Month: July 2024
चार दिवसीय राज्यस्तरीय अखाडा प्रतियोगिता का हुआ समापन 22 राज्यों के लगभग 1800 खिलाडियों ने दिखाए जौहर हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे है – श्री विवेक पदम सिंह For Detailed पंचकूला, 22 जुलाई : हरियाणा खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पदम सिंह ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे है । हरियाणा के खिलाडियों ने देश में ही नही बल्कि दुनियाभर में मैडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।श्री विवेक पदम सिंह…
Chandigarh July 22, 2024 For Detailed The residents and staff of Boys Hostel No. 3 and 2, Panjab University, Chandigarh today on 22nd July, 2024, in collaboration with Horticulture Department, celebrated ‘Vanmahotsav’ by planting tree saplings at different blocks of the hostels. Prof. Kewal Krishan, Dean International Students, Prof. Amit Chauhan, Dean Students Welfare and Prof. Emanual Nahar, Former DSW, Panjab University launched the tree plantation drive.Prof. Amit Chauhan, PU DSW applauded the initiative ofboth the hostels and stressed on the need of environmental sustainability by planting more trees. Dr. Sucha Singh, Warden, BH-3 and Dr. Tilak Raj, Warden (BH-2) jointly organized the…
-अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये आईटीआई, युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप करें तैयार-नगराधीश-सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विभाग द्वारा किया जाएगा जाॅब फेयर का आयोजन For Detailed पंचकूला, 22 जुलाई- नगराधीश सुश्री मन्नत राणा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला अप्रेंटिशिप कमेटी की बैठक आयोजित की गई। नगराधीश ने आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर…
एसडीएम कालका को बाइपास स्थित मंदिर का मुआयना कर एनएचएआई से करवाएं रिटर्निंग वाॅल का निर्माण – उपायुक्त
उपायुक्त ने समाधान शिविर में 54 लोगों की शिकायतों को सुनते हुए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निपटान करने के दिए निर्देश For Detailed पंचकूला, 22 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम कालका को बाइपास स्थित मंदिर का मुआयना कर एनएचएआई से रिटर्निंग वाॅल का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। विश्वकर्मा काॅलोनी निवासी टीकाराम ने शिकायत में बताया कि कालका बाइपास पिंजौर रोड के पीछे मंदिर बना हुआ है। हाइवे की तरफ जगह खाली होने के कारण मंदिर के गिरने का खतरा बना हुआ है। मंदिर को बचाने के लिए रिटर्निंग वाॅल का निर्माण…
For Detailed The U.S. News & World Report, the global authority in rankings and consumer advice, has ranked Panjab University as the 10th Best educational institution in India and 737 globally for 2024-25. PU has been ranked 213 among Universities in Asia. A total of 2172 educational institutions were ranked on 13 parameters, including research indices, academic programmes, facilities, academic peer perception, high impact publications and citations based on the data of web of Science for 5 year period of 2018-2022. This is a marked improvement over its rank in 2022-23 wherein it was ranked 759 globally out of 2000 universities. PU…
*पंचकूला तेज़ी से स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है* *श्री ज्ञानचंद गुप्ता गुप्ता ने 18वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल पंचकूला डिस्ट्रीक बैडमिंटन चेम्पियनशीप – 2024 के पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत* *विजेता खिलाड़ियों की किया सम्मानित* For Detailed पंचकूला 21 जुलाई: हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि खेल हमें एक दूसरे के साथ जोड़ते है , जीवन में अनुशासन और टीम भावना पैदा करके हमे हार और जीत की परवाह किए बिना जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है । हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष और अश्वनी…
हरियाणा महिला विकास निगम की व्यक्तिगत ऋण योजना पर मिल रहा 10 हजार से 25 हजार का अनुदान
वर्ष 2024-25 के लिए जिला में 60 परिवारों को ऋण दिए जाने का लक्ष्य For Detailed पंचकूला, 20 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा व्यक्तिगत ऋण योजना चलाई जा रही है। निगम द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए जिला में 60 परिवारों को ऋण दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जो 20 अन्य श्रेणी व 40 अनुसूचित जाति के परिवारों को मुहैया करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिन महिलाओं की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है तथा उसके परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता की श्रेणी में शामिल ना हो,…
जिला बाल कल्याण परिषद् के केन्द्रों से प्रशिक्षण लेने वाले 70 प्रशिक्षु कर रहे हैं सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में काम
परिषद् द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंर्तगत 346 परिवार पंजीकृत For Detailed पंचकूला, 20 जुलाई : उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद गरीब असहाय बच्चों, लडकियों व महिलाओं के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा गरीब असहाय बच्चों, लडकियों, महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तीन कंप्युटर प्रशिक्षण केन्द्र पंचकूला, ग्राम सचिवालय रायपुररानी, और मिनी बाल भवन कालका में खोले गए हैं। एक फैशन डिजाईनिग प्रशिक्षण केन्द्र मिनी बाल भवन कालका में चलाया जा रहा है। तीन सिलाई एवं कढाई केन्द्र पंचकूला, मिनी बाल भवन कालका,…
उपायुक्त और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष डाॅ. यश गर्ग ने चैम्पियनशीप का किया उद्घाटन पिछले कुछ वर्षों में पंचकूला पूरे देश में बैडमिंटन हब के रूप में उभरा-उपायुक्त अश्वनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट पिछले लगभग 18 वर्षों से खेलों के माध्यम से युवाओं को खेलों के प्रति करता आ रहा है प्रोत्साहित- श्री ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष और उपायुक्त ने बैडमिंटन खेल कर खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित For Detailed पंचकूला 19 जुलाई- 18वें अश्वनी गुप्ता ममोरियल पंचकूला डिस्ट्रीक बैडमिंटन चेम्पियनशीप – 2024 का आज सेक्टर-3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस काॅम्पलैक्स में आगाज हुआ। पंचकूला के उपायुक्त और जिला…
अतिरिक्त उपायुक्त ने बुढ गांववासियों की पीने के पानी की समस्या को लेकर पब्लिक हेल्थ के एसडीओ को गांव वालों के साथ जाकर मौके का मुआयना करने के दिए निर्देश श्री गुप्ता ने मौके पर ही 3 नागरिकों की फैमिली आईडी बनवाकर समस्या का किया समाधान For Detailed पंचकूला, 19 जुलाई : अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में मौके पर ही तीन नागरिकों के फैमिली आईडी बनवाकर उनकी समस्या का समाधान किया और बाकि समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.