*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन,
छात्र-छात्राओं ने निभाई पक्ष-विपक्ष की भूमिका*
पंचकूला, 27 दिसम्बर – राजकिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूड खंड रायपुररानी में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अति उत्साह के साथ भाग लिया। युवा संसद में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका में छात्र-छात्राए खूब गरजे व आत्मविश्वास के साथ विभिन्न भूमिकाओं का निर्वहन किया। संसद कार्यवाही का आरम्भ दिवंगत नेताओं व महान विभूतियों के अवसान पर शोक संदेश प्रस्ताव के साथ किया गया। अध्यक्ष की भूमिका में छात्र रितिक ने विदेशी महेमानों का परिचय सदन के पटल पर रखा तदुपरांत प्रधानमंत्री की भूमिका में छात्रा दिशु ने नये मंत्रिमंडल का परिचय सदन के समक्ष रखा, इसके उपरांत अध्यक्ष महोदय ने प्रश्नकाल आरम्भ किया, जिसमें विपक्षी सांसदो ने खूब गरज कर विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मंहगाई, शिक्षा, बेरोजगारी पर प्रश्न पूछे, व विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया। युवा संसद में विपक्ष ने एक देश एक चुनाव संबधी विधेयक पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए इसे सरकार का अपने फायदे के लिए लाया गया। विधेयक बताया जिसको लेकर सत्ता पक्ष ने इस विधेयक को चुनावी खर्चा कम करने वाला विधेयक करार दिया, इस मुद्दे पर सरकार व विपक्ष में तनातनी का माहौल देखा गया व कईं बार अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित किया। इसके बाद शुन्यकाल व विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से आॉब्जरवर के रूप में योगेश व निर्णायक मंडल में राजेश कुमार व चरणजीत उपस्थित रहे। प्राचार्या सुनीता ने सभी का स्वागत व धन्यवाद दिया। सुश्री शिवांगी, कमलजीत व मनोज कुमार का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होने इस युवा संसद को तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।