उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

तीनों मंदिरों में चौथे दिन आया 28 लाख 52 हजार 252 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के चौथे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालकाचंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 28 लाख 52 हजार 252 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 53,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।


श्री माता मनसा देवी मंदिर में 24 लाख 15 हज़ार 198 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 21 हजार 878 रुपये और चंडी माता मंदिर में 15,176 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने का एक नग और चांदी के 77 नग, श्री काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 33 नग और चंडी माता मंदिर में सोने के दो नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने सभी को पंचकूला को स्वच्छ सुंदर बनाने की दिलवाई शपथ

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 810 मीट्रिक टन गेहूं व 622 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 12 अप्रैल – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 810 मीट्रिक टन गेहूं और 622 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है और 481 मीट्रिक टन सरसों का अब तक उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 810 मीट्रिक टन गेहूं में से 750 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से और 60 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है। इसी प्रकार 622 मीट्रिक टन सरसों में से रायपुररानी अनाज मंडी से 386 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा, बरवाला अनाज मंडी से 24 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा और 212 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हैफेड द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि हैफेड द्वारा 481 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 283 मीट्रिक टन सरसों रायपुररानी अनाज मंडी तथा 198 मीट्रिक टन सरसों बरवाला अनाज मंडी की शामिल है।


उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल को हैफेड द्वारा पंचकूला व रायपुररानी अनाज मंडी में कुल 425 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है, जिसमें से 60 मीट्रिक टन गेहूं की पंचकूला अनाज मंडी व 365 मीट्रिक टन गेहूं की रायपुररानी अनाज मंडी में खरीद की गई है और कुल 11 मीट्रिक टन सरसों की खरीद बरवाला अनाज मंडी से की गई।

https://propertyliquid.com