निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

शीतकालीन गृहकार्य के रूप में विंटर पैकेट का हुआ वितरण

माता पिता/ अभिभावक साथ साथ करेंगे स्वयं करेंगे की गृहकार्य का मूल्यांकन

For Detailed

पंचकूला 28 दिसंबर – निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निदेशालय के आदेशानुसार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक के मार्गदर्शन में जिले के सभी 275 राजकीय विद्यालयों में ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन किया गया जिसमें साप्ताहिक और
सावधिक आंकलन 1 के आधार पर कक्षा में विद्यार्थी के समग्र प्रदर्शन,विंटर पैकेट और अभिभावकों की भूमिका एवं व्ट्सएप समूह और सोशल मीडिया चैनलों पर चर्चा संवाद के प्रमुख बिंदु रहे |

जिला ऍफ़ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार
ने बताया कि अध्यापकों नें माता पिता/अभिभावकों को शीतकालीन गृहकार्य के
बिन्दुओं अनुभव/गतिविधि आधारित गृहकार्य, बच्चों में अच्छी आदतों का विकास,मोबाइल से दूरी,स्वयं सीखने के आदतों का विकास, बड़ों के साथ मिल कर हर रविवार को अपने घर के रसोई घर में अपनी पसंद का कोई न कोई व्यंजन बनाना,पर्यावरण संरक्षण,पौधे लगाना व उनका ख्याल रखना,सोने से पहले
बच्चों को पंचतन्त्र, तेनालीरामा की आदि की शिक्षाप्रद कहानियाँ सुनाना कहानियाँ सुनाना आदि के विषय में अवगत करवाया जोकि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाएँगे |

‘संवाद’ के सफ़ल आयोजन के लिए अध्यापक/अध्यापिकाओं को माता पिता/अभिभावकों
को विशेष निमंत्रण पत्र भेजने हेतु आदेश दिए गये थे | संवाद की सफ़ल पी०टी०एम० मोनिटरिंग के लिए सभी क्लस्टर मुखिया,बी०आर०पी०, एबीआरसी प्रत्येक को संवाद के दिन एक एक विद्यालय का दौरा करने के आदेश दिए गये
थे |

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य हुआ पूरा

वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन हुए प्राप्त

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसम्बर – हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया का कार्य पूरा हो चुका है। वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए।

हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का समय 20 दिसम्बर से शुरू होकर 28 दिसम्बर के 3 बजे तक तय किया हुआ था। जोकि आज पूरा हो चुका है।

उन्हांने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान वार्ड नंबर-2 पंचकूला के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें प्यारा सिंह पुत्र चतर सिंह, गुरसेवक सिंह पुत्र रत्तन सिंह, कुलदीप सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, जगजीत सिंह पुत्र टेहल सिंह, सवरन सिंह पुत्र भाग सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र संतोख सिंह, मुख्तयार सिंह पुत्र राम सिंह और गुरनाम सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह शामिल हैं।

रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 30 दिसम्बर को आवेदन पत्रों की छंटनी का कार्य किया जाएगा। दो जनवरी 2025 को 3 बजे तक आवेदक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकता है। उन्होंने बताया कि 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरन्त बाद ही मतगणना का कार्य किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

शिशु पालना गृह में नवजात बच्चों को पालन के साथ दिया जाता है सरंक्षण – मोनिका गुप्ता

बच्चे को जे.जे.एक्ट 2015 के तहत स्वेच्छा से कानूनी प्रक्रिया द्वारा भी समर्पण कर सकते है

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला में बाल देखरेख संस्थान, शिशु ग्रह, बाल निकेतन, बाल सदन सहित चार शिशु पालना गृह चलाए जा रहे है। इनमें नवजात बच्चों को पालन के साथ सरंक्षण भी किया जाता है और किसी इच्छुक परिवार को कानून प्रक्रिया से गोद दे दिया जाता है।

उपायुक्त ने बताया कि पंचकुला ज़िले मे नवजात बच्चों को कूड़े- कचरे के डब्बे व झाड़ियों में फेंके जाने के मामले संज्ञान में आ रहे है। जो कि एक घिनौना और क़ानूनन अपराध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई अनचाहा बच्चा जन्म ले रहा है और उसे रखना नहीं चाहते तो आप महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकूला द्वारा ज़िले के बाल देखरेख संस्थान शिशु ग्रह सेक्टर-15, बाल निकेतन सेक्टर-2, बाल सदन सेक्टर- 12 A, आशियाना सेक्टर-16 के शिशु पालना गृह मे छोड़ सकते है। इनमें बच्चे का संरक्षण और पालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन शिशु पालना केंद्रों पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। इसके अलावा वहां पर छोड़ा हुआ बच्चा जीवित भी रहेगा और उसका पूर्ण देखरेख सरंक्षण भी होगा तथा किसी इच्छुक परिवार को कानून प्रक्रिया के तहत गोद दे दिया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि बाल कल्याण समिति व ज़िला बाल संरक्षण ईकाई पंचकुला न्यू मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 12 व 14 तथा दूरभाष नंबर 0172-2582220 पर संपर्क करके बच्चे को जे.जे.एक्ट 2015 मे स्वेच्छा से कानूनी प्रक्रिया द्वारा भी समर्पण कर सकते है जोकि पूर्ण रूप से वैध है।

उन्होंने बताया कि यदि कोई भी जिले का नागरिक ऐसे बच्चे की जानकारी देना चाहते है या बच्चा छोड़ना चाहते है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, 112 पर भी संपर्क कर सकते है। जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि उनके आस पास यह जानकारी हर उम्र वर्ग तक के लोगों तक भी अधिक से अधिक पहुंचाए।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

बाल देखभाल संस्थान के बच्चों के साथ ‘खुशियों के पल’ का जश्न – चंद्रकांत कटारिया

बच्चों के साथ खुशी और मुस्कान साझा करने के उद्देश्य से किया आयोजित

केक काटना दिल को छू लेने वाला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा

For Detailed

पंचकूला, 28 दिसंबर – एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान की संस्थापक रितु सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व में लीडर्स एंड लिसनर ने दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम ‘खुशियों के पल’ का सफल आयोजन किया। इसके लिए संस्थान बधाई का पात्र है।

एसडीएम श्री कटारिया न्यू इंडिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15, पंचकूला में बाल देखभाल संस्थान द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बाल देखभाल संस्थानों के बच्चों के साथ खुशी फैलाने और मुस्कान साझा करने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम प्यार, हंसी और एकजुटता का सच्चा और बेहतरीन उत्सव रहा।

यह कार्यक्रम एयूआरएटी की संस्थापक सुश्री रेणु माथुर के सौजन्य और सहयोग से आयोजित किया गया और टीम के सदस्य चेतना बाली, प्रीता कक्कड़ और अनु को समर्थित रहा।

इस कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त, आबकारी और कराधान, राजीव प्रसाद, संयुक्त प्रबंध निदेशक, एचएसआईडीसी गौरव चौहान, अभिनेता और लेखिका सुश्री सविता भट्टी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सेलिब्रिटी सिंगर डेवी ने बच्चों के लिए लाइव परफॉर्म किया। परम रंधावा ने उत्सव की भावना को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य और अभिनय सहित कई शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। इसका मुख्य आकर्षण केक काटने का आनंददायक समारोह था, जिसके बाद उपहार और जलपान का वितरण किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक बच्चे को एक यादगार अनुभव मिले।

‘खुशियों के पल’ केवल एक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि बच्चों के साथ विशेष क्षण बनाने और उनके साथ मुस्कुराहट साझा करने की एक हार्दिक और मन को छू लेने वाली अनूठी पहल थी, जो देखभाल और समुदाय की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम को एक शानदार बनाने और इन अद्भुत बच्चों के जीवन को रोशन करने में मदद करने के लिए सभी योगदानकर्ताओं, समर्थकों और प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं।

https://propertyliquid.com

निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

पारस हेल्थ पंचकूला ने न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के लिए जीते दो- दो पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 28 अगस्त (): पारस हेल्थ पंचकूला को Zee-पंजाब हरियाणा हिमाचल हेल्थ कॉन्क्लेव में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। ये पुरस्कार हेल्थकेयर के प्रमुख सेक्टरों में असाधारण उपलब्धियों के लिए दिया गया है। यह सम्मान अस्पताल की उन्नत चिकित्सा सेवाओं और मरीजों के स्वास्थ्य परिणामों को बेहतर बनाने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पारस हेल्थ पंचकूला न्यूरोसाइंसेस और स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। हेल्थ कॉन्क्लेव में ब्रिगेडियर (डॉ.) अजय शर्मा, डायरेक्टर एवं एचओडी – हेमेटोलॉजी और हेमेट-ऑन्कोलॉजी, और डॉ. अनिल ढींगरा, डायरेक्टर – न्यूरोसर्जरी ने पैनलिस्ट के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी स्पेसिलिटीज में प्रगति के बारे में जानकारी साझा की और हेल्थकेयर के भविष्य पर चर्चा की।

अस्पताल का न्यूरोसाइंसेस विभाग स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की चोटों और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करता है। यहां जटिल बीमारियों के इलाज में साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण और नवीनतम तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन के क्षेत्र में भी अस्पताल ने उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे ब्लड डिसऑर्डर और कैंसर से पीड़ित मरीजों को उन्नत इलाज की सुविधा प्राप्त हो रही है।

हाल ही में आयोजित एक स्वास्थ्य मंच में पारस हेल्थ के विशेषज्ञों ने अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता साझा की और भविष्य में हेल्थकेयर के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. पंकज मित्तल ने कहा कि ये पुरस्कार हमारी टीम की कड़ी मेहनत और मरीजों को समय पर उन्नत देखभाल प्रदान करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। हम विशेषकर उन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं, जहां इसकी पहुंच सीमित है।

पारस हेल्थ पंचकूला का उद्देश्य विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और भरोसेमंद बनाना है। यह अस्पताल क्षेत्र के हेल्थकेयर विकास में अहम योगदान दे रहा है।

https://propertyliquid.com