गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

’सितंबर में मनाया जाएगा 6वां राष्ट्रीय पोषण माह’

-जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन-श्रीमती आरू वशिष्ठ

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। यह 6वां राष्ट्रीय पोषण माह- ”महिला और स्वास्थ्य” एवं “बच्चे और शिक्षा” विषय पर केंद्रित होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठ ने बताया कि ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत’ थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 1 से 30 सितंबर तक 6 वां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह-2023 के तहत छः वर्ष से कम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करवाने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए  कार्य किए जाएंगे। इस वर्ष सरकार ने 6वे राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से देश की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए ग्राम पंचायतों को पोषण पंचायतों के तौर पर शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी तैयार की गई है। इन श्रृंखलाओं के तहत पंचायत स्तर पर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।

श्रीमती वशिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को वर्षा जल संचयन के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत पोषण पंचायत समितियां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय गतिविधियों के तहत सरकार द्वारा पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों की अम्मा की रसोई भी संचालित किए जाने की योजना बनाई गई है।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल 2 सितंबर को जन संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

– जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

– जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार पंचकूला के चार गांवो में आयोजित किया जाएगा जन संवाद कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला 1 सितंबर। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर 2 सितंबर , शनिवार को पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस दौरान शिक्षा मंत्री जिला के चार अलग-अलग क्षेत्रो  में जाकर आम जन की समस्याएं सुनेंगे। इस मौके पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित होंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार शिक्षा मंत्री प्रातः 10:00 बजे गांव नानकपुर के कम्युनिटी हॉल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:00 बजे गांव चिकन में आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम में जनता से रूबरू होंगे। इसी प्रकार दोपहर 3:00 बजे वह गांव टिब्बी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे । सांय 4:30 बजे शिक्षा मंत्री गांव मंडलाय में जाकर लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वे मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 ई-चालान के फर्जी लिंक से आमजन रहे सतर्क, जल्दबाजी में क्लिक करके हो सकते है साइबर फ्रॉड का शिकार-डीसी

– ऑनलाइन सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें नागरिक -डीसी

– साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के लिए डायल करें 1930

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि लोग ई-चालान का मैसेज आने पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने की जल्दबाजी ना करें। ऐसे फर्जी लिंक पर क्लिक करके लोग साइबर अपराध का शिकार हो सकते हैं और वे अपने जीवन भर की जमा पूंजी गंवा सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि साइबर अपराध का शिकार होने पर लोग तुरंत इसकी सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें ताकि तत्परता से कार्यवाई करते हुए साइबर अपराध को रोका जा सके।  

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि साइबर अपराधी फ्रॉड के अलग-2 तरीके अपनाते हुए आमजन के साथ ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे है। ऐसा ही एक तरीका इन दिनों साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जा रहा है। साइबर अपराधी ई-चालान का मैसेज लोगों को मोबाइल पर भेजते हैं और लोग भी ई-चालान भरने की जल्दी में लिंक को ओपन कर देते हैं जिससे उनका मोबाइल फोन हैक हो जाता है और बैंक अकाउंट संबंधी निजी जानकारी साइबर अपराधी तक पहुंच जाती है और देखते ही देखते उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।
उन्होंने बताया कि लोगों को चाहिए कि वे इस मामले में जल्दबाजी कतई ना करें और सूझ-बूझ का परिचय दें। उन्होंने बताया कि अपराधी ई-चालान के ओरिजनल लिंक से मिलता जुलता लिंक – http://echallanparivhan.in/  लोगों के मोबाइल पर भेजते हैं जिसके बाद उनकी निजी जानकारी हैकर के पास पहुंच जाती है और लोग साईबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं जबकि ई-चालान का मूल अथवा ओरिजनल लिंक – http://echallan.parivahan.gov.in/ है। बिना जानकारी के लोग अक्सर साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार के संदिग्ध लिंक को ओपन ना करें।

 इसी प्रकार के कुछ अन्य मामले भी जिला प्रशासन के सामने आए हैं। कुछ सालों से लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते क्रेज के कारण अक्सर लोग सोशल मीडिया पर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या फिर इनामी विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में पहले यह  सुनिश्चित कर लें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर संभव है तो कोशिश करें कि ऑनलाइन साइट्स से सामान मंगवाते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुने ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लग सके। उन्होंने कहा कि ओटीपी भी शेयर न करें।

डीसी ने कहा कि यदि फिर भी किन्ही कारणों से आपके साथ किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो आप सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करें और अपनी शिकायत को साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें। डीसी ने जिला के  युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सावधान रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें।

डीसी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी जैसे अपराध की रिपोर्ट करने के लिए पुलिस स्टेशन जाकर पारंपरिक तरीके से एफआईआर करवाना व उसकी जांच होना एक लंबी प्रक्रिया है। ऐसे में तुरंत कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन का विकल्प सबसे सर्वाेत्तम माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बढ़िया रहता है ताकि आगे की ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए पीड़ित को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्ति साइबर क्राइम की वेबसाइट पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

’पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 04, 11, 18 और 25 सितंबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर-   उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।  


         इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों (कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर) के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 04, 11, 18 और 25 सितंबर को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


        उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से सम्बंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से सम्बंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी, बिजली के दुरूप्योग और घातक गैर-घातक दुर्घटना आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तिय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छह महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष पेंडिंग (लंबित) नहीं है क्योंकि इस न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।


उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुये कहा कि वे अपनी बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 04, 11, 18 और 25 सितंबर को यू.एच.बि.वि.एन के मुख्यालय, विद्युत सदन, इंडस्ट्रियल प्लाट-3 और 4, सेक्टर-14, पंचकूला में सुबह 11.30 बजे से 1.30 तक होने वाली कार्यवाही में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं का समाधान अवश्य करवाएं।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को होगा साईकिल मैराथन का आयोजन

-साईकिल मैराथन में राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राए दिखाएंगी अपना जौहर

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सुबह 8 बजे सेक्टर -5 स्थित यवनिका पार्क में साईकिल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साईकिल मैराथन में पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने बताया कि साईकिल मैराथन में राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-14 की छात्राए भारी संख्या में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि साईकिल मैराथन में छात्राए साईकिल इस मैराथन में बढ़ चढ़कर भाग लेंगी। इस अवसर पर काॅलेज की अध्यापिका सहित हरियाणा महिला आयोग के सदस्यगण व कर्मचारी भी अपना योगदान देंगे।


श्रीमती रेणू भाटिया ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस साईकिल मैराथन में भारी संख्या में भाग ले और इसे सफल बनाएं।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

एमएसएमई इकाइयों में निर्यात एवं डिजिटल मार्केटिंग के प्रति जागरूकता लाने को लेकर 11 सितंबर को होगा एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सेमिनार का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों को निर्यात एवं डिजीटल मार्किटिंग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 11 सितंबर को ‘ एक्सपोर्ट एंड डिजीटल मार्किटिंग‘ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार पंचकूला के सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में भाग लेने के लिए उद्यमों को  https://forms-gle/KLCeXeSTCErHbbo29   अथवा  www-msmedikarnal.gov.in    पर क्लिक करना होगा।


इस बारे में जानकारी देते हुए एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक सतपाल ने बताया कि इस कार्यशाला में एमएसएमई इकाईयों के प्रतिनिधियों को निर्यात की प्रक्रिया बताने के साथ साथ निर्यात के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि
 उन्होंने बताया कि करनाल स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय भारत सरकार का एक क्षेत्रीय कार्यालय है जो हरियाणा राज्य की एमएसएमई इकाईयों के संवर्धन और विकास हेतु कार्य करना है। उन्होंने उद्यमियों से अपील करते हुए कहा कि वे उपरोक्त वर्णित लिंक पर क्लिक करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हुए इसका लाभ उठाएं। इस कार्यक्रम में भागीदारी निशुल्क है।


इस बारे में अधिक जानकारी के लिए सहायक निदेशक श्री सतपाल के मोबाइल नंबर 90342-66600 संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, दूरभाष नंबर- 0184-2208100 तथा 2208113 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

*Mayor reviews progress of laying of storm water drainage system from sector 40 to N-Choe *

For Detailed

Chandigarh, September 1:- City Mayor Sh. Anup Gupta on Friday visited sector 40-D, Chandigarh to review the progress of laying of storm water drainage pipeline along vikas marg from sector 40-D to N-Choe near Beant Singh Memorial, sector 42, Chandigarh.

Accompanied by Chief Engineer, MCC, area councilor Mrs. Gurbax Rawat and other concerned officers of MCC, the Mayor took round of the site and reviewed the progress of project.

While speaking on the project, the Mayor said that during monsoon season, storm water gets accumulated in huge quantities near forest area of sector 40-C and at Aayushman Bharat Dispensary in Badheri complex and sector 41-A, Chandigarh due to low lying area of these sectors. During heavy rains, the existing 72” CBD along Vikas Marg from Sector 40-D; sector 41-D to N-choe near Beant Singh Memorial, sector 42, Chandigarh gets fully pressurized due to huge storm water coming from sector 39,40,41 and sector 42.

He said that the storm water gets accumulated on road and near forest area and the existing storm water drainage system is not capable to drain out the huge quantity of rain water during high intensity rainfall in monsoon period. The area converts into pond during rains and is not serviceable. The residents and general public of this area suffer water logging issue during the rains. He said that the storm water also gets flooded in front of house gates at many places near forest area of sector 40 C and at sector 41-A, Chandigarh.

The Mayor said that after conducting detailed survey by the engineering wing necessary proposal to lay storm water drainage system line along with construction of new machine hole chambers was approved by the General House at estimated cost of Rs. 4.17 crores.

He asked the chief engineer and superintending engineer, public health to expedite the work at the earliest so that the same project may be completed before next monsoon.

https://propertyliquid.com