NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

MCC empowers youth with hands-on learning during Swacchta Pakhwara*

For Detailed

*Chandigarh, September 20:-*  With a aim to provide unparalleled firsthand experiences to foster a sense of responsibility towards the environment among the youth, the Municipal Corporation Chandigarh has organized a transformative initiative that offered an exceptional opportunity for NSS volunteers and students of Government Girls College, Sector 11 to learn about source segregation firsthand in the field.

call 9914976044

Under the guidance of the team Chandigarh Challengers, the students were immersed in an inspiring day dedicated to Swachhata. They had the privilege to witness and learn about the Swachhata ke Chaar rang and challaning drive, gaining insightful knowledge on building a cleaner and greener future.

The highlight of the activity was a visit to the MRF (Material Recovery Facility) located in Industrial Area, Phase 1. This field trip offered an immersive experience, allowing the students to delve into the intricacies of source segregation and witness its profound impact firsthand.

The hands-on involvement proved to be invaluable for the participating youth. Not only did they gain practical knowledge, but it also ignited a renewed dedication to actively contribute towards the vision of a cleaner, greener tomorrow.

While elaborating about the initiative, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh said that empowering the youth with experiential learning is essential in shaping a brighter future. The Swacchta Pakhwara serves as a platform for them to understand and engage in sustainable practices, instilling a sense of responsibility towards our environment, she said.

She said that through this initiative ‘Swachhata Diwas- Swachhata hi Seva’, MCC Chandigarh aims to empower the younger generation to actively contribute towards building a cleaner, greener future. MCC remains committed to championing sustainability and encouraging active participation from the youth. Together, they continue to shape a brighter future, one step at a time, added the Commissioner.

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

मोरनी नियंत्रित क्षेत्र और नाडा साहिब-मोरनी रोड पर अवैध रूप से बनाए गए होटल और अन्य व्यवसायिक भवनों को प्राथमिकता के आधार पर हटाएं-उपायुक्त

-उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, 20 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला नगर एवं योजनाकार विभाग, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी नियंत्रित क्षेत्र और नाडा साहिब-मोरनी रोड पर अवैध रूप से बनाए गए होटल और अन्य व्यवसायिक भवनों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

call 9914976044

श्री सुशील सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

पिंजौर-नालागढ़ राजमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा भूमि अधिग्रहण होने तथा मुआवजा मिलने के बावजूद स्ट्रक्चर न हटाए जाने के मामले में उन्होंने जिला नगर योजनाकार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक संयुक्त अभियान चला कर ऐसे अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उस स्थान पर पुनः अतिक्रमण न हो।



उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) तथा नगर निगम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेक्टरो में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण है वहां एक अभियान चला कर अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, जिला नगर योजनाकार राकेश बंसल, एसीपी सुरेन्द्र, नगर निगम से इंफोर्समेंट इंचार्ज सुशील  सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

उपायुक्त ने जेएनवी मौली में तीन दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

-खिलाड़ी खेल भावना से खेले और दें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन -उपायुक्त

-उपायुक्त को सम्मान में मिला शाॅल उदारता दिखाते हुए बैग पाईप बैंड के कमांडर धीरज की माता को सम्मान स्वरूप भेंट किया

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिले के गांव मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का मशाल जलाकर शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे हार जीत की प्रवाह किए बिना खेल भावना से खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

call 9914976044


इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए उपायुक्त ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि आज वे आज जो कुछ भी है वे अपने माता पिता और शिक्षकों की बदौलत है। उनकी अच्छी शिक्षा और संस्कार से ही उन्हें उच्च पदों पर लोगों की सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और गुरू हमेशा अपने विद्यार्थियों का भला चाहते है और वे हर विद्यार्थी को शिक्षित कर इस काबिल बनाते है कि वह आगे चलकर सफल आदमी बने और अपने समाज व देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।  उन्होंने बताया कि मेहमाननवाजी में हरियाणा की एक अलग पहचान है और आज देश के लगभग सभी हिस्सों से खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लें रहे है। हम भाग्यशाली है कि पंचकूला को उनकी मेहमाननवाजी का मौका मिला हैं। उपायुक्त ने इस मौके पर सभी टीमों के खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली।


इस अवसर पर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन हरियाणावी डांस, गरबा डांस और समूह गान प्रस्तुत करके सभी की तालियां बटौरी। धीरज के नेतृत्व में जेएनवी सुरतगढ़ के बैग पाईप बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति से मुख्यातिथि श्री सुशील सारवान व वशिष्ठ अतिथि विजय पुरौहित का मन मोह लिया।
उपायुक्त ने उदारता दिखाते हुए जेएनवी मौली के प्रिंसीपल रूपचंद द्वारा उन्हें भेंट की गई शाॅल को बैग पाईप बैंड के कमांडर श्री धीरज को उनकी माता के लिए सम्मान स्वरूप भेंट किया। उन्होंने खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लें रहे भोपाल, चंडीगढ़,हैदराबाद, जयपुर, लखनउ, पटना, पूणे और शिलांग रिजन के 650 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


नवोदय विद्यालय मौली के प्रिंसीपल श्री रूपचंद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय तमिलनाडु को छोड़कर पूरे भारत के प्रत्येक जिले में 661 जेएनवी सफलतापूर्वक चल रहे है जहां विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी निपूण किया जा रहा है। जेएनवी पंचकूला 1995 में शुरू हुआ था। आज नवोदय विद्यालय हर क्षेत्र में एक ब्रांड बन गया है, चाहे सीबीएसई परिणाम हो, प्रवास के माध्यम से संस्कृति का एकीकरण हो या विविधता में एकता का बात हो। उन्होंने कहा कि सभी जेएनवी में विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आधुनिक गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ साथ खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है।


इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रिंसीपल जेएनवी यमुनानगर संजीव झांझरिया, प्रिंसीपल हनुमानगढ़ श्रीमती गुरूप्रीत कौर, वाईस प्रिंसीपल कुरूक्षेत्रा, रामकुमार, वाईस प्रिंसीपल जेएनवी पंचकूला, दलीप सिंह, टीजीटी हिंदी तरजीत कौर टीजीटी इंग्लिश व आठ टीमों के मैनेजर, संरक्षक अध्यापक, अभिभावक  तथा नवोदय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न गातिविधियों का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर- छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास  एवं स्वास्थ्य विभाग के सयोजन से भैसा टीब्बा, स्लम एरिया, नजदीक मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न गातिविधियों का आयोजन किया गया।

call 9914976044

इस शिविर का का मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना व मिल्लेट्स को अपना कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था। स्वास्थ्य विभाग से डॉ संगीता थैया  व डॉ नाजमा के सहयोग से कैंप में आये सभी बच्चों एवं महिलायों का भी टेस्ट करवाया गया साथ ही सभी बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया। पोषण अभियान की जिला कार्डीनेटर मीनू  द्वारा शिविर में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई । उन्होंने अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के  खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है। उन्हें समझाया गया कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है । उनके द्वारा मिल्लेट्स से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि आने वाली पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके ।

इस अवसर पर पोषण से संबंधित आईईसी मेटीरियल का भी वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

गांव मौली में जिला स्तरीय किसान क्लब की बैठक एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

किसान फसल अवशेषों को न जलाकर और फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करके 1000 रूप्ये प्रति एकड के रूप में अनुदान का लाभ प्राप्त करे

For Detailed

पंचकूला, सितंबर 20: उप कृषि निदेशक पंचकूला डा0 सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गांव मौली खण्ड रायपुर रानी में जिला स्तरीय किसान क्लब की बैठक एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला पंचकूला के किसान क्लब के सदस्यों एवं प्रगतिशील किसानों ने बढ-चढ कर भाग लिया। जिला कृषि विभाग, उघान विभाग, मतस्य पालन आदि विभागों से पहुँचे अधिकारियों द्वारा किसानों को अपने विभागों से संबंधित किसान हितैषी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला से आमंत्रित कृषि वैज्ञानिक डा0 गुरनाम सिंह ने किसानों को फसल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कृषि आधारित व्यवसाय अपनाने का आहवान किया और फसलों के अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राहुल बडकोदिया ने भूमि संरक्षण से संबंधित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी और मिटटी की जांच की महत्वता के बारे में बताया।

call 9914976044

बागवानी विकास अधिकारी डा0 किरण व मतस्य अधिकारी श्रीमती नीलम कटारिया ने अपने-अपने विभागों से संबंधित स्कीमों के बारे में किसानों को जानकारी दी।

उप कृषि निदेशक पंचकूला डा0 सुरेन्द्र यादव ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन  के लिए विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर एवं व्यक्तिगत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है । उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समय रहते पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें। सभी अधिकारियों ने जिले में गत दो वर्षों में फसल अवशेष जलाने की कोई भी घटना दर्ज न होने पर उपस्थित किसानों का धन्यवाद किया तथा किसानों से आहवान किया कि भविष्य में भी फसल अवशेषों को न जलाकर सरकार के निर्देशानुसार फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करके 1000 रूप्ये प्रति एकड के रूप में अनुदान का लाभ प्राप्त करे।

इस कार्यक्रम में मण्डल भूमि संरक्षण अधिकारी, डा0 रमेश चाहर, उप मण्डल कृषि अधिकारी, डा0 जितेन्द्र शर्मा, डा0 जय प्रकाश शमार्, विषय विशेषज्ञ, खण्ड कृषि अधिकारी रायपुर रानी श्री अमनदीप सिंह व कार्यालय का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com