*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने चिरायु हरियाणा योजना के तहत 20  लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किये वितरित

योजना के तहत 1.80 लाख तक सालाना आय वाले परिवारों को भी मिलेगी 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा

जिला के 42913 परिवार होंगे लाभान्वित

For Detailed

पंचकूला, 10 दिसंबर- नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने आज जिला सचिवालय के मीटिंग हाल में आयोजित कार्यक्रम में चिरायु हरियाणा योजना के तहत पंचकूला के  20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।  इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
 जिला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में योजना के तहत 400 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए।
श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में लाभार्थियों को आॅनलाइन माध्यम से संबोधित किया व उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि आज पूरे हरियाणा में 2000 स्थानों पर सांसदों, मंत्रियों व विधायकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लाखों लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये।
     उन्होंने बताया  कि चिरायु योजना के तहत पूरे पंचकूला जिला में 70 हजार आयुष्मान कार्ड बन चुके है और 1 लाख आयुष्मान कार्ड और बनाये जाने हैं, जिससे जिला के लगभग 42913 परिवारों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि चिरायु योजना  के तहत अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है, वे भी इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जिला पंचकूला में 42913 अंत्योदय परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा।  उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस भी मनाया जाता हैं। इस दिवस को भारत में ही नहीं दुनिया में भी उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, नगराधीश गौरव चौहान, एमडीसी मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स, सीएमओ कार्यालय से डाॅ. विकास गुप्ता, पार्षद सुनित सिंगला सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 13 दिसंबर को की जायेगी आयोजित

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध *

पंचकूला, 10 दिसंबर –उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 13 दिसंबर (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे सेक्टर 5 स्थित अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया की मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया की मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।  
        उन्होंने बताया की  सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है  कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय महाविद्यालय कालका में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह तथा झंडा दिवस मनाया गया

For Detailed

पंचकूला दिसंबर 10: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह तथा झंडा दिवस मनाया गया।  इसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के 12 स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय के प्रत्येक सदस्य से ‘खुले दिल से दान दें’ के अंतर्गत चंदा एकत्रित किया। महाविद्यालय के सभी सदस्यों टीचिंग , नॉन टीचिंग और विद्यार्थियों ने खुले दिल से दान दिया और दान पेटी में एकत्रित राशि  का डिमांड ड्राफ्ट राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान को रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा भेजा गया। प्रस्तुत गतिविधि राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में की गई।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

योगासन खेल के विस्तार विषय पर बैठक आयोजित

शुरुआती दौर में योगासन खेल की 10 नर्सरियां की जायेंगी संचालित –  डॉ जयदीप आर्य

For Detailed

पंचकूला 10 दिसंबर : हरियाणा योग आयोग के  अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में सेक्टर 3 पंचकूला में योगासन  खेल  के विस्तार विषय पर बैठक का आयोजन किया गया । हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य  द्वारा मुख्यमंत्री  श्री मनोहर लाल,   स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री श्री अनिल विज , खेल मंत्री श्री संदीप सिंह  के साथ खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन  का  विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया गया और साथ ही सभी ने एकरूपता के साथ डॉ जयदीप आर्य एवम् खेल विभाग के  निदेशक श्री पंकज नैन का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उनकी इस पहल से अब योग के साथ- साथ योगासन भी घर घर तक पहुंचेगा, श्रेष्ठ खिलाड़ी प्रशिक्षित हो पाएंगे एवं हरियाणा शेष खेलों की भांति योगासन खेल में भी अव्वल रहेगा ।


उल्लेखनीय है कि राज्य में शुरुआती दौर में कुल 10  नर्सरियां चयनित जिलों को दी गई हैं , जिनमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, भिवानी, पंचकूला, गुरुग्राम, भिवानी, जींद, पलवल जिले सम्मिलित हैं । बैठक में जिलावार लोगों को बुलाया गया जिन्हें योगासन खेल की नर्सरी प्रदान की गई है और उनसे उनकी नर्सरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई , साथ ही जिले में नर्सरी को लेकर खेल विभाग की ओर से की जा रही क्रियाविधि के बारे में भी चर्चा की गई । इसके साथ ही बैठक के दौरान योगासन खेल नर्सरी के विषय को लेकर आगामी कार्ययोजना भी बनाई गई और भविष्य में किस प्रकार इन नर्सरी का सदुपयोग करना है विषय पर विस्तृत मंथन किया गया । हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मानद सचिव कोमल द्वारा खेल नर्सरी को सुचारू रूप से चलाने हेतु दिशा निर्देशों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया और सभी को उनका अनुकरण करना अनिवार्य है,ऐसा निर्देशित किया गया । खेल विभाग के अनुसार संस्थानों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।


डॉ जयदीप आर्य  ने बताया कि सभी एनआइएस क्वालिफ़ाइड कोचों के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को रोजगार दिलवाने की योजना बनाई जा रही है। नर्सरी में खिलाड़ियों के दाखिले हेतु जिलावार ट्रायल करवाया जाए और उनमें से टॉप 25 खिलाड़ियों को नर्सरी में प्रशिक्षण दिया जाए , प्रशिक्षण का एक ही लक्ष्य हो – राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय खेलों में योगासन खेल में हरियाणा नंबर एक पर रहे । डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है उतना ही मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है । खिलाड़ियों की डाइट पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया । उन्होंने बताया कि फिटनेस के दो मुख्य तत्व हैं – लचीलापन और क्षमता। कोच, खिलाड़ी एवम् प्रबंधक  इन तीनों के समन्वय और मेहनत से ही मेडल प्राप्त होते हैं।
बैठक में सभी योगासन नर्सरी के प्रबंधक एवं कोच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद सिरसा द्वारा मतदाता सूची तैयार करने बारे 20 दिसंबर 2022 को कार्यक्रम जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन करने के उपरांत दावे व आपत्तियां मांगे गए थे। रिवाइजिंग अथॉरिटी नगर परिषद एवं एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार द्वारा दावे व आपत्तियों का निपटान किया गया। इसके उपरांत नगर परिषद सिरसा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसंबर को कर दिया गया है।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

अब विवाह पंजीकरण उपरांत ही मिलेगा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

– मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत सरकार की ओर से दिया जाता है 31 से 71 हजार का शगुन


सिरसा, 08 दिसंबर।

For Detailed


उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में गरीब व बेसहारा परिवारों को उनकी बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि गरीब व बेसहारा परिवारों के सिर से बेटी की शादी पर होने वाले आर्थिक बोझ को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को विवाह पंजीकरण करवाने के उपरांत ही दिया जाएगा, जिसके लिए विवाहित जोड़े की शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।


उपायुक्तने बताया कि जो पात्र लाभार्थी परिवार मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी बेटी की शादी के 6 महीने पूरे होने से पहले शादीडॉटईदिशाडॉटजीओवीडॉटइन पर ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं। पंजीकरण होने के पश्चात ही विवाहित कन्या के माता-पिता को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित एवं विमुक्त जाति के परिवार का नाम बीपीएल सूची में है तो उसको मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अंतर्गत 71 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों की विधवा महिलाएं, बेसहारा महिला, अनाथ बच्चे, बीपीएल सूची में है या उनकी आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है तो उनको इस योजना में 51 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। बीपीएल सूची में सामान्य या पिछड़े वर्ग के परिवार को 31 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।


इसी तरह अनुसूचित वर्ग या विमुक्त जाति का परिवार बीपीएल सूची में नहीं है और जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनको 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। विवाहित युगल चालीस प्रतिशत या इससे ज्यादा दिव्यांग है तो उन्हें 51 हजार रुपये और पति-पत्नी में से एक जन चालीस प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग है तो उसको 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली ने जिला परिषद व पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों, सरपंचों व पंचों को दिलाई स्वच्छता शपथ

स्वच्छता को लोग अपने आचरण में करें शामिल

नवनिर्वाचित सदस्यों से ग्रामीण आंचल के विकास में प्रदेश सरकार का सहयोग करने की करी अपील

शहरों की तर्ज पर ब्लाॅक स्तर पर भी कचरा प्रबंधन के लिये कचरे का डोर-टू-डोर संग्रहण व पृथीकरण करने का किया जायेगा कार्य-श्री देवेंद्र बबली

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रदेश में शहरों की तर्ज पर ब्लाॅक स्तर पर भी कचरा प्रबंधन के लिये कचरे का डोर-टू-डोर संग्रहण व पृथीकरण करने का कार्य किया जायेगा। वर्तमान में पायलट परियोजना के रूप में तीन जिलों में यह अभियान लागू किया गया है और जल्द ही इसे प्रदेश के बाकी जिलों में भी लागू किया जायेगा।
श्री देवेंद्र बबली आज सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जनप्रतिनिधि स्वच्छता शपथ समारोह के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र और उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री देवेंद्र बबली ने उपस्थित जिला परिषद व पंचायत समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों, सरपंचों व पंचों को स्वच्छता शपथ दिलवाई। उन्होंने आह्वान किया कि वे इमानदारी व निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करें और ग्रामीण आंचल के विकास में प्रदेश सरकार का सहयोग करें।
श्री बबली ने कहा कि स्वच्छता को लोग अपने आचरण में शामिल करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने स्वयं झाडू उठाकर देश में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुये अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये है। हरियाणा ने तय समय से दो वर्ष पहले ही शौचमुक्त का लक्ष्य हासिल किया, जिसके लिये प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर पुस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि पंचकूला प्रदेश का पहला जिला है, जिसे खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया। स्वच्छता सर्वेंक्षण ग्रामीण-2022 में हरियाणा ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिये कि 2023 में हरियाणा देश में प्रथम स्थान हासिल करें।
विकास एवं पंचायत मंत्री ने पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग के कल्याणार्थ विभिन्न योजनायें व कार्यक्रम लागू किये है और इनका लाभ आमजन तक पंहुचानें में उनका अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये उनकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। वे ग्राम स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यों की स्वयं निगरानी करें और यह भी सुनिश्चित करें कि विकास कार्यों में फंड का सही इस्तेमाल हो।
श्री बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तालाबों का जीर्णोंधार किया जा रहा है। इसके लिये हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है। इस परियोजना के तहत पहले चरण में लगभग 3500 तालाबों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि गांवों में पुरानी और खंडर भवनों और चौपालों की मरम्मत व नवीनीकरण के लिये सर्वें के माध्यम से 3700 ऐसे भवनों को चिन्हित किया गया है। उन्होनंे कहा कि इन भवनों में ई-लाईब्रेरी व जिम स्थापित किये जा रहे है ताकि स्थानीय युवा इनका लाभ उठा सके।  
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र ने कहा कि हरियाणा ने स्वच्छता की दृष्टि से पूरे देश में एक नई पहचान बनाई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छता को लेकर अनेक कार्यक्रम चलाये गये है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छता को लेकर किये जा रहे प्रयासों के लिये हरियाणा सरकार की कई बार प्रशंसा की है। उन्होनंे कहा कि इस तरह के स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रदेश के हर जिले में आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने जिला परिषद व पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों से आह्वान किया कि वे प्रदेश को और स्वच्छ और सुंदर बनाने में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जेजेपी के जिलाध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग, प्रोग्राम काॅर्डिनेटर डीपी वशिष्ठ तथा जिला परिषद व पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

राजकीय महाविद्यालय कालका में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का किया सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में घरेलू हिंसा जागरूकता विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न विषयों पर नारे लिखें। विद्यार्थियों ने घर की लक्ष्मी है औरत, इस पर हो रहा है अत्याचार, घरेलू हिंसा को रोको, अब ना करो तुम औरतों पर अत्याचार, सम्मान दो सम्मान पाओ, घरेलू हिंसा को मिटाओ, जब है नारी में शक्ति सारी तो फिर क्यों नारी को कहें बेचारी, घरेलू हिंसा को ना कहें, खुशहाल महिलाएं खुशहाल परिवार, पुरुष बनो नारी का सम्मान करो, नारी का सम्मान करना सज्जन पुरुष का भाव है, हर मां कामकाजी मां होती है, अपने दिमाग का प्रयोग करें,  घरेलू हिंसा पागलपन है, घरेलू हिंसा एक से अधिक व्यक्तियों को चोट पहुंचाती है आदि लिखें।


प्रस्तुत प्रतियोगिता लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर डॉ  पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाई गई, जिसमें प्रथम स्थान पर बी.ए तृतीय वर्ष के देवेंद्र सिंह रहे, द्वितीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की वंदना और बीए द्वितीय वर्ष के नवीन रहे, तृतीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की नितिका और बीए प्रथम वर्ष के अनमोल रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि और प्रोफेसर डॉक्टर नमिता रही।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

अस्पृश्यता जैसी बुराई को दूर करने के लिये जिलावासियों से की अपील-गुप्ता
सेमिनार में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर किया गया सम्मानित

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रामगढ़ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला कल्याण विभाग द्वार अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। श्री गुप्ता ने जिलावासियों से अपील की कि समाज से अस्पृश्यता जैसी बुराई को दूर करने में बढ़चढ़कर आगे आये।


इस अवसर पर एसडीएम एवं नगर निगम संयुक्त आयुक्त श्रीमती ममता शर्मा भी उपस्थित थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि छुआछात एक सामाजिक बुराई है। राजाराम मोहनराय, गुरु नानक देव, संत कबीर जैसे महापुरूषों ने इस बुराई को समाज से मिटाने का अथक प्रयास किया। भारत में अस्पृश्यता की प्रथा को संविधान के अनुछेद 17 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध घोषित किया गया है। सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम संसद ने अस्पृश्यता के अनमूलन के लिये 1955 में एक अधिनियम पारित किया और 1976 में इसमें संशोधन कर इसका नाम ’’सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम’’ कर दिया गया।


उन्होंने बताया कि अमेरिका, इंग्लेंड व जापान जैसे विकासशील देश भी अस्पृश्यता जैसे रोग से ग्रस्ति हैं। अमेरिका में भी काले एवं गोरे लोगों का भेदभाव आज भी बना हुआ है। कोई भी देश इस प्रकार की बुराई के साथ आगे नहीं बढ़ सकता। इन सब कानूनी प्रावधानों के बावजूद भी हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम सब इस सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करने में आगे आये।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल, महात्मा गांधी, डाॅ भीम राव अंबेडकर ने समाज में समरसता का संदेश दिया कि सभी लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये। उन्होनंे बताया कि समाज में फैली हुई धर्मांतरण जैसी सामाजिक बुराई को भी हम सबको मिलकर दूर करना चाहिये। कुछ लोग लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहे है। हम सबको इस बुराई से लड़ने के लिये आगे आना चाहिये।


अस्पृश्यता पर आयोजित सेमिनार में स्कूल के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर प्रस्ताव लेखन, स्पीच व राईटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और किरण प्रथम, रमनंती द्वितीय व रेणू तृतीय स्थान, स्पीच में तान्या प्रथम, नीलू द्वितीय व कोमल तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर डीपीसी कुलभूषण शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यम विद्यालय की प्रिंसीपल संजू शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, श्यामलाल, सुनील सहित स्कूल के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

विकास के मामले में रानियां बन रहा अग्रणी हलका : रणजीत सिंह

-गांव पन्नीवाला मोटा में दक्ष प्रजापत समाज की धर्मशाला की आधारशिला रखी

For Detailed

सिरसा, 7 दिसंबर – हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने बुधवार को गांव पन्नीवाला मोटा में गुरू दक्ष कुम्हार सभा की धर्मशाला की आधारशिला रखी और इसके निर्माण के लिए अपने कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि प्रजापत समाज ने जो कार्यक्रम आयोजित किया, वह बहुत ही सराहनीय है। इस समाज के लोग काफी लंबे अरसे से उनसे जुड़े हुए हैं। गांव में बनने वाली इस धर्मशाला से समाज के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।


उन्होंने कहा कि रानियां हलका की जनता ने चुनाव में उनका खुलकर साथ दिया था और उन्हें भारी मतों से जितवाया था। अब उनकी जिम्मेवारी है कि रानियां हलके को विकास में आगे लेकर जाएं। इसलिए रानियां हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। आज रानियां हलका विकास के मामले में अग्रणी बन रहा है। रानियां हलके की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आज प्रदेश में सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश में बिजली क्षेत्र में भी बहुत विकास हुआ है। आज गांवों में भी 24 घंटे बिजली की सुविधा दी जा रही है। गांवों के साथ-साथ खेतों में कृषि की सिंचाई के लिए बिजली विभाग द्वारा तय शेडयूल के अनुसार पूरी बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर दक्ष प्रजापत समाज के प्रधान अनंतराम,मेघराज, प्रदीप बेनीवाल, धर्मपाल, सुरजीत गैदर, सतीश जगदीश, मोहन लिम्का, हरीचंद, रोहताश वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ps://propertyliquid.com