NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

जिला के विभिन्न गांवो में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

  • पक्षपात की भावना से ऊपर उठाते हुए प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य- शिक्षा मंत्री
  • प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर उनकी काबिलियत का आकलन करते हुए मिल रही हैं नौकरियां- शिक्षा मंत्री

पंचकूला 2 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ -सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

वे आज पंचकूला के गांव नानकपुर में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। आज शिक्षा मंत्री का गांव नानकपुर, चिक्कन, टिब्बी व मंडलाय में जन संवाद कार्यक्रम था। कार्यक्रम में इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबिलियत का आकलन करते हुए नौकरियां मिल रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए गए । शिक्षा के क्षेत्र में युवतियों को पढ़ने के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं , प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में संस्कृति स्कूल खोले गए । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सड़कों ,स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में बेडो की संख्या को पहले से तीन गुना अधिक बढ़ा दिया। आज प्रदेश में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगी है।

उन्होंने गांव नानकपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनके बारे में सरकार को आम जनता से पता लगता है और इन समस्याओं का समाधान भी कई बार स्थानीय व्यक्ति ही ज्यादा अच्छे से बता सकता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ताकि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम मे कालका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में अब तक करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में पधारे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का स्वागत किया। इस मौके पर गांव के सरपंच ने शिक्षा मंत्री को टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

गांव नानकपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम रुचि सिंह बेदी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 1.70 करोड रुपये की लागत से बनने वाली लगभग 3.35 किलोमीटर लंबीे सडको के मरम्मत कार्य का किया शुभारंभ

*- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का जताया आभार ,कहा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने विधायकों को दिए लगभग 2200 करोड रुपए *

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज मोगीनंद से नग्गल तथा भरेली से संग्रराना तक सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 3.35 किलोमीटर लंबीे इन सडको के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

इस अवसर पर संग्रराणा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भरेली से संग्रराना तक सड़क के निर्माण का कार्य लगभग 2 महीने में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण तथा जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड रुपए की राशि दी है जिसके तहत पंचकूला में इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। इस प्रकार, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर लगभग 2200 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।


उन्होंने कहा कि जिला में सड़कों की पहचान कर वहां पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है तथा कई सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डेरा बस्सी- बरवाला रोड पर सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि एनएच -73 बनने से बरवाला इलाके के लोगों की तस्वीर व तकदीर बदली है और यहां के लोगों को बड़े पैमाने पर इसका लाभ हुआ है।


इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पीडब्लयूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज, जेई तरूण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

नशा मुक्त हरियाणा थीम पर आयोजित वाकथन रैली को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

-नशा आज चिंता का विषय ,युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना समय की मांग- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकुला 2 सितंबर।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर -15 के रविदास भवन से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित वाकथन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह रैली जिला पंचकूला में नशा रोकने व लोगो को जागरूक करने में कारगर सिद्ध होगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से वाकथन रेली का आयोजन किया गया है। आज 1000 वालंटियर की यह वाकथन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करने में मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होनें कहा कि कुछ विदेशी ताकते हमारे देश के युवाओं को नशा में डुबोकर देश व प्रदेश को खोखला करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा किसी देश की रीड की हड्डी के समान है यदि रीड की हड्डी ही कमजोर हो जाए तो देश भी कमजोर हो जाता है। यदि किसी देश का युवा नशे में लिप्त हो जाए तो वह देश तरक्की नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2030 तक नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है।श्री गुप्ता ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान को इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान जब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक उसमें देश व प्रदेश की जनता की भागीदारी न हो। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जाने और नशा नहीं लेने का संकल्प ले।
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, स्वामी गिरधरा नंद, स्वामी कृपानंद पार्षद जय कौशिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर तरुणभंडारी, अमित जिंदल, बृजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल,मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

UIPS, PU professor honoured with APTI-Dr (Mrs) Manjushree Pal BEST PHARMACEUTICAL SCIENTIST AWARD

Chandigarh September 02, 2023

Dr Indu Pal Kaur, Professor and Former Chairperson,

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS)

DPIIT-IPR Chair Professor, Panjab University, Chandigarh

For Detailed

Professor Indu Pal Kaur, Professor of Pharmaceutics and Former Chairperson, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University was bestowed upon with the prestigious Association of Pharmaceutical Teachers of India (APTI) – Dr. (Mrs.) Manjushree Pal Memorial Award for the Best Pharmaceutical Scientist on 2nd September 2023 at PSIT, Kanpur, to recognise and celebrate her immense contribution of over three decades to Pharmaceutical Sciences. The award was presented by Chief Guest Mr Brajesh Pathak, Deputy CM, UP government and Dr Monty M Patel, President Pharmacy Council of India (PCI); along with Sh. Arun Kumar Pandey Senior Vice President,  Alkem labs; APTI president, Dr. Milind Umekar during the 26th Annual National Convention APTICON 2023.

APTI is an association founded by the pioneers of Pharmacy education in India in 1966 by leading personalities like Prof. M. .L Schroff, Prof. G. P Srivastava and others, which have come a long way in creating better intercommunication and promotion of excellence in pharmacy education. Every year, the outstanding contributions of eminent pharmacists are recognized and conferred APTI Awards during the APTI Annual National/ International Convention and Indian Pharmaceutical Congress held every year.

Professor Kaur is a US-Fulbright fellow (2017-18) & has received National Intellectual Property Award 2021 & 2022 for Top Indian Individual for Patents Filing, Grant & Commercialization; World Intellectual Property Organisation (WIPO) Medal for Inventors (2023); Organisation of Pharmaceutical Producers of India, OPPI 2018); Technology Awards (BIRAC Regional Innovation Centre (BRIC) 2019 & 2020, Grand Innovation Challenge by Indian Pharmaceutical Alliance (2021); Researcher of the Year award (2019 & 2022), by Sunpure Research Incubation centre.

Recently, US Embassy, USPTO also recognised Professor Kaur UIPS, for her I P value on the World IP Day by putting up a social media post describing the ‘Equation’ that makes her up including the Value Factors that went into her innovations.

Prof. Kaur has received funding for project and Beamtime Application at the ISIS facility – Rutherford Appleton Laboratory, UK, 2017; 2023. She has transferred four technologies developed in her lab to the Industry. She has been granted fifteen Indian and one US patent out of 31 filed patent applications. Prof. Kaur is consistently listed among 2% top cited global scientists in Pharmacy and Pharmacology category across the globe as per Stanford University, USA, since 2020. Her lab is highly funded and has several collaborations with scientists across the globe,

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*Mayor starts work of strengthening of damaged sewer line backside Sec. 19 SCOs & near market sector 21*

For Detailed

*Chandigarh, September 2:-* Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh today started two projects of strengthening of damaged sewer line at sector 19 and strengthening of sewer network by providing and laying additional sewer line near sector 21 market.

While sharing information about the projects, the Mayor said that numerous complaints were received from residents of sector 19 regarding blockage of sewer line. During inspection it was found that the sewer line backside SCOs got damaged. Now with the provision of new sewerage system, the sewerage will flow smoothly and the area residents will get rid of the sewerage blockage. He said that the work will be completed at estimated cost of Rs. 9.75 lacs within 3 months time period.

The Mayor further informed that the project of providing and laying 300mm pipeline having approximately length of 233 mtr. and construction of 11 machine hole chambers to resolve the blockage problem in the affected area near meat market to Baba dairy, sector 21 will be completed at an estimated cost of Rs. 11.87 lacs. He said this will not only benefit the shopkeepers but also the visitors from the overflowing sewerage problem.

https://propertyliquid.com

NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

*Mayor inaugurates toilet blocks at Market in sector 21*

For Detailed

*Chandigarh, September 2:-* City Mayor Sh. Anup Gupta on Saturday inaugurated a toilet block in the Market of Sector 21 here today in the presence of office bearers and members of the area Market welfare Association and Market committee of sector 21.

Renovated at a cost of ₹18.30 lakh in the market, the toilet block has facilities for children and transgender also besides provision of sanitary pads and sanitary incinerator in the ladies toilet blocks for scientific disposal of sanitary pads.

Speaking on the occasion, the Mayor said all toilet blocks in markets and parks were Geotagged and could be located through Google Maps. He said that QR codes have been provided at each block and can be scanned to report any problem, such as sewerage blockage, water leakage and missing taps.

The Mayor said under the Swachh Bharat Mission and following the parameters of Water Plus, all the old toilet blocks are being revamped by adding more facilities and modern plumbing accessories.

https://propertyliquid.com