City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए समाधान शिविर आयोजित

उपायुक्त  ने शिकायतें सुन कुछ का किया मौके पर ही समाधान

पंचकूला, 10 जून।

For Detailed


राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अनेक लोगों ने समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने मौके पर ही कुछ समस्याओं का समाधान किया और बाकी शिकायतो का जल्दी ही निवारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
समाधान शिविर में सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित रही। कुछ लोगों ने बीपीएल कार्ड और प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं को भी रखा। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही निपटारा किया। समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के  सभागार में  व्यवस्था की गई थी। उपायुक्त  ने कहा कि जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए लघु सचिवालय परिसर में हर कार्य दिवस को समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समाधान शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का नियमानुसार समाधान करना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में इन शिकायतों का होगा निपटारा :
उपायुक्त ने बताया कि कोई भी नागरिक प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, नगरपालिका से नक्शा पास, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, आपराधिक शिकायतें, बिजली, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सिंचाई तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांगता या विधवा पेंशन से संबंधित शिकायतों का समाधान मौके ही पर करवा सकते हैं।
इस अवसर पर  पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक,अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता,एसडीएम गौरव चौहान, नगरदीश मन्नत राणा, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ सीखेंगे मूर्तिकला का हुनर

For Detailed

पंचकूला, 11 जून- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘टाबर उत्सव’ बन रहा है अनूठी पहल’ कला एवं      सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) हृदय कौशल, ने बताया कि जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के लगभग 40 से 50 विद्यार्थी अब स्कूलों के टाबर उत्सव के तहत किताबी ज्ञान के साथ साथ मूर्तिकला का हुनर सीखेंगे। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम 30 जून तक सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चलेगा। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला में इस उत्सव के तहत बच्चों को मूर्तिकला का हुनर देना शुरू कर दिया गया है।

यह प्रशिक्षण आधुनिक मूर्तिशिल्प क्ले मॉडलिंग, रिलीफ एवं थ्री डी स्कल्पचर आर्ट में हरियाणवी संस्कृति पर आधारित दिया जाएगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं का रचनात्मक, कलात्मक विकास करवाने के लिए यह प्रशिक्षण बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने में कारगर सिद्ध होगा। जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को एक स्थान पर एकत्रित कर मूर्तिकला का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे विद्यार्थी भविष्य में कला प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के साथ राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मूर्ति शिल्प प्रतियोगिताओं के बारे में भी जानेंगे।

इस शिविर में  राज्य के निपुण कलाकारों एवं सह कलाकारों द्वारा विद्यार्थियों को मूर्तिकला में पारंगत किया जाएगा और प्रयोग होने वाली सामग्री जैसे क्ले, पीओपी (अन्य माध्यम) व सामग्री आदि से लघु मूर्तिशिल्पों को बना कर रंगों से हुनर भी सिखाए जाएंगे। जिससे भविष्य में उनको मूर्तिकला क्षेत्र में शिक्षा के साथ मूर्तिकला के क्षेत्र में प्रतियोगिता, रोजगार एवं मूर्तिकला के क्षेत्र में करियर बनाने का भी ज्ञान मिलेगा। प्रशिक्षण देने वाले कलाकारों द्वारा कला संस्कृति तथा मूर्तिकला के उत्थान संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु कला को निखारा जाएगा। इससे विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकेंगे। जिला में आधुनिक मूर्तिकला के प्रचार-प्रसार हेतु यह शिविर अत्यंत सार्थक सिद्ध होगा। इस समर कैम्प में विद्यार्थियों को प्रतिदिन रिफैश्मेन्ट भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी इस शिविर में एक महीने हेतु निःशुल्क भाग ले सकते हैं।

टाबर उत्सव कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी. उमाशंकर, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा तथा सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेन्द्र कुमार तथा विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अमृता सिंह के मार्गदर्शन में हृदय कौशल, कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) अमनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में जिला में किया जा रहा है।

इस ग्रीष्मकालीन शिविर ‘टाबर उत्सव’ का उद्देश्य होनहार छात्र-छात्राओं को मूर्ति शिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने व लुप्त हो रही मूर्तिकला के विकास के उद्देश्य के साथ-साथ होनहार कलाकारों के मार्गदर्शन में सरकारी स्कूल स्तर के विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में तकनीकी दृष्टिकोण प्रयोगात्मक अभ्यास के साथ लर्निंग बाय डूइंग प्रोसेस के माध्यम से मूर्ति शिल्प व क्राफ्ट की सौंदर्यात्मक एवं विभिन्न माध्यमों में तकनीकी प्रशिक्षण भी मिलेगा।

मूर्तिशिल्प एक मात्र ऐसा विषय है जिसमें सभी विषयों का अध्ययन एक साथ हो जाता है। शारीरिक, मानसिक एवं बौधिक ज्ञान को नवीनता प्रदान करता है। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों में जैसे धातु लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टैराकोटा, कांच, वैल्डिंग, सिरामिक, असेम्बलेज आदि माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा। कक्षाओं को प्रयोगात्मक व रोचक बनाने के लिए लाईव मोडल डेमो से भी कार्य करवाया जाएगा। जिला के विद्यार्थी तकनीकी व कलात्मक दृष्टिकोण से लाभान्वित होंगे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

21 जून के लिए व्यायामशालाओं में मिट्टी भरवाकर समतल करवाएं- डा. यश गर्ग

अकुशल युवाओं को मनरेगा योजना में रोजगार मुहैया करवाने में सहयोग करें

For Detailed

पंचकूला, 11 जून- उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि जिला के अकुशल युवाओं को महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत रोजगार मुहैया करवाने के लिए सभी विभाग गतिविधियों को बढवा दें ताकि ऐसे युवाओं को उनके नजदीक स्थानों पर मनरेगा में जाॅब मिल सके।

उपायुक्त आज लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाॅल में मनरेगा योजना को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग मनरेगा कार्य में भरपूर सहयोग करें ताकि कच्चे कार्य आसानी से होने के साथ साथ जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि अधिकांश विकास कार्य करवाते समय कच्चे, मिट्टी के कार्य करवाने की आवश्यकता होती है। इसके अलावा जल संरक्षण के लिए बनाई जाने वाली कच्ची बावड़िया आदि में मनरेगा से कार्य करवाए जा सकते है। वन विभाग की भूमि पर पानी के भण्डारण के लिए छोटे छोटे जलाशय बनाए जा सकते हैं ताकि बरसात के दिनों में पानी का सरंक्षण किया जा सके। कई क्षेत्रों मनरेगा से फायर लाईन भी बनाई जा सकती है। ऐसे कार्यो से अकुशल लोगों को सीधे रूप से रोजगार मुहैया करवाया जा सकता है।

डा. यश गर्ग ने कहा कि सड़क किनारों पर अर्थ फिलिंग एवं बर्म बनाने तथा तालाबों की सफाई, खुदाई एवं नवीनीकरण में भी मनरेगा के तहत कार्य किया जाना है। इसके अलावा मत्स्य पालन के लिए बनाए जाने वाले तालाबों में ऐसे युुवाओं को कार्य दिया जा सकता है। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा चैकडैम, स्कूलों में मिट्टी भराई व खेल के मैदान बनाने के कार्य भी करवाए जाएगें।

उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा कार्यकारी अभियंता पंचायती राज को निर्देश दिए कि कि 21 जून के जिला की सभी व्यायामशालाओं में योगा करवाया जाएगा। इसलिए इनमें मिट्टी भराई का कार्य करवाकर मैदान समतल करवाए जाएं ताकि लोगों को योगा करने में कोई परेशानी न हो।

बैठक में जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, एबीपीओ, जनस्वास्थ्य सहित सिंचाई, वन, बागवानी, कृषि, मार्केटिंग बोर्ड, जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, शिक्षा, मत्स्य, खेल विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए समाधान शिविर आयोजित

उपायुक्त  ने शिकायतें सुन कुछ का किया मौके पर ही समाधान

For Detailed

पंचकूला, 11 जून,   राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त डॉक्टर यश गर्ग की अध्यक्षता में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अनेक लोगों ने समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने मौके पर ही कुछ समस्याओं का समाधान किया और बाकी शिकायतो का जल्दी ही निवारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
समाधान शिविर में सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित रही। कुछ लोगों ने बीपीएल कार्ड और प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याओं को भी रखा। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही निपटारा किया। समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के  सभागार में  व्यवस्था की गई थी। उपायुक्त  ने कहा कि जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए लघु सचिवालय परिसर में हर कार्य दिवस को समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि समाधान शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का नियमानुसार समाधान करना सुनिश्चित करें।
समाधान शिविर में इन शिकायतों का होगा निपटारा :
उपायुक्त ने बताया कि कोई भी नागरिक प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन की रजिस्ट्री, एनओसी प्राप्त करने, नगरपालिका से नक्शा पास, राशन कार्ड बनवाने, राशन वितरण, आपराधिक शिकायतें, बिजली, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सिंचाई तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांगता या विधवा पेंशन से संबंधित शिकायतों का समाधान मौके ही पर करवा सकते हैं।
इस अवसर पर  पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक,अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता,एसडीएम गौरव चौहान, नगरदीश मन्नत राणा, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

*राज्यपाल बंडारू दतात्रेय प्रतिभागियों को करेंगे पुरस्कार वितरित-डा. यश गर्ग*

*राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 11 जून-  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम सैक्टर 5 में 12 जून को राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरक्त करेंगे। 

कार्यक्रम में आयुक्त एवं सचिव महिला बाल विकास विभाग अमनीत पी कुमार, निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं मानद महासचिव राज्य बाल कल्याण मोनिका मलिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। 

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, June 11: – The Municipal Corporation Chandigarh is going to connect the pipe line work of 800mm i/d M.S. Pipeline from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on Sector 39/56 dividing road (Vikas Marg). Due to this work, the roads leading to Sector 39/56 dividing road (Vikas Marg) would be closed on 12.06.2024 from 10.00 A.M. to 10.00 P.M. The general public is requested to take alternate route and bear with Municipal Corporation.

https://propertyliquid.com