Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

23 अप्रैल को कैथल के गांव धनौरी में भव्य रूप से मनाई जायेगी शिरोमणी भगत धन्ना जाट जी की जयंती

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यौरो के चेयरमैन और जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पंहुचने का किया आह्वान


– शिरोमणी भगत धन्ना जाट सर्वसमाज के लिये पूजनीय

For Detailed


पंचकूला, 16 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-6 स्थित जाट भवन में 23 अप्रैल को कैथल के गांव धनौरी में आयोजित होने वाले शिरोमणी भगत धन्ना जाट के राज्य स्तरीय जयंती समारोह के उपलक्ष्य में सर्वसमाज की आयोजित बैठक में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और लोगों से अधिक से अधिक से संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।


इस अवसर पर हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यौरो के चेयरमैन और जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा धन्ना भगत जी की जयंती को भव्य स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि धन्ना भगत जी ने आस्था, विश्वास और प्रेम के साथ  भक्ति की और वह समाज के सभी वर्गों के लिये पूजनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री है, जिन्होंने पिछले 8-9 वर्षों के कार्यकाल में हमारे संतो, गुरुओं, महात्माओं की जयंती को राज्य स्तर पर मनाने की पहल की ताकि लोग उनके दिखाये मार्ग पर चलकर समाज, प्रदेश और देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में प्रतिवर्ष कबीर जंयती, महर्षि वाल्मिकी जयंती, गुरु रविदास जयंती, परशुराम जयंती और गुरु गोविंद सिंह जयंती को भव्य रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि धर्म हमें सेवा भाव सिखाता है और जिस प्रकार से हम अपने ऋषि, मुनियों और गुरुओं के संस्कारों को आगे बढ़ा रहे है वह दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्वगुरु बनेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम और जयंतियों का आयोजन हमें हमारे गुरुओं और महापुरूषों के दिखाये मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने संतो, मुनियों और महापुरूषों का सम्मान बढ़ाया है, जिससे देश के हर नागरिक के मन में हमारे गुरुओं और मुनियों के प्रति सम्मान की भावना पैदा हुई है।


हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यौरो के चेयरमैन और जयंती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें जयंती समारोह के संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह प्रदेश के हर जिले में जाकर सर्वसमाज के लोगों को कैथल के गांव धनोरी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय भगत धन्ना जाट जी की जयंती के समारोह में लोगों को आमंत्रित कर रहे है। इसी कड़ी में आज उन्होंने पंचकूला में सर्वसमाज के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें भारी संख्या में इस कार्यक्रम में पंहुचने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि भगत धन्ना जाट जी किसी एक समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लिये पूजनीय है। उन्होंने कहा कि महापुरूष किसी एक जात या वर्ग से नहीं बल्कि सर्वसमाज के  े होते है। उन्होंने कहा कि गांव धनौरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश के महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी भी शिरकत करेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पंहुचे और भगत धन्ना जाट जी को नमन कर आशीर्वाद लें।  


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष और जयंती के जिला संयोजक श्री हरेंद्र मलिक ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और चेयरमैन श्री सुभाष बराला को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सभी वर्गों के लोग इस जयंती समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम का सफल बनायेंगे।


इस मौके पर शुगर फैड के चेयरमैन हरपाल सिंह चिक्का, एसजीपीसी के हरियाणा सदस्य रमनीक मान, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, आचार्य जयवीर वैदिक, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, नगर परिषद कालका के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, राकेश वाल्मिकी, जय कौशिक, मंडलाध्यक्ष युवराज कौशिक, विशाल सेठ, महिपाल चैसाला, राकेश गिल, श्यामलाल बंसल, डाॅ जय नारायण, योगेंद्र शर्मा, जाट सभा के उपाध्यक्ष जय पाल पूनिया, संत कबीर सभा के प्रधान प्रवीण खरूर, रविदास सभा के प्रधान कृष्ण बराड़, ब्राह्ण सभा के प्रधान एमपी शर्मा, जागड़ा सभा के प्रधान रामफल जांगडा, आर्य निरंकारी सभा के प्रधान पूनित देसवाल, आर्यसमाज सेक्टर-9 के जयवीर वैदिक, राजस्थान संस्था के प्रधान पवन शर्मा, डीपी पूनिया, जेपी जांगडा के अलावा धमेंद्र संधु, मनदीप नयागांव, जगमोहन मानकीय, जसवीर गोयल, सोनू हरियाली, खुशवंत और विभिन्न समाज से सैकडों की संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/