City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन

चंडीगढ़ 24 जून, 2023: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन कर कमलों द्वारा निरंकारी कॉलोनी दिल्ली में संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का उदघाटन किया गया जिसका संचालन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के अंतर्गत किया जा रहा है। संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिसका परम लक्ष्य स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण को बढ़ावा देना है। इस मुहिम में वह निरंतर कार्यरत है। यह जानकारी चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक नवनीत पाठक जी ने दी ।

संत निरंकारी मिशन के सचिव आदरणीय श्री जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का आरम्भ सन् 1975 में डॉक्टर अमरनाथ जी द्वारा किया गया। तब से लेकर अभी तक इस हेल्थ सेंटर से लाखों लाभान्वित हो चुके है। वर्तमान समय में जिसका नवीनीकरण करके अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है ताकि मरीजो का उपचार उचित प्रकार एवं बेहतर रूप से किया जा सके।

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने अपने पावन प्रवचनों में फरमाया कि इतने वर्षो से सभी द्वारा निरंकारी डिस्पेंसरी की जो सेवाएं प्राप्त की जा रही थी अब वह हेल्थ सेंटर के नाम से सम्बोधित की जायेगी जिसमें पूर्णतः सभी सुविधाएं देने का प्रयास किया गया है। सतगुरु माता जी ने यही फरमाया कि जो भी इस सेंटर में आये वह इस भाव से आये कि निरंकार ने हमें जो यह शरीर दिया है उसकी संभाल करते हुए इन सेवाओं का लाभ प्राप्त करे और स्वस्थ होकर जाये।

सतगुरु ने आगे फरमाया कि जब हम निरंकार को प्राथमिकता देते है तब हम स्वयं ही सेवा एवं सुमिरण के भाव से जुड़ जाते है। फिर हमारा जीवन वास्तविक रूप से भक्तिमय बन जाता है और हम हर एक में इस निरंकार परमात्मा के दर्शन करते हुए सेवा का भाव ही मन में अपनाते है।

संत निरंकारी हेल्थ सेंटर का संपूर्ण कार्यभार योग्य मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर गितिका दुग्गल जी को सौंपा गया है। साथ ही बरसो बरस से सेवा में तल्लीन कॉरडिनेटर डॉक्टर नरेश अरोड़ा जी भी अपनी सेवाएं कर्मठतापूर्वक निभा रहे है। निरंकारी हेल्थ सेंटर में मरीजो के उपचार हेतु विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, ई.सी.जी. लैबोरेट्री, पैथोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर, आई सेंटर, दंत सेंटर, होम्यौपैथी, कायरोप्रैक्टीक इत्यादि मरीजो हेतु उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही इस सेंटर में योग्य एवं प्रशिक्षित डॉक्टर जैसे सर्जन, अल्ट्रासाउंड, शिुशु रोग विशेषज्ञ, स्कीन रोग विशेषज्ञ, ई. एन. टी. विशेषज्ञ, हडिडयों के चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, दंत चिकित्सक, रेडियोलोजिस्ट, फिजिशियन इत्यादि विशेषज्ञ रोगियो के उपचार हेतु उपलब्ध होंगे। हेल्थ सेंटर में टेस्ट एवं दवाईयाँ भी चैरिटी दरों पर उपलब्ध होगी। इन सभी सुविधाओं का लाभ स्थानीय निवासियों के अतिरिक्त आसपास रहने वाले सभी नगरवासियों द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। संत निरंकारी हेल्थ सेंटर को पूर्णतः वातानुकूलित बनाया गया है। सेंटर में रोगियो हेतु 10 बेड की व्यवस्था भी की गई है।

निरंकारी हेल्थ सेंटर के खुलने का समय प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तदोपरांत दोपहर 2.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होगा। इस सेंटर में मरीजो के लिए 24 घंटे की आपातकालीन सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके अंतर्गत रोगियों को एडमिट करने के साथ साथ निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था भी प्रदान की गई है।

निश्चित रूप में मिशन समय समय पर जनकल्याण हेतु अनेक सेवाओं को निभा रहा है जो समाज उत्थान हेतु एक सार्थक कदम है।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

अमृत महोत्सव: दास्तान-ए-अंबाला नाटक का शानदार मंचन, युवाओं ने देश भक्तों को किया नमन

– गुमनाम नायकों के त्याग व बलिदान की गौरवगाथा देख युवा हुए भावुक, तालियों से गूंजा सभागार


सिरसा, 24 जून।

For Detailed


सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से शुक्रवार को देर सांय स्थानीय जेसीडी सिरसा के अब्दुल कलाम सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दास्तान-ए-अंबाला नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक के दौरान आजादी के गुमनाम नायकों के त्याग व बलिदान की गौरवगाथा देख युवाओं ने भावुक पूर्ण माहौल में जोश के साथ कलाकारों का जोरदान तालियां बजाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जेसीडी के एमडी कुलदीप सिंह ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।


नाटक में दिखाया की अंबाला की रानी दया कौर को जब रणजीत सिंह और डलहौजी से खतरा हुआ तो दया कौर ने हिंदुस्तान की पहली महिला फौज बनाई। अंग्रेजों ने यहां के लोगों को अपना गुलाम बनाने के लिए यहां पर व्यापार खत्म कर दिया। नाटक में उस समय की तवायफों के योगदान को भी दिखाया। उस समय की मशहूर तवायफ हीरा बाई किस तरह अंग्रेजों से भिड़ी और राज उगलवाए यह सब इस नाटक में दिखाया गया।


नाटक शुरू होता है आज के अंबाला से और अंबाला की खासियत जैसे मिक्सी, वैज्ञानिक उपकरण, पंजीकरण साहब गुरुद्वारा, सैंट पॉल चर्च का जिक्र होते होते 1857 से जुड़ जाता है नाटक। नाटक के जरिए बताया गया कि शिमला से लेकर सहारनपुर तक अंबाला होता था। अंग्रेजों ने अंबाला को बफर जोन बनाया और इसे ही अपनी छावनी बनाया। अंग्रेजों ने बहुत सोची समझी रणनीति के तहत अंबाला में अपना डेरा डाला।


नाटक का निर्देशन देश के मशहूर रंगकर्मी मनीष जोशी ने किया, वहीं नृत्य संरचना रखी दूबे और सैंडी नागर ने की। संगीत श्रीधर नागराज, मेकअप अतुल खुंगर, सह निर्देशन स्नेह बिश्नोई ने किया। कलाकारों में अक्लव्य, दिनेश सैनी, रमन, अभिषेक, रजत, अमित, संजय बिश्नोई, युक्ति, वैष्णवी, गीता चौहान, लोकेश के साथ लगभग 40 कलाकार मंच पर थे।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकुला में 500 करोड से बन रहा आयुष एम्स पूरे उत्तर भारत के लिए होगा वरदान साबित – ज्ञान चंद गुप्ता

पहले चरण को लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा

For Detailed

पंचकुला, 24 जून – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 500 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत के साथ पंचकुला में विकसित की जा रही आयुष एम्स परियोजना न केवल हरियाणा के लोगों के लिए बल्कि समस्त उत्तर भारत के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने आगे बताया कि 257 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का पहला चरण का लगभग 75 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।


    श्री गुप्ता ने आज ताऊ देवीलाल खेल परिसर में मुख्यमंत्री आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने तीन अलग-अलग आयु वर्ग श्रेणियों में 15 पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया।
    योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आयुर्वेद और योग में सभी रोगों को ठीक करने की क्षमता है। उपचार के ये प्राचीन तरीके शरीर की विभिन्न बीमारियों और विकारों को कम करने में मदद करते हैं। उन्होंने कुरूक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया।


    श्री गुप्ता ने योग को ओलंपिक में शामिल करने के लिए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य योग खिलाड़ियों को अन्य एथलीटों के समान सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाने और इसे घर-घर तक पहुंचाने में बाबा रामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि योग हर किसी के अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायक है।


    उन्होंने ब्लॉक लेवल से डिस्ट्रिक्ट और डिस्ट्रिक्ट से स्टेट लेवल पर योग का कंपटीशन करवाने के लिए आयोजकों का धन्यवाद किया। योग में हमारे जीवन की बहुत पुरानी पद्धति है। प्राचीन काल में हमारे ऋषियों और संतों ने योग की विधा को अपनाया व योग से अपने शरीर को स्वस्थ रखा। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्व के पटल पर लाकर खड़ा कर दिया है। 21 जून को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस में 180 देशों ने एक साथ योग किया।


    कार्यक्रम के दौरान, हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा की गई विकास पहलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पंचकुला को विकास के मामले में नंबर एक स्थान पर पहुंचा दिया है। डॉ. आर्य ने हरियाणा विधानसभा परिसर में बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित करने का भी अनुरोध किया।
  अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
    इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. रोशन लाल, हरियाणा योग आयोग के सदस्य डॉ. पवन गुप्ता और नरेश पुनिया, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलीप मिश्रा, हरियाणा योग आयोग के अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 20 लाख रूपये की लागत से रोटरी कल्ब पर लिफट का रिबन काटकर किया उदघाटन

श्री गुप्ता ने सोलर सिस्टम के लिए रोटरी कल्ब को 11 लाख रूप्ये की राशि देने की करी घोषणा

रोटरी कल्ब के सदस्यों को नशा मुक्त पंचकूला अभियान में बढ चढकर अपना योगदान देने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 24 जून हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानंचद गुप्ता ने आज सैक्टर 12 स्थित रोटरी कल्ब कार्यालय में 20 लाख रूप्ये की लागत से तैयार लिफट का रिबन काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने सोलर व अन्य कार्यो  के लिए रोटरी कल्ब को 11 लाख रूपये की राशि  देने की घोषणा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरियन सदस्यों को संबेधित करते हुए कहा कि रोटरी कल्ब सेवा का दूसरा नाम है। श्री गुप्ता ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वे भी लायंस कल्ब के साथ कई वर्षो तक जुडे रहे। उन्होने कहा कि सभी कल्बों का एक ही मकसद होता है किसी गरीब जरूरतमंद और बीमार व्यक्ति की मदद करना।
उन्होने बताया कि रोटरी कल्ब पिछले काफी वर्षो से गरीब, जरूरतमंद व बीमार लोगों की मदद करता आ रहा है किसी जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का कार्य है। आज इस कल्ब द्वारा सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, ब्यूटी वैलनेस सैंटर, फिजियोथेरेपिस्ट सैंटर के माध्यम से हर साल लगभग 300 बच्चों को नोमिनल चार्ज पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रोटरी कल्ब के शिक्षण केंद्र  में गरीब व जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनको योग्य बनाया जा रहा है ताकि वो पढ लिखकर अपने पैरों पर खडे हो सके।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरी कल्ब के सदस्यों को नशा मुक्त पंचकूला अभियान में बढ चढकर अपना योगदान देने की अपील की ताकि यूवाओं  को नशे की लत से बचाया जा सके।
रोटरी कल्ब के प्रधान मुकेश अग्रवाल ने बताया कि इस लिफट के बनने में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 11 लाख रूपये का योगदान दिया था और आज उनके द्वारा  दिए गए योगदान का रोटरी कल्ब की तरफ से वे धन्यवाद करते हैं।

इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र मलिक, हरियाणा चैंबर आफ कामर्स के प्रधान रजनीश गर्ग, रोटरी कल्ब के सिनियर उप प्रधान प्रदीप अग्रवाल, उप प्रधान अश्विनी मितल, सचिव मनमोहन सेठी, वित सचिव प्रवीण गोयल, विनोद अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल तथा अन्य सदस्य मौजुद थे।

https://propertyliquid.com/