NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*सिविल हस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के तहत डिस्ट्रीक अरली इंटरवेंशन सेंटर  में लगाया गया कैंप*

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- सिविल हस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के तहत डिस्ट्रीक अरली इंटरवेंशन सेंटर  में सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षता कैंप लगाया गया।

call 9914976044

 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्या कार्यकर्म के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों, में 0-18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टरशरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है । 

 जिला पंचकुला में 5 टीमो को लगाया गया है जो की सभी सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रा में 0-18 साल के बच्चो की जांच करते है । आंगनबाड़ीयों में साल में 2 बार व स्कूलों में  1 बार चैकअप के लिए टीम जातीं हैं। जिला पंचकुला में कुल 534 आंगनबाड़ी व 420 स्कूल है।  अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक 187 स्कूल और आंगनबाड़ीयों के बच्चों की स्क्रीनिंग कर दी गई है, जिसमे स्कूलों में 21731 व आंगनबाड़ीयों में 20779 बच्चों की टीमो द्वारा जांच की गयी । इनमे से कुल 15652 बच्चे अलग अलग बीमारियों से ग्रसित पाए गए । 6681 बच्चे कंफम्र्ड निकले और 6597 बच्चे ठीक हो गए, जिसमें से 44 बच्चो की तृतीयक देखभाल पर सर्जरी करवाई गयी, जिसके अंतर्गत 38 बच्चे डिसेबल कैंप में आये ।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य आधिकारी वर्षा आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, अराधना ओडियोलोजिस्ट, कौश्यल्या  अर्ली  इन्तेरवेनिस्ट कम स्पेशल एजुकेटर, सनी प्लास्टर टकनीशियन,  क्योर इंडिया से राधिका व रीटा के साथ-साथ बच्चे व अभिभावक भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना की जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

* अनाथ अथवा एकल अभिभावक बच्चो के हित में चलाई जा रही है स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना*

*देखभाल एवं सरंक्षण की अति आवश्कता वाले  18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जा रहा है 4000 रूपए मासिक का लाभ*

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल सरंक्षण ईकाई के चेयरमैन एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय से स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

call 9914976044

इस अवसर  पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी शशि सांगवान, कानून एवं  परिवीक्षा अधिकारी निधि मलिक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला बाल सरंक्षण अधिकारी शशि सांगवान ने बताया कि निदेशालय महिला एवं बाल विकास, हरियाणा  के आदेशानुसार विभाग की मिशन वात्सल्य परियोजना के अंतर्गत जिले में अनाथ अथवा एकल अभिभावक बच्चो के हित में चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना व् अन्य योजनओं को जरूरतमंद बच्चें तक पहुँचाने के उद्देश्य से इस वाहन को समस्त जिले भर में चलाया जा रहा है। जागरूकता वाहन के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में जागरूकता आमजनता तक पहुँचाई जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग की मिशन वात्सल्य परियोजना जो बच्चों के सरंक्षण एवं सुरक्षा सम्बंधित कार्य करती  है इसी परियोजना के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना चलाई गई है।

उन्होंने बताया कि अनाथ अथवा एकल अभिभावक बच्चें जिसके पिता की मृत्यु होने पर माता विधवा हो चुकीं हैं या बच्चे की माता को परिवार द्वारा निकाल दिया गया है और बच्चा माता के पास रहता है या बच्चा या बच्चे के माता पिता कैंसर या ऐड्स जैसी  गंभीर बीमारी से पीड़ित है। वो बच्चे जिन्हें देखभाल एवं सरंक्षण की अति आवश्कता है इन श्रेणियों में आने वाले बच्चों को योजना के नियमानुसार 4000 रूपए मासिक का लाभ जिला बाल सरंक्षण कार्यालय द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जा रहा है। योजना का लाभ उसी बच्चे को मिलेगा जिसके परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 72000 रूपए एवं शहरी क्षेत्र में अधिकतम 96000 रूपए होगी। उन्होंने बताया कि बच्चे का निरंतर स्कूल जाना अनिवार्य है अन्यथा स्कीम का लाभ रद्द कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना की अवधि 3 वर्ष होगी पर विशेष परिस्थियों में इससे आगे बढाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

राजकीय महाविद्यालय कालका मे राष्ट्रीय सेवा योजना का

54 वां स्थापना दिवस मनाया

पंचकुला, 29 सितंबर

For Detailed

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का 54 वां स्थापना दिवस मनाया गया। 

प्राचार्य कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपनी प्रतिभा को सही दिशा एन एस एस  के माध्यम से बेहतर तरीके से कर सकती है। देश के निर्माण में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। प्रस्तुत कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना  की प्रभारी डॉक्टर सरिता और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। 

call 9914976044

प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ने बताया कि कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान काजल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर हरिंदर रहे और तृतीय स्थान मुस्कान तथा वंशिका ने प्राप्त किया। पेपर बैग और क्लॉथ बैग्स की जागरूकता हेतु पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सैमुअल , दीपक और संजीव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्रगति ने प्राप्त किया। एनएसएस की प्रभारी डॉक्टर सरिता और प्रोफेसर सोनू ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि युवा विद्यार्थी सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते हैं। एन एस एस का आदर्श वाक्य है मैं नहीं, बल्कि आप।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

Mayor flags off ‘Amrit Kalash Yatra’ at ward No.35

City wide Yatra to collect soil from all 35 wards under ‘Meri Maati Mera Desh’ campaign

For Detailed

Chandigarh, September 29:– Hundreds of citizens joined the ‘Amrit Kalash Yatra’ organized by the Municipal Corporation Chandigarh in collaboration with Department of Culture, UT Administration, under the Centre’s ‘Meri Maati Mera Desh’ campaign to mark 75 years of India’s Independence, here at Sector 48 which covered ward No.35 today.

City Mayor Sh. Anup Gupta flagged off the ‘Amrit Kalash Yatra’ at ward No. 35 in the presence of Sh. Rajinder Sharma, area councilor and hundreds of local residents. The yatra traveled through all the societies in the ward and hundreds of people gave soil in the ‘Kalash’ (urn), raising Nationalist slogans enroute.

While briefing about the yatra, the Mayor said that all the 35 wards of city beautiful will be covered under this yatra and this ‘Kalash’ shall later be sent to New Delhi for a National programme on ‘Amrit Kalash’ to be held next month, along with 7500 such urns from all over the country. He said that the civic body would continue the ‘Meri Maati, Mera Desh’ campaign during the month of October, 2023 in the city.

He further said that people from the colonies, villages, societies will collect soil/grain in the urns that will be taken to New Delhi for a mega-event scheduled late next month.

Today’s ‘Kalash Yatra’ saw citizens of ward No. 35 participating enthusiastically, marching in a parade to the beat of band and then joining the gathering to take the pledge of ‘Panchprana’, along with the Mayor and area councilor present there.

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

F&CC nod for one year extension to Chandigarh washermen society sector 15

For Detailed

Chandigarh, September 29:- The Finance and Contract committee of Municipal Corporation Chandigarh has accorded approval to renew the license (Agreement) of Chandigarh Washerman Workshop Cooperative (Regd.) Industrial Society Ltd., Sector 15 D, Chandigarh from 01.10.2023 to 30.09.2024 with an increase of 10% in the existing license fee @ Rs. 20,000/- +18% GST per month.

The F&CC meeting was held here today under the Chairmanship of Sh. Anup Gupta, Mayor and attended by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and other members of committee namely Sh. Dalip Sharma, Sh. Gurpreet Singh, Smt. Harpreet Kaur Babla, Smt. Prem Lata, Ms. Neha  and other senior officers of MCC.

call 9914976044

The members of committee discussed other various important agenda items in detail and accorded approval for the following:

·        Providing and fixing concertina coil fencing over boundary wall in Community Centre, Sector 45, 46 and fixing of M.S. Gate in Community Centre, Sector 46, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 8.47 lac.

·        Extension of 20 employees transferred from Garbage Processing Plant an amounting to Rs. 48.00 lacs.

·        Extension of existing contract for lifting and removal of dead animals for 12.12.2023 or till the finalized the new contract.

·        The committee member considered and revised the reserved price of 7 old condemned staff cars of the Head Office, MC, Chandigarh for its auction as scrap material through MSTC Ltd., as per the guidelines of the Govt. of India.

·        The leasing of Mango, Amla, Ber & Sapota (Chiku) fruit crop in Rajindera Park, Sector 1, Chandigarh for a period of six years at an estimated cost of Rs. 39.60.

·        Accorded approval for celebration of 36th Chrysanthemum Show 2023 at an estimated cost of Rs. 19.72 lacs.

·        The committee members discussed and decided to fix the booking charges of open space for commercial use at Manimajra @ Rs. 25,000 per day and Rs. 2000 as sanitation charges with 18% GST.

·        The F&CC also approved to fix the booking charges of any open space throughout city @ Rs. 10,000 per day and Rs. 2000 as cleaning charges with 18% GST.

https://propertyliquid.com