*Parents must give time and guidance to children*

  The Chief Minister urged parents to spend time with their children, listen to them, and guide them in the right direction so they do not lose their way. He stressed that addiction not only destroys individuals but also weakens families and society. He called upon society to support and motivate addicts to quit rather than isolating them. He also administered an anti-drug pledge to those present.

  Quoting Prime Minister,  he said that if India’s youth channel their energy in a positive direction, no one can stop India from becoming the world’s greatest power. Recalling Swami Vivekananda’s words, he urged youth to “Arise, awake, and stop not till the goal is reached.

 *Saint commends CM’s resolve for a drug-free Haryana*

  Saints present at the programme praised the government’s steps for a brighter future for Haryana’s youth and children, stressing that national progress is possible only when society is free from drugs. They termed addiction harmful not only to health but also to society and the nation’s future, pledging full cooperation to make the campaign a success.

Rajya Sabha MP Smt. Rekha Sharma, Panchkula Mayor Sh. Kulbhushan Goyal, former VIdhan Sabha Speaker Sh. Gian Chand Gupta and other dignitaries also remained present on this occasion.

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल की स्कूल बसों का किया गया निरिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य अनिल कुमार व् श्रीमान श्याम शुक्ला ने “सुरक्षित स्कूल वाहन नीति” के तहत जिला पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान आयोग की टीम ने पिंजौर ब्लॉक स्थित विवेकानंद स्कूल और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस मौके पर स्कूल वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था, ड्राइवरों के दस्तावेज, विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा मानकों और संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जाँच की गई। साथ ही, वाहन फिटनेस, रूट प्लेट व टाइमिंग, बीमा, लाइसेंस, फर्स्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी कैमरा, चालक और परिचालक ड्रेस और आईडी कार्ड, अग्निशमन उपकरण, स्पीड गवर्नर, आवश्यक हेल्पलाइन नंबर, एग्जिट गेट की जांच की गई।
जांच के दौरान विवेकानंद स्कूल की 19 बसों की चेकिंग की जिसमें 02 बसों में स्पीड गवर्नर नही लगा था ,तो उन दो बसों के चालान काटे गए और यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल 35 बसों की चेकिंग की जिसमे 05 बसों में स्पीड गवर्नर नही लगे थे तो उन 5 बसों के चालान काटे गए, 02 बसों के टायर में नट बोल्ट भी कम पाए गए।  
हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनिल कुमार व् श्याम शुक्ला ने औचक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि बस का सी.सी.टी.वी कैमरा लिंक ड्राइवर के पास ना होकर ट्रांसपोर्ट इंचार्ज या स्कूल प्रिंसिपल के पास होना चाहिए। सी. सी .टी. वी कैमरे की 3 महीने की रिकॉर्डिंग  रखना स्कूल के लिए आवश्यक है। साथ ही बसों के अंदर आपात कालीन स्थिति में निकलने के लिए जो एग्जिट गेट होता है उस पर एग्जिट गेट लिखा होना आवश्यक है। स्कूल बस पर हेल्पलाइन नंबर 1098,112 लिखा होना अनिवार्य है। बस के सामने वाले शीशे पर स्कूल का नाम ना होकर स्कूल बस लिखा जाएगा व साथ में बस का नंबर व रूट चार्ट लिखा होगा द्य ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के द्वारा चैक किया जाए कि सुबह व शाम दोनों टाइम बस ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी ना चला रहे हो।
 इस दौरान स्कूल को निर्देश दिए गए कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी बसों की कमियों को एक सप्ताह में दूर किया जाए। अन्यथा बसों में बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर संबंधित स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी। विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूल बसों की जांच की जाएगी।
आयोग के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी स्कूल वाहन निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित हों, ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित और सुचारु हो सके। निरीक्षण अभियान में रजनीश कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति, निधि मालिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, मोहित लाकरा, ब्रिजेश पास्सी आरटीए पंचकूला, सतबीर सिंग टी. एम रोडवेज, पवन कुमार, सुजेश कुमार शिक्षा विभाग, ट्रैफिक इंचार्ज, तरसेम सिंह फायर स्टेशन ऑफिसर ने भी भाग लिया।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

परेड ग्राउंड में 13 अगस्त को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री मुख्यअतिथि के रूप में करेंगी शिरकत

For Detailed

पंचकूला 12 अगस्त – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होने बताया कि 13 अगस्त को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल होगी। रिर्हसल में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, पुलिस जवान व आईटीबीपी के जवानों द्वारा परेड की जाएगी व सलामी दी जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चैधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समारोह परिसर को सजाकर व पूरी तरह साफ-सुंदर बनाया जाए।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

स्वतंत्रता दिवस एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” का हुआ आयोजन

आर्ट एंव कल्चर्र विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

बच्चों में ऐसी प्रतियोगिताओं से बढती है देशभक्ति की भावना

For Detailed

पंचकूला, 12 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्ग दर्शन में हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत आज सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप के वेंकैट हाॅल में चित्रकला प्रतियोगिता “कल्पना को छूने दो आसमान” का आयोजन किया गया।

श्री अमित कुमार अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा व श्री के. मकरंद पांडुरंग, महानिदेशक, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं पर्यवेक्षण कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (पेंटिंग) श्रीमती रेनू हुड्डा तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया। आर्ट एंव कल्चर्र अधिकारी तान्या चैहान व सुमन डांगी ने कार्यक्रम के लिए अपना योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कर भाग लिया। जिससे प्रतियोगिता में उर्जा, रचनात्मकता और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला।

निर्णायक मंडल में श्री हृदय कौशल, कला एवं       सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला), डॉ. रविंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष, ललित कला अकादमी, चंडीगढ़ तथा श्री बलजीत सिंह (सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं मानद अतिथि प्राध्यापक, फाइन आर्ट, राजकीय महिला महाविद्यालय, रोहतक) सम्मिलित रहे।

प्रतियोगिता विशेष रूप से विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसे दो वर्गों में विभाजित किया गया-

श्रेणी-1 (आयु 6 से 10 वर्ष)- स्टोरीटेलिंग पर आधारित पेंटिंग

श्रेणी-2 (आयु 11 से 16 वर्ष)- माय विजन पर आधारित पेंटिंग

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी व अतिरिक्त निदेशक, कला एवं सांस्कृतिक कार्य, हरियाणा श्री विवेक कालिया ने मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि कल्पना को छूने दो आसामान जैसी प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है और उन्हें आगे बढने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म भी ऐसी प्रतियोगिता के माध्यम से प्राप्त होता है। यह प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मकता, कला के प्रति रुचि एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के संवर्धन को बढाती हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप उन्हें राष्ट्र और राज्य के प्रति जागरूक, संवेदनशील एवं सक्रिय नागरिक बनने के लिए भी प्रेरित करता है। श्री कालिया ने कार्यक्रम में दोनों श्रेणियों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से बच्चों को सम्मानित किया। इसके अलावा श्री कालिया ने  सर्वाधिक प्रतिभागियों वाले विद्यालय को “बेस्ट स्कूल ट्रॉफी” से भी सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

श्री माता मनसा देवी मंदिर में चोला अर्पित करने की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई शुरू

Paras Health Panchkula Leads ‘Tiranga Yatra 2025’ from Haryana to Kashmir to Strengthen National Unity

Mobilising 200 participants from 18 states, including 100 female media students, the week-long rally will unite communities through cultural events, patriotic programmes, and awareness drives

For Detailed

Panchkula, August 11, 2025: Paras Health Panchkula, in association with the Media Student Association Haryana and the Indian Media Centre, formally launched the Tiranga Yatra 2025 from its Sector-22 facility near Nada Sahib Gurudwara on Monday evening. The week-long journey to Kashmir, culminating on Independence Day, seeks to unite citizens through cultural exchanges, patriotic events, and community engagement, with a strong emphasis on youth leadership.

The initiative has brought together nearly 200 participants, including 100 female media students, volunteers from 18 cities of Haryana, and special guests such as journalists, writers, and ex-army officers. The ceremonial commencement was led by Hon’ble Kulbhushan Goyal, Mayor of Panchkula, alongside Guest of Honour Smt. Srishti Gupta, DCP Panchkula.

“This Tiranga Yatra is a living journey of what India stands for. When I see young people, especially so many women, carrying the tricolor across states, I see them carrying the responsibility of keeping our unity alive. They are not just celebrating Independence Day; they are showing that the values of courage, respect, and inclusion can still guide our future,” said  Mayor Kulbhushan Goyal.

Echoing this sentiment, DCP Srishti Gupta said, “This rally is breaking barriers in the most meaningful way, by taking people out of their comfort zones and connecting them with communities they might never otherwise meet. Every interaction along this route is an exchange of culture, language, and stories. It proves that unity is not built in speeches; it’s built when people walk side by side towards a shared goal.”

Dr. Pankaj Mittal, Facility Director at Paras Health Panchkula, added, “In healthcare, we often talk about physical well-being, but a nation’s health is also measured by how connected its people feel to one another. The Tiranga Yatra strengthens that connection; it reminds us that respect, empathy, and shared purpose are as important as any medicine. For Paras Health Panchkula, supporting this initiative is our way of helping build a healthier, more cohesive India.”

Beyond its healthcare services, Paras Health Panchkula views such initiatives as an extension of its mission to serve society. By supporting the Tiranga Yatra 2025, the hospital is reinforcing its role as a community partner, one that works to inspire civic responsibility, encourage youth leadership, and strengthen the bonds that hold the nation together.

https://propertyliquid.com