*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

*MC Chandigarh issues comprehensive rainy season advisory*

For Detailed

*Chandigarh, July 5:–* To ensure the safety and well-being of all citizens during the upcoming rainy season, the Chandigarh Municipal Corporation issued a comprehensive advisory under the “Safai Apnao Bimaari Bhagao” campaign. This advisory provides essential guidelines to follow during heavy rainfall and flood-like situations.

MC Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, said that the safety of citizens is of utmost importance, especially during the challenging rainy season. This advisory outlines crucial precautions and steps that every citizen should take to protect themselves, their property, and the community.

Key highlights of the advisory include:

1. Avoid Waterlogged Areas: Steer clear of waterlogged areas and underpasses to prevent the risk of electric shocks and other hazards.

2. Stay Indoors During Heavy Rain: Remain indoors during heavy rainfall to minimize the chances of accidents caused by slippery roads, falling trees, and other hazards.

3. Secure Your Property: Secure personal property, including windows, doors, and loose items, to prevent damage from strong winds.

4. Drive Safely: Drive cautiously, avoid flooded roads, and maintain a safe distance from other vehicles.

5. Beware of Electrical Hazards: Stay away from electrical poles, wires, and equipment, and report any fallen or exposed electrical wires to the authorities immediately.

6. Avoid Floodwater: Avoid contact with floodwater as it may be contaminated and pose health risks.

7. Prepare an Emergency Kit: Prepare an emergency kit with essential supplies, including flashlights, batteries, first aid, and dewatering/pumping arrangements.

8. Stay Informed: Keep informed about weather forecasts and warnings, and follow the advice of local authorities and emergency services.

9. Support each Others: Check on neighbors, especially the elderly, disabled, and those living alone, to ensure their safety and well-being.

10. Report Issues: Report any issues, such as fallen trees, waterlogging, or damage to public infrastructure, to the helpline number 112 for prompt action.

The Commissioner urged all citizens to heed this advisory and take necessary precautions to stay safe during the rainy season. By working together, the community can mitigate the impact of heavy rainfall and minimize the risk of injury, loss, and damage.

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

हरियाणा विधानसभा ने पिछले 5 वर्षों में अपनी कार्यप्रणाली में की गई नई पहल-गुप्ता

नई प्रथाओं के माध्यम से हरियाणा विधानसभा राज्य की विकास यात्रा में निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई- पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के सहयोग से पीडब्लयूडी विश्राम गृह में सैक्टर 1 में हरियाणा विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लगभग 200 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 

 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा विधानसभा में गत 5 वर्षों में अपनी कार्यप्रणाली में अनेक नई प्रथाओं और सुधारो को अपनाया है। इन नई प्रथाओं का उद्देश्य कार्य को अधिक पारदर्शी , प्रभावी और नागरिकों के प्रति उत्तरदाई बनाना है। 

उन्होने बताया कि नई तकनीक और विधायी सुधारो का समावेश विधानसभा को आधुनिक और प्रगतिशील बनाता है, डिजिटलाइजेशन और ई- विधान प्रणाली के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही , विधायक और अन्य दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जाते हैं। इस प्रणाली के तहत सदस्य टैबलेट और अन्य डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं। जिससे कागजी दस्तावेजों की आवश्यकता कम होती है और कार्य में तेजी आती है। 

 उन्होने बताया कि विधानसभा के कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने और बेहतर करने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और वेबकास्टिंग की सुविधा प्रदान की गई है जिससे नागरिक घर बैठे ही विधानसभा की कार्यवाही को देख सकते हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ती है और नागरिकों को उनके प्रतिनिधियों की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी मिलती है, इसके साथ विधायकों के कार्य की गुणवत्ता भी बढी है।

 प्रश्नकाल के लिए ड्रॉ प्रणाली की व्यवस्था भी है। नए निर्वाचित सदस्यों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं जिनमें उन्हें विधान प्रक्रिया नियम और नई तकनीक के बारे में जानकारी दी जाती है। इससे सदस्यों की कार्य कुशलता बढ़ती है और वह विधानसभा के कार्य को प्रभावी ढंग से समितियों की कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुधार किए गए हैं। समितियां की नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाती हैं और उनकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत की जाती है। समितियां को विशिष्ट विषयों पर गहन अध्ययन करने के लिए अधिकार प्रदान किए गए हैं, जिससे वे विधाई प्रक्रिया में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। नई पहलें विधानसभा की कार्य कुशलता को बढ़ाने के साथ-साथ नागरिकों के विश्वास को भी मजबूत करती है। इन नई प्रथाओं के माध्यम से हरियाणा विधानसभा राज्य की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 

उन्होने बताया कि आज पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के विशेषज्ञों द्वारा विधानसभा कर्मचारियों को विशेष अधिकार समितियां के कार्य प्रणाली विधायक प्रारूपण सर्वोत्तम प्रथाएं बजट और राज्य वित्त विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि इन सभी विश्व में कर्मचारियों का पारंगत होना आवश्यक है विषयों में निपुणता से ही हम अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर सकेंगे।  

कार्यशाला में पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के विशेषज्ञ महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व प्रधान सचिव डा. अनंत कलसे ने समितियों के कामकाज के बारे में विस्तार से अधिकारियों व कर्मचारियों को और बेहतर कुशलता से कार्य करने की विस्तार से जानकारी दी। पीआरएस चक्ष राय ने विधेयक और विधायी प्रारूपण और राज्य विधानमंडलों की सर्वोतम प्रथाओं के बारें में सभी को विस्तार से समझाया। पीआरएस मानस गुब्बी ने बजट और राज्य वित के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

 हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्य समय समय पर होते रहने चाहिए। इन प्रशिक्षण कार्यशाला से विधानसभा के कर्मचारियों का भाईचारा बढता है और उनके ज्ञान में भी वृद्वि होती है जिससे वे और बेहतर कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

उपायुक्त ने समाधान शिविर में जिला के लगभग 117 लोगों की सुनी समस्याएं 

अवैध माईनिंग पर रेड कर सख्त कार्रवाही करने और संबंधित विभाग को तुरंत खराब रास्ते की रिपेयर के दिए निर्देश  

ठंडोग गांव में शिव धाम योजना के तहत श्मशान का पक्का रास्ता व पानी की टंकी रखवाने के सीईओ को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 जुलाई- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बडोना के सरपंच की शिकायत पर एसडीएम पंचकूला को अवैध माईनिंग पर रेड कर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए और संबंधित विभाग को तुरंत खराब रास्ते की रिपेयर करने के निर्देश दिए।  

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला के लगभग 117 लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में कुछ समस्याओं का उपायुक्त ने मौके पर ही निदान किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिले के लोगों की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करें। आज शिविर में फैमली आईडी, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र संबंधित 55 समस्याएं श्री गर्ग ने सुनी और उनका समाधान करने के साथ साथ संबंधित लोगों को उनके बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को बारीकि से समझाने के भी निर्देश दिए ताकि जिले के लोग बिना परेशानी के अपने कार्य करवा सके। 

बिना मीटर के पानी के बिल न दें जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

उपायुक्त ने पब्लिक हैल्थ के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देश दिए कि बिना मीटर के पानी के बिल नहीं आने चाहिए। इस पर गंभीरता से कार्य करते हुए पानी के सही बिल ही उपभोक्ताओं को भेजने के निर्देश दिए।

पानी की नई पाईप बिछाने, थापली से बडी सेर तक रास्ते का मुआयना कर इसको ठीक करने के निर्देश दिए

उपायुक्त ने सरपंच भोज टिपरा की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीने के पानी की नई पाईप बिछाने, थापली से बडी सेर तक रास्ते का मुआयना कर इसको ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नालों की सफाई तुरंत करवाकर कल तक इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

ठंडोग गांव में शिव धाम योजना के तहत श्मशान का पक्का रास्ता व पानी की टंकी रखवाने के सीईओ को दिए निर्देश। 

उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को गांव का मुआयना कर मनरेगा स्कीम से डैम बनवाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने वन विभाग को कच्चे रास्ते से भूमि कटाव रोकने के लिए डंगे लगवाने के निर्देश दिए। शिव धाम योजना के तहत श्मशान तक पक्का रास्ता व पानी की टंकी ठंडोग गांव में रखवाने के सीईओ को दिए निर्देश। 

 पुलिस उपायुक्त को घरेलू हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के दिए निर्देश 

उपायुक्त ने अंजलि रामगढ़ की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को घरेलू हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। 

बिजली विभाग को लटक रही तारे व झुके हुए व टूटे हुए खंबे का मुआयना कर शाम तक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

 उपायुक्त ने सरंपच समलेहडी की शिकायत पर बिजली विभाग को लटक रही तारे व झुके हुए व टूटे हुए बिजली के पोल का मुआयना कर शाम तक रिपोर्ट देने व उनको जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके। 

इस मौके पर एसडीएम गौरव चौहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com