City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

जिला के लोगों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 23 दिसंबर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक कार्यदिवस को प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होने सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।

उपायुक्त ने एमसी कालका व ग्रामीणों की मांग पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मामले की जांच कर रिपार्ट प्रस्तुत करने व टयूबवैल लगवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने प्रवीण देवी से उसकी पुत्रवधु द्वारा प्रताडित करने की शिकायत पर संबंधित एसएचओ को मामले में उचित कारवाई करने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि आज समाधान शिविर में जिले के 12 लोगों की समस्याएं सुनी गई, जिनके प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभाग को समाधान करने के लिए भेज दिया गया।

उपायुक्त ने श्यामटू के संदीप की रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने की अपील की।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. विकास गुप्ता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शिक्षा, वन, पीडब्लयूडी बी एंड आर, जिला विकास एवं पंचायत व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

स्टार्टअप्स ने अमर्टेक्स में उद्योग संचालन का अनुभव लिया

For Detailed

पंचकुला, 23 दिसंबर  – हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग और एस ए सी सी  द्वारा संचालित स्टार्टअप इनक्यूबेटर-कम-केंद्र ऑफ  एक्सीलेंस ने उद्यमियों के लिए अमर्टेक्स इंडस्ट्रीज का औद्योगिक दौरा आयोजित किया।

 सरकारी पीजी कॉलेज, सेक्टर 1, पंचकुला स्थित इस केंद्र का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

दौरे में 20 स्टार्टअप्स ने भाग लिया, जिनमें लेट्स ग्रो ऑर्गेनिक, बायो नेशन, द क्राफ्टी को., और ओज़ोनिक मैट्रेस शामिल थे। इस दौरे को अमर्टेक्स टीम से दीपिका मैडम ने समन्वित किया और आउटरीच कोऑर्डिनेटर कविता ने स्टार्टअप्स को औद्योगिक एक्सपोजर देने के लिए पहल की।

स्टार्टअप्स से मिलने और व्यापार संचालन, बाजार रणनीतियों, ग्राहक विभाजन, और डिजिटल मार्केटिंग की महत्व को समझने का मौका मिला। उन्होंने ई-कॉमर्स और डेटा विश्लेषण के महत्व पर भी जोर दिया।

सत्र में इंटरएक्टिव खंड भी शामिल था, जहां स्टार्टअप्स ने डिजिटल मार्केटिंग और बिक्री रणनीतियों पर अपने ज्ञान को परखा। यह दौरा उद्यमिता को सामाजिक-आर्थिक विकास का साधन बनाने के प्रयासों का हिस्सा था, जिसे हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग का समर्थन प्राप्त है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर- रामनाथ ठाकुर

चौ. चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में जाती है मनाई

प्रधानमंत्री ने एक क्लिक से 71 हजार अभ्यार्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

For Detailed

पंचकूला 23 दिसम्बर –  केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने एवं विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसके लिए देश में मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किये जा सके।

केन्द्रीय मंत्री भारत तिब्बत सीमा पुलिस 50वीं वाहिनी में आयोजित रोजगार मेला की श्रृंखला के 14वें संस्करण में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह जयंती को श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि आज का दिन किसान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। किसान अन्नदाता है जिनसे ग्रामीण क्षेत्र मे प्रगति और देश हर क्षेत्र में सम्पन्न होता है।  

उन्होंने रोजगार मेला में आईटीबीपी, सीआईएसफ, सीआरपीएफ, आसाम राईफल, पोस्ट आफिस, रेलवे एवं विभिन्न वित संस्थाओं में चयनित 73 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दिखाई दे रही थी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर एक क्लिक से 71 हजार अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और प्रधानमंत्री का लाईव संदेश भी सुनाया गया। इसके अलावा आईटीबीपी द्वारा तैयार की गई कई विषयों पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक पवन कुमार नेगी, द्वितीय वाहिनी इंचार्ज राम नरेश  नोडल अधिकारी मंदीप ढांडा भी मौजूद रहे।  

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस रोजगार मेला में देश भर के 45 स्थानों पर 71000 से अधिक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है। इसमें ओबीसी अभ्यर्थी 20901, एस सी अभ्यर्थी 11355, एसटी अभ्यर्थी 6862 शामिल है। इसके अलावा लगभग 50 हजार अभ्यर्थी पैरामिलिट्री में भर्ती की जा रही है जिनमें 5 हजार महिलांए शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैकलॉग भरने का अभियान चलाया हुआ है जो रिजर्व कैटेगरी के प्रति प्रतिबद्वता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 2 लाख 69 हजार 499 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इसके अलावा र्स्टाट अप इंडिया, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना में भी इजाफा हो रहा है। देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति प्रदान की जा रही है। वर्तमान में मैट्रो रेल सेवा की गति दोगुणी और एयर पोर्ट भी बढकर 74 से 158 हो गए है।  

https://propertyliquid.com