NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

मेरा बिल मेरा अधिकार योजना लॉंच:

-जीएसटी बिल लेने वालों को मिलेंगे करोड़ों के इनाम

पंचकुला, 14 सितंबर


 करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गई है।  उपआबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) हनीश गुप्ता ने इस बारे जानकारी देते हुए
बताया कि करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को सरकार करोड़ों के इनाम देगी। उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के लिए यह योजना अहम रोल अदा करेगी क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरितहोंगे। उन्होंने बताया कि  मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत नागरिकों को 1 करोड़ इनाम के साथ कई और अन्य इनाम भी मिलेंगे। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर खरीददारी पर जीएसटी बिल जरूर लें और आकर्षक इनाम जीतने का मौका पाएं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाला जाएगा और नागरिकों का चयन किया जाएगा। ये वे नागरिक होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह  web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।


 उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है। बिल इनवॉइस आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ के साथ-साथ वेब भी अपलोड किए जा सकते हैं। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप/वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित होगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मासिक व तिमाही आधार पर ड्रा निकाले जाएंगे। मासिक ड्रा में 10-10 हजार रुपए के 800 तथा 10-10 लाख रुपए के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तिमाही आधार पर निकाले जाने वाले ड्रा के दो विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

राजकीय महाविद्यालय कालका में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से कार्यशाला का हुआ आयोजन

पंचकुला, 14 सितंबर,


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के  मार्गदर्शन में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 स्टार्टअप एक्सीलरेटर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स केंद्र की प्रमुख  तनुश्री चंद्रा ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। श्रीमती तनुश्री चंद्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने नए विचारों को प्रस्तुत करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई और छात्रों ने बाद चडकर योगदान दिया। इस कार्यशाला का आयोजन उद्यमिता विकास क्लब के प्रभारी प्रोफेसर सुरेश कुमार और सदस्य प्रोफेसर शीतल मंगला , प्रोफेसर नीतू, डॉक्टर सरिता और डॉ गीता के द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

6वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़  में विद्यार्थियों को खून की कमी को दूर करने के लिए मोटे अनाज के योगदान के बारे किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकुला, 14 सितंबर-  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा 6वें राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के अर्न्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़  में आयुष विभाग की डा0 सांत्वना शर्मा, ए0एम0ओ0, द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों को खून की कमी को दूर करने के लिए मोटे अनाज के योगदान के बारे में जागरूक करने हेतू व्याख्यान दिया गया।


इस अवसर पर आयुष विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं श्रीमति मीनू, जिला संयोजक, पोषण अभियान स्कीम के सहयोग से स्कूल में रैली का अयोजन करवाकर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई।


योग प्रशिक्षिका अंजली कौशिक व योग सहायक अरूण द्वारा लगभग 300 विद्यार्थियों को योग करवाया गया और योग संबधित जानकारियां दी गई।
इसके अतिरिक्त आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केंद्र, रामगढ में आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें डा0 तरूणा, ए0एम0ओ0, डा0 श्रुति, ए0एम0ओ0, डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 द्वारा लगभग 180 रोगियों की जांच की गई एवं मुफ्त औषधियों का वितरण भी किया गया।
गौरतलब है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, पंचकूला  द्वारा माह सितंबर 2023 को 6वें राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा जिला स्तर पर चिकित्सा एवं योगा कैम्पों का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इन कैम्पों का थीम आयुष जीवन शैली को बढावा देना, योग शिविर, एनीमिया का प्रबंधन एवं औषधीय पौधों के बारे में जागरूकता बढाना है।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौकी में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार के दिशा निर्देशों के तहत उप सिविल सर्जन डॉ. सोनू अरोड़ा की देखरेख में आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौकी में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर तम्बाकू नियंत्रण पर विशेष रैली का आयोजन किया गया तथा तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ भी ग्रहण की गई। इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को ईनाम स्वरूप पानी की बोतल, लंचबॉक्स व स्कूल बैग दिए गए। सभी छात्रों को रिफ्रेशमेंट तथा रजिस्टर भी वितरित किये गए। इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल कर्मवीर सिंह तथा अध्यापिका जयदीप कौर का विशेष योगदान रहा।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानो को मिलेगी प्रोत्साहन राशि – उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 14 सितंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा जिला पंचकूला के किसानों को वर्ष 2023-24 में धान कटाई के बाद बचे फसल अवशेषो को न जलाने पर तथा उनका प्रबंधन करने पर 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान फसल अवशेषो के प्रंबधन के लिए ‘राज्य योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान करना स्कीम, के अनुसार जो कि सानगैर बासमती और मुच्छल किस्म के धान के खेत में हैप्पी सीडर, सुपरसीडर, रिवर्सिबल एम0 बी0 प्लो एवं जीरो टिलसीड ड्रिल की मदद से फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाएगा उसे विभाग द्वारा 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भांति जो किसान पराली की बेलर द्वारा गांठे बनाएगा उसे भी विभाग द्वारा 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलें में धान की फसल अवशेष की गांठो की खपत के लिए गौशालाओं को परिवहन शुल्क के रूप में 500 रू0 प्रति एकड की दर से 15000 रू0 तक की सीमित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौसेवा आयोग के द्वारा पंजीकृत गौशालाएं ही इस स्कीम का लाभ उठा सकती है। गौशालाए जिलें के उप कृषि निदेशक को दावा प्रस्तुत करेंगी। दावे का सत्यापन डी0एल0ई0सी0 द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा और सफल सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि गौशाला के खाते में वितरित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए विभागीय वैबसाईट agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com