Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

Chandigarh December 4, 2024

For Detailed

Panjab University researchers from Department of Anthropology and Institute of Forensic Science developed an artificial intelligence based model for identifying real and forged signatures. Copyright office of the Government of India granted a copyright registration to the AI model. The model can be used to identify the frauds such as signature forgery on important documents.

The AI model was developed by Prof. Kewal Krishan and his research team namely Mr. Rakesh Meena, Ms. Damini Siwan, Ms. Peehul Krishan, Ms. Ankita Guleria, Ms. Nandini Chitara, Ms. Ritika Verma, Ms. Akansha Rana and Ms. Ayushi Srivastava. Prof. Abhik Ghosh and Dr. Vishal Sharma also guided the scholars in creating this model. Peehul Krishan is a former student of UIET and now a PhD research scholar at the School of Computing and Electrical Engineering, Indian Institute of Technology (IIT), Mandi, Himachal Pradesh.

Developing the AI model is an idea of Prof. Kewal Krishan who is a renowned forensic scientist and has devised various criminal investigation methods. Mr. Rakesh Meena is working on signature verification for his PhD research who will be utilizing this model for his PhD research.

The AI model is based upon SVM (Support vector machine), a supervised machine learning algorithm which distinguishes the real and forged signatures in practical situations. The model received an accuracy of 90% in classifying the real and forged signatures on 1400 handwritten signatures (700 real and 700 forged).

The AI model is unique and may be utilized in forensic examinations and criminal investigation where the signature forgery is involved. There is a direct utility of the model in identifying signatures on forms, cheques, drafts, treasury documents, registration of property and other bank documents etc. This will definitely save the precious time of forensic scientists and document examiners and reduce their work load for identifying forged and real signatures.

The Vice Chancellor, Professor Renu Vig has congratulated the team for developing such a practical model and encouraged other researchers and faculty members of Panjab University to utilize the knowledge of AI in research and generating new ideas.

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीबी उन्मूलन के 100 दिन चलने वाले कैपेन का 7 दिसम्बर को पंचकूला से करेंगे शुभारंभ

राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसंबर- अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने आज लघु सचिवालय के सभागार में 7 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारियों को आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन सम्बन्धित उचित दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित इंद्रधुनष ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा टीबी उन्मूलन को लेकर 100 दिन के कैपेन का शुभारंभ करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी भी टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

निशा यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को बिजली, पानी, सफाई, मंच, बैठने की व्यवस्था, कानून व्यवस्था सहित अन्य उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय व हरियाणा सरकार का उद्देश्य पूरे देश को टीबी मुक्त करना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए 100 दिवसीय कैपेन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान टीबी की घटनाओं और मृत्युदर में कमी करके पूरे देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, उप सिविल सर्जन डा. विकास गुप्ता, डा. यादवेन्द्र, जिला टीबी अधिकारी डा. अपराजिता, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

किसानों की भलाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू

फसलों का सही ब्यौरा देकर जोखिम से बचने के लिए बीमा करवाएं किसान

रबी सीजन में गेहूं, सरसों, जौ, सुरजमुखी व चना की फसलें की गई अधिसूचित

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसंबर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों की फसलों को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षा देकर किसानों को आर्थिक आजादी दी जा रही है। फसलों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए फसलों का बीमा करवाना जरूरी है। किसानों की भलाई के लिए ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सरकार ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है। अधिक से अधिक किसान इस योजना से जुड़कर अपनी फसलों को बीमा रूपी सुरक्षा कवच पहनाऐं। उन्हांने बताया कि रबी सीजन में गेहूं, सरसों, जौ, सुरजमुखी व चना की फसलें अधिसूचित की गई है।

उन्हांने बताया कि ऋणी किसान बैकों में अपनी फसलों का सही ब्यौरा देकर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं व गैर ऋणी किसान कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। किसानों को गेहूं फसल के लिए 464.63 रुपये प्रति एकड़, सरसों फसल के लिए 311.85 रुपये प्रति एकड़, जौ फसल के लिए 296.10 रुपये प्रति एकड,़ सुरजमुखी की फसल के लिए 315 रुपये प्रति एकड़ तथा चना फसल के लिये 228.38 रुपये प्रति एकड के हिसाब से प्रीमियम देना होगा।

उपायुक्त ने बताया कि जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह इस स्कीम से ऑप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में जाकर कर दें सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान स्थानीय आपदाओं, फसल कटाई प्रयोग, फसल कटाई के बाद में हुए नुकसान के सर्वे उपरांत 6 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसी तरह बीमा कम्पनी भी इस बारे केवल 4 दिन के अन्दर-अन्दर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।

उपायुक्त ने एग्रीकल्चर इन्सोरेंस कम्पनी के प्रतिनिधी को आदेश दिए कि फसल बीमा योजना की गाइडलाइन अनुसार अधिक से अधिक किसानों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए बैकों में, मंडियों में तथा कृषि विभाग के कार्यालयों में बैनर लगा कर जागरूक करें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी कृषि विभाग के सभी खण्ड में अपना कार्यालय खोलें, ताकि किसानों को इस स्कीम के लाभ बताए जा सकें तथा किसानों की स्कीम से सम्बन्धित समस्याओं का निपटान किया जा सकें। बीमा कम्पनी किसानों को स्कीम के लाभ बताते हुए कॉमन सर्विस सेन्टर में जाकर विशेष कार्यक्रम करते हुए अधिक से अधिक गैर ऋणी किसानों को पंजीकृत करवाए।

मोनिका गुप्ता ने बैकों को भी निर्देश दिए गए कि सभी बैक शाखा इस स्कीम की विशेषताएं बताते हुए बैनर लगाए। सभी बैक सभी ऋणी किसानों के फसल का नाम, गांव का नाम, फसल का क्षेत्रफल, जमाबन्दी तथा भूमि का रिकार्ड की सूचना ध्यानपूर्वक पोर्टल पर अपलोड करें। सभी बैकों को इन सभी कार्य हेतू अभी से ही अभ्यास करने के आदेश दिए गए है।

उन्होंने बताया कि ऋणी व गैर ऋणी किसानों के मामले में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो उसके लिए सम्बन्धित बैक व कॉमन सर्विस सेन्टर स्वयं जिम्मेदार होगें। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को आदेश दिए है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की नोटिफिकेशन व दिशा निर्देश की अनुपालना की जाए। किसानों के बीमित क्षेत्रफल की समय सीमा अनुसार जांच की जाए।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

समाधान शिविर में शिकायत आते ही परिषद की टीम ने विश्वकर्मा कॉलोनी से उठवाया टावर का गिरा हुआ सामान

लघु सचिवालय, नगर निगम और एसडीएम कार्यालय कालका में प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का हो रहा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 4 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस में लघु सचिवालय के अलावा नगर निगम कार्यालय पंचकूला और एसडीएम कार्यालय कालका में भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविरों को आयोजन कर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वो समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को रखकर निपटान करवाएं।

लघु सचिवालय में आज एसडीएम गौरव चौहान की अध्यक्षता में 12 शिकायतों को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटान किया गया। शिविर के दौरान कालका की विश्वकर्मा कॉलोनी के लोगों ने गिरे हुए टावर का सामान उठाने की गुहार लगाई। नगर परिषद कालका ने समाधान शिविर के समाप्त होने से पहले टावर का सामान उठवाकर शिकायत का निपटान करवाया गया। वहीं गांव बुढ़नपुर निवासी गोपाल ने बिजली निगम से बिजली का बिल ठीक करने की अपील की।

शिविर में जिलावासी पवन कुमार ने शिवालिक बोर्ड के अधीन आने वाली सड़क का निर्माण करवाने, सतबीर कटारिया ने रास्ते से कब्जा हटवाने और शीला देवी ने परिवार पहचान पत्र में इनकम को दुरूस्त करवाने की गुहार लगाई। वहीं मोहित कुमार ने अवैध माइनिंग रूकवाने, हरबंस कौर ने अपने मकान पर हुए कब्जे को छुड़वाने की अपील की। इसके अलावा कैलाश चंद ने अपने परिवार पहचान पत्र में जुड़े अनजान लोगों को पीपीपी से बाहर करवाने और एक अन्य शिकायत में 3 दिन से बंद जमीन की रजिस्ट्री को शुरू करवाने की गुहार लगाई।

नगर निगम पंचकूला में आयोजित समाधान शिविर में शहर निवासी प्राणनाथ सूद की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट की गुहार पर त्वरिक कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, एसीपी आशीष कुमार, डीडब्ल्यूओ विशाल बंसल, एक्सईएन बिजली निगम अशीष चोपड़ा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल, एएफएसओ बलजीत मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण – हरविंदर कल्याण*

*संस्थान के सहयोग के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए देने की करी घोषणा*

*विधानसभा अध्यक्ष आज हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर रहे मुख्य अतिथि*

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है। किसी किसी के सहयोग से सभी कार्य पूरे होते हैं। ऐसे ही यह दिव्यांग सिर्फ सहयोग से पूर्ण हो सकते हैं, इनमें हर वह कला है जो एक इंसान में होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष आज सेक्टर 16 पंचकुला स्थित हरियाणा वाणी एवं श्रवण संस्थान पंचकूला में आयोजित विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्थान को 5 लाख रुपए सहयोग के तौर पर देने की घोषणा की। साथी विश्वास दिलाया कि संस्थान के जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको आगे बढ़ाने में सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।

श्री हरविंदर कल्याण में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 15वें कार्यक्रम में दिव्यांग शब्द का प्रयोग पहली बार किया था। वहीं वर्ष 2016 में दिव्यांग अधिकार अधिनियम लाया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने भी अपनी तरफ से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई हुई है। हरियाणा मुक बधिर कल्याण समिति की आज जानकारी मिली। जिसमें सरकार के इलावा अन्य समाज के लोग सीआरएस के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं। 

विधानसभा अध्यक्ष ने दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियो की खूब सराहना की। साथ ही कार्यक्रम पर संस्थान को शुभकामनाएं दी और समाज के लोगों से ऐसे संस्थान का सहयोग करने की अपील की।

संस्थान की चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने बताया कि प्रदेश में आठ जगहों पर ऐसे केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां पर डिप्लोमा इन एजुकेशन, औद्योगिक प्रशिक्षण, सांकेतिक भाषा के अलावा अन्य कोर्स करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द ही ब्यूटीशियन और अन्य कोर्सों को लाने की तैयारी चल रही है। लगभग केदो में ईएनटी की ओपीडी चल रही है। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों में लगभग 400 बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम गौरव चौहान, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, रायपुर रानी केंद्र से सीमा, नुहू केंद्र से योगेश प्रकाश, करनाल केंद्र से निशा सक्सेना,  विजय पीटीआई समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

सीजेएम, डीएलएसए, पंचकूला ने सेक्टर-2, बाल निकेतन में आश्रय गृह का दौरा किया

For Detailed

पंचकूला 3 दिसम्बर – अजय के. घनघस, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम)-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), पंचकूला ने सेक्टर-2, बाल निकेतन, पंचकूला में स्थित आश्रय गृह का दौरा किया।

अपने दौरे के दौरान, श्री घनघस ने परिसर का गहन निरीक्षण किया, जिसमें रसोई भी शामिल थी, जहाँ भोजन तैयार किया जाता है, रहने के कमरे और अन्य सुविधाएँ भी शामिल थीं। उन्होंने आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों से बातचीत की और उनके कल्याण के लिए की गई व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया।

श्री घनघस के साथ इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत इंटर्नशिप कानून के छात्रों का एक समूह भी गया था। छात्रों ने बच्चों को प्रदान की जाने वाली प्रबंधन और सुविधाओं का अवलोकन किया, जिससे उन्हें बाल कल्याण संस्थानों के कामकाज के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिली।

अपनी बातचीत के दौरान, श्री घनघस ने 11 वर्षीय बच्चे राहुल के मामले पर ध्यान केंद्रित किया, जिसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी), पंचकूला द्वारा आश्रय गृह में भेजा गया है। मानसिक रूप से विकलांग और दौरे से पीड़ित राहुल को अपनी स्थिति के कारण जागरूकता और शौचालय में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। श्री घनघस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीएलएसए कार्यालय को राहुल की स्थिति के संबंध में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया। यह पता चला कि सीडब्ल्यूसी ने पहले ही पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), पंचकूला को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों से अनुरोध किया था कि वे राहुल को उत्तर प्रदेश के बरेली में बाल कल्याण समिति के पास ले जाएं। श्री घनघस ने डीएलएसए कार्यालय को इस मामले में डीसीपी कार्यालय से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, श्री घनघस ने आश्रय गृह के अधिकारियों को राहुल के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उसकी विस्तृत चिकित्सा जांच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने 14 वर्षीय एक अन्य बच्चे साहिल की स्थिति की भी जांच की, जिसका पैर गलती से गर्म पानी से जल गया था। श्री घनघस ने व्यक्तिगत रूप से साहिल की दवा की जांच की और आश्रय गृह के कर्मचारियों को उसे उचित देखभाल और ध्यान देने की सलाह दी। इस दौरे ने आश्रय गृहों में बच्चों के कल्याण और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए डीएलएसए की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। घनघस ने बच्चों की बेहतरी के लिए समय पर चिकित्सा देखभाल और विभिन्न अधिकारियों के बीच समन्वित प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। निरीक्षण ने बाल कल्याण संस्थानों की जिम्मेदारियों और कमजोर बच्चों के हितों की रक्षा में कानूनी और प्रशासनिक प्रणालियों की भूमिका की एक महत्वपूर्ण याद दिलाई।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

*गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई*

*पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण व्याख्यान का होगा आयोजन*

For Detailed

पंचकूला 3 दिसम्बर –  अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने कहा कि  गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी करके जयंती को मेले का भव्य स्वरूप प्रदान किया जाए।  

उन्होंने जिला स्तरीय गीता जंयती तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि 9 से 11 दिसंबर तक गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों को शामिल करने के साथ जिला के सभी स्कूलों के बच्चों का भ्रमण करवाया जाय। इसके अलावा धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक होगी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, गीता पाठ, हवन एवं श्लोकचरण, व्याख्यान भी होगा। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सके। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि श्री कृष्ण एवं भागवत गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नाटक का आयोजन होगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल कर सकते हैं।

 गीता जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल किया जाय ताकि पूरा जिला गीतामय नजर आए। इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश विश्वनाथ, डीआईपीआरओ राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, तहसीलदार विवेक गोयल, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत 

-जिलावासियों से स्वामी जी द्वारा हुनमान जी पर दिए गए प्रवचनों को जीवन में शामिल करने की करी अपील

-पूरे भारत से लाखों अनुयायी स्वामी जी से जुडे, वे भी उनके अनुयायी है-बेदी

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर- हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने आज जनैन्द्र गुरुकुल स्कूल सेक्टर-1 के आॅडिटोरियम में गुरु परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होनंे कहा कि हमें हनुमान जी द्वारा किए गए कार्यों व उपदेशों पर अमल करना चाहिए। 

श्री बेदी ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी विकास जी महाराज को आज कौन नहीं जानता है। उनके द्वारा दिए गए श्री राम और हनुमान के प्रवचनों को सुनने के लिए आज पूरे पंचकूला के लोग एकत्रित हुए है। उत्तर भारत में स्वामी जी का नाम बडे आदर से लिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से लाखों अनुयायी इनसे जुडे है। मैं भी उनका एक छोटा सा अनुयायी हूं। उन्होंने कहा कि कोई शिक्षा के क्षेत्र में कोई चिकित्सा कोई सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा हैं और सीमा पर खडे जवान मुस्तेद होकर देश की सुरक्षा कर हमें चैन की नींद सोने का अवसर प्रदान कर रहे है। उन्होनंे बताया कि स्वामी जी पैदल यात्रा के माध्यम से देश के लोगों को एकता व अखंडता के लिए कार्य और प्रवचन देकर देश हित में कार्य करने का संदेश दें रहे है। उन्होंने बताया कि किस तरह श्री राम के साथ जुडकर हनुमान जी ने उनके शत्रुओं का विनाश करने के लिए पर्वत को उठा लिया था और रावण की लंका में आग लगाकर माता सीता को रावण के चुंगल से निकालने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

इस अवसर पर राजस्थान के अजमेर से आई साधवी अनाधि सरस्वती भी उपस्थित थी। इस अवसर पर जनैंद्र गुरुकुल स्कूल की प्रिंसीपल व अध्यापकों ने भी स्वामी जी द्वारा दिए गए प्रवचनों को सुना। 

इस अवसर पर बीजेपी के नेता देसराज पोशवाल, समस्त गुरु परिवार के सदस्य ऋषिपाल, प्रदीप, नीरज, अश्वनी खुराना, श्यामलाल जिंदल, सुधीर बंसल, सीआर हुडा, डाॅ प्रदीप राठौर ने भी स्वामी जी द्वारा दिए हुए प्रवचनों को सुना।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

प्लास्टर तकनीशियन से डीईआईसी ने सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को किया दूर

जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र सेक्टर – 6 ने विश्व विकलांगता दिवस  पर कार्यक्रम आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसंबर –  जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) सेक्टर – 6 ने विश्व विकलांगता दिवस  पर डीईआईसी में इलाज किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के विकारों और इस केंद्र में काम करने वाले पेशेवरों के योगदान के बारे में चर्चा की। उप-नागरिक सर्जन डॉ. शिवानी ने डीईआईसी पंचकूला में मरीजों को अलपहार वितरित किया।

उन्होंने बताया कि प्लास्टर तकनीशियन ने डीईआईसी में सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को दूर किया है। उन्होंने बताया कि सीटीवी (क्लबफुट) एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैर की हड्डियां और मांसपेशियां असामान्य रूप से विकसित होती हैं, जिससे पैर की विकलांगता हो सकती है। डीईआईसी में प्लास्टर तकनीशियन ने सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि प्लास्टर कास्टिंग में प्लास्टर तकनीशियन पैर का एक प्लास्टर कास्ट बनाते हैं, जो पैर की हड्डियों और मांसपेशियों को सही स्थिति में रखने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि ऑर्थोटिक्स में प्लास्टर तकनीशियन ऑर्थोटिक्स उपकरण बनाते हैं, जो पैर की हड्डियों और मांसपेशियों को सही स्थिति में रखने में मदद करते हैं।

उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी में प्लास्टर तकनीशियन फिजियोथेरेपिस्ट के साथ मिलकर काम करते हैं, जो पैर की मांसपेशियों को मजबूत बनाने और पैर की गति को सुधारने में मदद करते हैं। इन उपचारों के माध्यम से, प्लास्टर तकनीशियन ने डीईआईसी में सीटीवी के कई मामलों का इलाज करके पैर की विकलांगता को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि स्पीच और भाषा विकार में वाणी और भाषा कौशल में दिक्कतें जैसे कि बोलने में कठिनाई या समझने में परेशानी होती है। भाषा और वाणी चिकित्सक के तहत भाषा और वाणी विकारों वाले बच्चों के लिए भाषा और वाणी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं। फिजियोथेरेपिस्ट के तहत शारीरिक विकारों वाले बच्चों के लिए शारीरिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते हैं। मनोवैज्ञानिक के तहत बच्चों के लिए मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और उपचार सेवाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि विशेष शैक्षिक आवश्यकताओं वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षा सेवाएं प्रदान करते हैं। इन पेशेवरों के संयुक्त प्रयासों से डीईआईसी में बच्चों को व्यापक और समग्र देखभाल प्रदान की जाती है, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकें।

https://propertyliquid.com

Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

18 साल से बनी समस्या का समाधान शिविर में हुआ समाधान

नगर निगम कार्यालय, एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लग रहे समाधान शिविर

For Detailed

पंचकूला, 3 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने, आयु ठीक करवाने परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने, मेम्बर एड व डिलेट, जाति दुरुस्त करवाने, मोबाइल नंबर ठीक करवाने समेत अन्य प्रकार की शिकायत है।

समाधान शिविर में शिकायत आने के बाद 18 साल से बनी हुई समस्या का समाधान हुआ।  रविन्द्र सिंह ने बताया कि उसने वर्ष 2006 में 1 बीगा 4 बिसवा जमीन की खरीद की थी। रजिस्ट्री के समय किसी दूसरे नंबर की जगह की को नोट करवाते रजिस्ट्री करवा दी। जब पता चला तो बार-बार शिकायत दी, लेकिन आज तक निशानदेही की रिपोर्ट तक नहीं मिली।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला में तीन स्थानों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शहर के लोगों के लिए नगर निगम कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एसडीएम कार्यालय कालका और लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों को इन समाधान शिविरों में अपनी समस्याएं और शिकायतों को समाधान करवाने के लिए लेकर आने की अपील की।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला ने जिलावासी रजत की नजायज कब्जा की शिकायत, वेदपाल की बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाने की शिकायत, मनीष ने गांव के सरपंच के खिलाफ, संदीप सिंह ने नक्शा बनवाने और जसपाल की इंतकाल दर्ज करवाने की शिकायतों को सुना।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. विशाल सैनी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com