अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

22 तक चलेगी आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया : लाल चंद रिवाडिय़ा

सिरसा, 7 सितंबर।

For Detailed News-


                निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा, पंचकूला के आदेशानुसार जिला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। यह जानकारी देते प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि व्यवसायिक कोर्सों की ट्रेडों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है तथा 22 सितंबर तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


               उन्होंने बताया कि विभिन्न 23 ट्रेडों की 744 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया इच्छुक आवेदनकारपेंटर, कम्प्यूटर ऑप्रेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्टमेंन (सिविल), ड्राफ्टमेंन (मकेनिकल), ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रिशन, फिटर, मशीनिस्ट, मकेनिक (मोटर व्हीकल), मकेनिक (रैफ्रिजेटर व एयर कंडिशनर), मकेनिक (ट्रेक्टर), मकेनिक ऑटो बॉडी पेंंटिंग, मकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, मकेनिक डीजल इंजन, पेंटर जनरल, पलंबर, स्टेनोग्राफर (हिंदी), स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), तकनीकी पॉवर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, टर्नर, वेल्डर, वॉयरमेन, मकेनिक एग्रीकल्चरल मशीनरी आदि ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं।