*Chandigarh, October 2:-* Sh. Banwarilal Purohit, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh today laid the foundation stone of wet waste processing plant, Dadumajra in the presence of Sh. Anup Gupta, Mayor, Sh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Secretary Local Body, Sh. Vijay Namdeo Rao Jade, IAS, Finance Secretary, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MC, Sh. Kuldeep Kumar, area councilor and other officers, councilors and prominent persons of the local area.
While speaking on the occasion, the Governor said that the Municipal Corporation has done remarkable job by setting up an augmented composting facility over 7200 sq.mtr. area to process 300 TPD of wet waste, from which compost will be made.
He said that these facilities will ensure 100% wet waste processing. However, the Municipal Corporation is in the process of setting up a State of Art integrated solid waste management plant which shall take care of the waste management needs of the city for the next 15- 20 years .
The Mayor said that the Municipal Corporation is in an advanced stage of bioremediating the legacy waste dump sites, one of which has already been cleared and the other legacy site of 8 lakh metric ton is being cleared and the work will be completed by the February next year.
He further added that the augmented composing plant will be ready by December end 2023. The waste will be converted to compost with good quality with high C/N (carbon to nitrogen), odour free which will be useful for agriculture purposes.
Ms Anindita Mitra IAS, Commissioner, Municipal Corporation said that the Corporation is already processing 100% sanitary, dry and domestic hazardous waste.
The augmented wet waste plant which is being constructed at the cost of Rs 7.25 crore and will be complete by December, will ensure processing of entire wet waste produced in the city, added the Commissioner.
In the past two years, Municipal Corporation has made huge strides in the field of waste processing whether it is legacy waste processing, solid waste management or liquid waste management. The entire quantum of legacy waste shall be cleared by February 2024, all solid waste management facilities shall stand augmented by December 2023 and all STPs shall stand upgraded by October 2023, she added.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-02 17:36:372023-10-02 17:37:26*Governor lays foundation stone of Augmented wet waste processing plant at Dadumajra*
*Chandigarh, October 2:-* To express gratitude and honor Safaimitras and their families, the Municipal Corporation Chandigarh organised ‘Swachh Bharat Divas’ and ‘Gandhi Jayanti’ at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here today for their unwavering dedication and tireless efforts to keep the city Swachh.
Sh. Banwarilal Purohit, Governor, Punjab and Administrator, UT, Chandigarh was the Chief Guest during the auspicious occasion. He honoured the Safaimitras and their families for their selfless service in the presence of Sh. Anup Gupta, Mayor, Sh. Dharampal, IAS, Adviser to the Administrator, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Secretary, Local Body, Sh. Vijay Namdeo Rao Jade, IAS, Finance Secretary, Ms. Anindita Mitra, IAS, Municipal Commissioner, Sh. Kanwarjeet Singh Rana, Senior Deputy Mayor, councilors and officers of MCC and Safaimitras alongwith their families.
Emphasising the invaluable contribution of Safaimitras in keeping the city clean and extending heartfelt gratitude for their selfless service, the Governor appreciated the honesty of the Safaimitras and said that these inspiring individuals and their families have played a pivotal role in maintaining the cleanliness and hygiene of the city beautiful.
He said that Swachhanjali, a day dedicated to recognizing the commitment of Safaimitras towards a cleaner and #GarbageFreeIndia, showcased the remarkable achievements and contributions of these individuals. Their hard work, perseverance, and unwavering dedication serve as an inspiration to everyone, emphasizing the importance of collective efforts in achieving a cleaner, healthier, and more sustainable future.
He said that he was deeply honored to be a part of this Swachh Samman Samaroh event and to have the opportunity to acknowledge the extraordinary efforts of Safaimitras. Their dedication and hard work in maintaining cleanliness and hygiene in the city is truly inspiring. He said that today, we come together to express our gratitude and extend our support to their families. He exhorted everyone to join hands in creating a cleaner and more sustainable future for Chandigarh, he said.
In a heartwarming gesture, the Governor condoled the demise of a municipal worker and handed over an insurance cheque amounting to Rs. 2.5 lacs , insured through Punjab & Sind Bank to the family of a deceased municipal worker. He also handed over certificates of different welfare schemes of Government of India i.e. Aayushman Card, Atal Pension Yojna, Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY), Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojna (PMJJBY) etc to beneficiaries from the sanitation employees. This gesture acknowledged the sacrifice and dedication of these individuals and aims to provide support to their families during difficult times.
While addressing the safaimitras, city Mayor Sh. Anup Gupta expressed his gratitude towards the Safaimitras and their families, saying, “The dedication and hard work of Safaimitras is truly commendable. They have been instrumental in keeping our city clean and ensuring a healthier environment for all. Today, we honor their service and stand in solidarity with their families.
In her welcome address, the Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra said that the Swachh Samman Samaroh is a testament to the extraordinary efforts of Safaimitras. Their commitment to cleanliness and sanitation inspires us all. It is an honor to celebrate their achievements and express our deepest condolences to the families of deceased Safaimitras. We hope that the insurance cheques provided today will provide some solace during this difficult time, she added.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-02 17:31:492023-10-02 17:32:07*MCC organizes Swachh Samman Samaroh to mark ‘Swachh Bharat Divas’ and ‘Gandhi Jayanti’*
पंचकूला अक्तूबर 2: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आज जिला पंचकुला मे 124 ग्राम पंचायत पर आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसने गाँव के लोगो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जागरूक किया गया। इसके अलावा हर गाव मे आयुष्मान भारत (चिरायु) स्कीम के तहत लाभ ले चुके लाभार्थियों ने इस स्कीम से मिले लाभ के बारे गाव के लोगो से अपने अनुभव भी साँझा किए और लोगो को अपने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सके । इस मोके पर गाव के सरपंच ,ग्राम सचिव ,पंच व स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ भी मोजूद था।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-02 17:27:222023-10-02 17:27:35गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आयुष्मान ग्राम सभा का आयोजन किया गया
Panchkula, October 2 – Deputy Commissioner, Mr Sushil Sarwan felicitated 40 Safair Karamcharis (sanitation workers) – 10 from each block in recognition of their outstanding work in the field of cleanliness at the district level Swachhta Hi Seva Safai Karmachari Award Function organized at Mini Secretariat here today .
The Deputy Commissioner honoured the sanitation workers by presenting blankets and Shawl. Additional Deputy Commissioner, Mrs. Varsha Khangwal and Chief Executive Officer, Zilla Parishad Mr. Gagandeep Singh was also present on this occasion.
While greeting the people on the occasion of Gandhi Jayanti, Mr Sushil Sarwan said that in the country that Mahatma Gandhi had dreamed of, he had imagined not only political freedom but also a clean and developed country and Swacch warriors have played an important role in realizing this dream. He said that Mahatma Gandhi freed Mother India by breaking the chains of slavery and now it is the responsibility of all of us to serve Mother India by maintaining cleanliness. He called upon the sanitation workers to educate their wards so that they could contribute to the development of the society, state and country. Ghandhi Ji unwaveringly fought against all kinds of social evils prevailing in the society, said Mr Sarwan while calling upon the sanitation workers to contribute actively in the campaign being run by the State Government to curb drug menace from the society. Stating that various welfare schemes and Programmes are being run by the government for the welfare of poor and deprived sections of the society, the Deputy Commissioner asked the sanitation workers to take maximum benefit of such schemes. On this occasion, he also administered the oath of cleanliness to the people. Additional Deputy Commissioner, Mrs Varsha Khangwal said that Swachh warriors are the pivot of the Swachhta Abhiyan and they have an important contribution in making this campaign successful. He said that just as parents teach their children to wash hands and stay clean from the very beginning, in the same way cleanliness ambassadors make a commendable contribution in keeping the environment clean by cleaning our surroundings every day. Chief Executive Officer of Zilla Parishad, Mr Gagandeep Singh said that in the district level Swachhta Hi Seva Safai Karmachari Samman Samaroh, 40 Safai Karmacharis of the district have been honored for their excellent work in the field of cleanliness. This includes 10 sanitation workers from each block. Mr Prince Goyal on behalf of Chaitanya Builders made an important contribution in making the program successful.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-10-02 17:23:112023-10-02 17:23:26DC Mr Sushil Sarwan felicitated Safair Karamcharis (sanitation workers) in recognition of their outstanding work in the field of cleanliness
पंचकूला 2 अक्टूबर. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने योग को नागरिकों की दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प किया है। इसीलिए प्रदेशभर में योगशालाएं स्थापित करने और 1000 आयुष सहायकों की नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 882 आयुष योग सहायकों ने विभिन्न योगशालाओं में कार्यभार ग्रहण कर लिया है व शेष आयुष योग सहायकों की भर्ती का कार्य हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से प्रगति पर है। इसके दूसरे चरण में एक हजार और व्यायामशालाओं पर कार्य जल्द ही शुरू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री आज पंचकूला में आयोजित योग एवं आयुष सहायक प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हर जिले में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए जो हर माह की 21 तारीख को गांव के योग सहायकों से रिपोर्ट लेकर मुख्यालय को भेजेंगे। इसके अलावा दूसरे चरण में सभी जिलों मंे विशेष योग कोच लगाए जाएंगे जो योग सहायकों को समय समय पर प्रशिक्षण देने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यायामशालाओं में बायोमीट्रिक मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें योग साधकों की भी हाजिरी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर साल योग सहायकों की ग्रेडिंग का कार्य किया जाएगा जिसमें हर जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले योग सहायकों को पुरस्कार भी प्रदान किए जाएगें।
मुख्यमंत्री ने राज्य के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने और इनकी जिम्मेदारी योग सहायकों को सौंपने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि योग सहायकों का नजदीक स्थानांतरण करने पर विचार किया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में व्यायामशालाएं हैं उनमें गांव में आबादी अनुसार वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे जिनमें योग को बढ़ावा देने और लोगों को आहार व्यवहार आदि दिनचर्या के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा के लिए साइक्लोथॉन कार्यक्रम चलाया गया जिसमें एक लाख 60 हजार युवाओं ने साइकिल चलाकर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। इससे लोगों में जागृति आई हैं
उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर एक स्वच्छ स्वस्थ और समृद्ध भारत का निर्माण करने में अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने कहा कि योग करेगा इंडिया तभी तो निरोग रहेगा इंडिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है। मानवता के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मना रहा है। आज ही देश को जय जवान.जय किसान का प्रेरणादायी नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती भी है। उन्होंने इस पावन अवसर की सबको हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और श्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पावन दिन पर योग को बढावा देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में योग को लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के उद्देश्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को पूरे संसार में पहचान मिली है। उनके प्रयासों से विश्व भर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की महासभा में अपने पहले भाषण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार पैरवी की थी। उन्होंने कहा था.योग हमारी प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार है। योग मन और शरीरए विचार और कार्य तथा अवरोध और सिद्धि को साकार रूप प्रदान करता है। योग व्यक्ति और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाता है। यह केवल व्यायाम नहींए बल्कि यह प्रकृति और मनुष्य के बीच की कड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग को घर.घर पहुंचाने की जिम्मेदारी योग सहायकों की है। लेकिन यह घर.घर तभी पहुंचेगा जब हम लोगों को इसके लाभ समझाने में सफल होंगे। इसका सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि जीरो कीमत पर स्वास्थ्य अच्छा रखने का अगर कोई सरल तरीका है तो केवल मात्र योग ही है। योग जीवन जीने विचारों और कार्यों में संतुलन बनाने का एक अनूठा तरीका है। यह सभी प्राचीन परंपराओं की तरह जीवंत और गतिशील है। योग मन व बुद्धि को शरीर से जोड़ता है। योग सहायकों के सफल प्रयासों से आमजन योग में मास्टर और अभ्यासु अवश्य बन सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग टीचर की हर दिन मांग बढ़ रही है। योग का नया जॉब मार्केट तैयार हो रहा है और अनेक योग प्रशिक्षक प्रतिदिन प्रातःकाल की वेला में योग कक्षाएं लगा रहे हैं। लेकिन इनका प्रचलन शहरों तक सीमित है इसलिए हमने गांवों में योगशालाएं खोलने और सहायक नियुक्ति करने का निर्णय लिया। अब ग्रामीण भारत में योग के प्रसार की जिम्मेदारी योग सहायकों के कंधों पर है। इस नियुक्ति को नौकरी न मानते हुए एक मिशन समझेंगे तो इस काम में जल्द सफलता प्राप्त करेंगे।
योग मानस पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि योगशालाओं में होने वाली योग गतिविधियों की निगरानी के लिए योग मानस पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है। इस पर प्रतिदिन के कार्यों की रिर्पोट डाल सकते हैं। पोर्टल पर निजी संगठन एवं गैर सरकारी योग संस्थाओं के पंजीकरण के लिए भी योजना बनाई जा रही है ताकि उनके द्वारा की जाने वाली योग गतिविधियों की दैनिक आधार पर निगरानी की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की यह अवधारणा थीए कि योग साधु.संतों एवं योगियों के लिए है और इसे आश्रमोंए जंगलों और गुफाओं में रहकर ही किया जा सकता है। लेकिन आज की भागदौड़ की जिंदगी में गृहस्थियों द्वारा भी घर पर भी योग करना आवश्यक है।
प्रदेश में योग एवं आयुर्वेद का प्रसार
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग के महत्व को देखते हुए हरियाणा में नई पीढ़ी को योग प्रशिक्षण व योग साधना के लिए प्रेरित किया है। प्रदेश के स्कूलों कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी योग सिखाया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2022.23 से कक्षा पहली से 10वीं कक्षा तक योग शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है। इसके साथ ही योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि योग एवं आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। इसके अलावा पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जा रही है। झज्जर जिला के गांव देवरखाना में पोस्ट ग्रेजुएट योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना गई है।
गांवों में योग एव व्यायामशालाए तथा आयुष विंग खोलने का निर्णय
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य के 6500 गांवों में व्यायामशालाएं खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए 1121 जगहों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 718 व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है व 273 योग एवं व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है। प्रदेश में जिला स्तर पर आयुष विंग स्थापित किये गए हैं जिनमें योग विशेषज्ञों की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सभी आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है। अब तक 386 आयुर्वेदिक औषधालयों को आयुष हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर में अपग्रेड कर दिया गया है । इन आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे योग इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की जाएगी जो आमजन को योग से जीवन शैली में सुधार और बीमारियों से बचने के तौर तरीकों की जानकारी देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों को योग के साथ.साथ प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के महत्व से भी अवगत करवाने का काम किया है। प्रदेश में सामाजिक समरसता कायम करने और संत.महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से उनकी जयंतियां राज्य स्तर पर मनाई जाती है उसी प्रकार भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों की उपयोगिता को देखते हुए इन पद्धतियों के लिए भी विशेष दिवस निर्धारित किए हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना लोक सम्पर्क भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ अमित अग्रवाल आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य उपायुक्त सुशील सारवान अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल कुलपति श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय करतार सिंह धीमान शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा पूर्व विधायक लतिका शर्मा अन्य अधिकारीगण एवं योग साधक उपस्थित रहे।