29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Breaking हिमाचल प्रदेश: शिमला व मनाली में बर्फबारी

गर्मियों में देश व दुनिया को बर्फ के दीदार करवाने वाले रोहतांग दर्रे में 24 घंटे के भीतर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

बुधवार से शुरू हुआ बर्फबारी का क्रम वीरवार को भी दिनभर जारी रहा।

वहीं, शाम को मनाली सहित शिमला व डलहौजी में भी फाहे गिरे हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।

पर्यटन नगरी मनाली के अधिकतर पर्यटन स्थलों में हिमपात हो रहा है। जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति रोहतांग, बारालाचा पास सहित हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं में बुधवार दोपहर बाद से लगातार भारी बर्फबारी के दौर जारी है।

24 घंटे के भीतर कुंजुम और बारालाचा जोत में तीन फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है और रोहतांग दर्रा पर दो फीट ताजा हिमपात हुआ है।

भारी बर्फबारी के कारण ऐसे में बिजली विभाग के लिए तारें ठीक करना जोखिम भरा हो सकता है।

लाहुल में मोबाइल  सेवा बहाल करने में भी बीएसएनल को अभी समय लग सकता है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply