Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, June 21: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipeline from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir at location Grain Market Sector 39 & dividing road Sector 39, Chandigarh. Due to this work, the roads leadings to Sector 39 & dividing road Sector 39, Chandigarh would be closed on 22.06.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

करो योग रहो निरोग- मेयर

बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में  मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग को जीवन में शामिल करना जरूरी-  श्री गोयल

For Detailed

पंचकूला 21 जून- बीडीपीओ कार्यालय पिंजौर में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पतांजलि योग पीठ के प्रशिक्षकों की देखरेख लगभग 700 स्कूली बच्चों, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व स्थानीय लोगों के साथ योगासान किए।

इस अवसर पर बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप, होम्योपैथिक चिकित्सक आयुष विभाग डा. मोनिका माटा एसडीएच कालका उपस्थित थे।
पंचकूला के महापौर श्री गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन अपनी सेहत की तंदुरूस्ती के लिए आधा घंटा योग को जीवन में शामिल जरूर करना चाहिए। उन्होने कहा कि  योग जीवन का सार बन चुका हैं और विश्व ने इसे जीवन में उतारकर स्वास्थ्य को तंदरूस्त बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि करो योग रहो निरोग। हम सभी को प्रतिदिन तंदुरूस्त रहने के लिए योग अवश्य करना चाहिए।

उन्होने कहा कि स्वामी रामदेव ने योग को एक नया आयाम दिया है। उन्होने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में योग के माध्यम से अपनी सेहत को दुरूस्त व स्वस्थ रखनेे का संदेश दिया है। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी योग पर फोकस करते हुए हरियाणा में योग को चरम पर पंहुचाया है।  
श्री गोयल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला के विकास के लिए भी कोई कसर नही छोडी है। आज पंचकूला शिक्षा का हब बन गया है। यंहा पर नेशनल इंश्टीचयूट आफ फैशन टैक्निोलोजी, गर्वनमेंट पालटेक्निकल एवं मल्टी स्कील सैंटर कम इंजीनियरिंग कालेज, आयुष एवं मैडिकल कालेज जैसी बडी सौगातें पंचकूला को दी हंै। उन्होने बताया कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला में 6 हजार करोड से भी ज्यादा के विकास कार्य करवाए हैं।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान मंच से रामपाल जंागडा, महिला पतंजली योग से पम्मी कोहली, गर्वंमेट स्कूल कालका- पिंजौर के अध्यापक उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 29 जुलाई से 3 अगस्त-2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 जून – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेश यादव  ने बताया कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 29 जुलाई से 3 अगस्त 2024 तक विशेष लोक अदालत के आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों के संबंधित सदस्य सचिवों और उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ के सचिव को उनके संबंधित प्राधिकरणों एवं समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन वादीगण के मामले सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं, वे यदि अपने मामलों को विशेष लोक अदालत से पहले उनका निर्णय करवाना चाहते हैं, तो वे निकटतम संबंधित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि पूर्व-सुलह बैठकें ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी आयोजित की जाएंगी और इस उद्देश्य के लिए प्रक्रिया सेवा एजेंसियों के माध्यम से विशेष लोक अदालत में निपटान के लिए पहचाने गए पक्षों को नोटिस दिए जाएंगे। प्री-लोक अदालत बैठकों के दौरान दोनों पक्षों के बीच समझौते की संभावनाओं की खोज के लिए मध्यस्थों एवं परामर्शदाताओं की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष लोक अदालत के प्रचार के लिए पैरा लीगल वालंटियर्स की सेवाओं का उपयोग किया जाएगा। पीएलवी गांवों में कानूनी साक्षरता शिविरों के दौरान आम जनता को जागरूक करेंगे। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में इस विशेष लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायालय पंचकूला में विशेष सहायता डेस्क स्थापित की जाएगी।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

योग जीवन का हिस्सा नहीं बल्कि  जीवन जीने का बेहतरीन तरीका -ज्ञानचंद

योग सहायकों को डाईटीशियन का प्रशिक्षण देकर किया जाएगा मजबूत

अगले दो माह में 100 और व्यायामशाला खोली जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 21 जून – हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिली है और योग से लोगों की दिनचर्या आसान व सरल हुई है। इसके अलावा योग लोगों को अनेक व्याधियों से भी निजात दिलाते हैं।

श्री गुप्ता सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में पंतजंलि योग समिति एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित 10वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस को संबोधित कर रहें थे। इस योग कार्यकर्म में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का लाईव प्रसारण दिखाया गया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने नागरिकों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योग दिवस का थीम है योग स्वयं और समाज के लिए है। इसलिए योग जीवन का सार बन चुका हैं और इसे दुनिया ने जीवन में उतारा है। उन्होंने कहा कि करो योग और रहे निरोग, योग से अनेक बीमारियो को दूर किया जा सकता है। हम सभी को योग से ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। इस प्रकार योग हमारे जीवन को सरल बनाता है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया तो 177 देशों ने इस पर अपनी सहमति जतायी और वर्तमान  समय में 200 से अधिक देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग का मतलब जोड़ना इसलिए हमें जीवन शैली का अंग बनाकर दैनिक जीवन से जोड़ना चाहिए। योग से मन को शांति मिलती है और दिल की बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

उन्होने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ की जिंदगी योग हमारी ऊर्जा का स्रोत है। कोरोना काल में जब तक वैकसीन नहीं आयी थी तब तक योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण जीवन रक्षक बना रहा। उन्होंने कहा कि योग को बढ़ावा देने के लिएं राज्य के 1121 स्थानों को चिन्हित कर वहाँ पर योग व्यायामशाला खोली जा रही है। अब तक 714 से ज्यादा व्यायामशालाओं में योग और शारीरिक व्यायाम किया जाता है। इसके अलावा जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में बच्चों ने संगीतबद्ध योग क्रियाएं कर सभी को भावविभोर कर दिया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार आगामी दो माह में 100 और व्यायामशाला खोलेगी जिनका ग्रामीण लोगो को लाभ मिलेगा। इसके अलावा राज्य में अब तक 877 योग सहायकों की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि  योग सहायकों को डाईटीशियन का प्रशिक्षण देकर और मजबूत किया जाएगा ताकि योग सिखाने के बाद चार बजे तक डिस्पेंसरी में भी अपनी सेवाएँ देंगे। योग दिवस पर खण्ड बरवाला, रायपुररानी और पिंजौर में भी पंतजंलि योग समिति के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें रामपाल जांगड़ा, निर्मल कोहली, अनूप कुमार, अमनदीप, यशपाल, नवीन गोयल, सतपाल प्रजापत, मोहित शर्मा, सुरेश कुमार सहित कई पदाधिकरियों ने योग करवाया।

इस मौके पर उपायुक्त डा.यश गर्ग, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, जिला परिषद के सी ई ओ गगन दीप सिंह, एसडीएम गौरव चौहान, नगरादीश मन्नत राणा,जिला खेल अधिकारी नील कमल, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, महाप्रबंधक अशोक शर्मा सहित अनेक जिला स्तर के अधिकारी एवं पंतजंलि तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

*Director PGI and MC Commissioner jointly review fire safety and waste management compliances of PGIMER*

*Take stock of the progress made*

For Detailed

*Chandigarh, June 21:-* To ensure the safety of patients and staff at PGI,  Director PGI, Dr Vivek Lal and Commissioner, Municipal Corporation, Ms. Anindita Mitra, IAS jointly reviewed the key issues and compliances with fire safety regulations at the institution with the authorities of PGIMER alongwith officers, Engineers and Doctors of PGI and senior officers of MC, Chandigarh.

Following the directions given by Sh. Banwarilal Purohit, the Hon”ble Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh during the high level meeting held on April 22 this year, the actions taken for achieving compliance of fire safety rules, were reviewed in detail.

During the meeting, the Director PGIMER apprised the MCC about the fire safety measures taken including completion of Fire audit of all buildings of institute  by CBRI, Roorkee,  and works for one building for fire compliance which has been approved and contracts being concluded shortly. He apprised that consultants for designing and planning of fire compliance works in remaining 15 buildings being hired through a committee through tender process.

The Director apprised that the works  for prevention of breakout of fire in buildings have been undertaken like shifting of UPS’ from buildings to outside areas, and installation of fire alarms has been completed in Nehru hospital and remaining work will be completed by 20th September this year and all the buildings by 30th November this year.

He said that work for installation of gas suppression system with electric panels is being undertaken for entire hospital and exit signages and AHU tripping system completed for entire institute alongwith replacement of old electric wires and switch gears as well as conduct regular electric audit carried out by a team of engineers departmentally.

The Director apprised that 13 water mist fire trolleys have been installed at hospital buildings alongwith fixing 1700 additional fire extinguishers besides conducting regular mock drills at the institution.

On the issue of solid and biomedical waste management, the Director apprised that the work of Sewerage Treatment Plant  has been entrusted to CPWD as a deposit work which will be completed by December this year. He said agreement with common biomedical waste treatment facility (CBWTF) is valid till 09.05.2026.

With regard to segregation of waste, the Director apprised that repeated reminders are being sent to generators so that no municipal solid waste goes to CBWTF in biomedical waste besides deputing one senior nursing officer especially for educating the generators/concerned staff regarding segregation of biomedical waste and municipal solid waste. He said letters have been sent to all the stakeholders for segregation of municipal solid waste and have requested estate branch to ensure segregation of municipal solid waste by all licensees in the institute. 

The Commissioner appreciated the progress made by the authorities and requested that strict compliance with safety regulations be made and compliance with the NBC norms be made and provide the necessary infrastructure on war footing level to the safeguard of patients and staff of PGI. She also asked the authorities to ensure the compliance with Solid Waste Management rules as Bulk waste generator and scientific disposal of healthcare waste.

She further asked the authorities to revamp the infrastructure to segregate the biomedical waste from the wet waste and set up a plant inside the premises at the earliest. She also asked the authorities to set up Effluent Treatment Plant (ETP) at the earliest as per the norms and obtain consent under Water Act and Air Act being a hospital with more than 100 beds and generator of waste water of more than 100 KLD, which comes under Red category industry.

The Commissioner also added that Municipal Corporation is willing to process the dry and wet waste generated by PGI,if delivered at the Processing Plants. She also emphasized the importance of SoPs for fire safety and offered support of training by Fire Officials of MC.

Director PGI assured full support and commitment towards ensuring compliance with all necessary norms.

https://propertyliquid.com

Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

समाधान शिविर में आई 167 समस्याओं के निवारण के दिए निर्देश- डा. यश गर्ग 

-एमसी की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कल से गांव अभयपुर में पाईप लाईन का कार्य शुरू करने के दिए निर्देश 

For Detailed

पंचकूला, 21 जून- लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डा. यश गर्ग की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंचकूला की 102 और कालका उपमण्डल की 65 समस्याओं सहित कुल 167 समस्याओं की सुनवाई की गई।

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कविता बरवाला को जान से मारने की धमकी की शिकायत पर पुलिस उपायुक्त को दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए। विभाग से संबंधित 6 शिकायतों की सुनवाई करते हुए पुलिस आयुक्त को इन समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय की 68 समस्याओं एव ंउपमण्डल अधिकारी ना. कालका की 65 समस्याओं का भी समाधान जल्द से जल्द करने को कहा। इसके अलावा समाधान शिविर में संयुक्त आयुक्त कार्यालय की 3, जिला राजस्व अधिकारी एवं कार्यकारी अभियंता उतर हरियाणा बिजली निगम कार्यालय की 4-4 समस्याएं समाधान शिविर में रखी गई। इन समस्याओं पर भी त्वरित गति से कार्यवाई की जा रही है। 

 उपायुक्त ने एमसी राजेश कुमार की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कल से गांव अभयपुर में पाईप लाईन का कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने रजनीश की शिकायत पर बिजली विभाग को दो दिनों में नया ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सुरेश पाल की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त को बैंक अकाउंट अपडेट करवाने व पेंशन को सही खाते में डलवाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त के समक्ष एचएसवीपी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, पंचकूला एवं रायपुररानी कार्यालय की दो-दो शिकायतें रखी गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

गांव भोज कोटी के हेम कुमार की शिकायत पर उपायुक्त ने गांव बास दंदौली भोज कोटी मोरनी में तुरंत रास्ता का निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी ना हो। गांव कामी के कर्मचंद की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए श्री गर्ग ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को अवैध तरीके से चल रही कैमिकल फैक्ट्री को बंद करने के निर्देश दिए। गांव बीडघग्गर की ममता कुमारी की बिजली मीटर लगवाने की शिकायत पर कार्रवाही करते हुए बिजली विभाग के एसडीओ को तुरंत नया मीटर लगवाने के निर्देश दिए। रेखा कपूर पंचकूला निवासी की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को लाडली पेंशन बहाल करने के निर्देश दिए।  

 इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त हिमांद्री कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, नगराधीश मन्नत राणा, डीआरओ डाॅ कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, डीडब्ल्यूओ दीपिका, जिला कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जनस्वाथ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील शर्मा, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आशीष चैहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com