बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

उपायुक्त ने मोरनी के ग्रामीणों के लिए तुरंत पेयजल हेतु पाईपलाइन का कार्य कल से शुरू करने के लिए निर्देश

आंखों से लाचार व अर्थिक रूप से कमजोर विक्की की दिव्यांग पैंशन तुरंत बनाने के दिए निर्देश

 ठरवा गांव के रामचंद्र की शौचालय बनाने की प्रार्थना पर श्री गर्ग ने सीईओ जिला परिषद को तुरंत शौचालय बनाने के दिए निर्देश

श्री गर्ग ने वन विभाग को मोरनी ब्लाक के लोगों की 150 पेड बचाने के लिए चैक डैम बनवाने की दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने लघु सचिवालय के सभागार में आज जिला के लगभग 80 लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में कुछ समस्याओं का उपायुक्त ने मौके पर ही निदान किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारी लोगों की समस्याओं का जल्दी से जल्दी समाधान करें।

मोरनी के ग्रामीणों के लिए तुरंत पेयजल हेतु पाईपलाइन का कार्य कल से शुरू करने के दिए निर्देश

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मोरनी ब्लाक के शीलो गांव के लोगों की पीने के पानी की समस्या पर संज्ञान लेते हुए कल से ही पीने के पानी की र्2 इंच पाईप लगाने के निर्देश दिए।

मोनिका देवी, पार्षद वार्ड नम्बर 3 की घग्गर नदी पर बाहर से आने वाले युवाओं द्वारा नशा करने व हुड़दंगी फैलाने वाले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीसीपी को तुरंत सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए।

आंखों से लाचार व अर्थिक रूप से कमजोर विक्की की दिव्यांग पैंशन की प्रार्थना पर तुरंत कारवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को डाक्यूमेंटस वैरीफाई व पूरा कर पैंशन बनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील- आय का सेल्फ एफिडेविट करवाएं जमा

उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों की आय फैमिली आईडी में ज्यादा दिखाई गई है वो सभी लोग अपनी आय का सेल्फ एफिडेविट जमा करवाएं ताकि सर्वे कर उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके और उनको सरकार की स्कीमों का समय पर लाभ मिल सके।

रायपुररानी ब्लाक के गांव ठरवा के रामचंद्र की शौचालय बनाने की प्रार्थना पर श्री गर्ग ने सीईओ जिला परिषद को तुरंत शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने राजीव कालोनी की गुलनाज की ढाई लाख रूपये के ज्यादा बिजली बिल आने की शिकायत पर कारवाई करते हुए बिजली अधिकारियों को तुरंत इसकी जांच कर बिजली का बिल ठीक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। श्री गर्ग ने वन विभाग को मोरनी ब्लाक के लोगों की 150 पेड बचाने के लिए चैक डैम बनवाने की मांग पर जल्द से जल्द पेडों को बचाने व चैक डैम बनाने के निर्देश दिए। चंडीवासी जरनैल की शिकायत पर उपायुक्त ने कच्ची गली पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त को जल्द ही गली को बनवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को आने जाने की बेहतर सुविधा मिल सके।
उपायुक्त ने कमलेश कुमारी के पति का पीजीआई में कैंसर ईलाज के लिए मदद की प्रार्थना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को कमलेश को सही तरीके से जानकारी देकर आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने आज सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश  देते हुए कहा कि जिले के लोगों के लिए बिजली बिल पर गंभीरता से नजर रखे। किसी भी व्यक्ति का बिल जरूरत से ज्यादा न आए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को बिना वजह की परेशानी न झेलनी पडे।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में 31 जुलाई तक चलाया जाएगा विशेष प्रचार अभियान

आमजन को उनके घर द्वार तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाना प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य

अभियान के दौरान विभाग की भजन मंडलियां करेगी सरकार की कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का गुणगान

For Detailed

पंचकूला, 2 जुलाई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला में विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया है जो कि 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के नेतृत्व में एक माह तक चलने वाले इस विशेष प्रचार अभियान में जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र को कवर करते हुए आमजन को हरियाणवी लोक शैली में सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान सरकार के सफल साढे 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभाग की ओर से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिला के सभी खंडों पंचकूला व कालका के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कवर किया जाएगा। आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व सेवाओं की जानकारी उनके घर द्वार तक जागरूकता माध्यम से पहुंचाना ही विशेष प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टी द्वारा प्रति दिन एक गांव में प्रभावी रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। हर रोज होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में  आमजन को हरियाणा सरकार द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सुविधाओं, सेवाओं व योजनाओं के साथ ही जनहितकारी उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

विशेष प्रचार अभियान के प्रथम सप्ताह में यहां किया जाएगा प्रचार प्रसार

उपायुक्त ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान 10 जुलाई तक भजन पार्टी खंगेसरा व मोगीनंद, सुखदर्शनपुर व जयसिंह पुरा, कैम्बवाला, रामगढ, मानक टबरा, मान्कया, खटौली, बिल्ला,  ढंढारडू, कोटली, बटवाल, कोठ, काजमपुर, मट्टावाला, श्यामपुर, टोका, मुराद नगर, श्यामटू, भरैली व बेहड़ गांवों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों बारे आमजन को जागरूक किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

आईटीबीपी  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भानु में पाई अकैडमी के द्वारा सहयोग से 1000 पौधे लगाये गये :प्रियंका पुनिया

आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया

  पंचकूला, 2 जुलाई-

For Detailed


आईटीबीपी  प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द भानु  में ए पी एस निम्बाडीया महानिरीक्षक आईटीबीपी प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द, के कुशल मार्गदर्शन में पाई अकैडमी पंचकुला द्वारा आसमान फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षु ने पौधारोपण किया ।


 इस अवसर पर असमान फाउंडेशन के 30 बच्चों ने भाग पौधारोपण किया। इस पौधारोपण में कीकर ,नीम , जामुन , आम ,अमरूद तथा नींबू के पौधे लगाये गये । इस अवसर पर संस्थान के प्रमुख आईजीएपी निंबाडिया ने बताया कि पर्यावरण का संरक्षण के लिए आईटीबीपी हमेशा तत्पर रहता है ।हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो पौधारोपण करे तथा उस पौधे को वृक्ष बनाये ।


पाई अकैडमी की संस्थापक व शिक्षाविद श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि नारी में सहज के रखने का गुण होता है । वो धरोहर तथा संस्कृति को सहेज के रख सकती हैं तो वो पर्यावरण को सहेजने में भी योगदान दे सकती है । इसी को देखते हुए उन्होंने आईजी निम्बादिया को एप्रोच किया तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए सारा प्रबंध कर दिया । उन्होंने आईटीबीपी के इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया ।प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भानू और भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल से अधिकारी टेक चंद , सुनील कांडपाल ,इंस्पेक्टर भारत ,कमांडेंट संजय तथा सुमन आसमान फाउंडेशन के मुनीश पुंडीर तथा क्लाइमेट एक्टिविस्ट रणवीर पुनिया ने भाग लिया गया।

https://propertyliquid.com

बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

MCC Constitutes 18 flood control teams and 7 control centre during raining season*

For Detailed

*Chandigarh, July 2:-* Keeping in view of the coming monsoon season, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh constituted 18 teams to control flood/water logging throughout city active in field during rainy season and 7 Flood/Water logging Control Centre/Rooms has also been made operational round the clock in three shifts along with telephone attendants where residents can lodge the complaints of water logging during rain.

The all 18 Special Response teams and Emergency Control Room shall work 24×7. All team members of each wing shall respond immediately. B&R Wing will barricading the collapse site/caved road with its own sources. Public Health wing will arrange 5 water tankers along with driver around the clock.

All the Wings of MCC will ensure deployment of multi task worker from their existing strength in their respective area during the time of rain. All the staff associated with Storm water drainage and Sewerage system will perform their duty in their respective area. All casual leave & earned leave are cancelled during the monsoon period.

The teams will ensure carrying out emergency works on emergent basis during the rainy season. Fire personnel trained in disaster management shall be strategically deployed within the seven control rooms to leverage their expertise during emergency response. Enforcement wing to provide 2 vehicles at each control rooms.

      Trained workforce will be deployed for removal of blockage in Storm Water drains, fallen tree removal, breakdown in drinking water supply, electricity etc., during the period of rain in other than day time.  These orders will be operative till 15th September, 2024.

https://propertyliquid.com