परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 4 सितंबर। पंचकूला के कृषि भवन में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने की।

इस अवसर पर सहायक संाख्यिकी अधिकारी उपेन्द्र सहरावत ने कहा कि विभाग द्वारा खरीफ सीजन में धान, बाजरा, मक्का व कपास चार फसलों का कटाई प्रयोग के माध्यम से फसलों की औसत पैदावार का पता लगाया जाता है। फसलों की औसत पैदावार की सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा यह प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से करवाया जाएगा।

उन्होने कर्मचारियों को दिए गए किले नंबर का चयन करके फसल कटाई प्रयोग करने की हिदायत दी  तथा औसत पैदावार के साथ खेत में डाले गए बीज, खाद, दवाई और पानी का विवरण तैयार करने के लिए भी कहा गया। उन्होेने बताया कि जिले के सभी फसल कटाई प्रयोग प्राथमिक कार्यकर्ता व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी के तालमेल के साथ किए जाएगें। फसल कटाई प्रयोग हेतू कुल 45 प्राथमिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कार्य का समय पर निपटान हो सकें।
इस अवसर पर  कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में जयप्रकाश शर्मा, एस.एम.एस (एग्रो), जितेन्द्र शर्मा, एस.एम.एस (प्रशि.), अनीता, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, कपिल, जिला प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, रूबी, एन.एस.ओ, मेघा गुप्ता व नवीन दहिया, एस.ए, जसवीर सिंह, पी.ओ व जिला पंचकूला मेे ंकार्यरत बी.ए.ओ, टी.ए, ए.डी.ओ, बी.टी.एम, ए.टीएम व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को होगा साईकिल मैराथन का आयोजन

-साईकिल मैराथन में राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राए दिखाएंगी अपना जौहर

For Detailed

पंचकूला, 4 सितंबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सुबह 8 बजे सेक्टर -5 स्थित यवनिका पार्क में साईकिल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साईकिल मैराथन में पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने बताया कि साईकिल मैराथन में राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-14 की छात्राएं भारी संख्या में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि यह साईकिल मैराथन जिला में विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। इस अवसर पर कॉलेज की अध्यापिकाओं सहित हरियाणा महिला आयोग के सदस्यगण व कर्मचारी भी अपना योगदान देने पहुंच रहे है।
श्रीमती रेणू भाटिया ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस साईकिल मैराथन में भारी संख्या में भाग लें और इसे सफल बनाएं।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

– मंगलवार, 5 सितंबर को अधीक्षक अभियंता पंचकूला के कार्यालय द्वारा की जाएगी उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed
           
पंचकूला, 4 सितंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 5 सितंबर (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षक अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    

       
          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा-126 तथा धारा- 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा-161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com

परीक्षार्थियों के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Mayor extends good wishes to Mrs. India 2023 Ashia Sahota for Mrs. Universe-23 contest

For Detailed

Chandigarh, September 4:- Ashia Sahota, who won the prestigious title of Mrs India Queen of Substance 2023 Second Runner Up, met with Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh at his office, here today.

She informed the Mayor that a professor of English literature by profession, her passion for beauty pageants has consistently led her to victory. Nevertheless, her determination to represent her Nation on a global stage and her fervor for beauty pageants motivated her to enter the Mrs India 2023 contest.

Navigating through diet, exercise, college lectures, grooming sessions, and the commitment towards her PhD work, her journey has been akin to a thrilling roller coaster ride. However, the unwavering support of her family and husband helped her navigate this path. Adorned with the winning crown, she reflects on how such accomplishments erase the memories of hardships.

Now, Ashia’s aspiration extends to representing her nation on an International platform as she will represent India at the Mrs Universe 2023 pageant to be held in the Philippines in October. The Mayor, Chandigarh extended his best wishes to Ashia for the Mrs. Universe 2023 contest.

https://propertyliquid.com