*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

28 दिन की ट्रेनिंग के बाद मुकेश कुमार आहूजा ने संभाला डीसी पंचकूला का कार्यभार।

For Detailed News-

पंचकूला, 29 अप्रैल- आज उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने चार सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद जिला के अधिकारियों की लघु सचिवालय के सभागार में बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से बैठक में जिले के सभी विषयों के बारे में जानकारी ली। जिला में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामले को लेकर उन्होंने संज्ञान लिया, जिला में स्वास्थ्य, पुलिस तथा सभी इंसीडेंट कमांडर को कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर कार्य करने होंगे तभी हम जनता को संक्रमित होने से रोक पायेंगे।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के चार सप्ताह की ट्रेनिंग पर चले जाने के बाद श्री मुकुल कुमार यमुनानगर उपायुक्त को पंचकूला जिला का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। आज मुकेश कुमार आहूजा ने ट्रेनिंग  पीरियड पूरा करने के बाद उपायुक्त पंचकूला का पुनः कार्यभार संभाला और अधिकारियों को कोरोना को लेकर उचित दिशा निर्देश दिये। सिविल सर्जन को पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन सिलेंडर और आॅक्सीजन सिलेंडर के साथ चार अमरजेंसी वैन नागरिक अस्पताल पर दिन रात तैनात करवाने के निर्देश दिये।सिविल सर्जन और  जिला के सभी अधिकारियों ने उनके ट्रेंनिंग से वापिस आने पर खुशी जताई और उनको पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर जिलावासियों को कोरोना के आक्रमण से बचाने  का भरपूर प्रयास करेंगे।

https://propertyliquid.com


पुलिस उपायुक्त को भी जिले में धारा 144 और एमएचए और हरियाणा सरकार की गाईड लाईन और मास्क का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये। श्री आहूजा ने पुलिस उपायुक्त को दवाइयों, इंजेक्शनों और आॅक्सीजन की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ भी पर्चा दर्ज करने के निर्देश दिये।


उन्होंने इंसीडेंट कमांडरों को लोगों के इक्ट्ठा होने, बिना स्वीकृति के सभा व अन्य कार्यक्रम करने की भी चैकिंग करने को कहा। जिन कार्यक्रमों की प्रशासन ने अनुमति दी है आउटडोर कार्यक्रमों में 50 और इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोगों की उपस्थित का भी औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये और इससे ज्यादा भीड़ होने पर उनके खिलाफ कार्रवाही करने के भी निर्देश दिये।जिला के नागरिको के लिए कोवीड-19 से मदद के लिए हेल्पलाइन बनाई है जो चौबीस घंटे काम करेंगी  0172-2590000, इस पर कॉल  करके   जिला के लोग किसी भी समय मदद ले सकते है।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम कमीशनर आरके सिंह, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला संपदा अधिकारी ममता शर्मा, एसीपी राजकुमार संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।