NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

हरियाणा के राज्यपाल ने विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह में प्रदेश में 69 शिक्षकों को किया सम्मानित

– कहा, डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन आज भी लाखो युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत, उनके विचारों को ग्रहण कर सफलता को करें हासिल
– समारोह में विद्यालय शिक्षा विभाग तथा यूनिसेफ द्वारा पी2ई फाइनेंसिल लिटरेसी प्रोग्राम का ब्रॉशर किया गया लांच
 – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की रही गरिमामयी उपस्थिति

For Detailed

पंचकुला, 5 सितंबर। हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 69 शिक्षको को सम्मानित किया। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल भी उपस्थित थे।
समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग तथा यूनिसेफ द्वारा पासपोर्ट टू अर्निंग(पी2ई) फॉर स्कूल्स लर्निंग लिटरेसी कार्यक्रम का ब्रॉशर भी राज्यपाल द्वारा लांच किया गया। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आदर्श शिक्षक तथा देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद, आदर्श शिक्षक और महान दार्शनिक थे। डा0 राधाकृष्णन ने 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का विकास व सदुपयोग किया जा सकता है। जहां कहीं से भी कुछ सीखने को मिले उसे अपने जीवन में उतार लेना चाहिए। डॉ. राधाकृष्णन के विचार आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं और उनके विचारों को अपने जीवन में ग्रहण करके सफलता की बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है।
 उन्होंने कहा कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर हमें आत्ममंथन करना चाहिए कि सभी को शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य प्राप्त करने में क्या-क्या बाधाएँ हैं और उनका निवारण कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे। इसी दिशा में सरकार द्वारा प्रदेश में 1125 विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोले गए हैं जिनमें 28,139 आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन को 6 महीनों का विशेष प्रशिक्षण देकर सामान्य स्कूलों में प्रवेश दिलाने की दिशा में काफी अच्छी कोशिश की गई है। ऐसे बच्चों के लिए कदम नामक अध्ययन सामग्री की विशेष टूल किट बनाई गई है। उन्होंने समारोह में नई शिक्षा नीति की भी सराहना की। उन्होंने समारोह में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘ निष्काम अपना काम करने वाला ही शिक्षक होता है‘। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे इस भाव को ह्दय में रखते हुए अपना काम करें ताकि हरियाणा प्रदेश को नई उंचाईयों तक  पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अच्छे शिक्षक देश के निर्माता होते हैं जो विद्यार्थियों को तराशते हुए उन्हें राष्ट्र हित का निर्माण करने के लिए दिशा प्रदान करते है। उन्होंने मंच से राजा राम मोहन राय, पंडित मदन मोहन मालवीय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा महान दार्शनिक श्री अरविंद का नाम लेते हुए कहा कि इन महानुभावो ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में विशेष योगदान दिया। उन्होंने युवाओ का नशे से दूर रहने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी देश की रीड़ की हड्डी के समान है और अगर युवा कमजोर होगा तो देश कमजोर होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह संकल्प लेना होगा कि वे नशे से दूर रहेंगे और इसका सेवन नहीं करेंगे। उन्होंने अध्यापकों का आवाहन करते हुए कि वे युवाओं को सही दिशा प्रदान करने का संकल्प यहां से लेकर जाए।
समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि शिक्षक साधारण नहीं होता वह देश का भविष्य लिखता है। उन्होंने कहा कि  बच्चे के जीवन में उसके माता-पिता से अधिक प्रभाव एक अध्यापक का होता है। एक अच्छा अध्यापक बच्चों में हुनर तराशने के साथ-साथ उन्हें अच्छे संस्कार देता है। उन्होंने कहा कि एक बच्चे के जीवन में अध्यापक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है जो किसी भी विद्यार्थी के लिए प्रेरणा स्रोत होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपने अध्यापक द्वारा दी जाने वाली सीख व शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए उन्हें अधिक से अधिक मान सम्मान दे।

इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया जबकि मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर एस ढिल्लो से धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह में पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल, स्कूल शिक्षा विभाग के एसीएस सुधीर राजपाल, मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक आर एस ढिल्लो ,माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अंशज सिंह सहित, उपायुक्त सुशील सारवान सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर  साईकिल मैराथन का हुआ आयोजन

-अतिरिक्त उपायुक्त ने नोडल अधिकारियों को सर्टिफिकेट व ट्राॅफी देकर किया सम्मानित

-साईकिल मैराथन में लगभग 800 छात्राए हुई शामिल

For Detailed

पंचकूला, 5 सितंबर-हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सुबह यवनिका पार्क सेक्टर-5 में साईकिल मैराथन का आयोजन किया गया। साईकिल मैराथन में लगभग 800 छात्राओं ने साईकिल चलाकर व पैदल चलते हुए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

साईकिल मैराथन में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने भी भाग लेते हुए महिलाओं का मनोबल बढाया।  उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों को शिक्षक दिवस की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए हम अपने प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
उन्होंने हरियाणा राज्य महिला आयोग के सदस्यों को साइकिल मैराथन का आयोजन करने पर बधाई दी। साईकिल मैराथन में राजकीय काॅलेज सेक्टर-1, राजकीय काॅलेज सेक्टर-14, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-12, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 स्कूल काॅलेज की लगभग 800 छात्राओं ने साईकिल और पैदल शामिल होकर  प्रतिभागिता की।

 उन्होंने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-15 के नोडल अधिकारी श्री जयबीर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-12 के नोडल अधिकारी श्री नाजरू, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-20 की नोडल अधिकारी श्रीमती प्रियका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 की नोडल अधिकारी श्रीमती शीला विभिन्न स्कूलों के नोडल अधिकारियों को पार्टीशिपेशन सर्टिफिकेट व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की कंसलटेंट गुरूनितिका कौर, डिप्टी सुपरीडेंट व ओवर आॅल इंचार्ज मोनिका डांगी, जिला शिक्षा विभाग से नरेंद्र बलारा, दयानंद, अंकुर, पुष्पा, काॅलेज के अध्यापिकाए व हरियाणा राज्य महिला आयोग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

भौतिक निर्माण के साथ-साथ युवाओं में अच्छे संस्कार होना अत्यंत आवश्यक-सीएम

– युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने के उद्देश्य से 12 देशो में आयोजित किया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

For Detailed

पंचकुला, 5 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकुला मे गत दिवस  ‘हमारे भारतीय संस्कारों का महत्व’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि  जीवन मे भौतिक निर्माण के साथ मनुष्य में अच्छे संस्कारो का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि संस्कारों से दृष्टिकोण बनता है और इस प्रकार के आयोजनों से युवाओ में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने का वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी सहित कई अन्य वक्तागण  ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंच अग्नि अखाड़ा के सभापति करुणा वर्णालय बापू मुक्ता नंद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।  

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने को लेकर हरियाणा में 1 सितंबर से नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है। इस साईकल रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओ में ज्ञान व शिक्षा के माध्यम से अच्छे संस्कार पैदा करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तम और मज़बूत संस्कारो के कारण आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओं को समाज मे अच्छे संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा में भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया। गीता हमे जीवन जीने की कला सिखाती है ओर जीवन मे हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि गीता की शिक्षा को जन-जन के बीच में पहुंचाने के उद्देश्य से 12 देशो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गीता हमें लोभ व लालच से दूर रखने की शिक्षा देते हुए ऐसे संस्कार पैदा करती है जो समाज के लिए उपयोगी है। गीता की शिक्षा को जन जन तक पहुचाने के लिए गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे है।

इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पुराने  समय में विदेश के युवा  भारत में ज्ञान लेने के लिए, शिक्षा लेने,  संस्कृति व सभ्यता के बारे में संस्कारों का ज्ञान लेने के लिए आते थे। हमें फिर से भारत के उसी संस्कार को मजबूत और सशक्त बनाना है।
 हरियाणा को नशा मुक्त  बनाने का संकल्प  मुख्यमंत्री ने लिया  है और इसी कड़ी में पंचकूला को भी नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने मंच से पूरे हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी 2030 तक भारत को नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प किया है । इसे मूर्त रूप देने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने सभी संतों को भी बधाई दी।

इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में  ओएसडी मोटिवेशन अनिता कुंडू ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा , पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,  पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल,  मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com