पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

पंचकूला और कालका न्यायालयों में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 9 दिसंबर – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), अजय घनघस ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर, 2024 को जिला न्यायालय पंचकूला और कालका उप-मंडल न्यायालयों में आयोजित की जाएगी। लोक अदालत का आयोजन एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) और श्री वी.पी. सिरोही, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पंचकूला के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

यह लोक अदालत मुख्य रूप से ऑनलाइन ट्रैफिक चालान, जब्त वाहनों से संबंधित चालान और शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों के समाधान पर केंद्रित होगी।

श्री घनघस ने इस बात पर जोर दिया कि लोक अदालत के दौरान लगाए जाने वाले जुर्माने ट्रैफिक चालान शाखाओं में लगाए जाने वाले नियमित जुर्माने की तुलना में काफी कम होंगे। इस पहल का उद्देश्य लोगों को लोक अदालत के दिन अपने लंबित मामलों को हल करने के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे समय और धन की बचत होगी।

सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए

उन्होंने बताया कि जनता की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए रणनीतिक स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं इनमें डिप्टी कमिश्नर ऑफिस सचिवालय, एसबीआई बैंक, सेक्टर-8, ट्रैफिक चालान शाखा, सेक्टर-12, जिला न्यायालय परिसर, शामिल है।

ये हेल्प डेस्क व्यक्तियों को उनके मामलों को हल करने और लोक अदालत द्वारा दिए जाने वाले लाभों तक पहुँचने के बारे में मार्गदर्शन करेंगे।

मामलों के प्रभावी निपटान के लिए बेंच

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि लोक अदालत के दौरान मामलों के कुशल निपटान के लिए विशेष 6 बेंचों का गठन किया गया है। ये बेंच जिला और सत्र न्यायाधीश, पंचकूला की मंजूरी से कार्य करेंगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वादियों को शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान मिले।

पंचकूला में कानूनी सहायता क्लीनिकों का विस्तार

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी सहायता का विस्तार करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचकूला के गांव रत्तेवाली, रायपुरानी, गोरखपुर, भोज जबियाल, मोरनी सहित विभिन्न ब्लॉकों में नए कानूनी सहायता क्लीनिक स्थापित किए गए हैं।

इन क्लीनिकों का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में निवासियों को मुफ्त कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे न्याय की समान पहुंच सुनिश्चित हो सके। इन क्लीनिकों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, जिला विकास और पंचायत अधिकारियों (डीडीपीओ) को अपने-अपने गांवों में मुनादी (सार्वजनिक घोषणा) आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

पंचकूला में नियमित जेल लोक अदालतें

श्री घनघस ने कैदियों के कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री एस.पी. सिंह, सदस्य सचिव, एचएएलएसए के मार्गदर्शन में महीने के पहले और तीसरे बुधवार को नियमित रूप से जेल लोक अदालतें आयोजित की जा रही हैं। ये लोक अदालतें कैदियों से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए एक मंच प्रदान करेंगी जिससे पुनर्स्थापनात्मक न्याय को बढ़ावा मिलेगा।

नालसा हेल्पलाइन पर जागरूकता अभियान

श्री घणघस ने बताया कि कानूनी जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों से रिपोर्ट मांगी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके कार्यालयों की बाहरी दीवारों पर नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 और नालसा पोर्टल का विवरण लिखा गया हो। इस पहल का उद्देश्य जनता, विशेष रूप से जरूरतमंद लोगों को कानूनी सहायता की उपलब्धता को बढ़ावा देना है।

उन्होंने जन भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि
डीएलएसए पंचकूला नागरिकों से राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने का आग्रह करता है ताकि उनके लंबित चालान और मामलों को कुशल और लागत प्रभावी तरीके से हल किया जा सके। यह आयोजन न केवल कम जुर्माने के माध्यम से वित्तीय राहत प्रदान करता है बल्कि सौहार्दपूर्ण विवाद समाधान की भावना को भी बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि लोक अदालत के बारे में अधिक जानकारी और सहायता के लिए, व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्प डेस्क से भी संपर्क किए जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

ग्रहण की हुई विद्या का जितना प्रचार-प्रसार करोगे उतना ही ज्ञान बढ़ेगा – डीईईओ

जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के संध्या स्तर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसम्बर – राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के संध्या स्तर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) श्रीमती संध्या मलिक मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। डीआईपीआरओ राजेश कुमार ने मुख्यतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्कूली विद्यार्थियों व कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज विश्व स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन हो रहा है। हरियाणा प्रदेश में इस महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी इस महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों में हर्षोल्लास के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय स्कूलों के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।

उन्होंने गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता वो ज्ञान है जो मनुष्य को जीवन जीने का सही सलिका सीखाता है। धर्म अधर्म का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कमाया हुआ धन किसी ना किसी काम में खर्च हो जाता है, लेकिन ग्रहण की हुई विद्या कभी खर्च नहीं होती। जो मनुष्य विद्या का जितना प्रचार-प्रसार करता है उसके पास ज्ञान भी उसी दर में बढ़ता चला जाता है। इसीलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-19, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7, पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-15 के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके अलावा प्रदीप एंड पार्टी और सुनील म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपा, पूजा, गीता, अनू, अनिरूद्ध ने सहयोग दिया।

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

-जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश

-उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसंबर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागाार में समाधान शिविर में जिले के लोगों की समस्याओं सुनी और उपके जल्दी से जल्दी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में पंहुचकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की। उन्होनंे बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर का प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज समाधान शिविर में जिला राजस्व विभाग की एक शिकायत प्राप्त हुई। जिला विकास एवं पंचायत विभाग की एक शिकायत, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की एक समस्या, पंचायती राज की एक समस्या प्राप्त हुई, इन समस्याओं के जल्दी से जल्दी समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को  निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि हम सभी यहां पर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा कत्र्तव्य है कि जिले की जनता अपने कार्यो के लिए कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर काट कर परेशान ना हो। उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने पूरे प्रदेश में समाधान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया हैं और स्वयं मुख्यमंत्री समाधान शिविर से जुडकर शिविर में हो रही कार्रवाही की मोनिटरिंग करते है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से गंभीरता से और प्राथमिकता के आधार पर लोगों के समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, हरियाणा शहरी विकास प्राधिरकण, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, मछली पालन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी तथा अन्य संबंधित विभाग सीधे शिविर में उपस्थित रह कर लोगों की समस्या का शीघ्रता से समाधान के लिए उपस्थित रहते हैं।

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती का किया आगाज

-दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

-जीवन में भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश पर चलकर करने चाहिए श्रेष्ठ कार्य-एडीसी

-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजेश व आशीष और श्लोकोच्चारण में अंकित प्रथम

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसंबर – अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने सेक्टर-14 के राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राजेश पूनिया, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित थे।
गीता जयंती कार्यक्रम में माता मनसा देवी संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने संस्कृत श्लोकाच्चरण, प्रश्नोतरी व गीता जयंती पर आधारित क्वीज में हिस्सा लेकर अपनी बेहतरीन उपस्थित दर्ज की।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा ने सबसे पहले विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा हजारो साल पहले दिए गए गीता का उपदेश आज भी सार्थक है। हमें भी जीवन में उनके द्वारा दिए गए उपदेश पर चलकर श्रेष्ठ कार्य करने चाहिए। उन्होंने बताया कि महाभारत युद्ध के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण ने संदेश दिया अधर्मी कितना ही बलवान और मजबूत क्यों ना हो उसे अंत में धराशायी होना पडता है। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों की खूब ताडिया बटौरी।
इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्य रिचा सेतिया, एमडीसी संस्कृत महाविद्यालय की प्राचार्या रिटा गुप्ता, लेखाकार अधिकारी संजय कौशिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ये रहा परिणाम-
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 20,पंचकूला के राजेश व आशीष ने प्रथम, श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला के ध्रुव, गोविन्द ने द्वितीय और श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के दिव्यांश व प्रियांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार श्लोकोच्चारण में श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के अंकित ने प्रथम, श्री मुक्तिनाथ वेद विद्या गुरुकुल, पंचकूला के आकाश पांडेय ने द्वितीय और श्रीमाता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, पंचकूला के गोविन्द ने तृतीय स्थान हासिल किया।

https://propertyliquid.com

पंचकूला को विकसित और बेहतर बनाने के लिए बड़ी सोच के साथ कार्य करेंगे - तरुण भंडारी

नगर निगम के महापौर ने गीता जयंती चोक पर हवन यज्ञ कर गीता जयंती का किया आगाज

-गीता के उपदेशों पर सभी को करना चाहिए अमल-मेयर

For Detailed

पंचकूला, 9 दिसंबर – नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह की कड़ी में आज गीता जयंती चौक पर हवन कर यज्ञ में आहुति डाली। उन्होनंे कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीता उपदेशों पर सभी को अमल करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, नगर निगम कमीशनर अपराजिता भी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण कृपा परिवार पिछले काफी समय से गीता जयंती के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहा है। भगवान श्री कृष्ण ने गीता उपदेश में कहा था ’’कर्म करो फल की इच्छा मत रखो’’। उन्होंने बताया कि इन्सान को जीवन में अच्छे कर्म कर फल की इच्छा भगवान पर छोड देनी चाहिए। उन्होनंे कहा कि तीन दिवसीय गीता महोत्सव जिले में पूरी धूम धाम से मनाया जा रहा है और संस्कृत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत श्लोको के उच्चारण से पंचकूला गीतामयी बन गया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में अनेको प्रकार के श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों का नजारा जिलावासियों को देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम कालका राजेश पूनिया, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, बीजेपी जिला प्रधान दीपक शर्मा, रंजिता मेहता श्री कृष्ण कृपा परिवार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, श्री धर्मपाल सिंगला, राकेश गोयल, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनायाण गुप्ता, ब्रिजलाल, मुकेश सिंह, दिनेश गुप्ता, दीपक बंसल, दीपक लुथरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com