During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओ का किया सम्मान- बंतो कटारिया

केंद्र सरकार महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए चला रही हैं हजारों कल्याणकारी योजनाएं

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च हरियाणा बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन खासतौर पर महिलाओं और उनसे जुड़े मुद्दों को समर्पित है। हर साल इस दिन को एक थीम के साथ पूरे देश में मनाया जाता है।

श्रीमती कटारिया ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि महिला दिवस को मनाने के पीछे 1908 में न्यूयॉर्क में 15000 महिलाओं ने एक रैली का आयोजन किया था। रैली करने वाली इन महिलाओं की मांग थी कि उनकी नौकरी के कुछ घंटे कम किए जाए साथ ही उन्हें वेतन उनके काम के मुताबिक दिया जाए व साथ ही उन्हें वोट देने का अधिकार भी दिया जाए।
उन्होने बताया इस दिन को मनाने का मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है,  साथ ही किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को रोकने के मकसद से भी इस दिवस को मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं के अधिकारों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें जागरूक करने के मकसद से कई कार्यक्रम और कैंपेन भी आयोजित किए जाते हैं।
उन्होने बताया कि हम सभी महिलाओं के लिए गौरव की बात है कि भारत की वित्त मंत्री भी एक महिला है जिन्होंने इस बार देश को बहुत प्रगतिशील बजट दिया है।
उन्होने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में आत्मनिर्भर अभियान चल रहा है। केंद्र सरकार महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए हजारों कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। हमारे देश की निर्भरता दूसरे देशों पर कम से कम हो इसके लिए ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं है वह कृषि, पशुपालन, सिलाई, कशीदाकारी आदि का व्यवसाय कर अपने परिवारों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ रोजगार सृजन और वित्तीय आधार को मजबूत करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
 श्रीमती बंतो कटारिया के बताया कि वर्तमान में हरियाणा में महिलाओं के कल्याण की 39 योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें 31 हरियाणा की मनोहर लाल सरकार की ओर से और 8 केंद्र सरकार की ओर से योजनाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया गया है अब लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता घर के नजदीक कॉलेज बनाने से लड़कियों को शिक्षा के अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं, और आई. टी.आई. में पढ़ने वाली लड़कियों को ₹500 प्रति माह वजीफा भी दिया जा रहा है।
बंतो कटारिया ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में इस वर्ष बजट पेश करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए सुषमा स्वराज पुरस्कार की घोषणा भी की है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान या उपलब्धि के आधार पर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

राष्ट्रीय लोक अदालत का 9 मार्च को होगा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजन

जिला न्यायालय तथा कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनाई जाएंगी 5 बेंच

चेक सम्बंधित मामले, पारिवारिक मसले, आपराधिक मामले, वाहन मोटर अधिनियम के चालान, फौजदारी व दीवानी मुकदमों की मौके पर ही सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री राजेश कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में आगामी 9 मार्च 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

    राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिलावासियों की अलग अलग मामलों की सुनवाई के लिए 5 बेंच गठित की गई है। ये बेंच जिला न्यायालय पंचकूला व कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में लगाई जाएंगी।
    जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए  5 बेंचों द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामलों, एमएसीटी केस के लिए, 138 ए आई एक्ट मामले, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, चैक सम्बंधित केस, आपराधिक किस्म के केस, फौजदारी व दीवानी मुकदमों को सुना जाएगा। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने हेल्प डैस्क भी स्थापित किया जाएगा।

   जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव श्री यादव ने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों को लोक अदालत में रखें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जाएगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी व  आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती है और लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती।

    सीजेएम ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में माह में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन पहले एवं तीसरे बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधित प्री लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थाई लोक अदालत में लगाकार निपटाए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत, जिला एडीआर सेंटर, पंचकूला में स्थापित है और किसी भी कार्य दिवस पर यहां मुकदमें लगा सकते है। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0172-2585566 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्य बनेंगी लखपति दीदी – श्री ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1500 महिलाएं सालाना कमा रही 1 लाख रूपये से अधिक की आय – श्री ज्ञानचंद गुप्ता

मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने शुरू की लखपति दीदी योजना – विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1500 महिलाएं सालाना 1 लाख रूपये से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं।

    श्री गुप्ता आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पश्चिमी बंगाल के बारासात से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और करनाल से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया।

   कार्यक्रम में जिला की पहली ड्रोन दीदी अम्बिका राणा ने ड्रोन उड़ाने का लाइव डैमो दिया। मोरनी निवासी अम्बिका राणा ने 15 दिनों तक गुरूग्राम के मानेसर में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है।

   श्री गुप्ता ने कहा कि मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना शुरू की गई। ड्रोन दीदी की योजना को भी लागू किया हुआ है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि बहन-बेटियां सालभर में कम से कम एक लाख रूपये अवश्य कमाएं और अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर परिवार का पालन-पोषण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्रोन के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया करवाए जाने की योजना है। जो समय पर लौटने से ब्याज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवा व खाद के छिड़काव के काम से महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती है। जब आमदनी शुरू होगी तो बहन-बेटियां खुद को गौरवांवित महसूस करेगी।

    हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारा समाज में मां दुर्गा के रूप में महिला शक्ति की पूजा सदियों से की जा रही है। माताओं, बहनों को शक्ति का अवतार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में  विशेष प्रयास करते हुए अनेक योजनाएं लागू की हैं।

     श्री गुप्ता ने कहा कि देश की 50 फीसदी आबादी महिलाओं की हैं। देश को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं बेहतर उत्पादों का निर्माण और व्यंजन तैयार कर उनकी बिक्री से अच्छी आमदनी ले रही हैं। कोई खाद्य पदार्थों का निर्माण कर,  तो कोई सिलाई-कढ़ाई और खिलौने बनाने के कामों से आमदनी ले रही हैं। ऐसे महिलाओं को विदेश में अपने सामान की बिक्री के लिए सरकार द्वारा आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि विदेशों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने प्रोडक्ट को बेच सकें और अच्छी आय अर्जित कर सकें। इसके अलावा सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों के ब्रांड तैयार करने के लिए भी सहायता की जा रही है।
    इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान, मेयर कुलभूषण गोयल, एसडीएम गौरव चौहान, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष अनुराधा वर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सुदेश बिडला के अलावा सोनू बिडला, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाए उपस्थित  रही।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायिका ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को हजारों की संख्या में लोगों ने सुना

कार्यक्रम के दौरान ड्रोन दीदी का किया गया सफल संचालन

For Detailed

पंचकूला, 6 मार्च राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाॅक पिंजौर के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने का लगातार प्रयासरत है।

इस अवसर पर नगर परिषद के चैयरमेन श्री कृष्ण लांबा, बीडीपीओ पिंजौर विनय प्रताप भी उपस्थित थे।

   श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि लखपति दीदी महासम्मेलन मे पश्चिमी बंगाल के बारासात से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और करनाल से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के सम्बोधन का लाइव प्रसारण किया गया। लाईव प्रसारण को बीजेपी कार्यकर्ताओं और हजारों की संख्या में आए हुए लोगों ने सुना।

   श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा लखपति दीदी व ड्रोन दीदी योजना शुरू की गई। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि बहन-बेटियां सालभर में कम से कम एक लाख रूपये अवश्य कमाएं और अपने आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर परिवार का पालन-पोषण करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी छह हजार महिला सदस्यों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होनेे कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद उन्हें ड्रोन के लिए सरकार द्वारा ऋण मुहैया करवाए जाने की योजना है। जो समय पर लौटने से ब्याज नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवा व खाद के छिड़काव के काम से महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ा सकती है। जब आमदनी शुरू होगी तो बहन-बेटियांे  का परिवार में सम्मान बढेगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायिका श्रीमती लतिका शर्मा ने लखपति दीदीयों को  प्रोत्साहित किया और स्वयं सहायता समूह महिलाओं के द्वारा किए जाने वाले  कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन दीदी का भी सफल संचालन किया गया।

इस अवसर पर बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वाईस चैयरमेन आरके वर्मा, चैयरपर्सन पंचायत समिति प्रोमिला, पूनम कोहली, मंडल अध्यक्ष नवराता राम, तरसेम, बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य व स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

*Municipal Corporation celebrates Swachh Mahila Divas*

For Detailed

*Chandigarh, March 6:-* Aimed to honor the contributions and hard work of women employees who displayed exemplary dedication in providing essential services to society in the field of public health, the MC Chandigarh recognized their remarkable achievements by celebrating “Swachh Mahila Divas” organized at the Community Centre, Sector-35, here today.

City Mayor Sh. Kuldeep Kumar honored all women with an appreciation certificate in the presence of area councillor Smt. Prem Lata and other councillors, along with senior officials of MC Chandigarh. The event served as a platform to acknowledge their relentless efforts and outstanding commitment to the betterment of the community.

While speaking on the occasion, the Mayor said that the Municipal Corporation recognized the pivotal role played by women employees in contributing towards public health service deliverables in Chandigarh. Their unwavering dedication and tireless efforts have significantly contributed to the success of various initiatives and programs undertaken by the Corporation.

In total, more than 80 women have been honored at the Swachh Mahila Divas celebration, including 20 women presidents of Area Level Federations, Self Help Groups, and other women staff members from eminent MCC branches. Their exceptional contributions and dedication to public health service deliverables have been recognized and appreciated by the Municipal Corporation of Chandigarh.

The Mayor expressed his deep admiration and extended heartfelt gratitude to the women staff for their invaluable contributions. He emphasized the importance of gender equality and empowerment in the workplace and pledged continued support to ensure a conducive environment for women to thrive professionally.

The event showcased the achievements of women employees, highlighting their exceptional work in areas such as waste management, sanitation, public health, and community outreach programs. Their dedication, perseverance, and commitment to providing quality services have set a remarkable example for others to follow.

Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS said that women are the real architects of society. Each woman staff member is the real ambassador of Swachhata and is dedicatedly working towards ensuring the deliverable of services, schemes, and programs is being fulfilled successfully.

She highlighted the significant progress made, moving from the 66th position in Swacch Sarvekshan 2021 to the 11th position in Swacch Sarvekshan 2023 and receiving the ‘Safaimitra Surakshit’ title from Her Excellency, the Honorable President of India, Smt. Draupadi Murmu. This project is expected to further improve the city’s ranking in the coming years.

She said that MC Chandigarh remains committed to promoting gender inclusivity and equal opportunities for all its employees. It recognizes the immense potential and talent possessed by its women staff and is dedicated to fostering an environment that encourages their growth and development.

She also extended her warmest wishes to all women staff members and expresses heartfelt gratitude for their invaluable contributions. Their unwavering dedication and commitment continue to inspire in pursuit of a cleaner, healthier, and more prosperous Chandigarh.

In line with MC Chandigarh’s commitment to environmental sustainability, the celebration also emphasized the promotion of Zero Waste Event. This initiative aims to minimize waste generation and promote responsible waste management practices.

https://propertyliquid.com