उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

टाबर उत्सव में कलाकृतियां बनानी सीख रहे बच्चे

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली में टाबर उत्सव का आयोजन

For Detailed

सिरसा, 19 जून। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूहियांवाली सिरसा में चल रहे टाबर उत्सव कैंप में बच्चे विभिन्न कलाकृतियां बनानी सीख रहे हैं। कैंप के 19वें दिन एसएमसी के प्रधान दीवानचंद ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण किया व उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक नई विधाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार कस्वा व अध्यापक पवन बैनीवाल, बलविंदर सिंह भी मौजूद रहे। बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां देखने ग्रामवासी भी आए। यह टाबर उत्सव कला एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा विभाग के अधिकारी हृदय प्रकाश कौशल की देखरेख में बतौर कलाकार रवीना व सहायक कलाकार आशीष कुमार द्वरा बच्चों को अलग-अलग टेक्निक्स व पीओपी कार्निंग तथा क्ले मॉडलिंग के माध्यम में मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं। ग्राम वासियों ने भी टाबर उत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आएगा और वे अपना सुनहरा भविष्य बना सकेंगे।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

डाॅ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिये आॅनलईन शुरू किये जा चुके आवेदन

-लाभार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना आवश्यक-जिला कल्याण अधिकारी

For Detailed

पंचकूला, 19 जून सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग अन्तोदय विभाग पंचकूला हरियाणा द्वारा डाॅ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिये आॅनलईन आवेदन शुरू किये जा चुके है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी को 80 हजार रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। बशर्तें लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक हो। इसके लिये लाभार्थी हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिये। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिये लाभार्थी के पास आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, चालू बैंक खाता, रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, घर की या लाल डोरे की रजिस्ट्री, मकान की फोटो आवेदनकर्ता के साथ और मिस्त्री का एस्टीमेट की प्रति होना आवश्यक है। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुये कहा कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिये  सरल हरियाणा पर आॅनलाईन आवेदन करें। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

पंचकुला में योगा डे के लिए हुई पायलट रिहर्सलः टाउन पार्क से निकली योग मैराथन

21 जून को उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा

For Detailed


पंचकुला 19 जून – पंचकुला में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आज पायलट रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान योग से जुड़ी विभिन्न क्रियाओं बारे भी अभ्यास कराया गया। टाउन पार्क में सुबह 6 बजे योग मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
  मैराथन महिला पुलिस थाना की तरफ से टाउन पार्क से शुरू होकर परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में संपन्न हुई।

योग दिवस पर उप मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

  21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भी परेड ग्राउंड सेक्टर-5 पचंकुला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
  पाॅयलट रिहर्सल में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से सैंकडों लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षकों ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
  पायलट रिहर्सल में बताया गया कि मन की एकाग्रता को बनाए रखने के लिए योग करना बेहद जरूरी है। हमें आज यहां से संकल्प लेना है कि योग दिवस पर ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। योग का मतलब मन को शरीर से जोड़ना है। पायलट रिहर्सल के दौरान योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न आसन करवाए। इसके अतिरिक्त, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, व ध्यान का भी अभ्यास करवाया।

https://propertyliquid.com/