प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मानक टाबरा के अमृतपाल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को जोहड व रास्ते से कब्जा हटवाने के दिए निर्देश

-उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील 

-उपायुक्त ने वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के दिए निर्देश 

-सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 2 दिसंबर- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में मानक टाबरा के अमृत लाल की गांव के रास्ते व जोहड़ पर नाजायज कब्जे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त व डीडीपीओ को मौके पर जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने व कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिले के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिदिन हर कार्य दिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक उपायुक्त कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में स्वयं मुख्यमंत्री जुड़ते है और समाधान शिविर में आई हुई समस्याओं की मोनिटरिंग वे स्वयं करते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निदान करें। इसमें किसी किस्म की कौताही की गुंजाईश नहीं है। 

उन्होंने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की अपील की। समाधान शिविर में आज 7 लोगों की समस्याएं सुनी गई और सबंधित अधिकारियों को जल्दी से जल्दी समाधान करने के निर्देश दिए।

 उपायुक्त ने सेक्टर-6 पंचकूला के वरिष्ठ नागरिक मुल्कराज की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को घर पर जाकर उनकी बायोमैट्रिक लेने के निर्देश दिए। 

 उन्होंने रामगढ़ निवासियों की सड़को की जर्जर हालात और दुर्घटना का कारण बन लोगों के लिए समस्या खडी करने के लिए पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के अधिकारियों को जल्दी से जल्दी सड़क बनाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बरवाला के लोगों की सड़क बनाने की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए डीडीपीओ बरवाला को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 उपायुक्त ने महेंद्र सिंह की रजिस्ट्री न करने की शिकायत पर उन्हें समझाते हुए कहा अभी रजिस्ट्री बंद है। रजिस्ट्री खुलने के बाद जल्दी से जल्दी आपकी रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने राजबीर की शिकायत पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए डीआरओ को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

 इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश विश्वनाथ, संयुक्त आयुक्त नगर निगम सिमनजीत कौर, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ मानव मलिक, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

दिसम्बर माह के दौरान गांवों में आयोजित किए जाएंगे कानूनी जागरूकता शिविर

कानूनी रूप से सशक्त समाज बनाने की दिशा में एक पहल

ग्रामीण आबादी को किया जाएगा कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक 

For Detailed

पंचकूला 2 दिसम्बर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने 02 से 31 दिसम्बर तक मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) के माध्यम से एक महीने का कानूनी जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह न्याय की पहुंच बढ़ाने और कानूनी साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (एचएएलएसए) के निर्देशानुसार एक महीने का कानूनी जागरूकता अभियान को अमलीजामा पहनाया जाएगा। 

 जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही और एचएएलएसए के सदस्य सचिव सूर्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जाएगा। इस जागरूकता अभियान हेतु कानूनी शिविर आयोजित करने के लिए सुसज्जित मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) के माध्यम से पंचकूला जिले की ग्रामीण आबादी तक पहुंचना है।

इस अभियान का औपचारिक उद्घाटन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी.के. लाल ने जिला न्यायालय परिसर से मोबाइल वैन (स्वराज माजदा) को हरी झंडी दिखाकर किया। विशेष रूप से डिजाइन की गई वैन जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर 22 कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी। आज मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन बरवाला ब्लॉक के गांव त्रिलोकपुर में सुश्री सोनिका अहलावत और श्री पवन राणा, पीएलवी डीएलएसए, पंचकूला द्वारा किया गया। 

मोबाइल वैन के माध्यम से 03 दिसम्बर को गांव दूधगढ़, 04. दिसम्बर को मडावाला, 05 दिसम्बर को कामी, 07 दिसम्बर को चिकन, 09 दिसम्बर नग्गल रौतल, पिंजौर), 10 दिसम्बर को माश्यूं, मोरनी, 11 दिसंबर को श्यामटू, 12 दिसम्बर को

सबिलपुर, 13 दिसम्बर को मौली, 16 दिसम्बर को भुडी, 17 दिसम्बर को गनौली, 18 दिसम्बर को राजजी टिकरी), 19 दिसम्बर को चरनिया, 20 दिसम्बर को थापली, 21 दिसम्बर को दबसू, 23 दिसम्बर को मल्लाहा, 24 दिसम्बर को उत्तरों, मोरनी, 26 दिसम्बर को रामनगर, 27 दिसम्बर को टिक्कर), 30 दिसम्बर को भूड़) तथा 31 दिसम्बर को थांडोग, मोरनी में 

कानूनी सहायता अधिवक्ता और अर्ध कानूनी स्वयंसेवक (पीएलवी) इन शिविरों को आयोजित करने के लिए वैन के साथ जाएंगे। 

 यह सुनिश्चित करते हुए कि कानूनी सहायता सेवाएं और मौलिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं और मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी समाज के सबसे हाशिए पर रहने वाले वर्गों तक पहुंच सके।

 पंचकूला के डीएलएसए के सीजेएम घनघस ने बताया कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को महत्वपूर्ण कानूनी ज्ञान प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। कानूनी प्रश्नों का समाधान करके और निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान करके, यह पहल न्याय प्रणाली और ग्रामीण नागरिकों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करती है।

 एचएएलएसए के सदस्य सचिव श्री सूर्य प्रताप सिंह, अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, और लगातार और प्रभावशाली कानूनी जागरूकता पहलों के महत्व पर जोर दे रहे हैं। 

श्री घनघस ने कहा कि कानूनी जागरूकता अभियान “सभी के लिए न्याय तक पहुंच” के सिद्धांत के प्रति एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन शिविरों के माध्यम से, नागरिक अपने कानूनी अधिकारों, कानून के तहत उपलब्ध उपायों और मुफ्त कानूनी सहायता तंत्रों के बारे में जागरूक होंगे, जिनका वे उपयोग कर सकते हैं।

 इस सक्रिय दृष्टिकोण का उद्देश्य व्यक्तियों को अपनी शिकायतों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने और कानूनी ज्ञान की कमी के कारण शोषण को रोकने के लिए सशक्त बनाना है। अगले महीने के दौरान, मोबाइल वैन पूरे जिले में यात्रा करेगी, इंटरैक्टिव सत्रों की मेजबानी करने, सूचनात्मक पर्चे वितरित करने और मौके पर कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए निर्दिष्ट गांवों में रुकेगी। 

कानूनी सहायता अधिवक्ता और पीएलवी ग्रामीणों को मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा से सुरक्षा, संपत्ति अधिकार, बाल अधिकार और सरकारी कल्याण योजनाओं जैसे विषयों पर शिक्षित करेंगे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.के. लाल ने न्याय वितरण प्रणाली को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए ऐसी पहलों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण आबादी के दरवाजे तक न्याय पहुंचाने में डीएलएसए पंचकूला टीम के प्रयासों की सराहना की। यह अभियान कानूनी साक्षरता को प्राथमिकता बनाने और यह सुनिश्चित करने के लिए एचएएलएसए और डीएलएसए पंचकूला के सहयोगी प्रयासों का प्रमाण है कि प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों और उपायों के बारे में जागरूक हो। 

इस पहल के माध्यम से, डीएलएसए पंचकूला कानूनी जागरूकता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में एक बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखता है। श्री अजय कुमार घनघस का समर्पण:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के रूप में श्री अजय कुमार घनघस के शामिल होने के बाद से, जिले में कानूनी सहायता गतिविधियों के पैमाने और प्रभाव में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। उनके ईमानदार प्रयासों और समर्पण ने डीएलएसए कार्यक्रमों की पहुंच को काफी बढ़ाया है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि कानूनी सहायता जिले के सबसे दूरदराज के कोनों तक भी पहुंचे। 

डीएलएसए पंचकूला कानूनी जागरूकता अभियान कानूनी रूप से सशक्त समाज बनाने की दिशा में एक कदम आगे है, जो कानूनी शिक्षा को सशक्तिकरण और समावेशन के लिए एक उपकरण में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

https://propertyliquid.com