उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को की जाएगी*

*पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की करी जाएगी सुनवाई*

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 29 अप्रैल को सुबह 11 से 4 बजे तक कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। 

   उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

       उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए किए गए सभी आवश्यक प्रबंध-उपायुक्त यश गर्ग*

*सभी व्यापारिक संगठनों, भटठा यूनियन, पोल्ट्री फार्म को अपनी अपनी संस्थाओं में कार्यरत श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाव हेतु इंतजाम करने के दिए गए हैं निर्देश*

*वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए खोदे गए हैं तालाब*

पंचकूला, 26 अप्रैल- उपायुक्त श्री यश गर्ग ने बताया कि जिला में हीट वेव की स्थिति से निपटने के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। 

    उन्होने बताया कि जिला के अतंर्गत आने वाले सभी व्यापारिक संगठनों, भटठा यूनियन, पोल्ट्री फार्म को अपनी-अपनी संस्थाओं पर श्रमिकों को गर्मी व लू से बचाने हेतु इंतजाम करने और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कार्यस्थलों पर फर्स्ट ऐड का इंतजाम करना भी अनिवार्य है। उन्होने बताया कि स्वास्थय विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर संस्थानों/श्रमिकों को हीट वेव से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। 

 उपायुक्त ने बताया कि जिला पंचकूला में बिड शिकारगाह व खौल हाय रायतन दो वन्य प्राणी विहार हैं। बिड शिकारगाह वन्य प्राणी विहार में वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 8 तालाब खोदे गए हैं और 4 पक्के जलाशय हैं। इसके अलावा टयूबवैल के द्वारा पाईपलाईल के माध्यम से बडे व छोटे तालाबों में वन्य प्राणियों के लिए पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खौल हाय रायतन वन्य प्राणी विहार में वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए 10 तालाब खोदे गए हैं। 

 उन्होने बताया कि मोरनी- पिंजौर वन मंडल, कार्यालय के फिल्ड अमले द्वारा वनों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए है । प्रत्येक बीट में दो-दो फायर प्रौटैक्शन वाचर तैनात किए गए है। जंगलों में अधिक से अधिक पौधारोपण का कार्य करवाया जा रहा है जिसमें जंगली जीव जंतुओं के लिए फलदार पौधे भी लगाए गए है। उन्होने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसाईटी पंचकूला शाखा द्वारा शीघ्र ही औद्योगिक ईकाईयों और स्कूल व महाविद्यालयों में प्राथमिक सहायता के प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों और बच्चों को हीट वेव के बारे में जागरूक किया जाएगा। रेडक्रास सोसाईटी द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए जिला में कार्यरत सभी स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा। 

 श्री यश गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर एसी/कूलर के साथ साथ पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की सभी स्वास्थ्य सुविधांओं पर एंबुलैंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होने बताया कि सभी स्वास्थ्य केद्रों में प्र्याप्त मात्रा में दवाईयों, ओआरएस पैकेटस, तरल पदार्थ और आइस पैकेटस उपलब्ध करवाए गए हैं।

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*पंचकूला की तीनों मंडियों में 30654 मीट्रिक टन गेहूं व 639 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद*

For Detailed

पंचकूला, 26 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 30654 मीट्रिक टन गेहूं और 639 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 631 मीट्रिक टन सरसों और 14421 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।

     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि 30654 मीट्रिक टन गेहूं में से 14154 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 15600 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 900 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 639 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 41 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 598 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें से 386 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 212 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाजमंडी से 33 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया। 14421 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 7005 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 7000 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 416 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

*राजकीय महाविद्यालय कालका में विद्यार्थियों को पानी की कमी के विषय में दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म “द लास्ट ड्रॉप”*

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 26: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से विद्यार्थियों को “द लास्ट ड्रॉप” डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। विद्यार्थियों को पर्यावरण स्थिरता विशेष रूप से पानी की कमी के विषय में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। पानी की कमी के विचार ने विद्यार्थियों को भविष्य के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया कि हमें पानी का सावधानी पूर्वक प्रयोग करना चाहिए । हमें पानी की बचत करनी चाहिएः विद्यार्थियों ने सीखा की पानी नहीं तो पियोगे क्या बिना पानी जिओगे क्या, जल है तो कल है, बचाओ जल तो बचेगा कल। प्रस्तुत कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग की प्रोफेसर इना और प्रोफेसर अर्चना के मार्गदर्शन और दिशान निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com