MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

Expert Lecture on “Responsive Soft Materials for Advanced Applications in Tissue Engineering and Energy-Related Fields” by Dr. Andrey Shibaev at Dr. SSB UICET, Panjab University, Chandigarh

Chandigarh July 15, 2024

Chandigarh, 15th July 2024 – The Dr. S SBhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology (Dr SSB UICET), Panjab University, proudly hosted an expert lecture on the topic “Responsive Soft Materials for Advanced Applications in Tissue Engineering and Energy-Related Fields.” The distinguished speaker for the event was Dr. Andrey Shibaev, a postdoctoral researcher at the Basque Center on Materials Applications and Nanostructures (BCMaterials) in Leioa, Spain.

The lecture, aimed at faculty members and research scholars, was a significant academic event that highlighted the latest advancements and applications of responsive soft materials in crucial fields such as tissue engineering and energy. Dr. Shibaev, with his extensive background in polymer science and nanotechnology, shared his valuable insights and research findings, offering a comprehensive overview of the subject.

Prof. Aupama Sharma, Chairperson of Dr SSB UICET, extended a warm welcome to Dr. Shibaev, emphasizing the importance of such expert interactions in fostering academic growth and innovation. The introduction of the esteemed speaker was gracefully conducted by Prof. S K Kansal, who highlighted Dr. Shibaev’s significant contributions to the field and his ongoing research endeavors at BCMaterials.

Dr. Shibaev’s lecture delved into the dynamic properties of responsive soft materials, their synthesis, and their transformative potential in creating advanced solutions for medical and energy-related applications. The session concluded with an engaging Q&A segment, where faculty members and research scholars had the opportunity to discuss their queries and ideas with Dr. Shibaev.

The event was a resounding success, reflecting Panjab University’s commitment to academic excellence and its dedication to providing a platform for pioneering research and knowledge sharing.

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*MC Chandigarh celebrates World Youth Skills Day by organizing Waste to Art Exhibition*

For Detailed

*Chandigarh, July 15:-* In a commitment to foster skill development, empower the city’s youth, promote sustainable practices, and enhance overall well-being in alignment with SBM 2.0, the Municipal Corporation Chandigarh organized a “Waste to Art” display and exhibition under the Safai Apnao Bimaari Bhagao Campaign held at Dev Samaj College for Women, Sector 45, in commemoration of World Youth Skills Day, the event showcased the remarkable talent and creativity of young artists.

The exhibition featured unique and thought-provoking art pieces crafted entirely from waste materials, especially single-use plastic waste, highlighting the participants’ ability to transform discarded items into captivating works of art. Through this initiative, MCC aimed not only to showcase the artistic talents of Chandigarh’s youth but also to raise awareness about sustainable practices and the importance of repurposing waste, motivating the community to adopt the Reduce, Reuse, and Recycle (RRR) principle in life.

During the event, MCC representatives also distributed appreciation certificates to the participating artists in recognition of their outstanding contributions and dedication to the art form. The exhibition attracted a diverse audience, including local residents, students, and art enthusiasts, who were captivated by the unique and visually striking displays.

While speaking about the initiative, Ms. Anindita Mitra, IAS, MC Commissioner said that the World Youth Skills Day is a powerful reminder of the immense potential that lies within our younger generation. By providing platforms like the ‘Waste to Art’ exhibition, the MCC hopes to remove the barriers that often hinder the development of skills and unlock the true capabilities of the youth.

She further said that the ‘Waste to Art’ exhibition is a testament to the creativity and innovative spirit of Chandigarh’s youth. It is inspiring to see how these young artists have transformed everyday waste into beautiful and meaningful works of art.

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एमडीसी सेक्टर-6  में किया पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ

श्री गुप्ता ने लोगों से कम से कम एक पौधा लगाने और उसका संरक्षण करने की करी अपील

हिवो पार्क में जल भराव की समस्या का होगा समाधान, लगेगा रैन हारवेस्टिंग सिस्टम

पार्क में लगाया जाएगा अधिकारियों के नाम व नंबर वाला बोर्ड, स्थानीय लोग पार्कों की समस्या के समाधान के लिए कर सकेंगे अधिकारियों से सीधा संपर्क

For Detailed

पंचकूला, 15 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला को हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त बनाने की अपनी मुहिम को और आगे बढ़ाते हुए एमडीसी सेक्टर-6 में पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ किया और आमजन से अपील करी कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका संरक्षण भी करें। उन्होनंे हिवो पार्क में पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन ट्राईसिटी के वूमन मिनिस्ट्री ग्रुप द्वारा किया गया। श्री गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वूमन ट्राईसिटी ग्रुप द्वारा स्थानीय लोगों की भागीदारी से एमडीसी सेक्टर-6 के पार्कों में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम से अवश्य लगाए

श्री गुप्ता ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक पेड़ मां के नाम से एक अनूठे अभियान की शुरूआत की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जितना सम्मान हम अपनी जन्म देने वाली मां को देते हैं, उतना ही सम्मान हमें हमारा पालन पोषण करने वाली धरती मां को भी देना होगा। अपनी मां के नाम पौधा लगाने से मां का तो सम्मान होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने  कहा कि हरियाणा सरकार भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश को हरा-भरा बनाकर प्रदूषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्प है। इसी के तहत हरियाणा में भी एक पेड़ मां के नाम योजना की शुरूआत की गई है। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड मां के नाम अवश्य लगाए।

   श्री गुप्ता  ने दुनिया में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस वर्ष हरियाणा में भी कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर परिवार कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए। इसके साथ-साथ अपने बच्चे के जन्म दिवस पर, विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर या किसी खुशी के अवसर पर पेड़ लगाने का संकल्प लें और अपनी खुशी को यादगार बनाएं।

बढ़ता हुआ पेड़ प्रगतिशील राष्ट्र की पहचान

उन्होंने कहा कि एक बढ़ता हुआ पेड़ प्रगतिशील राष्ट्र की पहचान होता है। हरियाणा की अर्थ-व्यवस्था कृषि प्रधान है। कृषि के लिए जमीन को उपजाऊ रखने में पेड-पौधों और वनों का बड़ा योगदान होता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर वनों का विकास करना होगा और पेड़-पौधों की रक्षा करनी होगी, जितने ज्यादा पेड़-पौधे होंगे, उतना ही हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा।

जिला पंचकूला में स्थापित किया जा रहा है ऑक्सीवन

उन्होंने ने कोविड महामारी का उल्लेख करते हुए कहा कि कोविड महामारी हम सब को यह सीख दे गई थी कि जीवन को बचाए रखने के लिए आॅक्सीजन सबसे महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए हर जिले में ऑक्सीवन बनाने की योजना की शुरूआत की। इसी योजना के तहत जिला पंचकूला में भी 100 एकड़ भूमि पर ऑक्सीवन स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है।

75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के रख-रखाव के लिए दी जाती है 2750 रुपये की पेंशन

श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा प्राणवायु देवता पेंशन योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 75 वर्ष से अधिक आयु के वृक्षों के रखरखाव के लिए 2750 रुपये प्रति वर्ष प्रति पेड़ पेंशन का प्रावधान किया है। इसी तरह से प्रदेश में ’हर गांव पेड़ों की छांव, ’पौधगिरी’ तथा ’हर घर हरियाली’ जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

मोरनी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का औषधीय वन किया गया स्थापित

  उन्होंने कहा ने कहा कि सरकार ने औषधीय पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में हर्बल पार्क विकसित किये हैं। मोरनी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का औषधीय वन स्थापित किया गया है। इसी तरह से पंचकूला में नगर वन भी विकसित किया जा रहा हैं।

हिवो पार्क में जल भराव की समस्या का होगा समाधान, शीघ्र लगाया जाएगा रेन हारवेस्टिंग सिस्टम

  कार्यक्रम के दौरान एमडीसी सेक्टर-6 निवासियों ने श्री गुप्ता को अवगत करवाया कि बरसात के दौरान हिवो पार्क में जल भराव के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस पर श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (बागवानी) के एसडीओ को एक महीने के अंदर रेन हारवेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। इससे जहां जल भराव की समस्या का समाधान होगा वहीं भूमिगत जलस्तर में भी सुधार होगा।

पार्क में लगाया जाएगा बोर्ड, अधिकारियों के नाम व मोबाईल नंबरों किए जाएंगे अंकित

  पार्क में साफ सफाई की समस्या का संज्ञान लेते हुए श्री गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पार्क में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिस पर प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता, जेई, एसडीओ के नाम और मोबाईल नंबर लिखे होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पार्क से संबंधित समस्या के समाधान के लिए सीधे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि एमडीसी सेक्टर-6 और 2 के बड़े पार्को का रखरखाव एचएसवीपी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण को पार्कों के रखरखाव के लिए तैनात किए गए मालियो की सूची भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ट्राईसिटी वूमन ग्रुप की संस्थापक एश्वर्या शर्मा और दीक्षा अरोड़ा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया और सम्मानपूर्वक स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर पार्षद नरेंद्र लुबाना, पूर्व आईएएस डाॅ एसएस प्रसाद और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रंजू प्रसाद व सेक्टर-6 एमडीसी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

अतिक्ति उपायुक्त ने पुलिस को दिए निर्देश, बोले- विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपये लेने वाली इमीग्रेशन संस्था के खिलाफ तुरंत केस दर्ज करो

For Detailed

समाधान शिविर में आमजन की 34 शिकायतों को सुनते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने शिकायत से सम्बन्धित विभागों को जल्द समाधान करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 15 जुलाई – अतिरिक्त उपायुक्त सचित गुप्ता ने आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं की सुनवाई की। सोमवार को शिविर में 34 शिकायतें आई। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिकायत से सम्बन्धित विभागों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
युवती जैसमीन ने शिकायत में बताया कि उसको विदेश भेजने के लिए परिवार वालों ने इमीग्रेशन संस्था को रूपये दिए थे। जब संस्था उसे विदेश नहीं भेज पाई तो पैसे वापस मांगे और पैसे ना देने पर इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने हमारा 6 लाख रूपये वापस किए जाने का समझौता करवाया था, लेकिन उन्हें एक लाख रूपये ही वापिस मिले। युवती ने प्रशासन से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और पैसे वापस दिलवाए जाएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस को शिकायत के आधार पर लाखों रूपये लेने वाली इमीग्रेशन संस्था के खिलाफ तुरंत केस दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए।
शिविर में मोरनी निवासी गुलजार ने बताया कि वो अपने खेत में खेती करने के लिए पानी का टैंक लगाना चाहता है। इसके लिए उसे सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता मुहैया करवाई जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने साॅयल कंजर्वेशन विभाग को मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।
ग्रीन स्पेस काॅलोनी के निवासियों ने शिकायत में बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में सेक्टर-14 एक्सटेंशन की ग्रीन स्पेस काॅलोनी में प्लाट लिए थे। उन्हें चार साल बाद कब्जा मिलना था। जो अभी तक नहीं मिला हैै। काॅलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने और कब्जा दिलवाने की गुहार लगाई। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग को मामले की जांच कर समाधान करवाने के निर्देश दिए।
शिविर में किसानों ने शिकायत देते हुए बताया कि पिछले लम्बे समय से उनके खेतों में किसी भी फसल की पैदावार नहीं हो रही है। उनके खेतों में रायपुर रानी की गली-नालियों व घरोें का गंदा पानी आ रहा है। गंदे पानी के कारण उनके खेतों में फसलों की पैदावार बंद हो गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला परिषद सीईओ को मौके का मुआयना कर पीडब्ल्यूडी विभाग से ड्रेनेज व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत भूड़ी ने बिजली, पानी व स्कूल की समस्या को रखा
शिविर में गांव भूड़ी की ग्राम पंचायत ने शिकायत में बताया कि गांव में बिजली सप्लाई की सुचारू ना होने के कारण परेशानी बने हुए है। बिजली विभाग ने एक साल पहले बिजली के खंभे लगाने शुरू किए थे, जो काम बीच में छोड़ दिया। गांव में लगे बिजली के पोलों पर तारें लगाकर गांव की समस्या का समाधान किया जाए।
दूसरी समस्या के बारे में बताया कि गांव में पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है। मौजूदा समस्य में गांव में दो इंची पाइप के साथ पानी की सप्लाई दी जा रही है। इस लाइन को चार इंची पाइप डालकर गांव की पानी की किल्लत दूर हो सकती है।
ग्राम पंचायत ने बताया कि गांव में सीनियर सेकेण्डरी तक का स्कूल बना हुआ है, लेकिन उसकी चारदीवारी नहीं है। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबन्धित विभागों से इन कामों को जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।

एडीसी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्माण कार्य करवाने के दिए निर्देश
कालका निवासी महेश शर्मा ने शिकायत में बताया कि रामबाग रोड कालका का निर्माण नहीं किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग को निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए।
शिविर में सेक्टर-12 के निवासियों ने शिकायत में बताया कि उनके सेक्टर में 1204 नंबर पार्क की पिछले 8 सालों में कोई मरम्मत नहीं हुई और ना ही कोई रंग-रोगन किया गया है जबकि ठेकेदार पार्क कमेटी से मरम्मत का सर्टिफिकेट मांग रहा है। उन्होंने मामले की जांच करने की गुहार लगाई।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com