City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाई गई प्रदर्शनी का समापन

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में लगाई गई प्रदर्शनी का समापन हुआ। तीन दिनों के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों और आयोजन में सहयोग करने वाले कॉलेज, स्कूल व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला की प्राचार्या रिचा सेतिया, डीआईपीआरओ राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर मनोबल बढ़ाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-26, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-20, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-19, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-6, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल सेक्टर-7, राजकीय सीनियर सेकेण्ड स्कूल रामगढ़, पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-15, सार्थक स्कूल सेक्टर-12ए स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिन्हें सम्मानित किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार, सिलोनी गर्ग, धनश्याम शर्मा, गु्ररप्रीत कौर, रजनीश कुमार, चारू शर्मा, नवतिन्द्र पाल कौर, मनोज कुमार, राजीव कुमार, शिव आशीष दत्ता, प्रवीन चौहान, असमीना, जिला विज्ञान विशेषज्ञ पूजा, प्रवक्ता मनोविज्ञान गीता को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा….. गीत पर गीता जयंती समारोह में खूब झूमे जिलावासी

कलाकारों ने हरियाणवीं व हिन्दी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में तीसरे दिन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलाकारों ने हरियाणवीं, हिन्दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा।

शिव शक्ति एंड पार्टी के कलाकारां ने गीता पर आधारित हरियाणवी रागियां प्रस्तुति की। पार्टी के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण व राधा की लीलाओं का प्रस्तुत किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति में गाए गए गीत फोड़ देई मेरी मटकी ओ कान्हा पर खूब वाहवाही लूटी। प्रस्तुति ने दर्शाकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शिव शक्ति के विवाह का मंचन और सुंदर प्रस्तुति ने समां बांधा। राधा-कृष्ण की लीलाओं पर आधारित प्रस्तुति व हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुत देकर गीतामय माहौल बना दिया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने बताया कि गीता जयंती कार्यक्रम गीता ज्ञान को घर-घर तक पहुंचाने का सबसे अच्छा साधन है, जो हर उम्र के लोगों को प्रेरित करेगा। भारत की सामाजिक व्यवस्था एवं धर्म स्थापना में हरियाणा का विशेष स्थान रहा है। यह धरती हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने का महत्वपूर्ण केंद्र है। हरियाणा में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को कर्म एवं मानवीय जीवन मूल्यों का जो उपदेश दिया था, वह सदियों तक मानव जाति का मार्गदर्शन करता रहेगा। जो भी व्यक्ति गीता का अध्ययन करेगा, निश्चित रूप से वह हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने एक मिनट में एकसाथ किया अष्टादश श्लोकी गीता का उच्चारण

कुरूक्षेत्र के ब्रहम सरोवर और थीम पार्क के कार्यक्रम को जिला स्तरीय गीता जयंती में दिखाया लाइव

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के अंतिम दिन अष्टादश श्लोकी गीता का आयोजन किया गया। कुरूक्षेत्र के ब्रहम सरोवर और थीम पार्क के कार्यक्रम को जिला स्तरीय गीता जयंती में लाइव दिखाया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों ने एक मिनट में एकसाथ अष्टादश श्लोकी गीता का उच्चारण किया। कार्यक्रम में पहुंचे विद्यार्थियों को गीता की पुस्तकें वितरित की गई। इससे पहले उपस्थिति ने हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का सम्बोधन भी सुना।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि गीता एक पुस्तक नहीं बल्कि महाग्रंथ है। जीवन की हर समस्या का समाधान इसमें खोजा जा सकता है। यह जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के अलावा गीता का अध्ययन कर उसमें दिखाये रास्ते पर चलना चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिये संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देना जरूरी है। कामयाबी के लिये धैर्यवान, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन जीने की कला सिखाती है। विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ समय निकाल कर गीता का भी अध्ययन करना चाहिये।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रचित ग्रंथ है। इसमें वेद, उपनिषद आदि ग्रंथों का सार निहित है। यह संपूर्ण जीवन शास्त्र है। गीता में धर्म का अर्थ कर्तव्यपरायणता बताया गया है। गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं। यह व्यक्ति को अध्यात्मवाद की ओर अग्रेषित करती है। आत्मविश्वास के मामले में आज युवा कुछ कमजोर है। गीता का एक भी श्लोक पर अमल कर लिया तो जीवन सफल है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-14 की प्राचार्या रिचा सेतिया, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार, एओ संजय कौशिक, संस्कृत आचार्य कमेलश, कल्चरल कोर्डिनेटर के नोडल दीपा रानी, मंच संचालक सुशील कुमार मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

उपायुक्त ने झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को किया रवाना

-हजारो कृष्ण भक्तों ने जय श्री कृष्णा के नारे लगाते हुए पंचकूला को बनाया गीतामयी

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसंबर- तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती के उपलक्ष्य में आज पंचकूला सेक्टर-2 के मंदिर से जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव भी उपस्थित थी। 

उपायुक्त ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की जीत के लिए अधर्मियों का नाश कर विजय पायी। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा पंचकूला के सेक्टर-2 मंदिर से शुरू होकर सेक्टर-4, 11, 10, 9 व सेक्टर 8 से होती हुई गीता चैक पर सम्पन्न हुई। पूरा पंचकूला गीता के श्लोकाच्चरण और श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गीतामयी हो गया। सेक्टर निवासी जय श्री कृष्णा के नारे लगाते, भजन गाते हुए माथे पर श्री कृष्णा को तिलक लगाकर शोभायात्रा के पीछे पीछे चल रहे थे। गीता चौक पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने यात्रा के नोडल अधिकारी एसडीएम गौरव चौहान, एसडीएम कालका राजेश पुनिया व नगराधीश विश्वनाथ ने गीता चौक पर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन व श्री कृष्ण कृपा परिवार ने जिलावासियों को हजारो की संख्या में गीता की छोटी प्रतियां, गीता सार पर आधारित पुस्तक वितरित की और गीता के श्लोको के कार्ड वितरित किए। 

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्री कृष्ण-राधा की रथ पालकी व कलाकारों ने अपनी कलाओं के जौहर दिखाए। हजारों श्री कृष्ण भक्त भजन गाते हुए इस यात्रा में अपनी उपस्थित दर्ज करवायी और जिले को गीतामयी बना दिया। इस अवसर पर गीता जयंती समारोह पर गीता चौक पर आरती गाकर गीता जयंती समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्यों में राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, दीपक लूथरा, वृषभान गर्ग, विकी जिंदल, रिम्पी, प्रवीण, मुकेश बंसल, विनीत जैन, विकास गोयल, नरेश सिंगला, मक्खन, दिनेश गुप्ता,  श्यामलाल बंसल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

https://propertyliquid.com

h

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*पंचकूला जिला न्यायालय परिसर में पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना*

For Detailed

पंचकूला, 11 दिसम्बर – जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचकूला अध्यक्ष श्री वीपी सिरोही के मार्गदर्शन में एडीआर केंद्र, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला में पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना करके अपराध के पीड़ितों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल का उद्देश्य एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से अपराध पीड़ितों को व्यापक राहत और सहायता प्रदान करना है।

केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और डीएलएसए पंचकूला नोडल अधिकारी श्री अजय कुमार घनघस ने बताया कि केंद्र में पीड़ित-केंद्रित सेवाओं का समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए एक समर्पित पीड़ित सहायता बल का गठन किया गया है। इस बल में कुशल पेशेवरों, अधिवक्ताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की एक टीम शामिल है जो अपराध पीड़ितों की जरूरतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

पीड़ित सहायता बल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला श्री अजय कुमार घनघस को नोडल अधिकारी, पैनल अधिवक्ता आकांक्षा यादव, श्री योगेंद्र यादव, पैरा लीगल वालंटियर (पीएलवी) श्री पवन राणा, संतोष को सदस्य’ डीएलएसए पंचकूला पैनल के परामर्शदाता के तौर पर नरेंद्र सिंह एनजीओ मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधि (पंजीकृत) और सुनीता चोकन उप-निरीक्षक, विशेष पुलिस अधिकारी (डीसीपी पंचकूला द्वारा नामित) और संरक्षण अधिकारी, जिला पंचकूला को शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि केंद्र का उद्देश्य पीड़ित देखभाल एवं सहायता केंद्र की स्थापना अपराध पीड़ितों के लिए सहायक वातावरण प्रदान करने की डीएलएसए की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीड़ितों को कानूनी सहायता, परामर्श और सुरक्षा के रूप में तत्काल सहायता प्राप्त करना। निर्बाध सहायता के लिए पुलिस, गैर सरकारी संगठनों, सुरक्षा अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग करना और नोडल अधिकारी द्वारा साप्ताहिक समीक्षा के माध्यम से प्रत्येक मामले की प्रगति की निगरानी करना शामिल रहेगा।

https://propertyliquid.com