निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन
शीतकालीन गृहकार्य के रूप में विंटर पैकेट का हुआ वितरण
माता पिता/ अभिभावक साथ साथ करेंगे स्वयं करेंगे की गृहकार्य का मूल्यांकन
पंचकूला 28 दिसंबर – निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निदेशालय के आदेशानुसार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक के मार्गदर्शन में जिले के सभी 275 राजकीय विद्यालयों में ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन किया गया जिसमें साप्ताहिक और
सावधिक आंकलन 1 के आधार पर कक्षा में विद्यार्थी के समग्र प्रदर्शन,विंटर पैकेट और अभिभावकों की भूमिका एवं व्ट्सएप समूह और सोशल मीडिया चैनलों पर चर्चा संवाद के प्रमुख बिंदु रहे |
जिला ऍफ़ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार
ने बताया कि अध्यापकों नें माता पिता/अभिभावकों को शीतकालीन गृहकार्य के
बिन्दुओं अनुभव/गतिविधि आधारित गृहकार्य, बच्चों में अच्छी आदतों का विकास,मोबाइल से दूरी,स्वयं सीखने के आदतों का विकास, बड़ों के साथ मिल कर हर रविवार को अपने घर के रसोई घर में अपनी पसंद का कोई न कोई व्यंजन बनाना,पर्यावरण संरक्षण,पौधे लगाना व उनका ख्याल रखना,सोने से पहले
बच्चों को पंचतन्त्र, तेनालीरामा की आदि की शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाना कहानियाँ सुनाना आदि के विषय में अवगत करवाया जोकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाएँगे |
‘संवाद’ के सफ़ल आयोजन के लिए अध्यापक/अध्यापिकाओं को माता पिता/अभिभावकों
को विशेष निमंत्रण पत्र भेजने हेतु आदेश दिए गये थे | संवाद की सफ़ल पी०टी०एम० मोनिटरिंग के लिए सभी क्लस्टर मुखिया,बी०आर०पी०, एबीआरसी प्रत्येक को संवाद के दिन एक एक विद्यालय का दौरा करने के आदेश दिए गये
थे |