Month: July 2024
Chandigarh July 31, 2024 For Detailed हिंदी-विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की इस अनूठी पहल की सराहना सम्पूर्ण भारत में हो रही है जहाँप्रत्येक माह किसी न किसी साहित्यकार की जयंती के उपलक्ष्य में व्याख्यानों का आयोजन किया जाता है| जिनका उद्देश्य साहित्यकारों की रचनाओं से जोड़ना तो है ही साथ ही उनके बहुमुखी व्यक्तित्व और जीवन संघर्ष को करीब से जानने का अवसर भी देना है|इसी कड़ी में विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 31 जुलाई को ‘प्रेमचंद जयंती समारोह’ का आयोजन किया जाता है| इस वर्ष भी 31 जुलाई,2024 को विभाग द्वारा विभाग के स्मार्ट क्लास रूम में प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य…
For Detailed पंचकूला जुलाई 31: नेहरू युवा केन्द्र एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह के नेतृत्व में आज मोरनी और पिंजोर में श्रमदान अभियान चलाया गया । इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया की 15 अगस्त तक प्रतिदिन गांव में पंचायत घर, मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र, राजीव गांधी सेवा सदन, स्कूल के आसपास और आंगन बाड़ियों में सफाई अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सफाई अभियान से जोड़ने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा गांव में लोगों को जागरूक किया जाएगा। हर घर साफ सुथरा होगा तो गांव…
-महिपाल सिंह नेगी एचईआरसी में 26 साल की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत-एचईआरसी की ओर से एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया, जिसमें नेगी के कार्यों की जमकर सराहना की-नेगी अपनी नोकरी के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर लेते हैं हिस्सा, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, विभिन्न सांस्कृतिक संगठनों से ज़ुड़े हुए हैं For Detailed पंचकूला,31 जुलाई: हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के पंचकूला स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग में करीब 26 साल की सेवा देने के उपरांत रिटायर होने वाले कर्मचारी महिपाल सिंह नेगी को एक पार्टी दी गई। एचईआरसी…
पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर में स्थापित होगी डायलिसिस यूनिट और पशु नेत्र चिकित्सा इकाई
अब डबल शिफ्ट में होगा पेट एनिमल का इलाज For Detailed पंचकूला , 31 जुलाई-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टी.वी.एस.एन. प्रसाद, जो पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी (पी.ए.एच.एस.), पंचकूला के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि पशु चिकित्सा सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंचकूला में पेट एनिमल मेडिकल सेंटर (पी.ए.एम.सी.) में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही, पेट एनिमल के बढ़ते मामलों को देखते हुए, वहां डबल शिफ्ट भी लागू की जाएगी। चंडीगढ़ में पी.ए.एच.एस. 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद, मुख्य सचिव ने कहा कि पी.ए.एम.सी. को इसकी व्यापक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए जाना जाता…
*Organises Capacity Building & Training Workshop for Sanitary Inspectors and Self-Help Groups* For Detailed *Chandigarh, July 31:-* In an effort to enhance Chandigarh’s cleanliness and promote a healthier community, the Municipal Corporation of Chandigarh conducted a capacity-building and training workshop for Sanitary Inspectors and Self-Help Groups (SHGs). This initiative, part of the ‘Swachhata Ki Mohar’ program, aligns with the ‘Safai Apnao Bimaari Bhagao’ campaign. The workshop aimed to refresh the training of Sanitary Inspectors and SHGs, focusing on the importance of waste segregation, home composting, and eco-friendly practices to promote a Reduce, Reuse, Recycle (RRR) lifestyle. As part of this…
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने संगोष्ठि व पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की टर्म बीमा पाॅलिसी व दुर्घटना पाॅलिसी के वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
श्री गुप्ता ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा मीडिया लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ-ज्ञानचंद गुप्ता कृषि मंत्री कंवरपाल ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 2.51 लाख रुपए देने की करी घोषणा राज्यमंत्री बिशम्बर बाल्मिकी ने वेलबिंग मीडिया एसोसिएशन को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा For Detailed पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रेडबिशप सेक्टर-1 में वेलविंग मीडिया एसोसिएशन द्वारा आयोजित संगोष्ठि में वेलबिंग मीडिया द्वारा पत्रकारों को 10-10 लाख रुपये की निशुल्क टर्म बीमा पाॅलिसी व दुर्घटना पाॅलिसी के वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप…
विधानसभा अध्यक्ष ने गांव कनौली में लगभग 32.94 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड के सुदृढीकरण के कार्य का किया शुभाारंभ
श्री गुप्ता ने गांव दण्डारडू में लगभग 45 लाख रुपये से दण्डारडू-बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य का किया शुभारंभ गांववासियों को आवागमन में होगी सुविधा-ज्ञानचंद गुप्ता वर्तमान सरकार द्वारा गांव को शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है विकसित-विधानसभा अध्यक्ष For Detailed पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कनौली में लगभग 32.94 लाख रूपये की लागत से लिंक रोड के सुदृढीकरण और गांव दण्डारडू में लगभग 45.72 लाख रुपये से गांव दण्डारडू-बटवाल लिंक रोड के सुदृढीकरण और चैड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं…
For Detailed पंचकूला जुलाई 30: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री गगनदीप सिंह ने जिला स्तर पर समस्त खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एबीपीओ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें विशेष स्वच्छता अभियान के तहत गाँव मे स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित करके के निर्देश दिए । मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए की गाँव मे तरल कचरा प्रबंधन के लिए व्यक्तिगत/सामुदायिक सोखता गढ़े बनवाये, मनरेगा के कामों मे तेजी लाये और साथ ही गाँव मे चल रहे समस्त विकास कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवायें । https://propertyliquid.com
*प्रधानमंत्री के विकसित राष्ट्र के विज़न को साकार करने के लिए भावी पीढ़ियों को निरंतर तराशने का कार्य करें अध्यापक – नायब सिंह सैनी*
*अगले दो दिन में टीजीटी अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट होगा जारी – मुख्यमंत्री* *गत 10 वर्षों में 141000 युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के काबिलियत के आधार पर प्रदान की सरकारी नौकरी* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश सम्मान के साथ हर क्षेत्र में बढ़ रहा है आगे* *पेरिस ओलंपिक में दोहरा निशाना लगाने पर मनु भाकर को दी शुभकामनाएं* For Detailed पंचकूला 30 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र…
*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने सेक्टर 12 के कम्युनिटी सेंटर में लगभग एक करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाले हाॅल की रखी नीव*
*अगस्त 2025 तक बनकर होगा तैयार – गुप्ता* *श्री गुप्ता ने किया पौधारोपण और आमजन से कम से कम एक पौधा लगाने कर करी अपील* For Detailed पंचकूला, 29 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 12 के कम्युनिटी सेंटर में लगभग एक करोड़ 34 लाख की लागत से बनने वाले हाॅल की नीव रखी। यह हाल अगस्त 2025 तक बनकर तैयार होगा और इस हाल के बनने से 800 से 1000 लोगों के सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रम हो सकेंगे और इसका सेक्टरवासियों को विशेष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, शिवालिक बोर्ड…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.