NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक हुई आयोजित

अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकुला, 16 सितंबरः हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में आज रेड बिशप सेक्टर- 1 में विकास एवं पंचायत विभाग और एचआरएलएम स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्री देवेंद्र बबली ने संबधित अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.

बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का एक- कर ब्यौरा मांगा। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं। धरातल पर जनता को सरकार द्वारा किया गया विकास नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, निदेशक श्री जी के अभीर, चीफ इंजीनियर पंचायती राज शंकर जिंदल, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हेडक्वार्टर राकेश गोयल भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीडीपीओ, बीडीपीओ, कार्यकारी अभियंता और एसडीओ मौजूद थे।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री बबली ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मिशन मोड के रूप में कार्यों को पूरा करें ताकि जनता का सरकार में विश्वास बढ़े और जनता विकास कार्यों का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि पिछली समीक्षा बैठक के बाद काफी काम हुआ है, परंतु अब और ज्यादा तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है । इस बैठक में जिन कार्यों को चिन्हित किया गया है उन कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 1000 लाइब्रेरी, 300 जिम और 400 महिला संस्कृति केंद्र एक महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे। इसके अलावा 250 कम्युनिटी सेंटर पर कार्य चल रहा इनके पूरा होते ही इनमे सभी आवश्यक सुविधाएँ भी जल्द मुहैया करवाईं जायेंगी।

इस अवसर पर प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन ने फील्ड में आने वाली समस्याएं के बारे में हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री को अवगत करवाया। श्री देवेन्द्र सिंह बबली में सभी की समस्याओं को धर्यपूर्वक सुना और अधिकतम का मौके पर ही अधिकारियों को दिशानिर्देश देकर समाधान करवाया।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

पंचकूला में उच्च शिक्षा अखिल भारतीय सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

For Detailed

हरियाणा, 16 सितंबर : हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों (यूएनओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करके राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के अखिल भारतीय सर्वेक्षण ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) इकाई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कार्यशाला का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के साथ किया गया । वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री सौरभ बंसल एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री शिवम पांडे और डॉ वीना रानी ने सत्र की अध्यक्षताहै की।

यह कार्यशाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में निदेशक श्री राजीव रतन एव अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मीनाक्षी राज के निर्देशन में आयोजित की गई । डॉ. हेमन्त वर्मा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ने संवाद सत्र के दौरान अपना महत्वपूर्ण समय दिया। डॉ. वीना रानी, उप निदेशक-सांख्यिकीय कक्ष राज्य नोडल अधिकारी (एआईएसएचई यूनिट-हरियाणा ) और उनकी पूरी टीम ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया।

हरियाणा के 16 जिलों के सभी प्रकार के विश्वविद्यालयों के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों और अधिकारियों ने डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आश्वासन, डेटा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के उपयोग सहित इंटरैक्टिव सत्रों और चर्चाओं में भाग लिया। मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रत्येक हितधारक को डेटा कैप्चर फॉर्मेट भरने में विशेषज्ञता के लिए संवेदनशील बनाना और प्रत्येक संस्थान को एआईएसएचई पोर्टल पर नामांकित करना था, ताकि सकल नामांकन अनुपात, जो एनईपी और अन्य नीतिगत मामलों का डेटा बेस है, सही तस्वीर दर्शा सके।

कार्यशाला का उद्देश्य यूएनओ को निर्बाध डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से सज्जित करना, एआईएसएचई डेटाबेस में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना था ।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

उपायुक्त ने चारों खंडो व 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का किया निरीक्षण

For Detailed

पंचकुला, 16 सितंबर: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिले के चारों खंडो और 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।


इससे पूर्व राजस्व विभाग के पटवारी ने 5 अगस्त से 5 सितंबर तक खरीफ फसल की गिरदावरी की थी और आज उपायुक्त ने गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।


उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गांव जल्ला, थापली, कोट बिल्ला, रायपुररानी, बरवाला का दौरा कर खरीफ फसल की पड़ताल की जांच की।
इस अवसर पर एसडीएम कालका श्रीमति रुचि सिंह बेदी, जिला राज्य अधिकारी श्री कुलदीप सिंह, तहसीलदार श्री पुण्यदीप शर्मा और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला एवम बीड़घग्गर में हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिव्धियो का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 16 सितंबर- छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सयोजन से आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला और बीड़घग्गर में पोषण माह के अंतर्गत हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिविधियों का आयोजन किया गया I

सभी गातिविधियो का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान की अध्यक्षता में किया गया I हेल्थ कैंप का मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना व मिल्लेट्स को अपना कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था । स्वास्थ्य विभाग से डॉ भारती शर्मा व डॉ सविता सैनी के सहयोग से कैंप में आये सभी बच्चों एवं महिलायों का एच बी टेस्ट करवाया गया साथ ही सभी बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया I एसडीएच से आये काउंसिलर मीनू शर्मा, सुनील कुमार व सरिता गोतवाल के द्वारा एड्स के कारणों , बचाव व एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई I जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई , जिसके तहत अनीमिया के कारण , लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है I उनके द्वारा मिल्लेट्स से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया I कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके I पोषण से संबंधित आईईसी मेटीरियल का भी वितरण किया गया I सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्तेदार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया ।

सुपरवाइजर मंजू के द्वारा हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया ।


उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी – छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है ।उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है I पोषण वाटिका में पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है । इस अवसर पर पोषण थाली रैली निकली गई व पोषण शपथ ली गयी तथा सभी से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

MCC organizes “Trash Hunt – Swachhata ke Khiladi” a unique initiative to promote the spirit of Swachhata*

*Mayor flags off the young citizens participating in the Trash Hunt – Swacchta Ke Khiladi*

For Detailed

*Chandigarh, September 16:-* Aiming at raising awareness and promoting the spirit of Swachhata among citizens of city beautiful, the Municipal Corporation Chandigarh organized a unique Trash Hunt called “Swacchta Ke Khiladi”.

The Four teams- Blue, Green, Red and Black, symbolizing the four types of waste, were the “Khiladis” .

The “Khiladis” started the Trash Hunt from Sector 19 Community Centre where they solved riddles on Swacchta. Pedalling their way to the Leisure valley, they collected all the scattered waste and found clues which took them to the final destination, the Bird Park.

Once at the Bird Park, they rushed to put together a Swacchta Themed jigsaw puzzle. Finally, the Blue team from PGGC-11 College emerged the winner. 

 The unique activity was flagged off by city Mayor Sh. Anup Gupta and Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS in the presence of prominent persons of city and all participants at the Community Centre in Sector 19. As a pre-event for the Indian Swachata League – Season 2 Chandigarh Challenger’s-phir se, the Trash Hunt witnessed enthusiastic participation of young individuals passionate about making a difference in their community. 

Mounted on bicycles graciously provided by the Public Bike Sharing Project, the participants embarked on a journey showcasing Chandigarh’s impressive bicycle infrastructure, including well-designed cycle tracks, intersections, and junctions. The Trash Hunt seamlessly blended innovation and Swachhata to inspire and motivate the youth.

While addressing the participants, city Mayor Sh. Anup Gupta expressed his enthusiasm for the Trash Hunt event, and said, “I am thrilled to see the overwhelming participation and enthusiasm of our youth in the Trash Hunt. It is heartening to witness the dedication and commitment of our community towards creating a cleaner and healthier Chandigarh. This event not only brings us together but also reminds us of our collective responsibility to maintain a sustainable environment. Let us continue to work together towards a Swachh and Swasth Chandigarh.”

On the occasion Municipal Commissioner Ms. Anindita Mitra, IAS, highlighted the significance of such initiatives, saying, “The Trash Hunt event is a remarkable endeavor that not only creates awareness but also inspires action for Swachhata. It is essential to instill a sense of responsibility and ownership among our citizens towards maintaining cleanliness in our city.

She said that with the active participation of city youth, who are the torchbearers of change; carry forward the spirit of Swachhata and work towards building a cleaner and greener Chandigarh. Chandigarh- the city beautiful, known for its remarkable efforts in maintaining cleanliness, is all set to defend its title as the defending champions of ISL 1.0 (Indian Swachhata League).”

She said that the MCC takes immense pride in organizing events like the Trash Hunt, engaging the community and teaching the new generation about segregation of waste, and importance of maintaining cleanliness. Such initiatives play a pivotal role in fostering awareness and inspiring individuals to actively contribute to the Swachhata movement.

The Trash Hunt witnessed the active participation of 40 individuals, with each team consisting of 10 members. Team Blue triumphed the competition.

https://propertyliquid.com