परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों में सूचना के अधिकार अधिनियम -2005 पर आयोजित की जाएगी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं

  • डालसा के सचिव ने पत्र लिखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 7 सितंबर । जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला के विभिन्न विद्यालयों में ‘सूचना का अधिकार अधिनियम – 2005′ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर जिला के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि जिला के सरकारी व निजी विद्यालयों में कानूनी साक्षरता क्लबो का गठन किया गया है। इस दौरान विद्यालयों में विद्यार्थियों को उनके मूलभूत कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही विद्यालयों में कानूनी साक्षरता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कानूनी साक्षरता शिविरों के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं । इस दौरान लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाती है ताकि समय आने पर वे उन अधिकारों का उपयोग कर सके । उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति को अपने मूलभूत कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो वे समय आने पर न केवल स्वयं का बल्कि अपने परिचितों का भी संरक्षण कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ताकि इसके उद्देश्य को सफल बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

आई.टी.आई पंचकूला में 11 सितंबर को पीएम अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट मेले का आयोजन

  • मेले में 20 कंपनिया ले रही हैं भाग

For Detailed


  • पंचकूला, 07 सितंबर।

  • राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंचकुला के प्राध्यापक मनदीप बेनीवाल ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 11 सितंबर को एक दिवसीय प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप/प्लेसमेंट मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ की 20 कंपनियां व संस्थान भाग ले रहे हैं जो अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से आईटीआई पास विद्यार्थियों का चयन करेंगे। मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह सेक्टर -14 ,प्लॉट नंबर -7 पंचकूला स्थित संस्थान में आकर अथवा दूरभाष नंबर 0172-2583458 पर सम्पर्क कर इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर-6 में लगाया जनता दरबार

  • ज्यादातर समस्याओं का मौके पर किया समाधान
  • कहा- जनप्रतिनिधि होने के नाते पूरी निष्ठा से निभाऊंगा अपने उत्तरदायित्व
  • जिलावासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की दी हार्दिक शुभकामनाएं

For Detailed

पंचकूला 7 सितंबर। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर- 6 स्थित एचएसवीपी के फील्ड हॉस्टल में जनता दरबार लगाते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है क्योंकि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलमय हो।

जनता दरबार मे अपने विचार रखते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ‘मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और इस नाते मेरा जनता के प्रति जो भी उत्तरदायित्व है मैं उसे निष्ठाभाव तथा आत्मसमर्पण के साथ पूरा करूंगा’। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी अपने निजी स्वार्थ के चलते या अनावश्यक रूप से फाइल को रोकता है तो ऐसे मामलों का कड़ा संज्ञान लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए धरातल स्तर पर जनहित में कार्य किया जा रहे हैं।

जनता दरबार में सेक्टर- 10 स्थित पार्क के कुछ हिस्से में अवैध कब्जे का मामला रखा गया। इस मामले की सुनवाई करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारी को कब्जा मुक्त करवाने के निर्देश दिए और शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस क्षेत्र से अवैध कब्जा हटाया जाएगा। इसी प्रकार , जनता दरबार में कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के दो अलग-अलग मामले रखे गए। इन मामलों की सुनवाई करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए इसका जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कहा। जनता दरबार में कई अन्य मामलों की सुनवाई भी श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा की गई जिनका उन्होंने तत्परता से समाधान करने का आश्वासन दिया।

https://propertyliquid.com