*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

Haryana Vidhan Sabha Speaker made big announcement for poor families of villages falling under Panchkula Assembly Constituency

* Mr Gupta announced to provide financial assistance of Rs 50 lakh to get the roof of houses Pucca*

Financial assistance of Rs 1 lakh each will be provided to fix the roofs of 50 houses in 20 villages –  Mr Gian Chand Gupta

For Detailed

Panchkula, November 30 – In a significant move, Haryana Vidhan Sabha Speaker, Mr Gian Chand Gupta has announced to provide a financial assistance of Rs 50 lakh from his discretionary fund to the poor families of the villages falling in Panchkula Assembly constituency to get the roofs of their houses pucca.

Mr Gupta made this announcement while speaking as a chief guest at the Viksit Bharat Sankalp Yatra Jan Samvad programme organized at the Government Senior Secondary School, Bunga in Barwala block of the district .

Mr Gupta said that financial assistance of Rs 1 lakh each will be provided to get roofs of 50 houses pucca in 20 villages of Panchkula assembly constituency. The expenditure will be borne by him from his discretionary fund, he added.  

He said that a three-member committee comprising Block Development and Panchayats Officer (BDPO), Sarpanch of the concerned village and social worker will be formed. The committee will visit these villages and take stock of the damage and submit its report, said Mr Gupta adding that on the basis of actual loss, financial assistance of Rs 1 lakh each will be provided. This financial assistance will be given in two equal installments of Rs 50,000 each. He said that the Sarpanch of the concerned village will play an important role in the actual assessment of the loss.

It may be recalled that earlier also on several occasions, Mr. Gian Chand Gupta has helped the poor and needy. Along with politics, he also discharges his social obligations well. Be it the matter of girl’s education, marriage of daughters from poor families, religious programmes or encouraging sportspersons, Mr Gian Chand Gupta always prepared to help the poor and needy people.

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित की जाने वाली दिसंबर की परीक्षाएं 1 दिसंबर से होगी आरंभ

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित की जाने वाली दिसंबर की परीक्षाएं ( इग्नू टीईई) 1 दिसंबर से आरंभ होने जा रही हैं।


इस संबंध में जानकारी देेते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  स्थित इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर 06033 में  विभिन्न विषयों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी।


उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं प्रातः और सांयकालीन दो सत्रों में होंगी। इग्नू परीक्षा केंद्र में प्रातः 10 से 1 बजे और सांयकालीन 2 से 5 बजे इन परीक्षाओं का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर 06033 में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अगर किसी परेशानी का सामना करना पड रहा है तो वे अपनी समस्याओं और जिज्ञासाओं के संबंध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर- 1  स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में आकर मिल सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन प्रोग्राम  के तहत  स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा प्रदेश में टी बी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को किया प्राप्त

कालका ब्लाक की थाने की शेर हरियाणा प्रदेश  की पहली टी बी मुक्त  पंचायत की गई घोषित

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर जिला पंचकूला में राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन प्रोग्राम  के तहत  डॉ मुक्ता कुमार,  सिविल सर्जन के दिशा निर्देशानुसार तथा उप सिविल सर्जन टी बी डॉ मोनिका कौरा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला ने हरियाणा प्रदेश में टी बी मुक्त पंचायत के लक्ष्य को प्राप्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ मोनिका कौरा ने  बताया कि कालका  ब्लाक  की थाने की शेर हरियाणा प्रदेश  की पहली टी बी  मुक्त  पंचायत घोषित की गई है।
डॉ राजीव नरवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ. सुनील दहिया, उपमंडलीय अस्पताल कालका के चिकित्सा अधिकारी और कालका ब्लॉक के टीबी प्रभारी हैं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करने में पंचकूला के कालका खंड ने हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके प्रयासों से थाने की सैर हरियाणा की पहली टीबी मुक्त ग्राम पंचायत है।
डॉ मोनिका कौरा ने  बताया कि चिकित्सा अधिकारी  की निगरानी में यहां की आबादी की जांच की गई, जिसमें सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होने बताया कि अंतिम रिपोर्ट डॉ. राजीव नरवाल और डॉ. सुनील दहिया द्वारा सिविल सर्जन को भेजी गई थी और 28 नवंबर  को घोषणा की गई कि टी बी  मुक्त पंचायत के सभी इंडिकेटर को पूरा किया गया है। यह पूरे एनटीईपी पंचकुला स्टाफ, एलटी, सीएचओ, आदि के लिए एक बहुत बडी उपलब्धि है।
इस अवसर पर डॉ. मोनिका कौरा ने सभी को बधाई दी और कहा कि वह कामना करती है कि जल्द ही जिला पंचकूला  को टी बी मुक्त जिला बनाने के हरसंभव प्रयास किये जाएंगे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

IGNOU TEE December, 2023 starts from 01st December, 2023

For Detailed

IGNOU Term End Examinations December, 2023 are going to commence from 01st December, 2023 and will conclude on 09th January, 2024 in the region.

The students may download the Hall Tickets from the University website http://www.ignou.ac.in/ and appear in the examination.

Dr. Bhanu Pratap Singh, Senior Regional Director, IGNOU Regional Center, Chandigarh informed that students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University at the time of admission during the examination. Under Regional Centre Chandigarh 10367 eligible students have been issued Hall Tickets for this examination who will be appearing in different programmes/courses.  IGNOU RC Chandigarh Academics will be monitoring examination activities and monitoring team has also been deputed by IGNOU headquarter, New Delhi for the smooth conduct of Term End Examination in the region. IGNOU Regional Center Chandigarh has established 09 Examination Centers for TEE December, 2023 including 02 Exam Center in Jails at Chandigarh and Ambala for jail inmates.

The Examination Centres have been instructed to allow students, with a valid Identity Card, to appear in examination, even if they do not possess the Hall Ticket (Examination Intimation Slips), but their names exist in the list of examinees for that centre.

Students are advised to be in possession of the valid Identity Card issued by the University during the Examination. Mobile phones and any other electronic gadgets are not permitted inside the examination hall.

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कल से सभी जिलों में होने जा रहा आगाज

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष खंड बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से यात्रा का जिला पंचकूला में करेंगे शुभारंभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को करना जागरूक व लोगों के घरद्वार पर पंहुचाना योजनाओं का लाभ

For Detailed

पंचकूला, 29 नवंबर- हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कल से प्रदेश के सभी जिलों में आगाज होने जा रहा है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल प्रातः 10:00 बजे खंड बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाईव संबोधन का प्रसारण भी किया जाएगा।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र और हरियाणा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जन-जन को जागरूक करने के साथ साथ लोगों के घरद्वार पर योजनाओं का लाभ पंहुचाना है।
उन्होनंे बताया कि यात्रा के तहत एलईडी वैन के माध्यम से लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह मोबाईल वैन प्रत्येक दिन दो गांवों को कवर करेगी। इस क्रम में विकसित भारत यात्रा जनवरी माह तक जिला के प्रत्येक गांव और वार्ड को कवर करेगी।
श्री सारवान ने आगामी दस दिन की यात्रा की रूपरेखा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल 30 नवंबर को प्रातः 10 बजे बरवाला के गांव बूंगा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल से विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह यात्रा सायं गांव आसरेवाली के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 1 दिसंबर को प्रातः गांव टिब्बी के सामुदायिक केंद्र में और सायं गांव रत्तेवाली में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंहुचेगी। इसी प्रकार 2 दिसंबर को प्रातः मोरनी के गांव सबीलपुर के सामुदायिक केंद्र में और सायं बरवाला के गांव खेतपराली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, 3 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव कनोली के सामुदायिक केंद्र में व सायं बरवाला के गांव श्यामटू के गूगा माडी शेड में, 4 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव ढंडारडू के सामुदायिक केंद्र में व सायं बरवाला के गांव बटवाल की बीसी चैपाल में, 5 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव नयागांव के सामुदायिक केंद्र में व सायं भगवानपुर की ग्राम सचिवालय में, 6 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव कामी की धर्मशाला नजदीक शिव मंदिर में व सायं सुंदरपुर के ग्राम सचिवालय में, 7 दिसंबर को बरवाला के गांव भरेली के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में व सायं गांव बतौड़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, 8 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव बरवाला के सामुदायिक केंद्र में व सायं सुल्तानपुर की एससी चैपाल में, 9 दिसंबर को प्रातः बरवाला के गांव रिहोड के ग्राम सचिवालय में व सायं रायपुररानी के गांव खेडी के शिव मंदिर में पंहुचेगी।
उपायुक्त ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिदिन स्कूलों और काॅलेजों में विभिन्न थीमों पर पेंटिंग, ड्राईंग कम्पीशन और सेमिनार का आयोजन किया जाएगा और विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों और लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रदर्शन भी किया जाएगा।


श्री सारवान ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। प्रत्येक गांव और वार्ड में यात्रा वाले दिन संबंधित विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे जहां आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, चिरायु/आयुष्मान कार्ड, प्रोपर्टी आईडी, पेंशन में आ रही त्रुटियों को दूर करने के साथ साथ नए कार्ड बनाने का कार्य भी किया जाएगा ताकि कोई भी लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित ना रहे। इस मौके पर संबंधित गांव और वार्ड के केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी अपने-अपने अनुभव भी सांझा करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव में प्रगतिशील किसान और प्राकृतिक खेती करने वाले किसान व्याख्यान देंगे।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

राजकीय महाविद्यालय कालका की में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पंचकूला, 29 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एडिशनल एंड सेशन जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सुभाष चंद्र सिरोही रहे। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि सीड्स ओफ होप एंड एक्शन प्रदर्शनी एक प्रेरणादायक प्रदर्शनी है। यह जीवन के बाकी समुदाय के साथ हमारे अंतर संबंध और करुणा के हमारे क्षेत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है। यह दर्शकों को शक्तिहीनता की भावनाओं पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित करता है और इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि एक अकेला व्यक्ति सकारात्मक बदलाव की शुरुआत कर सकता है। प्रस्तुत प्रदर्शनी भारत सोका गकाई द्वारा आयोजित की गई ।इस प्रदर्शनी में प्रकृति के साथ मनुष्य की अंतर संबंध और दयालु होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसने दर्शकों को सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि व्यक्ति बदलाव ला सकता है। 26 पैनल वाली सोहा प्रदर्शनी ने टिकाऊ जीवन के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और विभिन्न देशों के उन व्यक्तियों को प्रदर्शित किया जिन्होंने दुनिया को बदलने वाले सामान्य लोगों के कार्यों का चित्रण करते हुए प्रभाव डाला है। इस प्रकार एक की शक्ति को सामने लाया गया है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रेरित करने, सीखने, प्रतिबिंबित करने, सशक्त बनाने, कार्य करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय महाविद्यालय असंध के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार और रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप थिंद, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल ने प्रदर्शनी में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रदर्शनी के अंतर्गत सोफिया कॉन्वेंट स्कूल कालका, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल और डी.ए.वी स्कूल सूरजपुर के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। सोहा प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र और संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

*F&CC approves construction of internal streets at Gawala Colony, Maloya* 

For Detailed

*Chandigarh, November 29:-* The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has approved construction of internal streets by leveling and laying 80mm thick paver block at Gawala Colony and G.I. pipe railing in booth market Maloya Colony, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 45.38 lacs.

The F&CC meeting was held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor and attended other members of committee namely Smt. Harpreet Kaur Babla, Smt. Prem Lata, Ms. Neha and other senior officers of MCC.

This image has an empty alt attribute; its file name is ELdeco-Aranya-Made-with-PosterMyWall-2-1030x1030.jpg

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following: 

·    Providing, installing and commissioning of Fire Fighting System in Community Centre, Sector 44, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 27.37 lacs.

·        Extension of manpower engaged for Gaushala at Raipur Kalan, Chandigarh for a period of 6 months at an estimated cost of Rs. 12.50 lacs.

·        Providing office furniture for Community Centre Village Maloya & Providing Library furniture, bridal room furniture and miscellaneous items for Community Centre EWS Colony Maloya, Ward No. 28, Municipal Corporation, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 7.82 lacs.

·        Providing and laying of 200mm (8”) i/d S.W. Pipeline for disposal of sewer of Judge Houses near Shiv Temple, Sector 10, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 5.27 lacs.

·        Providing and laying of 300 mm (12”), 450 mm (18”) & 600 mm (24”) I/D RCC NP-2 SWD pipeline for smooth disposal of storm water for Judge Near Houses near Shiv Temple, Sector -10, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 18.68 lacs.

* Providing and laying of Water supply pipe line from booster Sector 18-C to distribution line for increase the drinking water supply pressure Sector 18-A, Chandigarh at estimated cost of Rs. 23.45 lac.

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

Swachhata Ki Pathshala 2.0 at Government Model Senior Secondary School, Dhanas*

*Wednesdays for Water & Waste Management*

For Detailed

*Chandigarh, November 29:* As part of the ongoing initiative of Wednesdays for Water & Waste Management in local schools and colleges, an advocacy and environmental awareness programme was organized at Government Model Senior Secondary School, Dhanas jointly by the Municipal Corporation, Chandigarh, Eco Club of GMSSS, Dhanas and Yuvsatta, a NGO.

The Eco Club students at the school presented on the occasion a colourful programme with a skit, a giddha, speeches and group song on themes of water and waste management. Poetry, Essay and elocution contest on the theme of waste and waste management was also conducted and fifteen winners of the same were honoured by prominent dignitaries with autobiographies of Mahatma Gandhi.

Addressing the gathering MCC representatives, shared that separating, reducing, reusing, recycling and composting are good options for managing school waste. Educate staff and students about using other ways of disposing of waste, such as recycling, reusing and composting. Also, they added that as part of the ongoing #cleantoiletscampaign, the MC team has taken the opportunity to sensitize students about the importance of following basic etiquette while using public toilets. Let’s unite in the mission to maintain clean and hygienic public conveniences for all!

On the occasion Mr. Pramod Sharma and Mrs Seema Rani the School Principal felicitated special class wise ‘Water and Waste Warriors’ appointed today to promote this message of environmental conservation among their peers in the school.

Mr. Pramod Sharma added that our world water supply is finite and limited. He motivated students to stop water wastage at every step and told the school staff that kids learn by doing, and nothing helps make them aware of water-wise practices better than asking them to tag along while you look for toilet, faucet and showerhead leaks. Another good option is to perform a school water audit and later home water audit with them. And show your kids you mean business when it comes to good water management. 

In her vote of thanks Seema Rani, Principal shared that they always look for opportunities to train their students for the present day and future challenges. And water and waste both are becoming global challenges today, which we all can overcome by adopting the Gandhan mantra of this Wednesdays for Water & Waste Management i.e. ‘Why Use More Than You Need’.

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

136th Birth Anniversary Celebration of  Yug Purusottam Sri Sri Thakur Ankulchandra ji and 10th Annual Function of Satsang Vihar Chandigarh

Chandigarh, November 28 

For Detailed

This image has an empty alt attribute; its file name is ELdeco-Aranya-Made-with-PosterMyWall-2-1030x1030.jpg

136th Birth Anniversary Celebration of Yug Purusottam Sri Sri Thakur Ankulchandra ji and 10th Annual Function of Satsang Vihar Chandigarh was celebrated on two consecutive days at Satsang Vihar, Zirakpur on Chandigarh Ambala National Highway opposite to Saphire Hotel with the Holy blessings of Pradhan Acharyadev of Satsang Deoghar Ashram, Jharkhand. The event started with a special evening Satsang on 25th November, Saturday where Dr Sambit Patra,  Chairman ITDC and  national spokesperson of BJP, an ardent  devotee of Sri Sri Thakur ji  shared his 30years of life experiences after accepting the Satnam of Sri Sri Thakur and enthralled the audience with his chorus of Jay Radhe Kirtan with the devotees. Mr Chittaranjan Kansa, a senior social worker and a devote also discussed about the need of ideal centric life.  On 26th November, Sunday ,it was a day long programme with Nagar Kirtan, Morning prayer, Bhajananjali by eminent artists like Prof Murlidhar Soni,  Mrs Santa Dey from Amritsar,  Mr Srijib Karmakar from NIT Jalandhar,  Mr S.K. Mohapatra,  Mr Anil Malik.The Satsang discussions were held by Dr Sananda Bag, Urologist and Kidney Transplant Surgeon, Dr Kumar Madhup , Senior eye specialist from Satsang Hospital, Deoghar Ashram, Mr N. P. Sinha, SPR, Patna.The meeting was conducted by Prof Satyaswarup Tripathy, Plastic Surgeon , PGIMER, Chandigarh and Mr Himanshu Bhushan Biswal, SPR. It was also attended by eminent persons like Mr Kabiraj Nayak, SPR, Kullu, Mr Jagdish Katoch, SPR, Hamirpur, Mr Santosh Badtya, from Bhatinda, Mr Upendra Podar, SPR, Chandigarh.A free multi speciality medical consultation camp was organized on this occasion where more than 300 patients were treated by senior specialists.Cultural event was marked by folk dances by Tanu Malik, Manu Mohapatra, Classical dance by Varandeep Kaur. Yoga and meditation were demonstrated by Mr Navin n Sethi from Bihar School of Yoga, Munger.The day was concluded with evening prayer. The spiritual and cultural extravaganza left an impressive positive vibes in the minds of all devotes gathered on the occasion. Around 10 persons were initiated with the Satnam of the Divine Master Sri Sri Thakur AnukulChandra ji.

https://propertyliquid.com

*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं*

उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश

अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त

*अप्रैल 2023 से अक्तूबर 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 125 वाहनों को किया जब्त, 1 करोड 5 लाख 33 हजार 240 रूपए का वसूला जुर्माना और 73 एफआईआर की गई दर्ज *

For Detailed

पंचकूला, 28 नवंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं।

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आबंटित माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अक्तूबर 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 125 वाहनों को जब्त किया गया है और 1 करोड 5 लाख 33 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 73 एफआईआर भी दर्ज की गई।

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी कालका जोगिंद्र शर्मा, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के एसडीओ अनिल कंबोज, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com