*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण – हरविंदर कल्याण*

*संस्थान के सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए देने की करी घोषणा*

*विधानसभा अध्यक्ष आज हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रहे मुख्य अतिथि*

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है। किसी किसी के सहयोग से सभी कार्य पूरे होते हैं। ऐसे ही यह दिव्यांग सिर्फ सहयोग से पूर्ण हो सकते हैं, इनमें हर वह कला है जो एक इंसान में होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष आज सेक्टर 16 पंचकुला स्थित हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्थान को 5 लाख रुपए सहयोग के तौर पर देने की घोषणा की। साथी विश्वास दिलाया कि संस्थान के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको आगे बढ़ाने में सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

श्री हरविंदर कल्याण में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 15वें कार्यक्रम में दिव्यांग शब्द का प्रयोग पहली बार किया था। वहीं वर्ष 2016 में दिव्यांग अधिकार अधिनियम लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी अपनी तरफ से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई हुई है। हरियाणा मुक बधिर कल्याण समिति की आज जानकारी मिली। जिसमें सरकार के इलावा अन्य समाज के लोग सीआरएस के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियो की खूब सराहना की। साथ ही कार्यक्रम पर संस्थान को शुभकामनाएं दी और समाज के लोगों से ऐसे संस्थान का सहयोग करने की अपील की।

संस्थान की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने बताया कि प्रदेश में आठ जगहों पर ऐसे केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां पर डिप्लोमा इन एजुकेशन, औद्योगिक प्रशिक्षण, सांकेतिक भाषा के अलावा अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही ब्यूटीशियन और अन्य कोर्सों को लाने की तैयारी चल रही है। लगभग केदो में ईएनटी की ओपीडी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में लगभग 400 बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम गौरव चौहान, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, रायपुर रानी केंद्र से सीमा, नुहू केंद्र से योगेश प्रकाश, करनाल केंद्र से निशा सक्सेना,  विजय पीटीआई समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

सीजेएम, डीएलएसए, पंचकूला ने सेक्टर-2, बाल निकेतन में आश्रय गृह का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला 3 दिसम्बर – अजय के. घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम)-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने सेक्टर-2, बाल निकेतन, पंचकूला में स्थित आश्रय गृह का दौरा किया।

अपने दौरे के दौरान, श्री घनघस ने परिसर का गहन निरीक्षण किया, जिसमें रसोई भी शामिल थी, जहाँ भोजन तैयार किया जाता है, रहने के कमरे और अन्य सुविधाएँ भी शामिल थीं। उन्होंने आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों से बातचीत की और उनके कल्याण के लिए की गई व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।

श्री घनघस के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत इंटर्नशिप कानून के छात्रों का एक समूह भी गया था। छात्रों ने बच्चों को प्रदान की जाने वाली प्रबंधन और सुविधाओं का अवलोकन किया, जिससे उन्हें बाल कल्याण संस्थानों के कामकाज के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिली।

अपनी बातचीत के दौरान, श्री घनघस ने 11 वर्षीय बच्चे राहुल के मामले पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), पंचकूला द्वारा आश्रय गृह में भेजा गया है। मानसिक रूप से विकलांग और दौरे से पीड़ित राहुल को अपनी स्थिति के कारण जागरूकता और शौचालय में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। श्री घनघस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएलएसए कार्यालय को राहुल की स्थिति के संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया। यह पता चला कि सीडब्ल्यूसी ने पहले ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), पंचकूला को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया था कि वे राहुल को उत्तर प्रदेश के बरेली में बाल कल्याण समिति के पास ले जाएं। श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को इस मामले में डीसीपी कार्यालय से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, श्री घनघस ने आश्रय गृह के अधिकारियों को राहुल के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उसकी विस्तृत चिकित्सा जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने 14 वर्षीय एक अन्य बच्चे साहिल की स्थिति की भी जांच की, जिसका पैर गलती से गर्म पानी से जल गया था। श्री घनघस ने व्यक्तिगत रूप से साहिल की दवा की जांच की और आश्रय गृह के कर्मचारियों को उसे उचित देखभाल और ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरे ने आश्रय गृहों में बच्चों के कल्याण और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए डीएलएसए की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। घनघस ने बच्चों की बेहतरी के लिए समय पर चिकित्सा देखभाल और विभिन्न अधिकारियों के बीच समन्वित प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। निरीक्षण ने बाल कल्याण संस्थानों की जिम्मेदारियों और कमजोर बच्चों के हितों की रक्षा में कानूनी और प्रशासनिक प्रणालियों की भूमिका की एक महत्वपूर्ण याद दिलाई।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

*गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई*

*पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण व्याख्यान का होगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला 3 दिसम्बर –  अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि  गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए।  

उन्होंने जिला स्तरीय गीता जंयती तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का भ्रमण करवाया जाय। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का आयोजन होगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।

 गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल किया जाय ताकि पूरा जिला गीतामय नजर आए। इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, डीआईपीआरओ राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, तहसीलदार विवेक गोयल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

-जिलावासियों से स्वामी जी द्वारा हुनमान जी पर दिए गए प्रवचनों को जीवन में शामिल करने की करी अपील

-पूरे भारत से लाखों अनुयायी स्वामी जी से जुडे, वे भी उनके अनुयायी है-बेदी

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज जनैन्द्र गुरुकुल स्कूल सेक्टर-1 के आॅडिटोरियम में गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होनंे कहा कि हमें हनुमान जी द्वारा किए गए कार्यों व उपदेशों पर अमल करना चाहिए। 

श्री बेदी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी विकास जी महाराज को आज कौन नहीं जानता है। उनके द्वारा दिए गए श्री राम और हनुमान के प्रवचनों को सुनने के लिए आज पूरे पंचकूला के लोग एकत्रित हुए है। उत्तर भारत में स्वामी जी का नाम बडे आदर से लिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से लाखों अनुयायी इनसे जुडे है। मैं भी उनका एक छोटा सा अनुयायी हूं। उन्होंने कहा कि कोई शिक्षा के क्षेत्र में कोई चिकित्सा कोई सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा हैं और सीमा पर खडे जवान मुस्तेद होकर देश की सुरक्षा कर हमें चैन की नींद सोने का अवसर प्रदान कर रहे है। उन्होनंे बताया कि स्वामी जी पैदल यात्रा के माध्यम से देश के लोगों को एकता व अखंडता के लिए कार्य और प्रवचन देकर देश हित में कार्य करने का संदेश दें रहे है। उन्होंने बताया कि किस तरह श्री राम के साथ जुडकर हनुमान जी ने उनके शत्रुओं का विनाश करने के लिए पर्वत को उठा लिया था और रावण की लंका में आग लगाकर माता सीता को रावण के चुंगल से निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इस अवसर पर राजस्थान के अजमेर से आई साधवी अनाधि सरस्वती भी उपस्थित थी। इस अवसर पर जनैंद्र गुरुकुल स्कूल की प्रिंसीपल व अध्यापकों ने भी स्वामी जी द्वारा दिए गए प्रवचनों को सुना। 

इस अवसर पर बीजेपी के नेता देसराज पोशवाल, समस्त गुरु परिवार के सदस्य ऋषिपाल, प्रदीप, नीरज, अश्वनी खुराना, श्यामलाल जिंदल, सुधीर बंसल, सीआर हुडा, डाॅ प्रदीप राठौर ने भी स्वामी जी द्वारा दिए हुए प्रवचनों को सुना।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

प्लास्टर तकनीशियन से डीईआईसी ने सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को किया दूर

जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र सेक्टर – 6 ने विश्व विकलांगता दिवस  पर कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर –  जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) सेक्टर – 6 ने विश्व विकलांगता दिवस  पर डीईआईसी में इलाज किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विकारों और इस केंद्र में काम करने वाले पेशेवरों के योगदान के बारे में चर्चा की। उप-नागरिक सर्जन डॉ. शिवानी ने डीईआईसी पंचकूला में मरीजों को अलपहार वितरित किया।

उन्होंने बताया कि प्लास्टर तकनीशियन ने डीईआईसी में सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को दूर किया है। उन्होंने बताया कि सीटीवी (क्लबफुट) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैर की हड्डियां और मांसपेशियां असामान्य रूप से विकसित होती हैं, जिससे पैर की विकलांगता हो सकती है। डीईआईसी में प्लास्टर तकनीशियन ने सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि प्लास्टर कास्टिंग में प्लास्टर तकनीशियन पैर का एक प्लास्टर कास्ट बनाते हैं, जो पैर की हड्डियों और मांसपेशियों को सही स्थिति में रखने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि ऑर्थोटिक्स में प्लास्टर तकनीशियन ऑर्थोटिक्स उपकरण बनाते हैं, जो पैर की हड्डियों और मांसपेशियों को सही स्थिति में रखने में मदद करते हैं।

उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी में प्लास्टर तकनीशियन फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मिलकर काम करते हैं, जो पैर की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और पैर की गति को सुधारने में मदद करते हैं। इन उपचारों के माध्यम से, प्लास्टर तकनीशियन ने डीईआईसी में सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि स्पीच और भाषा विकार में वाणी और भाषा कौशल में दिक्कतें जैसे कि बोलने में कठिनाई या समझने में परेशानी होती है। भाषा और वाणी चिकित्सक के तहत भाषा और वाणी विकारों वाले बच्चों के लिए भाषा और वाणी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं। फिजियोथेरेपिस्ट के तहत शारीरिक विकारों वाले बच्चों के लिए शारीरिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं। मनोवैज्ञानिक के तहत बच्चों के लिए मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और उपचार सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षा सेवाएं प्रदान करते हैं। इन पेशेवरों के संयुक्त प्रयासों से डीईआईसी में बच्चों को व्यापक और समग्र देखभाल प्रदान की जाती है, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें।

https://propertyliquid.com

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

18 साल से बनी समस्या का समाधान शिविर में हुआ समाधान

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने, आयु ठीक करवाने परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने, मेम्बर एड व डिलेट, जाति दुरुस्त करवाने, मोबाइल नंबर ठीक करवाने समेत अन्य प्रकार की शिकायत है।

समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद 18 साल से बनी हुई समस्या का समाधान हुआ।  रविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2006 में 1 बीगा 4 बिसवा जमीन की खरीद की थी। रजिस्ट्री के समय किसी दूसरे नंबर की जगह की को नोट करवाते रजिस्ट्री करवा दी। जब पता चला तो बार-बार शिकायत दी, लेकिन आज तक निशानदेही की रिपोर्ट तक नहीं मिली।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों को इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याएं और शिकायतों को समाधान करवाने के लिए लेकर आने की अपील की।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने जिलावासी रजत की नजायज कब्जा की शिकायत, वेदपाल की बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की शिकायत, मनीष ने गांव के सरपंच के खिलाफ, संदीप सिंह ने नक्शा बनवाने और जसपाल की इंतकाल दर्ज करवाने की शिकायतों को सुना।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com