MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, April 27: – The General public is hereby informed that road cut for laying of 800 mm i/d M.S. Pipeline from Sector 39, Chandigarh to MES Chandimandir on Railway Light point from Madhya Marg towards Daria will be done on 30.04.2024 from 10.00 am to 10.00 pm. During the work, the roads leading to dividing road  Railway Light point from Madhya Marg towards Daria will be closed. The general public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*29 अप्रैल से 6 मई तक आयोजित किया जाएगा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारी का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम की दी जाएगी ट्रेनिंग – श्री यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यश गर्ग ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों के लिए दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 अप्रैल से 6 मई तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में आयोजित किया जाएगा।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन विभागों के 1400 अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया हैं उन विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण अहम होता है। इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रिया का विस्तार से विवरण दिया जाएगा। इसके अलावा ईवीएम की पूर्ण जानकारी डैमो के साथ समझाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान जिला परिषद के सीईओ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और दोनों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ-सह-एसडीएम भी मौजूद रहेंगे। 

     श्री यश गर्ग ने बताया कि अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में जिला की 01-कालका विधानसभा क्षेत्र और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। दोनों विधानसभा में 4,29,972 मतदाताओं के लिए 424 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर मतदान करवाने के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों की डयूटी लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण में कालका विधानसभा के 700 और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 700 अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इससे पहले 2283 अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों का पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया था।

   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में दोनों विधानसभाओं के लिए दो स्ट्रोंग रूम स्थापित किये गए हैं। कालका विधानसभा के लिए सेक्टर-14 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय और पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रोंग रूम बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये जा चुके हैं। ईवीएम मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन हो चुका हैं।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 31654 मीट्रिक टन गेहूं व 639 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

For Detailed

पंचकूला, 27 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 31654 मीट्रिक टन गेहूं और 639 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 15445 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 31654 मीट्रिक टन गेहूं में से 14804 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफ़ेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 15900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से और 950 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हैफ़ेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।

    

    इसी प्रकार 639 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 41 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई।         

     उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 15445 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 7412 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 7617 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

*राजकीय महाविद्यालय कालका में “मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 27: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से “मतदान का महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। 

    कार्यक्रम में एसडीएम कालका श्री लक्षित सरीन और तहसीलदार विवेक गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

   एसडीएम लक्षित सरीन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपना वोट देने का हक होता है और हर व्यक्ति को अपना वोट देना चाहिए। मतदान देश के हर नागरिक को करना चाहिए। मतदान प्रक्रिया में भाग लेना देश के हर नागरिक का मुख्य कर्तव्य है। 18 वर्ष से ऊपर का हर व्यक्ति मतदान कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 

   प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए हमारा एक-एक वोट बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “मतदान का महत्व” विषय पर पोस्टर बनाए और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शबाना रही, द्वितीय स्थान पर विधान और तृतीय स्थान पर सिमरन अटवाल रही। सांत्वना पुरस्कार सान्या राघव को दिया गया। 

    भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हरेंद्र कुमार , द्वितीय स्थान पर काजल और तृतीय स्थान पर शबाना रही । सांत्वना पुरस्कार वंशिका को दिया गया। एसडीएम कार्यालय की तरफ से विजेता विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम विजेता विद्यार्थी को 1100 रुपए , द्वितीय विजेता को 1000 रुपए , तृतीय विजेता को 700 रुपये और सांत्वना पुरस्कार में 500 की राशि प्रदान की गई। विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार दोनों प्रदान किए गए। 

  यह कार्यक्रम इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर डॉ गुलशन कुमार, सदस्य प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर सुनीता चौहान, प्रोफेसर सरिता और सहायक प्रोफेसर सविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com