*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जिला नगर योजनाकार के नेतृत्व में टीम द्वारा पैरिफेरी नियत्रितं क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरूद्ध तोड़-फोड़ कर की कार्यवाही

चार वाणिज्यक व एक रिहायशी अवैध निर्माण को गिराया गया

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई : जिला नगर योजनाकार पंचकूला के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा पैरिफेरी नियत्रित क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरूद्ध तोड़-फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान कोना, मड़ावाला, लहरौन्डी, किरतपुर व चरनियां की राजस्व सम्पदा में 4 वाणिज्यक व 1 रिहायशी अवैध निर्माण को गिराया गया। यह कार्यवाही श्री नवीन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार राकेश बंसल ने बताया कि अवैध निर्माणों को हटाने से पहले विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए थे लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है।
उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई काॅलोनियों में मकान या दुकान ना ले , ताकि उनकी कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

इलेक्ट्रिकल बसों की चार्जिंग के लिए पंचकूला में बनाया जा रहा है चार्जिंग स्टेशन – ज्ञानचंद गुप्ता

श्री गुप्ता ने मंदिर कार्य में सहयोग के लिए 51 हजार से देने की करी घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा राज्य परिवहन पंचकूला की कार्यशाला प्रांगण में विधि विधान के साथ शिव परिवार की मूर्ति स्थापना करवाई

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित हरियाणा राज्य परिवहन पंचकूला की कार्यशाला प्रांगण में शिव परिवार की मूर्ति स्थापना में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। श्री गुप्ता ने मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ शिव परिवार की मूर्ति स्थापना करवाई। इस मौके पर आयोजित हवन-यज्ञ को पूर्णाहुति के साथ संपन्न करवाया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर के कार्याें के लिए 51 हजार रूपये सहयोग के तौर पर देने की घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अब सावन का महीना चल रहा है। ये महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है। इस महीने में शिव को मानने वाले पूजा करने के लिए रोजाना मंदिर जाते हैं। कोई हरिद्वार तो कोई गौमुख से कावड़ लाते हैं। जगह-जगह पर शिविर लगाकर शिव शंकर भगवान का गुणगान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण से रोडवेज कर्मियों को भी कार्यशाला में ही पूजा-अर्चना करने का मौका मिलेगा।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस महीने में मंदिर के अंदर मूर्ति स्थापना करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि रोडवेज विभाग ने पंचकूला में काफी प्रगति की है। आधुनिक कार्यशाला का निर्माण यहां पर किया गया है। जो हमारी बसों की गुणवत्ता को बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनाए जो रहे दो चार्जिंग स्टेशनों में भी पंचकूला का नाम शामिल है। सेक्टर-5 में करीब 3 एकड़ में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पंचकूला को 45 और इलेक्ट्रिकल बसें मिलने जा रही हैं। मौजूदा समय में विभिन्न रूटों पर 5 बसों का संचालन किया जा रहा है।

श्री गुप्ता ने रोडवेज के अधिकारियों-कर्मचारियों को मंदिर निर्माण करवाने पर शुभकामनाएं दी और सहयोग के तौर पर 51 हजार रूपये मंदिर में कार्य के लिए देने की घोषणा की।

कार्यशाला में भंडारा भी आयोजन किया गया। इसमें रोडवेज के कर्मचारियों के अलावा आस-पास के लोगों ने भी पहुंचकर भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर में माथा टेकर आशीर्वाद लिया। मंदिर का निर्माण रोडवेज के अधिकारियों-कर्मचारियों ने आपसी सहयोग से करवाया है।

इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र मलिक, एओ सुनील टंडन, सुपरीटेंडेंट रजनीश, संस्थान प्रबन्धक सतबीर यादव, कार्यशाला प्रबन्ध बृजेश, एडीए राहुल कादियान, अधीक्षक रतन जांगड़ा, कार्य निरीक्षक धर्म सिंह व रविन्द्र, मंदिर कमेटी प्रधान सतपाल समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 75 समस्याएं

गांव मट्टावाला निवासी प्यारी देवी की समस्या का मौके पर ही बीपीएल कार्ड बनवाकर किया समाधान

उपायुक्त ने फैमिली आईडी में आय कम करवाने के लिए आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाने की जिलावासियों से करी अपील

डाॅ गर्ग ने बिजली विभाग को अपनी हेल्पलाईन दुरूस्त करने व जिलावासियों की बिजली शिकायतों का निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- उपायुक्त डाॅ यश गर्ग ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला के 75 लोगों की समस्याओं को सुना । उन्होंने अधिकतम समस्याओं का मौके पर समाधान करते हुए बाकि के लिए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निदान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गांव मट्टावाला निवासी प्यारी देवी का मौके पर ही बीपीएल कार्ड बनवाकर उन्हें सर्टीफिकेट प्रदान किया।
   उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है और वो अपनी आय कम करवाना चाहते है। वे सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके।
डाॅ गर्ग ने मीरापुर बक्शीवाला के ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव में मौके का मुआयना कर लटक रहे तारों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बिजली विभाग को अपनी हेल्पलाईन दुरूस्त करने व जिलावासियों के फोन अटेंड करने व बिजली शिकायतों का निपटान करने के निर्देश दिए।
   उपायुक्त ने रामफूल की बुढ़ापा पेंशन व वासुदेवपुरा निवासी  राजो की विधवा पेंशन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी को दस्तावेज जांच कर तुरंत पेंशन बनवाने के निर्देश दिए।
   डाॅ गर्ग ने गांव बाढ़ गोदाम के दर्शन कुमार व अन्य ग्रामीणों की जमीन की रजिस्ट्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला राजस्व अधिकारी को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
   उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि समाधान शिविर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी की प्रदेशवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान के लिए की गई नई पहल है। मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर की मोनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिला के लोगों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सेक्टर-25 निवासी पुष्पा कुमारी की सेक्टर में शरारती तत्वों के हुडदंग व निवासियों को परेशान करने की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त को सेक्टर में राईडर व पैट्रोलिंग बढ़ाकर शरारती तत्वों पर नजर व सख्त कार्रवाही करने व नगर निगम को भी मामले पर मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने माजरी गांव के निवासी जसविंद्र की खेती की जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला राजस्व अधिकारी को जमीन की पैमाइश करवा रिपोर्ट प्रस्तुत करने व संबंधित अधिकारी को कब्जाधारी से अवैध कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने रामपुरजंगी निवासी अमरीक सिंह की 4 एकड़ भूमि का कटाव होने व फसल खराब होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी  को डंगा लगवाने के निर्देश दिए।
    इस मौके पर एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा,  जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, कष्ट निवारण कमेटी के सदस्य राजेंद्र नुनिवाल, एसपी गुप्ता समेत पीडब्लयूडी बीएंडआर, वन विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024  

For Detailed

पंचकूला, 24 जुलाई- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन/नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर आरंभ हो गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है।
    उन्होंने बताया कि खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में असाधारण योगदान करने वाले योग्य उम्मीदवार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए  आवेदन कर सकते है।
उन्होंने आवेदकों से अपील करते हुए कहा कि वे राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in  पर प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए पंजीकरण करें। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता बच्चों का परिणाम 26 दिसंबर 2024 को ’वीर बाल दिवस’ पर घोषित किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु होने वाली चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 16 सितंबर 2024- उपयुक्त डॉ यश गर्ग

18 जनवरी, 2025 को होगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जुलाई 24: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2025-26 में कक्षा 6  के लिए प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरे जा रहे हैं ।
 डॉ यश गर्ग उपायुक्त पंचकुला एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि
आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है।
  उन्होंने बताया की अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की
वेवसाइड https:navodaya.gov.in अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर निशुल्क ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
  विद्यालय के प्राचार्य श्री रूपचन्द ने बताया कि अभ्यर्थी जिला पंचकूला के सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत् हो एवं अभ्यर्थी जिला पंचकूला का निवासी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 (दोनों दिवस
शामिल) के मध्य होना चाहिए। आवेदन हेतु आधार नम्बर अनिवार्य है।
  उन्होंने बताया की अभ्यर्थी को संबंधित स्कूल से सर्टिफिकेट/प्रमाण-पत्र भरकर हैडमास्टर से सत्यापित करवाकर एवं अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर कर अपलोड करना है। किसी भी परिस्थिति में कोई भी अभ्यर्थी दूसरी बार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के योग्य नहीं होगा। परीक्षा की तिथि 18 जनवरी, 2025 (शनिवार) है । विस्तृत जानकारी के लिए इस नम्बर 01734298304 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MC Empowering Young Minds for a Cleaner, Healthier Future through Awareness Activities on International Day of Clean Air for Blue Skies*

*MCC raises awareness at Atmanirbhar ward no. 35 under ‘Safai Apnao, Bimaari Bhagao’ campaign*

For Detailed

*Chandigarh, July 23:-*  To raise awareness about waste segregation and the harmful impacts of single-use plastic bags, as well as to promote environmentally friendly alternatives, the Municipal Corporation Chandigarh held a meeting at Atmanirbhar Ward No. 35, Sector 49, as part of the “Safai Apnao Bimaari Bhagao” campaign.

The aim was to engage the community, foster a sense of responsibility, and contribute to the overall cleanliness and sustainability of Chandigarh by maintaining the city’s cleanliness and working towards making it a plastic-free city.

The MCC team, in the presence of Deputy Mayor and area Councillor Sh. Rajinder Sharma, focused on educating the residents about the importance of waste segregation and the need to curb the use of single-use plastic bags. Alternatives to plastic bags, such as reusable cloth or jute bags, were also discussed to encourage environmentally conscious choices.

Ms. Anindita Mitra, IAS, MC Commissioner, outlined the key elements of the initiative, which include various activities such as special cleanliness drives, regular cleaning of community and public toilets, collection and transportation of waste, sanitation and hygiene facilities for children, adequate testing of water quality, supply of drinking water, and maintenance of water works.

She highlighted Chandigarh’s rise from the 66th rank in Swachh Sarvekshan 2021 to the 12th rank in 2022 and emphasized the city’s dedication to cleanliness and sustainability, aiming for top positions in Swachh Survekshan-2024. She urged citizens to continue their efforts towards making Chandigarh a cleaner and healthier city.

https://propertyliquid.com