*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला के गांव गोरीवाला को देंगे राजकीय महाविद्यालय की सौगात : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 1 अगस्त।


           हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रक्षाबंधन के अवसर पर 03 अगस्त को प्रात: 11:00 बजे वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला के उपमंडल डबवाली के गांव गोरीवाला को नए राजकीय महाविद्यालय का तोहफा देंगे। इस अवसर पर गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, डीआईओ रमेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश, नायब तहसीलदार राम निवास, बीडीपीओ ओम प्रकाश, प्रिंसिपल कृष्ण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


               उपायुक्त बिढ़ान ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि उपायों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लें और यह सनिश्चित करें कि कार्यक्रम की तैयारियां तय समय पर पूरी हो। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिए भी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई।

https://propertyliquid.com/

               उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल राजकीय महाविद्यालय पंचकूला से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 10 महाविद्यालयों का तोहफा देंगे। इसी कड़ी में जिला के गांव गोरीवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक नये राजकीय महाविद्यालय की शुरूआत की जायेगी। जिले में इस महाविद्यालय के शुभारंभ होने पर गांव गोरीवाला के साथ-साथ आसपास के इलाके कि बेटियां दूसरी जगह की बजाय अब अपने घर के नजदीक रहकर ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने आदेष जारी कर कैलाष नर्सिंग इंस्टीच्यूट नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला व युथ होस्टल सैक्टर 3 पंचकूला को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

पंचकूला 31 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेष जारी कर कैलाष नर्सिंग इंस्टीच्यूट नजदीक अमरावती एन्कलेव चण्डीकोटला युथ होस्टल सैक्टर 3 पंचकूला को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

For Detailed News-


आदेषानुसार इन केन्द्रों को नियमित रूप से चलाने एंव आवष्यक सुविधाओं के लिए डा. अनुज बिष्नोई, विषाल सैनी, इंसीडेंट कमाण्डर व नगर निगम के कार्यकारी अधिकरी जरनैल सिंह को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर इन केन्द्रों की नियमित बैठक लेकर सभी कार्यो की समीक्षात्मक रिपोर्ट जिला प्रषासन को सौंपेंगी।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटने का चलाया जा रहा अभियान- मिश्रा

पंचकूला 31 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए चलाएय जा रहे विशेष अभियान के तहत कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया जा रहा है। आयुर्वेदिक औषधियां कारगर साबित हो रही है। इसलिए लोगों को इनका प्रयोग करना चाहिए।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. नमिता घई, निर्मल देवी, प्रदीप, अभिषेक की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौषालाओं को, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिषत तक अनुदान दिया जा रहा

पंचकूला 31 जुलाई. नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग की ओर से जिला की गौषालाओं को, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 40 प्रतिषत तक अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक संस्थाओं, डेयरियों से शीध्र आवेदन मांगे जा रहे है।

For Detailed News-

अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा 25 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट लगाने के लिए 70 से 80 पशुओं वाली गौशालाएं, संस्थाएं ओर डेयरियां आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 35 क्यूबिक मीटर के लिए 100 से 110 पशु रखने वाली तथा 45 क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट के लिए 125 से 140 पशु रखने वाली गौशालाएं, डेयरियां, एवं संस्थाएं आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 60 मीटर क्यूबिक मीटर का बायोगैस प्लांट 175 से 180 पशु रखने वाली गौशालाएं, संस्थाएं और डेयरियां ही संस्थागत बायोगैस प्लांट के लिए आवेदन कर सकती है। इसी प्रकार 85 मीटर क्यूबिक मीटर के बायोगैस प्लंाट के लिए 250 से 270 पशुओं को रखने वाली संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं में रखे जाने पशुओं से प्राप्त होने वाले गोबर से बेहतरीन संस्थागत बायोगैस प्लांट लगाए जा सकते है। इसलिए जिला की गौशालाओं, संस्थाओं एवं डेयरियों में संस्थागत बायोगैस प्लांट लगवाने के लिए सरकार की अनुदान योजना का लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com/


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बायोगैस प्लांट पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में कारगर होते हैं इसके अलावा बायो खेती के लिए भी आर्गेनिक खाद तैयार करने में बायोगैस प्लांट को प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट बहुत ही लाभकारी होते है। इनसे निकलने वाली गैस का प्रयेाग खाना बनाने के साथ साथ घरेलू बिजली उत्पादन के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है। बायोगैस प्लांट से निकलने वाली वेस्ट का प्रयोग आर्गेनिक खाद के रूप में खेतों में लाया जा सकता है जिससे जमीन उपजाऊ होने के साथ शुद्व एवं उच्च गुणवता युक्त खाद्यान्न मिलेगा। इस प्रकार गौशालाएं आर्गेनिक खाद की बिक्री करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस सहित दो युवक काबू

For Detailed News-

सिरसा, 31 जुलाई……….जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए गांव पीपली क्षेत्र से दो युवकों को 315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ काली पुत्र विकर सिंह निवासी पीपली व गुरविंद्र सिहं उर्प  गिंदा पुत्र तरसेम सिंह निवासी माखा पंजाब के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव पिपली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 315 बोर अवैध पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

संगठित व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत अनुबंधित कर्मियों ने तहसीलदार को अपना मांगपत्र सौंपा

सिरसा – 31 जुलाई।


                 भारतीय मजदूर संघ द्वारा समय-समय पर संगठित असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अनुबंधित कर्मचारियों, प्रवासी मजदूरों, योजना कर्मियों नियमित कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को लेकर भारत सरकार को अवगत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रधान जुगल किशोर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों ने तहसीलदार सिरसा श्री निवास को अपना ज्ञापन सौंपा।

For Detailed News-


                  जिला प्रधान जुगल किशोर ने बताया कि कई राज्य सरकारों ने श्रम कानूनों को निलंबित किया है व आवश्यक बदलाव भी किए हैं। कोविड-19 के दौरान लंबित मजदूरी व वेतन कटौती इत्यादि को लेकर 24 जुलाई से 30 जुलाई 2020 तक सम्पूर्ण देश में सरकार जगाओं सप्ताह अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में विभिन्न सरकारी क्षेत्रों रेलवे, डिफैंस, केंद्रीय संस्थान, स्थानीय निकाय, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी विभाग व राज्य सरकार के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री हरियाणा में सूचना प्रोद्यौगिकी सोसायटी कर्मियों के लिए सर्विस बॉय लॉ लागू करने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक लागू नहीं हुए हैं। इसके अलावा समान काम-समान वेतन देने, करनाल में कम्प्यूटर प्रोफेशनल पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जाने, विभिन्न विभागों में हटाए गए कम्प्यूटर प्रोफेशनल को वापिस लिया जाए तथा वर्ष 2019 में होने वाली वेतनमान बढोतरी जोकि आईटी विभाग एक वर्ष देरी से की गई 35 प्रतिशत की बढोतरी को तुरंत प्रभाव से हारट्रोन / आईटी सोसायटी पर लागू किए जाने की अपील की गई है। इस अवसर पर नेटवर्क एडमनिस्ट्रेटर प्रवेश, हरपाल, राजेश कामरा, धर्मपाल, मुकेश, अजय, सूर्या, संदीप, दीपक व महावीर मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कोरोना संक्रमण के नए केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 31 जुलाई।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि वीरवार को जिला में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन व साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा व ऐलनाबाद संबंधित कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उपायुक्त ने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं या सैनिटाइज करें।

For Detailed News-


सिरसा के वार्ड नम्बर 7 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 7, एमसी कॉलोनी नजदीक दास क्लॉथ हाउस मुख्य गली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में राम ङ्क्षसह के घर से श्रीमती अनुदीप के घर तक (एक तरफ) व दुकान सत्ता एसडीटी  से सुमन कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व एमसी कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए भारत सैनिक स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज बिजेंद्र कुमार (94162-47987) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बोबी व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक रोहताश कुमार (90503-82922) व अध्यापक अजय शर्मा (99915-32428) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/


सिरसा के वार्ड नम्बर 12 में कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र :


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 12 प्रीत नगर, बेगू रोड़, गली नम्बर 1 में कोरोना संक्रमण के चार मामलें सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गली में मोहन लाल के घर से मै. प्रवीन किरयाणा स्टोर तक (एक तरफ) व दूसरी तरफ मै. दास 86 आयरन फैक्ट्री तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व प्रीत नगर वार्ड नम्बर 12 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलबीर सिंह (99963-24011) व पीजीटी मुनीश कुमार (94165-45500) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

सिरसा के वार्ड नम्बर 28 में बने कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 28, बी-ब्लॉक में एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। क्षेत्र में रुप चंद मेहता के मकान नम्बर 182/1 से अशोक कुमार वर्मा के मकान नम्बर 184 तक एक तरफ व इन घरों के सामने पार्क तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा बी-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल कन्या महाविद्यालय सिरसा (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस ग्रोवर व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम गोपाल कृष्ण (94166-45655) व ईएसएचएम राम सिंह (98965-18290) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


रानियां के वार्ड नम्बर 6 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रानियां के वार्ड नम्बर 6 नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा हिमांशु के घर से खाली प्लॉट तक एक तरफ व बंगा के खाली प्लॉट से विद्याधर के खाली प्लॉट तक दूसरी तरफ तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 6 के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए फायर ब्रिगेड कैंपस रानियां (01698-250316) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल विजय कुमार (94160-76246) होंगे। इसके अलावा डेंटल सर्जन डा. अजय गुप्ता व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सरोज कंबोज सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी ओम प्रकाश (94660-92545) व पीजीटी सुरेश कुमार (93556-56318) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।


कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

एक साथ 4 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट मुक्त, साथ लगता क्षेत्र भी हुआ बफर जोन मुक्त

सिरसा, 31 जुलाई।


                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के शिव चौक वार्ड नम्बर 16 व वार्ड नम्बर 24, गांव नटार के वार्ड नम्बर 6 व 8 में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी नया मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                    उपायुक्त ने बताया कि  सिरसा के शिव चौक वार्ड नम्बर 16, वार्ड नम्बर 24 गली उधम सिंह स्कूल वाली, गांव नटार के वार्ड नम्बर 6 व वार्ड नम्बर 8 में गत 2 जुलाई को कोरोना संक्रमण के केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाए गए थे। अब स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


                    उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

शहीद उधम सिंह की शहादत से प्रेरणा लें राष्टï्र को मजबूत करने में अपना योगदान दें युवा: उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 31 जुलाई।


             उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है क्योंकि इससे लाखों लोगों की जान बचती है। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसमें दान देने व लेने वाले दोनों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जो व्यक्ति इस पुणित कार्य में आहूति डालता है वह पुण्य का भागी होता है।

For Detailed News-


              वे आज शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव संगर सरिस्ता स्थित डेरा बाबा भूमण शाह में आयोजित रक्तदान शिविर उद्घाटन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त बिढ़ान ने गुरुघर में जाकर आशीर्वाद लिया और शहीद उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/


              उपायुक्त बिढ़ान ने कहा कि आज शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस है और इस मौके पर डेरा बाबा भूमण शाह में रक्तदान शिविर का आयोजन करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने युवाओं को आह्वïान किया कि वे शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लें और उनके पदचिह्नïों पर चलते हुए देश व राष्टï्र को मजबूत करने में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह जैसे असंख्य महान शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर करके हमें आजादी दिलाई। ऐसे शहीदों एवं देशभक्तों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इन्हें हमेशा नमन करना चाहिए।


              उपायुक्त बिढ़ान ने शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर उपस्थित रक्तदाताओं से कहा कि कोरोना महामारी के दौर में इस नेक काम में अधिक से अधिक लोगों, विशेष कर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि संसार में वैज्ञानिक आजतक रक्त का पर्याय नहीं खोज पाएं हैं, यह केवल एक व्यक्ति ही दूसरे व्यक्ति को दे सकता है। केवल रक्तदाताओं के सहयोग से ही मरीजों-घायलों और थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों तथा अन्य जरुरतमंदों को रक्त मुहैया करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा परोपकार का कार्य है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से व्यक्ति में किसी प्रकार की कोई कमजारी नहीं आती व स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता। आप द्वारा किया हुआ रक्तदान मृत्यु शैया पर जुझ रहे अनेक व्यक्तियों की जिन्दगी को बचाने में कारगर सिद्ध हो रहा है। उपायुक्त ने युवाओं से आह्वïान किया कि उन्हें हर छह महिने बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान को स्टोर करके रक्तकोष में रखा जाता है, जिसे जरुरतमंद व्यक्ति के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य तथा निस्वार्थ सेवा है। निस्वार्थ भावना से की गई सेवा ही सच्ची जनसेवा है। जिस व्यक्ति को अपने जीवन में ऊंचा उठना हो उसे गरीबों व बेसहारा लोगों की निस्वार्थ भावना से सेवा करनी चाहिए। निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल मनुष्य को जीवन में अवश्य मिलता है।


              इससे पूर्व उपायुक्त ने डेरा बाबा भूमणशाह में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी किया। उपायुक्त ने कहा कि पौधारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि यह पौधारोपण का अनुकूल समय है, इसलिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें, क्योंकि यह प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए बेहद जरुरी है।


              इस अवसर पर डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी, उपायुक्त के गनमैन हंसराज सहित अनेकों रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 66 यूनिट रक्त दान किया। उपायुक्त ने बाबा ब्रह्मïादास सहित सभी रक्तदाताओं बैज लगा कर उन्हें प्रोत्साहित किया। डेरा भूमण शाह के गद्दीनशीन बाबा ब्रह्मदास जी ने उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़़ान व उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी को शॉल व स्मृति चिह्नï प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. अश्विनी शर्मा, डा. हरजिंद्र कंबोज, ओम प्रकाश, गीता रानी, जिला रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल मौजूद थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 18960 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 17931 नगेटिव पाए गए

पंचकूला 30 जुलाई उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 18960 व्यक्तियों के नमूने लिए गए जिनमे से 17931 नगेटिव पाए गए है। इसके अलावा 355 व्यक्तियों को नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 537 पॉजिटिव मामले आ चुके है इनमे से 115 बाहर के जिलों व राज्यो से संबंधित है। जिला में 277 एक्टिव मामले है तथा इनमे से 253 रोगी ठीक हो चुके है।


उन्होंने बताया कि आज कुल 37 मामले पॉजिटिव आए है इनमे पंचकूला के 34 तथा पीर मुछाला ढकोलि ब अंबाला से भी एक एक मामला आया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सी आर पी एफ के 13 मामले आए है। इसके साथ ही रेली में एक, रामगढ़ में 1, सेक्टर 15 में 2, सेक्टर 7 में 2, सेक्टर 5 में एक, हाउसिंग बोर्ड कॉम्प्लेक्स सेक्टर 14 में 3, सेक्टर 9 में 2, सेक्टर 26 में एक, वी क़ कॉलोनी कालका में 5, धोबी मोहला कालका, तागरा हंसो कालका व शांति नगर कालका में भी एक एक मामला पॉजिटिव आया है।