प्राचार्या कामना की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय कालका में गृह विज्ञान विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर सोनाली ने विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया। पोस्टरों के माध्यम से विद्यार्थियों ने सब को हर उम्र में संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरुक करने का प्रयास किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर पूजा सिंगल एवं प्रोफेसर नवनीत नैंसी रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए. द्वितीय बर्ष की अनमोल ने प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की मोमिता रही। तृतीय स्थान पर अंजलि रही।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-30 18:31:372023-09-30 18:31:53पोषण माह के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजनअनमोल प्रतियोगिता में रही प्रथम
भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में श्री देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में आज विद्वान पंडित दाता राम मिश्रा जी ने बड़ी सरलता और निपुणता से धुंधकारी और गोकर्ण का प्रसंग सुनाया। रहस्य को सुलझाते हुए उन्होंने बताया कि धुंधकारी और गोकर्ण का जन्म कैसे हुआ। आत्मदेव और उनकी पत्नी धुंधली के कोई संतान नहीं थी। ऋषिदेव ने उन्हें फल देकर अपनी पत्नी को खिलाने को कहा। परंतु धुंधली ने उस फल को नहीं खाया और बिना अपने पति को बताए गाय को खिला दिया। धुंधली की बहन गर्भवती थी तो उसने अपनी बहन को संतानहीन देख कर अपना पुत्र उत्पन्न होते ही धुंधली को दे दिया। आयमदेव पुत्र पाकर बहुत प्रसन्न हुए और पुत्र का नाम धुंधकारी रख दिया। उधर आत्मदेव ने गौ के पास एक नवजात शिशु को देखा जिसकी आकृति मनुष्य तन सी थी पर कान गऊ के कान के समान थे। आत्मदेव और धुंधली ने दोनों पुत्रों का पालन पोषण किया। आत्मदेव ने गौ जैसे कानों वाले पुत्र का नाम गौकर्ण रख दिया।
मंडपाचार्य पंडित दुर्गेश बिंजोला ने बड़ी कुशलता से मंच संचालन की भूमिका निभाई। श्री देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ के अध्यक्ष पंडित डॉक्टर लाल बहादुर दुबे जी ने बताया कि कल निकाली गई सफल कलश यात्रा के परिणाम स्वरूप आज कथा में भर संख्या में श्रद्धालु श्रोतागण उपस्थित हुए। देवालय पूजक बी परिषद के महासचिव पंडित ओम प्रकाश शास्त्री जी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से 11 बजे विशेष पूजन और पितृ दोष शांति के लिए तर्पण आदि विधि पूर्वक कराया गया। परिषद के मुख्य कोषाध्यक्ष पंडित देवी प्रसाद पेन्युली जी बताया कि आज कथा में मुख्य यजमान भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख श्री संजय टंडन जी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-30 18:23:562023-09-30 18:34:57भगवान परशुराम भवन सैक्टर 37 सी चंडीगढ़ में श्री देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा
पंचकूला सितंबर 30: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता के निर्देशानुसार सात सरोकार को पूरा करने में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से आसमान फाउंडेशन ने पंचकूला में हर बच्चे तक अपने शहर पंचकूला को प्रदूषण मुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाने की और पूरा दमख़म लगा रखा है।
उम्मीद है की शहर के घर घर में श्री ज्ञान चंद गुप्ता की इस सोच को पहुँचाने के लिये जल्द ही पंचकूला शहर से 5000 क्लाइमेट वारियर इस मुहिम से जुड़ेंगे । आसमान फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका पुनिया के मार्गदर्शन में इस मुहिम के तहत अभी तक लगभग 100 स्कूल कवर किए जा चुके हैं ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-30 18:18:202023-09-30 18:18:37हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की पंचकूला को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में जल्द जुड़ेंगे 5000 क्लाइमेट वारियर
पंचकुला, 30 सितंबर- स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स (एसएसीसी) द्वारा पंचकुला में आयोजित पहला स्टार्टअप वीकेंड आज संपन्न हुआ। यह आयोजन उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा और स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 सितंबर तक गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर -1 में आयोजित किया गया।
इस तीन दिवसीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य हरियाणा के युवाओं को अपना व्यवसाय स्थापित करने की संभावनाओं और चुनौतियों के बारे में मार्गदर्शन और प्रेरित करना था। पंचकुला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खाँगवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पहले दिन लाहौरी ज़ीरा के सह-संस्थापक और सीईओ श्री सौरभ मुंजाल का मुख्य भाषण भी था, जिन्होंने अपनी उद्यमशीलता यात्रा से अंतर्दृष्टि साझा की। कई अन्य उद्योग विशेषज्ञ और गणमान्य व्यक्तियों ने भी व्यवसाय विकास पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय सरकारी कॉलेजों के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपने उत्साह और नवीन विचारों का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन मेंटरिंग पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें 16 चयनित स्टार्टअप्स को अनुभवी पेशेवरों से मार्गदर्शन और फीडबैक प्राप्त हुआ। चर्चा किए गए विषयों में स्टार्टअप पिच डेक भी शामिल था।
श्रीमती कामाक्षी के नेतृत्व में अंतिम दिन एक सत्र पिचिंग को समर्पित रहा। स्टार्टअप्स ने ज्यूरी सदस्यों के एक पैनल के समक्ष एआई, स्वचालन, पशु कल्याण, जैविक कृषि और सामाजिक प्रभाव जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस पैनल में गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर 1, पंचकुला की प्रिंसिपल श्रीमती बबीता वर्मा, नेटस्मार्टज़ के सीईओ श्री मणिपाल धारीवाल, एस्प्रान्ज़ा इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मनिंदर सिंह बाजवा और चंडीगढ़ एंजल्स नेटवर्क के संचालन प्रमुख नितिका खुराना शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में, तीन स्टार्टअप्स को लेट्स ग्रो ऑर्गेनिक, बी कूल और बायो नेशन का विजेता घोषित किया गया, जिन्हें क्रमशः ₹40,000, ₹25,000 और ₹15,000 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, दस प्रतिभागियों को उनकी प्रभावशाली पिचों के लिए प्रत्येक को ₹2,000 का नकद पुरस्कार दिया गया।
यह आयोजन हारट्रोन, वीटा, एसबीआई और आईसीआईसीआई सहित अन्य प्रायोजकों के सहयोग से संभव हुआ। उनके योगदान ने आयोजन को सुचारू रूप से आयोजित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-30 18:11:212023-09-30 18:11:42एसएसीसी, इंडिया का स्टार्टअप वीकेंड पंचकुला में संपन्न हुआ
पंचकूला सितंबर 30: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग पंचकुला द्वारा डाइट सेंटर, सेक्टर -2 पंचकुला में शिक्षको को हेल्थ एम्बेसडर बनाने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया l
इस प्रशिक्षण में मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी के 150 स्कूलों (6 वी से 12 वी) के प्रत्येक स्कूल से 2-2 शिक्षको ने भाग लिया जिसमे प्रत्येक दिन लगभग 74 शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया । चार दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 290 हेल्थ एम्बेसडर को ट्रेनिंग दी गयी ।
प्रशिक्षण के प्रारम्भ में डॉ मुक्ता कुमार, सिविल सर्जन, पंचकुला ने बताया की कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने सभी शिक्षको के इस कार्यक्रम में किये जा रहे कार्यो की सरहाना की l
डॉ शिवानी हुड्डा , उप सिविल सर्जन, आर .के.एस. के . ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों को विस्तार से बताया l उन्होंने बताया की विद्यार्थियों को स्वास्थय एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है तभी वो अच्छी तरह से शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे l
इस प्रशिक्षण में मुख्या प्रशिषक के रूप में शिक्षा विभाग से डॉ अश्विनी शांडिल्य, एसिस्टेंट प्रोफेसर, डाइट सेक्टर 2 पंचकूला, स्वास्थ्य विभाग से डॉ शिल्पा, अनु बंसल क्लिनिकल साइक्लॉजिस्ट, सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला और डॉ दीप्ति , डीएएचओ पंचकूला उपस्थित रहे l
इस ट्रेनिंग में शिक्षको के साथ स्वास्थ्य, स्वच्छता, किशोरों के खान पान , किशोर -किशोरी समानता , नशे के दुष्प्रभाव, किशोरावस्था की समस्याएं, एच् आई वी/एड्स, एनीमिया इत्यादि विषयों पर बारीकी से चर्चा की गयी जिससे शिक्षको द्वारा बच्चों में इन विषयों के बारे में जागरूकता बढ़ सके l
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-30 18:06:182023-09-30 18:06:30राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम का प्रशिक्षण
*Chandigarh, September, 30:-* The Municipal Corporation Chandigarh, in collaboration with the Health Department, organized a mega health camp at village Dadumajra as part of the ongoing ‘Swachhata Pakhwada- Swachhata hi Sewa’ initiative.
This special camp was exclusively dedicated to serving the citizens of Chandigarh and showcased MC Chandigarh’s unwavering commitment towards the welfare and well-being of its residents.
In line with the mission to provide inclusive healthcare services, a team of highly dedicated and experienced healthcare experts extended their services in essential specialties. The diverse range of consultations included expert medical advice from pediatricians, physicians, dermatologists, gynecologists, and ophthalmologists, ensuring holistic care for individuals of all ages.
After inaugurating the camp, City Mayor Sh. Anup Gupta said that the Swachhata Pakhwada- Swachhata hi Seva mega health camp not only offered vital medical guidance but also created a platform for individuals to conveniently access paramount healthcare services. He said that the well-being of every individual is of paramount importance and MC Chandigarh endeavors to ensure access to quality healthcare facilities across the city.
The Mayor further said that the successful mega health camp at Dadumajra exemplifies the commitment to welfare of citizens of city beautiful. He said that the MCC is dedicated to creating a nurturing environment where the citizens of Chandigarh can thrive and flourish in good health.
While speaking on the occasion Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS said that we are thrilled to witness the overwhelming participation of Chandigarh residents in the mega health checkup camp. This signifies MCC’s unwavering dedication to provide accessible and top-notch services to all individuals. Moving forward, the MCC will persistently work towards the well-being and welfare of all citizens, ensuring a healthier and happier community for everyone, she added.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-30 18:01:082023-09-30 18:01:25*MCC organizes health checkup camp at Dadumajra under ‘Swachhata Pakhwara-Swachhata Hi Sewa’*