गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में लगभग 3 करोड की लागत से पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के भवन का किया उदघाटन

पंचकूला भाग्यशाली यंहा एक नही दो-दो पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला में लगभग 3 करोड की लागत से  पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  स्कूल बरवाला के नवनिर्मित भवन का  उदघाटन किया। उन्होने कहा कि इस स्कूल के उद्घाटन से  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ अभियान को और बल मिलेगा।


इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और बीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे ।


उन्होने कहा कि आज पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय बरवाला  का उदघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया जाना था परंतु किसी कारणवश वो नही आ पाए। वे मुख्यमंत्री व ज़िला प्रशासन की तरफ से इस स्कूल के उदघाटन पर सभी को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि पीएमश्री स्कूल  के लिए फंडस भी केंद्र से ही आएगा। उन्होने कहा कि पंचकुलावसी बहुत ही भाग्यशाली है की यहाँ एक नही दो -दो पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। एक पीएमश्री विद्यालय  सैक्टर-15  में और एक विद्यालय का आज बरवाला में शुभारंभ हुआ है। उन्होने बताया कि उन्होने बतोड गाँव  में संस्कृति स्कूल का उदघाटन किया था, तभी बरवाला के लोगों ने उनके सामने संस्कृति स्कूल  बनाने की मंाग की थी। आज उन्होने बरवाला की बेटियों की शिक्षा के लिए पीएम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय का शुभारंभ किया है। उन्होने बताया कि नए सेशन में पीएमश्री स्कूल में नौवीं, दसंवी, ग्यारवी और बाहरवीं कक्षाए शुरू होंगी, बाद में अन्य कक्षाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का शंखनांद किया था। उस समय हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लडकों पर 825 लडकिया थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के लगातार प्रयासों से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान सफल हुआ और आज हरियाणा का लिंगानुपात 927  हैं। उन्होने कहा कि आज जिले में लगभग पांच हजार करोड के विकास कार्य हुए हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जिला पंचकूला पर विशेष दृष्टि रही है।  
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि पहले नागरिक अस्पताल मात्र 100 बेडों का ही अस्पताल था। आज यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का बन गया है और इसमें सभी बीमारियों के डाक्टर लोगों का ईलाज कर रहे है।  आज पंचकूला में 500 करोड की लागत से आयुष का एम्स का निर्माण  माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारों में मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने जिलों का ही विकास किया है। परंतु हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं और 9 साल में प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होने कहा कि सीएम ने हरियाणा एक हरियाणवी एक नारा दिया और प्रदेश में समान विकास करवाए । उन्होंने कहा कि  बरवाला की तीन बेटियों का एचसीएस लेवल पर चयन हुआ है और पंचकूला से 7 बच्चे आईएएस के लिए चयनित हुए हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  2014 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-73 पर कोई कार्य नही हुआ था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद नेशनल हाइवे 73 दो साल में ही 1100 करोड की लागत से बनकर तैयार हुआ। आज जिले के गावों में आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। उन्होने कहा कि गांव हो या शहर हर जगह सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलवासियों से  बेटियों को बेटों के समान उच्च शिक्षा देने की अपील की।उन्होने कहा कि आज पुरानी सोच को बदलने की जरूरत है।  बेटा बेटी एक समान होते हैं और उन्हे बेटियों को बेटो के समान स्वतंत्र रूप से शिक्षा दी जानी चाहिए।
इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पीएमश्री स्कूल में पोधारोपण भी किया।


इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी के जिला उपाधयक्ष उमेश सूद, सुशील सिंगला, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पीडब्लयूडी के एक्सईएन गौरव जैन,  एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बरवाला के सरंपच श्री ओम सिंह, बूंगा गांव की संरपंच श्रीमति कविता चैधरी, मंडल महामंत्री सुभाष, जिला महामंत्री मोर्चा राहुल राणा, किसान मोर्चा के सचिव गोपाल राणा, किसान मोर्चा  के जिला उपाध्यक्ष राजबीर बतौड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया बैठक का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर:  जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप सिंह ने आज अपने कार्यालय में हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों की अनुपालना मे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों के बारे में बैठक का आयोजन किया।


श्री गगनदीप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें।
उन्होने स्कूल के विधार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने, पोस्टर कंम्पीटीशन करवाने तथा विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होने सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र तथा  परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाने के लिए भी निर्देश दिए।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, पंचकूला, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं विकास विभाग, पंचकूला तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

गवर्मेंट पॉलीटेक्निक, पंचकूला में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री का जन संवाद कार्यक्रम गांव-गांव शहर-शहर में बन रहा है लोकप्रिय

-लोगों का समस्याओं का हो रहा है तत्काल समाधान

-मौके पर बनते हैं वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र

-पहली बार प्रधान सेवक को अपने बीच देख कर लोग गदगद, महिलाएं भी पीछे नहीं

For Detailed

पंचकूला, 15 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की समस्याओं को जमीनी हकीकत पर स्वयं जानने के लिए 2 अप्रैल से आरंभ किया गया जन संवाद कार्यक्रम आज 25वें दिन में प्रदेश के सबसे आधुनिक जिला पंचकूला में प्रवेश कर गया। लगभग 3 घंटे तक मुख्यमंत्री लोगों के बीच रहे। पंचकूला को सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज सहित विकास कार्यों की अनेक सौगात देे गए।


लोगों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो पंचकूला में विकास के छोटे कार्यों पर पिछले पांच वर्षों में 260 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है। राष्ट्रीय फैशन टैक्नाॅलोजी इंस्टिटयूट, आयूष का एम्स जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परियोजनाओं पर भी करोड़ों रूपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक अलग प्रकार का कार्यक्रम है। 80 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम हो चुके हैं। 90 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा और 300 गांव व शहरों को कवर करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कांग्रेस की 10 साल की सरकार के कार्यकाल की तुलना में दोगुना से अधिक विकास कार्य करवाए हैं, वह भी कम बजट में। उन्होंने कहा कि झज्जर का नया बस स्टैंड के अनुमान 45 करोड़ के बनाए थे परंतु वह 32 करोड़ में ही तैयार करवाया गया गया। इस प्रकार 13 करोड रूपए की बचत की गई। मुख्यमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते थे कि केन्द्र से भेजे गए 1 रूपए में से नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं, 85 पैसे बीच में ही गायब कर दिये जाते हैं। अब हमने उस व्यवस्था को खतम किया है। अब 100 रूपए में से 100 रूपये ही लाभार्थी के पास पहुंच रहे है। भ्रष्टाचार के इस घुन को हम जड़ से खतम करने की कोशिश में लगे हैं और आईटी के प्रयोग से काफी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब सीधे घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। जनवरी 2023 में साढे 12 लाख नये बीपीएल कार्ड बने हैं जबकि पहले अपात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनते थे और गरीब पीछे रह जाते थे। हमने गरीब को उसका वास्तविक हक देने का प्रयास किया है। हमने आयूषमान भारत योजना का दायरा बढाया है और चिरारू हरियाणा से इसे जोड़ा है और अब लाभार्थी परिवारों की संख्या लगभग 37 लाख हो जाएगी।


मुख्यमंत्री ने पंचकूला नगर निगम के सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड की कोई एक समस्या के बारे जानना चाहा जो सबसे महत्वपूर्ण है और उसे तत्काल मौके पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर पंचकूला में  सेक्टर 32 में  प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का काम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने की घोषणा की जो बाद में चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। पंचकूला में बेसहारा पशुओं के लिए पशुपालन विभाग तथा हरियाणा गौसेवा आयोग के माध्यम से गोशाला की व्यवस्था की जाएगी। सकेतड़ी के एसटीपी के कार्य को पूरा किया जाएगा। सेक्टर 19 अभयपुर के मिडल स्कूल को बहुमंजिला बना कर अपग्रेड किया जाएगा। सेक्टर 15 के प्राईमरी स्कूल की चारदीवारी का कार्य पूरा किया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम उस समय लोगों को भावुक कर गया जब 26 जून को भारी वर्षा के कारण एक महिला अपनी कार समेत घग्गर नदी में फस गई थी तो खड़क मंगोली के 15 लड़कों व एक लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उस महिला को सुरक्षित निकाला था, तो मुख्यमंत्री ने इन सभी बहादुर बच्चों को 21-21 हजार रूपए नकद तथा एक बहादुरी प्रमाण पत्र प्रदान किया। कुल 3.15 लाख रूपए ईनाम स्वरूप दिये गए। मौके पर ही चार व्यक्तियों- राम आसरे, विष्णु देव, राम आधार और पेटी देवी को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एमडीसी सेक्टर 4 व सकेतड़ी के आउटरीच के तहत भू मालिकों को प्लाट देने के मामले को जल्द ही सुलझाया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम के प्रति लोगों की धारणा व भावना जुड़ गई है और लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश राजेश पुनिया, मीडिया सचिव प्रवीण अत्र्रे, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, डीडीपीओ राजन सिंगला सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com