NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

4-Day Safaimitras Suraksha mega Shivir comes to a close

5000 safaimitras and their families from various wings of municipal corporation took part in the shivir

Chandigarh, September 27:- The Municipal Corporation Chandigarh successfully organised 4-day Safaimitras Suraksha Shivir under the Swachhata Pakhwada – Swachhata Hi Seva campaign at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38. This event aimed to prioritize the health, safety, and well-being of our dedicated safai karamcharis and their families. The special focus of the Shivir was to saturate all the welfare schemes like Ayushman Bharat and Insurance.

call 9914976044

The Safaimitras Suraksha Shivir has been an indispensable initiative in ensuring the betterment and welfare of our invaluable sanitation workforce. It provided a comprehensive platform for creating awareness, and equipping these frontline heroes with the necessary skills and knowledge to perform their duties safely and efficiently. Near about 5000 safaimitras and their family members got themselves enrolled for various beneficiary schemes and got their medical checkup done during 4 days shivir.

In the presence of Senior Deputy Mayor Sh. Kanwarjeet Rana, the Shivir concluded with a special ceremony where esteemed guests from Punjab and Sindh Bank, State Bank of India, and Punjab National Bank were honored for their valuable contribution to the event. Their support and presence added immense value to the Shivir.

In addition to the Shivir, featured an exclusive “one rupee store” dedicated to serving the needs of the Safaimitras. This initiative received overwhelming response and appreciation from the participants, further highlighting the success and impact of the event.

The Municipal Corporation Chandigarh extended its heartfelt gratitude to all the  bankers, departments and support staff who made this event a resounding success. Their dedication and commitment to the well-being of our safai karamcharis have been truly commendable.

Recognizing the invaluable contributions of the sanitation workers, the Municipal Corporation Chandigarh remains committed to continuously improving and providing ongoing support for their welfare. The success of the Safaimitras Suraksha Shivir reiterates the commitment to ensuring their safety, health, and dignity are upheld.

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

राष्ट्र हित में अपने समस्त व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि देकर हर त्याग के लिए रहें तैयार, यही हमारी शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि-राज्यपाल 

– शहीद भगत सिंह के त्याग, तपस्या, देशभक्ति और कुर्बानियों से परिपूर्ण सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के नव-निर्माण की राह पर चलें युवा – श्री  बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आहवान करते हुए कहा की हम सभी को राष्ट्र हित में अपने समस्त व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि देकर हर त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए। यही शहीद भगत सिंह के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

call 9914976044

राज्यपाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित  समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर शहीद चापेकर बंधु के प्रपौत्र राजीव यशवंत चापेकर तथा स्वातंत्र्यवीर सावरकर के सुपौत्र सात्यकि अशोक सावरकर भी उपस्थित थे। 

राज्यपाल ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि राष्ट्र के भावी कर्णधार युवा शहीद भगत सिंह के चित्र पर केवल फूल, मालाएं  चढ़ाकर ही उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित न करें बल्कि उनके त्याग, तपस्या, देशभक्ति और कुर्बानियों से परिपूर्ण सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के नव-निर्माण की राह पर चलें। 

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। वे एक महान क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि एक महान अध्येता एवं महान युगदृष्टा भी थे। उन्हें यूं ही शहीद-ए-आजम नहीं कहा जाता। वे लाहौर स्थित द्वारकादास पुस्तकालय की ढ़ेर सारी पुस्तकों का अध्ययन कर न केवल खुद वैचारिक रूप से प्रखर हुए बल्कि उन्होंने लाहौर में शहीद सुखदेव एवं अन्य क्रांतिकारियों की सहायता से कई स्टडी सर्किल की भी स्थापना  की। इससे हजारों युवाओं में वैचारिक प्रखरता आई। 

उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन तथा नौजवान सभा का गठन कर देश की अपूर्व सेवा की। उन्होंने कहा था कि वे न केवल एक देश के द्वारा दूसरे देश के शोषण के विरूद्ध हैं बल्कि एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति के शोषण का भी पुरजोर विरोध करते हैं। वह सच्चे अर्थो में मानवतावादी इंसान थे। उन्हें बम-पिस्तौल वाला आदमी कहना उचित नहीं है, क्योंकि उन्होंने कहा था कि क्रांति की धार बम-पिस्तौल से नहीं बल्कि विचारों की सान पर तेज होती है। 

राज्यपाल ने कहा कि जंग-ए-आजादी के लिए सरदार भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष 6 महीने की आयु में भरी जवानी में अपने  देश की आजादी के लिए शहादत दी, जोकि उनके जीवन का लक्ष्य था। आज उनकी कुर्बानी के फलस्वरूप पूरा देश उनके प्रति नतमस्तक होकर उन्हें याद कर रहा है।

 श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज इस कार्यक्रम में शहीद चापेकर बंधु के प्रपौत्र राजीव यशवंत चापेकर और स्वातंत्र्यवीर सावरकर  के सुपौत्र सात्यकि अशोक सावरकर उपस्थित हैं। उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिए चापेकर बंधु और स्वातंत्र्यवीर सावरकर का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के गरिमापूर्ण भव्य आयोजन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों और संस्थाओं  को  सम्मानित भी किया। 

इस अवसर पर ट्राइसिटी के प्रमुख विद्यालयों  के छात्रों ने देशभक्ति के रंग से  भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

इस मौके पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, आईटीबीपी के महानिरीक्षक (सेवानिवृत्त) ईश्वर सिंह दुहन, सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर एम.एम. जुनेजा, पार्षद हरेंद्र मलिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, महासचिव प्रदीप राठौर सहित भारी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की करी समीक्षा*

*सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के दिए निर्देश*

*हर 15 दिन में सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की करेंगे समीक्षा -उपायुक्त*

*उपायुक्त ने सोमवार तक सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर-     उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।

call 9914976044

लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने विभाग अनुसार एक-एक कर सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा की। जिला पंचकूला की कुल 157 सीएम अनाउंसमेंट में से 113 पूरी हो चुकी है, 17 प्रगति पर है जबकि 27 लंबित है।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला के विकास के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक घोषणाएं की है और यह अधिकारियों का दायित्व है कि वह सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वह हर 15 दिन में सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा करेंगे ताकि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि अंतर्विभागीय मुद्दों की वजह से कार्य लंबित ना हो। यदि कोई कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो अधिकारी उन्हें अवगत करवाए ताकि वे मुख्यालय स्तर पर बातचीत करके उन्हें पूरा करवा सके।

बैठक में बताया गया कि मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-5  में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 552.17 लाख रुपये का एस्टीमेट अप्रूव किया जा चुका है और जल्द की कार्य अलाट कर दिया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-30 पिंजौर में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए 9.33 करोड रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।  इसी प्रकार बरवाला-अलीपुर फायर स्टेशन का निर्माण हरियाणा राज्य ओद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा किया जाएगा और इसके लिए अलीपुर ओद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में 1.37 एकड जमीन चिन्हित की गई है। फायर स्टेशन के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है । बैठक में बताया गया कि एचएसवीपी द्वारा सेक्टर-26, 27 और 20-21 में घग्गर नदी पर पुल बनाने का कार्य प्रगति पर है और यह कार्य 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। पंचकूला शहर के विकास के लिए नगर नगम पंचकूला को 10 करोड रुपये का बजट आवंटित किया गया था, जिसके तहत 37 विकास कार्यों में से  36 कार्य पूर्ण हो चुके है और बचे  एक कार्य के लिए जल्द ही वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा।

*उपायुक्त ने सीएम विंडो की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की*

इससे पूर्व उपायुक्त ने सीएम विंडो की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को सोमवार तक सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाए।

*बैठक में ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, सीटीएम राजेश पूनिया, डीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ मारटीना महाजन और परमनंदन, तहसीलदार जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर, जिला फायर आॅफिसर तरसेन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकार उपस्थित थे

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलएमडब्ल्यूसी गर्वनिंग बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

– उपायुक्त ने सीएमओ को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूक करने व बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने के दिये निर्देश 

– श्री सारवान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश 

-सीएमओ ने जिलावासियो से रविवार को ड्राईडे व जागरूकता दिवस के रूप में मनाने की करी अपील

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में जिला मलेरिया वर्किंग कमेटी, एमआर एलिमिनेशन, पीसी पीएनडीटी गर्वनिंग बाॅडी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सीएमओ और संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूक करें और इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। 

call 9914976044

सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि जिले के चारो खण्डों में टीबी, अनीमीया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टोबैको, एमआर ऐलिमिनेशन, निरोगी हरियाणा, पीसी पीएनडीटी, आयूष, के दुषप्रभाव के बारे में चलाए जा रहे जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदम के बारे में उपायुक्त को एक के बाद एक करके विस्तार से जानकारी दी। सीएमओ ने जिलावासियों से रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए जागरूकता अपने ही घर के शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और घर में पड़े कूलर, टायर और अन्य चीजों को साफ व सूखा रखें ताकि इन बीमारियों से स्वयं और दूसरों को भी बचाया जा सके। सिविल सर्जन ने सभी विभागों से अपने-अपने कार्यालय और निवास स्थान पर इकट्ठे हुए पानी को निकालने के लिए भी कहा। उन्होंने ट्रांस्पोर्ट विभाग को अपने यहां टायरों को भी साफ करने की अपील की ताकिटायरों मे इकट्ठे पानी में बीमारियां फैलने से बचा जा सके। 

सीएमओ ने पीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। पंचकूला में सेक्स रेश्यो दूसरे जिलों की अपेक्षा कम है। इसको बढाने के लिए पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत छापेमारी की जा रही है और अल्ट्रासाउंड की मशीन व अन्य सामान को जब्त किया जा रहा है। 

इसके अलावा संबंधित डाॅक्टरों की टीम ने अनीमीया, एचआईवी एडस, टीबी और टोबैको के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सभी को विस्तार से जानकारी दी और इनका समय पर दवाई लेकर या टैस्ट करवा कर उपचार लेने की भी सलाह दी। सिविल सर्जन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खसरा व रूबेला से देश को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति को बुखार के साथ-साथ शरीर पर दाने-दाने को तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके। इसके अतिरिक्त 0-5 साल तक के बच्चों को खसरे की दोनो खुराक लगें, यह भी सुनिश्चित करें।  

डाॅ. मीनू सासन, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण की शुरूआत 9 अक्तूबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक यह मिशन चलेगा। इसमें 260 सैशन लगाए जाएंगे। इन सेशनस में गर्भवती महिलाएं, 0-5 वर्ष के छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा झुग्गी, कंस्ट्रक्शन साईट, पोल्ट्री फार्म, भट्टों इत्यादि में मोबाइल सैशनस द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। 

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जिला की जनता को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को शहर व गांव में लगातार फाॅगिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व पंचायत के साथ मिल कर जागरूकता कार्यक्रम चला कर जिलावासियों को  इन बीमारियों से बचाने की अपील की। उन्होंने 1 अक्तूबर और 2 अक्तूबर को जिले में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील गांव जहां पर डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया फैला है उन पर फोकस कर मोबाईल वैन और टीम भेज कर यहां के लोगों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक करने और उनका तुरंत इलाज करने के निर्देश दिये। 

श्री सारवान ने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हैल्थ व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी किस्म की कोई परेशानी है तो वो उन्हें बताएं ताकि उस परेशानी को समय रहते हल किया जा सके।   

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता सुखदीप सिंह, टोबैको स्टेट नोडल अधिकारी डाॅ. रीटा कोतवाल, एसएमओ डाॅ. रितु, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित थे।

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश*

* अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त*

*अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को किया जब्त,  90 लाख 39 हजार 240 रूपए का वसूला  जुर्माना और 38 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं। 

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने खनन, वन, सिंचाई, पंचायत और पुलिस विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए। 

वर्तमान में जिला में 8 माईनिंग साईट्स आबंटित हैं जिसमें रत्तेवाली, मण्डलाए, कोट-डबकोरी, नग्गल, चरनियां-कीरतपुर और करनपुर में 1-1 और श्यामटू में 2 साईट्स शामिल हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा तथा उपमण्डल पंचकूला में रामपुर, काजमपुर, हरिपुर, खेड़ी बडोना, हंगोली, बतौड़, मौली, टोडा, नटवाल और रिहोड़ में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को जब्त किया गया है और 90 लाख 39 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 38 एफआईआर भी दर्ज की गई। 

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी सुरेंदर सिंह, डीईटीसी सेल टैक्स हनीश गुप्ता, डीडीपीओ राजन सिंगला, खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।