MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

शिक्षा सप्ताह के प्रथम दिन विद्यालयों में दिखा भारी उत्साह

अध्यापकों व विद्यार्थियों ने मिलकर बनाए आकर्षक एवं उपयोगी टी एल एम

एस एम सी, माता पिता व अभिभावकों ने भी बढ़कर चढ़कर लिया कर लिया भाग

For Detailed

पंचकूला जुलाई 22: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ मनाने के उपलक्ष्य में शिक्षण सप्ताह का जिला पंचकूला के विभिन्न विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिला पंचकूला मे उपायुक्त एवं एफ एल एन मिशन डायरेक्टर पंचकूला डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षता एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक की देखरेख में चल रहे निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह प्रथम दिन टी एल एम दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें अध्यापकों व विद्यार्थियों ने निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत सुंदर-सुंदर व उपयोगी टी एल एम बनाए जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता व अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर साथ दिया ।
जिला एफ एल एन समन्वयक असिन्द्र कुमार ने बताया कि टी एल एम बनाने के साथ-साथ अध्यापकों ने शिक्षा विभाग से प्राप्त टी एल एम एवं हैंडमेड टी एल एम को कक्षा कक्ष में उपयोग किया ताकि विद्यार्थी खेल-खेल में सीख सकें ।
इस अवसर पर टी एल एम प्रदर्शनियाँ भी लगाई गई जिसमें एसएमसी सदस्यों, माता-पिता अभिभावकों प्रदर्शनियों का भ्रमण करवाया गया व शिक्षक सहायक सामग्री के कक्षा कक्ष में उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई ।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

कब बुलबुल परिवार पंचकूला ने मनाया द्वितीय चरण वन महोत्सव

For Detailed

पंचकूला जुलाई 22: भारत स्काउट एंड गाइड हरियाणा के तत्वाधान में कब बुलबुल परिवार पंचकूला द्वारा संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला के प्रांगण में जिला स्तरीय वन महोत्सव का द्वितीय चरण बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला एवं जिला कमिश्नर कब एवं बुलबुल संध्या मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की ।


इस कार्यक्रम का मुख्य थीम पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ था जिसमें मुख्य अतिथि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
जिला संगठन आयुक्त असिन्द्र कुमार ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया एवं इस सत्र से कब एवं बुलबुल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बल दिया ।जिसमें वर्तमान सत्र में जिले में कब मास्टर, फ्लॉक लीडर, एवं कब बुलबुल प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि जिले में एक बेहतरीन टीम तैयार हो सके।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने उपस्थित ब्लॉक लीडर कब मास्टर व कब बुलबुल को जिले में इस मुहिम को जोर शोर से आगे बढ़ाने के लिए अभिप्रेरित किया । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल एवं प्राथमिक विद्यालय मुखिया उषा व अध्यापिका मीना शर्मा का भव्य आयोजन में सहयोग के लिए आभार जताया। इस कार्यक्रम में 100 कब एवं बुलबुल विद्यार्थियों एवं 30 अध्यापकों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल, फ्लॉक लीडर नीना रोजड़ा, मीना शर्मा, उषा,पूजा कौशिक, नरेश कुमारी, मीना देवी, रितु, किरण ज्योति व दीपिका कब मास्टर्स प्रदीप, गगनदीप, सत्येंद्र, गुलाब ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया |

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

पुरूषों में सुनील और महिला वर्ग में प्रियंका बनी हरियाणा केसरी

चार दिवसीय राज्यस्तरीय अखाडा प्रतियोगिता का हुआ समापन

22 राज्यों के लगभग 1800 खिलाडियों ने दिखाए जौहर

हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे है – श्री विवेक पदम सिंह

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई : हरियाणा खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पदम सिंह ने कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे है । हरियाणा के खिलाडियों ने देश में ही नही बल्कि दुनियाभर में मैडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।
श्री विवेक पदम सिंह ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 में आयोजित हरियाणा राज्य अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होने विजेता खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर रोहतक जोन की उपनिदेशक सुनीता खत्री व जिला खेल अधिकारी नीलकमल भी मौजूद थी।


उन्होने अर्जुन अवार्डी सुनील कुमार को हरियाणा केसरी का खिताब जीतने पर 1.51 लाख रूपये का नकद पुरस्कार और और द्वितीय सोनू को हरियाणा कुमार का खिताब जीतने पर एक लाख रूपये का नकद ईनाम व गदा देकर सम्मानित किया।


श्री विवेक पदम ने महिला वर्ग में पहलवान प्रियंका को हरियाणा केसरी का खिताब जीतने पर 1.51 लाख रूपये व ईशिका को द्वितिय पुरूस्कार जीतने पर 1 लाख रूपये का नकद पुरस्कार, और रोहतक की अंजलि को हरियाणा कुमार का खिताब जीतने पर 1 लाख रूपये व सिमरन को द्वितिय पुरूस्कार जीतने पर 50 हजार रूपये का नकद ईनाम देकर सम्मानित किया। श्री विवेक पदम ने फ्री स्टाईल पुरूष व महिला, ग्रीको रोमन पुरूष और महिला के विजेता, उपविजेता खिलाडियों को नकद पुरूस्कार व गदा देकर खिलाडियों को सम्मानित व उनकी हौसलाअफजाई की।


श्री विवेक पदम ने कहा कि आज हरियाणा के खिलाडी अपने बेहतरीन प्रर्दशन से लगातार मैडल जीत रहे हैं और हर राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाडी एक तिहाई पदक जीतकर लाते है। सरकार द्वारा प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए अनेक आधुनिक स्टेडियम बनाए गए हैं। पिछले दिनों पंचकूला के अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मैदान में खेलों इंडिया का सफल आयोजन किया गया। हरियाणा के खिलाडियों ने मैडल जीतकर देशभर में अपना परचम लहराया।


उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। दूसरे राज्यों के खिलाडी भी हरियाण की तरफ से खेलने और करोडों के ईनाम जीतने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है। इस अवसर पर खिलाडियों ने अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक पदम सिंह का पगडी पहनाकर स्वागत किया।


अतिरिक्त निदेशक ने आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम सैक्टर-3 के हैंडबाल कोच मनोज, रेसलिंग कोच अश्विनी विचित्र, कब्बडी कोच नरेंद्र सिंह, मेहर सिंह अखाडे के कोच रवि अहलावत, रणधीर सिंह, हरदीप सिंह, फतेहाबाद से कोच अजय, कोच अनिल तथा खेल विभाग के कोच व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

Tree Plantation Drive marks the celebrations of ‘Vanmahotsav’ at BH-3 & BH-2, PU

Chandigarh July 22, 2024

For Detailed

The residents and staff of Boys Hostel No. 3 and 2, Panjab University, Chandigarh today on 22nd July, 2024, in collaboration with Horticulture Department, celebrated ‘Vanmahotsav’ by planting tree saplings at different blocks of the hostels. Prof. Kewal Krishan, Dean International Students, Prof. Amit Chauhan, Dean Students Welfare and Prof. Emanual Nahar, Former DSW, Panjab University launched the tree plantation drive.Prof. Amit Chauhan, PU DSW applauded the initiative ofboth the hostels and stressed on the need of environmental sustainability by planting more trees. Dr. Sucha Singh, Warden, BH-3 and Dr. Tilak Raj, Warden (BH-2) jointly organized the tree plantation drive under the VanmahotsavProgramme of the PU Horticulture Department. Among those who were present during the tree plantation drive included Wardens, Staff, Residents and horticulture (engineer), Mr. Amandeep.

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

नगराधीश की अध्यक्षता में जिला अप्रेंटिशिप कमेटी की बैठक का आयोजन

-अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये आईटीआई, युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप करें तैयार-नगराधीश

-सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विभाग द्वारा किया जाएगा जाॅब फेयर का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई- नगराधीश सुश्री मन्नत राणा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला अप्रेंटिशिप कमेटी की बैठक आयोजित की गई। नगराधीश ने आईटीआई युवाओं को निजी क्षेत्रों में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिये उन्हें उद्योगों की मांग के अनुरूप तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिष्ठित उद्योगपतियों द्वारा लेक्चर का आयोजन किया जाये ताकि युवाओं को सरकारी विभागों के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के लिये प्रेरित किया जा सके।
बैठक में विभिन्न ओद्यौगिक संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
नगराधीश ने आईटीआई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ओद्यौगिक संस्थानों के साथ बैठक कर आधुनिक तकनीक को देखते हुये उद्योगों की मांग के अनुरूप युवाओं को तैयार करें।  उन्होनंे कहा कि आज सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है और अपने कौशल के दम पर युवा निजी कंपनियों में रोजगार के  बेहतर अवसर प्राप्त कर सकते है।
सुश्री मन्नत राणा ने कहा कि युवाओं का निजी क्षेत्र की ओर रूझान बढ़ाने के लिये आईटीआईज द्वारा युवाओं को विभिन्न ओद्योगिक संस्थानों में दौरा करवाया जाये ताकि वे जान सके कि ओद्योगिक क्षेत्र में उनके लिये रोजगार की क्या क्या संभावनायें हैं। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का मनोबल भी बढ़ेगा और वे पढ़ाई के साथ साथ उद्योगों की कार्य प्रणाली को भी बारीकी से जान सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि कक्षाओं में बच्चों को अपनी ट्रेड के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान भी दिया जाये ताकि वे ओद्यौगिक संस्थानों की मांग को पूरा कर सके।
आईटीआई सेक्टर-14 के प्रिंसीपल श्री मनदीप बेनीवाल ने बताया कि इच्छुक सरकारी व निजी ओद्यौगिक प्रतिष्ठान अप्रेंटिशिप के लिए अप्रेंटिशिप पोर्टल पर रिक्त पद सर्जित कर सकते है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में विभाग द्वारा जाॅब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला के अधिक से अधिक सरकारी और निजी ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईटीआई पास विद्यार्थियों को रोजगार मेले के लिए एसएमएस भेजने के साथ-साथ आईटीआई इंस्ट्रकटर द्वारा निजी रूप से भी संपर्क किया जाता है ताकि अधिक से अधिक युवा इन मेलों में शामिल होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।  
इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के जेएपीओ संदीप श्यान, अप्रेंटिस इन्सट्रक्टर मुकेश व सुमन, हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स इंड्रस्टी के प्रधान रजनीश गर्ग, पंच आॅटो के सीईओ सीबी गोयल, बीएन हाईटैक के प्रोजैक्ट हैड पीके वर्मा, अमरटैक्स इंिडया लिमिटिड से राकेश और दीपिका सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

एसडीएम कालका को बाइपास स्थित मंदिर का मुआयना कर एनएचएआई से करवाएं रिटर्निंग वाॅल का निर्माण – उपायुक्त

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 54 लोगों की शिकायतों को सुनते हुए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निपटान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 22 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने ग्रामीण की शिकायत पर एसडीएम कालका को बाइपास स्थित मंदिर का मुआयना कर एनएचएआई से रिटर्निंग वाॅल का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। विश्वकर्मा काॅलोनी निवासी टीकाराम ने शिकायत में बताया कि कालका बाइपास पिंजौर रोड के पीछे मंदिर बना हुआ है। हाइवे की तरफ जगह खाली होने के कारण मंदिर के गिरने का खतरा बना हुआ है। मंदिर को बचाने के लिए रिटर्निंग वाॅल का निर्माण कवाया जाए।

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को सुन रहे थे। उपायुक्त ने सोमवार को 54 लोगों की शिकायतों को सुनते हुए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने फिरोजपुर निवासी व्यक्ति को पौधे लगाने के लिए सड़क किनारे जगह मुहैया करवाने के निर्देश दिए। फिरोजपुर निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि वो पौधारोपण का कार्य करता है। अब तक करीब दो हजार पौधे रोपित कर चुका है। उन्होंने कहा कि वो गांव की रायपुररानी को जाने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क के किनारों पर पौधे लगाना चाहता है जहां पर जगह मुहैया करवाई जाए।

   डा. यश गर्ग ने पुलिस उपायुक्त को एक ग्रामीण की शिकायत की जांच सौंपते हुए परिवारिक मामले का हल निकलवाने को कहा। इसके अलावा शिकायतकर्ता को कहा कि  परिवार के मामलों को घर-परिवार में ही  आपसी सहमति से भी सुलझाया जा सकता है । ग्रामीण जगीर सिंह ने शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसके भाई ने उसके हिस्सा में मकान का निर्माण कर लिया था, अब वो अपने हिस्सा में निर्माण करने लगा तो उसका भाई उनको निर्माण नहीं करने दे रहा है। उपायुक्त से गुहार लगाई कि उसके मामले की जांच करवाकर उसको निर्माण करवाने की अनुमति दी जाए।

उपायुक्त ने एक व्यक्ति की शिकायत पर जिला राजस्व अधिकारी को गांव अम्बका की गौचरान की जमीन पर हुए कब्जे को हटवाकर सरकारी सम्पत्ति को बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर निशानदेही की जाए और जितना भी कब्जा हो उसको छुड़वाया जाए। इसके लिए यदि जरूरत हो तो डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त करवा लें।

डा. यश गर्ग ने गांव मानका की दो शिकायतों पर जिला राजस्व अधिकारी को नियमानुसार इंतकाल दर्ज करने के निर्देश दिए। ग्रामीण गुरमीत ने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है उसके हिस्से की जमीन का इंतकाल दर्ज करवाया जाना है। दूसरी शिकायत में गांव मानका निवासी बलजिन्द्र सिंह ने अपने पिता की जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने की गुहार लगाई।

डा. यश गर्ग ने अतिरिक्त उपायुक्त को  डॉ बीआर अंबेडकर नवीनीकरण योजना के तहत आए आवेदन में शिकायतकर्ता का नाम चैककर मकान की मरम्मत के सहयोग करने के निर्देश दिए। गांव सुदर्शनपुर निवासी तरसेम चंद ने बताया कि उसने करीब एक वर्ष पहले डॉ बीआर अंबेडकर नवीनीकरण योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था। उसके मकान की छत कच्ची है, जो बरसात में किसी भी समय गिर सकती है।

उपायुक्त ने कहा कि इनकम के लिए आवेदन के साथ स्वयं घोषणा पत्र लगाया जाए। इसके बाद वेरीफिकेशन करवाई जाएगी। उपायुक्त ने जिला वासियों ने अपील की कि आय ठीक करवाने के लिए आय घोषणा पत्र आवेदन के साथ लगाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिन बेटियों की शादी हो गई हैं और उन्हें मायके पक्ष से ससुराल पक्ष के परिवार पहचान पत्र में शामिल करवाना है तो उसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर आवेदन करें। इस प्रक्रिया से मौके पर ही शादीशुदा बेटियों की शिकायत का निवारण किया जाएगा।

समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करवाने, आयु ठीक करवाने परिवार पहचान पत्र अलग बनवाने, मेम्बर एड व डिलेट, जाति दुरुस्त करवाने, मोबाइल नंबर ठीक करवाने समेत अन्य प्रकार की शिकायत आई।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान , नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, पब्लिक हेल्थ एक्सईएन समीर शर्मा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com