*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन, 

छात्र-छात्राओं ने निभाई पक्ष-विपक्ष की भूमिका* 

For Detailed

 पंचकूला, 27 दिसम्बर – राजकिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड खंड रायपुररानी में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया। युवा संसद में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका में छात्र-छात्राए खूब गरजे व आत्मविश्वास के साथ विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया। संसद कार्यवाही का आरम्भ दिवंगत नेताओं व महान विभूतियों के अवसान पर शोक संदेश प्रस्ताव के साथ किया गया। अध्यक्ष की भूमिका में छात्र रितिक ने विदेशी महेमानों का परिचय सदन के पटल पर रखा तदुपरांत प्रधानमंत्री की भूमिका में छात्रा दिशु ने नये मंत्रिमंडल का परिचय सदन के समक्ष रखा, इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय ने प्रश्नकाल आरम्भ किया, जिसमें विपक्षी सांसदो ने खूब गरज कर विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मंहगाई, शिक्षा, बेरोजगारी पर प्रश्न पूछे, व विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। युवा संसद में विपक्ष ने एक देश एक चुनाव संबधी विधेयक पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इसे सरकार का अपने फायदे के लिए लाया गया। विधेयक बताया जिसको लेकर सत्ता पक्ष ने इस विधेयक को चुनावी खर्चा कम करने वाला विधेयक करार दिया, इस मुद्दे पर सरकार व विपक्ष में तनातनी का माहौल देखा गया व कईं बार अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित किया। इसके बाद शुन्यकाल व विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से आॉब्जरवर के रूप में योगेश व निर्णायक मंडल में राजेश कुमार व चरणजीत उपस्थित रहे। प्राचार्या सुनीता ने सभी का स्वागत व धन्यवाद दिया। सुश्री शिवांगी, कमलजीत व मनोज कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होने इस युवा संसद को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का होगा पहला सामान्य चुनाव 

28 दिसंबर नामांकन भरने का अंतिम दिन-आर ओ 

For Detailed

 पंचकूला, 27 दिसंबर- हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सामान्य चुनाव को लेकर 27 दिंसबर को एक आवेदन प्राप्त हुआ। आर ओ व एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने बताया कि हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव 19 जनवरी 2025 को करवाया जाएगा। उन्होने बताया कि रिर्टनिंग अधिकारी द्वारा चुनाव का नोटिफिकेशन 18 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों द्वारा नोमिनेशन फार्म भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य 30 दिसंबर को किया जाएगा। उन्होने बताया कि 31 दिसंबर को रिर्टनिंग अधिकारी नोमिनेशन फार्म को चुनाव कार्यालय में जमा करवाएंगे। 2 जनवरी 2025 को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे और बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। साथ ही मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जाएगा। उन्होने बताया कि 19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का मतदान प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक करवाया जाएगा। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी।

https://propertyliquid.com

*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

*केन्द्रीय टीम ने प्रदेश में दी जा रही सेवाओं की ली जानकारी*

 *सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अधिकांश सेवाएं समय उपलब्ध* 

 *सेवाओं पर सरकार और विभागों के अधिकारियों की करी प्रशंषा* 

 *सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत 700 से अधिक सेवाएं* 

For Detailed

पंचकूला, 27 दिसम्बर – कार्मिक लोक शिकायत और पैंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव श्री वी श्रीनिवास ने जिला के कई कार्यालयों का दौरा कर नागरिकों को सेवा अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार से अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ संयुक्त सचिव सरिता चौहान, निदेशक सुवाशिस दास, अण्डर सैक्रेटरी एच के भटटी, राईट टू सर्विस कमिशन हरियाणा के अध्यक्ष टीसी गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चन्द्रकांत कटारिया, एचएसवीपी के संयुक्त सचिव मानव मलिक, बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, कार्यकारी अभियंता आशीष चौपड़ा, आरटीएस के सुबेखान, एसडीओ सीबीओ अंकुश सैनी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। केन्द्रीय टीम ने विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ सेक्टर 16 में अंत्योदय सरल काल केन्द्र, बिजली वितरण निगम कर्मिशियल बैंक आफिस तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में नागरिकों को दी जा रही सेवाओं का बारिकी से जायजा लिया। इसके अलावा सदस्यों ने राईट टू सर्विस कमिशन में सेवा अधिकार अधिनियम के तहत लाभपात्रों एवं अधिकारियों से भी मुलाकात की और उनकी प्रजेंटेशन भी देखी। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर हरियाणा में लगभग 35 लाख बिजली उपभोक्ता है। इन्हें राईट टू सर्विस कमिशन के तहत 21 सेवाएं निर्धारित अवधि में उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के गलत बिल का निपटारा भी कर्मिशियल बैक आफिस पंचकूला के माध्यम से आसानी से किया जाता है। इस केन्द्र में लगभग 16000 बिलों की शिकायतों का हर माह निवारण किया जाता है। इस प्रकार हर शिकायत का समाधान लगभग एक या दो दिन में सुनिश्चित कर उपभोक्ताओं को लाभ दिया जा रहा है। स्मार्ट मीटरों व औद्योगिक क्षेत्रों के बिल हर माह तथा घरेलू उपभोक्ताओं के दो माह तथा कृषि संबंधी बिलों को 4 माह में जनरेट किए जाते है। अंत्योदय सरल कॉल केन्द्र में राईट टू सर्विस कमिशन के तहत आने वाली सभी विभागों की सेवाओं की मोनिटरिंग कर नागरिकों से सीधी कॉल सुन कर समस्याओं का निदान किया जाता है। इसके बाद उपभोक्ताओं को प्रद्वत सेवाओं के प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में डाल दिए जाते है। इन सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए सोशल मिडिया से एसएमएस भी भेजे जाते है। इस प्रकार हर दिन 300 से ज्यादा कॉल अटैण्ड कर नागरिकों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कॉल सेंटर में 225 ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं जो पोर्टल के माध्यम से भी समस्याओं का निदान कर रहे है। कार्यकारी अधिकारी मानव मलिक ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा 37 सेवाएं राईट टू सर्विस कमिशन के दायरे में लाकर दी जा रही है। केवल एक क्लिक के माध्यम से उपभोक्ता अपने मकान आदि की सभी प्रकार की सेवाओं और बकाया आदि की जानकारी ले सकता है। उन्होंने वीडियो के माध्यम से भी अवगत करवाया। इसके अलावा राईट टू सर्विस कमिशन के दायरे में आने वाली 700 से अधिक सेवाएं नागरिकों को निर्धारित अवधि में मुहैया करवाई जाती है। यदि किसी कारणवश समस्या के निपटान में देरी हो जाती है तो आटो अपील मे चली जाती है और उन पर कमिशन स्वतः ही संज्ञान लेता है। केन्द्रीय टीम से हरियाणा सरकार द्वारा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं पर खुशी जाहिर की और इस कदम को बड़ा ही लाभप्रद बताया। उन्होंने सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार और विभागों के अधिकारियों की प्रशंषा की।

https://propertyliquid.com